अभिप्रेरणा
Table of Contents
Toggle1. अभिप्रेरणा सामान्य किया-कलापों का प्रभाव है जो प्राणों के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है।’ यह परिभाषा दी ?
(a) जॉनसन
(h) गुड
(c) बर्नार्ड
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
2. निम्नलिखित में से कौन सी प्रेरणा की विधि नहीं है?
(a) रूचि उत्पन्न करना।
(b) प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न करना
(c) प्रशंसा करना
(d) व्यवहार में परिवर्तन करना
उत्तर – (d)
3. अभिप्रेरणा-चक के संदर्भ में निम्नलिखित में कौनसा सही कम में है-
(a) आवश्यकता, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजना, लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उपलब्धि उत्तेजना में कमी।
(b) उत्तेजना, प्रबल प्रेरणा, अवश्यकता, उपलब्धि, लक्ष्य-उन्मुखी, व्यवहार, उत्तेजना में कमी।
(c) प्रबल प्रेरणा, आवश्यकता, उत्तेजना, लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी।
(d) आवश्यकता, लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजा, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी।
उत्तर – (a)
4. सीखने के लिए आकलन ?
(a) विशिष्ट होता है और अपने आप में की गई आंकन गतिविधि है।
(b) अभिप्रेरणा को बढ़ावा देता है।
(c) अलग करने और रैंक देने के प्रयोजन के लिए किया जाता है।
(d) गेड्स को पूरी तरह से महत्व देने पर बल देता है।
उत्तर – (b)
5. निम्न में से कौन-सी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अन्तः बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है?
(a) पुरस्कार (प्रेरक)
(b) संवेग
(c) आवश्यकता
(d) उत्प्रेरणा
उत्तर – (c)
6. अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है –
(a) स्वाभाविक और कृत्रिम
(b) कम महत्त्वपूर्ण तथा अधिक महत्त्वपूर्ण
(c) जन्मजात तथा अर्जित
(d) अभिप्रेरणा तथा प्रलोभर
उत्तर – (c)
7. विद्यार्थियों में अभिपप्रेरणा विकसित करने के लिए एक शिक्षक को क्या करना चाहिए?
(a) गलकाट प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना।
(b) विद्यार्थियों के सम्मुख एक अप्राप्य लक्ष्य रखना
(c) नई तकनीक व नई विधियों का प्रयोग करना
(d) उनके आकांक्षा स्तर को घटाना
उत्तर – (c)
8. अभिप्रेरणा का माँग सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया।
(a) अब्राहम मैस्लो
(b) एडलर
(c) मैक्डुगल
(d) फ्रायड
उत्तर – (a)
9. प्रक्षेपण विधि द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है ?
(a) चेतन मन का
(b) अचेतन अभिप्रेरणा का
(c) बुद्धि का
(d) सृजनात्मकता का
उत्तर – (b)
10. कक्षा में अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्तों का प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) उपलब्धि प्रेरणा वृद्धि हेतु
(b) उच्च स्तरीय स्पर्धा टालने हेतु
(c) तनाव कम करने के हेतु
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
11. निम्न में से कौनसा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है ?
(a) कृष्णा ने नृत्य का समय एक घण्टे से बढ़ाकर दो घण्टे कर दिया।
(b) जॉन स्टुअर्ट मिल ने 12 वर्श की उम्र में दर्शन का अध्ययन आरम्भ कर दिया था।
(c) जगन ने ‘श्वास लेने की प्रक्रिया’ में सचि दिखानी प्रारम्भ कर दी है।
(d) राम ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन ऐतिहासिक प्रवृत्तियों में यह सम्बन्ध थापित करने में प्रगति की थे |
उत्तर – (b)
12. अभ्यास का नियम, तत्परता का नियम, प्रभाव का नियम, एक प्रतिक्रिया का नियम निम्नलिखित में से कौनसा सीखने का नियम नहीं है?
(a) अभ्यास का नियम
(b) तैयारी का नियम
(c) अभिप्रेरणा का नियम
(d) प्रभाव का नियम
उत्तर – (c)
13. निम्न में से कौनसी जन्मजात या आन्तरिक अभिप्रेरणा नहीं है ?
(a) भूख
(b) प्यास
(c) उपलव्धि की आवश्यकता
(d) यौन या काम
उत्तर – (c)
14. अभिप्रेरणा से संबंधित सही कम इंगित कीजिए ?
(a) प्रेणाद-आवश्यकता प्रोत्साहन
(b) प्रोत्साहन आवश्यकता-प्रणोद
(c) आवश्यकता-प्रणोद-प्रोत्साहन
(d) आवश्यकता-प्रोत्साहन-प्रणोद
उत्तर – (c)
15. किशोरावस्था में हड्डियों में अधिक वृद्धि होती है ?
(a) भुजाओं और टाँगों की
(b) केवल कुल्हों की
(c) चेहरे की हड्डियों की
(d) चेहरे, भुजाओं और टांगों की हड्डियों
उत्तर – (a)
16. अभिप्रेरणा की व्याख्या जन्मजात मूल प्रवृत्तियों के आधार पर की जा सकती है, किसने कहा है?
(a) मैक्डूगल
(b) कर्ट लेविन
(c) फ्रायड
(d) स्किनर
उत्तर – (a)
17. निम्नलिखित में से कौनसा जन्मजात प्रेरक नहीं है ?
(a) भूख
(b) प्यास
(c) आदत
(d) नींद
उत्तर – (c)
18. ……… को अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है ?
(a) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने
(b) कक्षा में एक दम खामोशी
(c) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
(d) शिक्षक द्वारा किया गया उपचारात्मक कार्य
उत्तर – (a)
19. निम्न में से उपलब्धि अभिप्रेरणा पर किन लोगों ने काम किया ?
(a) फ्रायड व जुंग
(b) मैक्विलैंड एवं एटकिन्सन
(c) मैस्लो एवं मैक्डूनल
(d) मिलर एवं डौलर्ड
उत्तर – (b)
20. उपलव्धि अभिप्रेरक के संबंध में निम्नलिखित में से कौसा कथन सही है ?
(a) उपलब्धि अभिप्रेरक जीवित रहने के लिए आवश्यक है
(b) यदि व्यक्तिगत क्षमताओं की संतुष्टि महत्वपूर्ण है तो उपलब्धि प्रेरक को वकास प्रेरक कहा जाता है।
(c) यदि व्यक्तिओं के मध्य प्रतियोगिता पर बल है, तो उपलब्धि अभिप्रेरणा को सामाजिक अभिप्रेरक कहा जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
21. कौनसी जैविक आवश्यकता कम जरूरी है ?
(a) यौन
(b) भूख
(c) प्यास
(d) कोई नहीं
उत्तर – (a)
22. मूल प्रवृति का सिद्धांत देने वाले है ?
(a) मैक्डूगल
(b) थार्नडाइक
(c) साइमण्डस
(d) एड्लर
उत्तर – (a)
23. पुरस्कार एवं दण्ड है ?
(a) सकारात्मक प्रेरक
(b) स्वभाविक प्रेरक
(c) कृत्रिम प्रेरक
(d) प्राकृतिक
उत्तर – (a)
24. सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा?
(a) बच्चों में सीखने के प्रति रूचि का विकास करती है।
(b) बच्चों को स्मरण शक्ति को मजबूत करती है
(c) बच्चों की एक दिशा में सोचने की शक्ति को विकसित करती है
(d) पीछे सीखे हुये को नए अधिगम से अलग करती है।
उत्तर – (b)
25. अभिप्रेरणा पर किसे कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
(a) आवश्यकता
(b) भौतिक संरचना
(c) वातावरण
(d) जन्मजात
उत्तर – (b)
26. प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दशाएँ हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य के लिए उत्तेजित करती है। प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले है ?
(a) शेफर
(b) गेट्स क अन्य
(c) ब्लेयर व अन्य
(d) मार्शल
उत्तर – (b)
27 बाह्य अभिप्रेरणा में समावेशित किया जाएगा ?
(a) प्रशंसा व दोषारोपण
(b) प्रतिद्धन्द्रिता
(c) पुरस्कार एवं दण्ड
(d) परिणाम का ज्ञान
उत्तर – (a)
28. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(a) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था है, नहीं है
(b) अन्तनांद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है
(c) आवश्यकता एवं अन्तनांद समान नहीं है, बल्कि समानान्तर है।
(d) मूल प्रवृत्तियाँ आन्तरिक जैविक बल है।
उत्तर – (a)
29. निम्नलिखित में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा एक प्रक्रिया के संदर्भ में उपर्युक्त नहीं है ?
(a) यह व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जाता है।
(b) यह व्यक्ति की शारीरिक आवश्यकताओं की संतुष्टि करता है।
(c) यह मनोवैज्ञानिक आकांक्षा को प्राप्त करने में सहायता करता है।
(d) यह व्यक्ति को अप्रिय अस्थिति से दूर रखता है।
उत्तर – (d)
30. अभिप्रेरणा वे शारीरिक तथा मनौवैज्ञानिक दशाएँ है, जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है, कथन है ?
(a) मेक्डूगल
(c) थार्नडाइक
(b) वाटसन
(d) साइमंडस
उत्तर – (a)
31. निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता आंतरिक रूपसे अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है ?
(a) वे हमेशा सफल होते हैं।
(b) उन्हें कार्य करने में आनंद आता है।
(c) वे कार्य करते समय उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं।
(d) वे चुनौती भरे कार्यों को पसंद करते हैं।
उत्तर – (a)
32 मूल प्रवृत्तियाँ कैसी होती है ?
(a) जन्मजात
(b) अर्जित
(c) जन्मजात व अर्जित
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (a)
33. निम्न में से कौनसे प्रेरकों का वर्गीकरण गैरेट द्वारा किया गया –
(a) जन्मजात, स्वाभाविक और सामाजिक
(b) कृत्रिम, दैहिक और सामाजिक
(c) मनोवैज्ञानिक, सामाजिक एवं स्वाभाविक
(d) दैहिक, मनोवैवानिक एवं सामाजिक
उत्तर – (d)
34. प्रेरकों का वर्गीकरण अनेक विद्वानों ने किया, मौसलों द्वारा किया गया वर्गीकरण सही ढंग से निम्न में से किस विकल्प में दिया गया है ?
(a) जन्मजात एवं स्वाभाविक
(b) जन्मजात एवं अर्जित
(c) जैविक एवं जन्मजात
(d) सामाजिक एवं कृत्रिम
उत्तर – (b)
35. शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिए
(a) कार्य के लक्ष्य को स्पष्ट करना
(b) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना
(c) इनमें का प्रलोभन देकर वालकों प्रतिद्वन्द्विता पैदा करना
(d) बालकों में अपने कार्य में सफल होने के अवसर प्रदान करना
उत्तर – (c)
36. ‘मैंने एक बच्चे को एक अवधारणा समझाने के प्रयास किया पर वह नहीं समझ पाया, परंतु कुछ वर्षों बाद जब मैंनें उसी बच्चे को इस अवधारणा को समझाने का प्रयास किया तो बच्चा तुरंत समझ गया।’ ऐसा होने का कारण है ?
(a) अभ्यास
(b) संयोग
(c) परिपक्वता
(d) अधिक प्रयास
उत्तर – (c)
37. गिलफोर्ड के अनुसार संवेगों का प्रकार नहीं है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीय
(c) नवीन
(d) कृत्रिम
उत्तर – (c)
38. निम्नलिखित में से जन्मजात संवेगों का प्रकार नहीं है-
(a) प्यास
(b) निंद्रा
(c) भूख
(d) सुरक्षा
उत्तर – (d)
39. प्रेरणा का स्त्रोत निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है ?
(a) आदत
(b) चालक
(c) प्रेरक
(d) उद्दीपन
उत्तर – (a)
40. एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश उत्तीर्ण हो सके। यह विद्यार्थी रूप से अभिप्रेरित है ?
(a) वैयक्तिक
(b) आनुभाविक
(c) आन्तरिक
(d) बाहा
उत्तर – (c)
41. किसी व्यक्ति को सामाजिक दृष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेतु कौनसी प्रेरणा देता है ?
(a) उपलब्धि प्रेरक
(b) आक्रोश प्रेरक
(c) शक्ति प्रेरक
(d) स्वीकृकति प्रेरक
उत्तर – (d)
42. एक अध्यापक को निम्न में से किस कथन से सहमत होना चाहिए ?
(a) आतंरिक अभिप्रेरणा तब होती है, तब अधिगमकर्ता बाह्य संतोषजनक परिणाम का अनुभव करने के लिए कार्य करते हैं।
(b) बाह्य अभिप्रेरणा तब होती है, जब अधिगमकर्ता बाह्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कार्य करते हैं।
(c) बाह्य पुरस्कार से स्थायी व्यवहार परिवर्तन होता है।
(d) बाह्य पुरस्कार आतंरिक अभिप्रेरणा प्रदान करते हैं।
उत्तर – (b)
43. निम्न में कौनसा उदाहरण बान्डुरा के अबलोकन आधारित अधिगम का नहीं है ?
(a) विद्यार्थियों द्वारा केंचुए के विच्छेदन को सीखना
(b) क्रिकेट का उत्साह
(c) सामाजिक अध्ययन के प्रति नापसंदगी
(d) स्कूल की घंटी बजने पर अपने बस्ते बंद कर लेना
उत्तर – (d)
44. निम्नलिखित में से जन्मजात है।
(a) प्रेरणा
(b) रूचि
(c) अभियोग्यता
(d) अभिवृति
उत्तर – (c)
45. अभिप्रेरणा के सिद्धांतों के अनुसार एक शिक्षक के द्वारा सीखने को संबधित कर सकता है?
(a) विद्यार्थियों से वास्तविक अपेक्षाएँ रखने
(b) अपेक्षाओं का एकरूप स्तर रखने
(c) विद्यार्थियों से किसी प्रकार की अपेक्षाएँ न रखने
(d) विद्यार्थियों से वहुत उच्च अपेक्षाएँ न रखने
उत्तर – (a)
46. अभिप्रेरणा के संदर्भ में ‘भूख’ है।
(a) आवश्यकता
(b) अन्तर्नोद
(c) प्रेरणा
(d) उद्देश्य
उत्तर – (b)
47. निम्न में से कौनसा तत्व अभिप्रेरणा से संबंधित है ?
(a) मूल प्रवृति
(b) प्रेरणा
(c) अन्तर्नोद
(d) मूल प्रवृति
उत्तर – (c)
48. अभिप्रेरणा के संदर्भ में ‘प्यास’ है ?
(a) आवश्यकता
(b) प्रवाहिता
(c) अन्तर्नोद
(d) मूल प्रवृति
उत्तर – (c)
49. अधिगम तक पहुँचाने के राजमार्ग को कहते हैं
(a) उद्दीपन
(b) प्रवाहिता
(c) संवेदना
(d) अभिप्रेरणा
उत्तर – (d)
50. ‘अभिप्रेरणा अधिगम का सवोत्कृष्ट राजमार्ग है’ यह कथन है ?
(a) स्किनर
(b) वाटसन
(c) थार्नडाइक
(d) एडलर
उत्तर – (a)
51. ‘अभिप्रेरणा को अधिगम का आधार’ कहा किसने ?
(a) स्किनर
(b) वाटसन
(c) सोरेन्सन
(d) एडलर
उत्तर – (c)
52. ‘स्नेह प्राप्त करने की इच्छा’ अभिप्रेरणा संदर्भ में क्या है?
(a) स्वाभाविक अभिप्रेरक
(b) कृत्रिम अभिप्रेरक
(c) नकारात्मक अभिप्रेरक
(d) अर्जित अभिप्रेरक
उत्तर – (a)
53. क्रिया का आरम्भ करने, जारी रखने तथा नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है ?
(a) अधिगम
(b) सृजन
(c) संतुलन
(d) अभिप्रेरणा
उत्तर – (d)
54. ‘क्रिया को उत्तेजित करने, निरंतर जारी रखने व नियंत्रण में रखने की प्रक्रिया ही प्रेरणा है।’ यह कथन है ?
(a) गुड़
(b) स्किनर
(c) वाटसन
(d) थॉमस
उत्तर – (a)
55. निम्नलिखित में से अधिगम को अभिप्रेरित करने का कौनसा तरीका कम से कम काम में लाना चाहिए।
(a) पुरस्कार
(b) मिलजुल कर काम करने की प्रवृति
(c) प्रवृति को रोचक बनाना
(d) बच्चे के अनुभवों से जोड़ना
उत्तर – (a)
56. निम्न में से कौन चिन्तन में हमेशा सम्मिलित नहीं होता है ?
(a) भाषा
(b) सम्प्रत्यय
(c) प्रतिमा
(d) प्रतीक
उत्तर – (a)
57. स्वाली चिन्तन में अभिव्यक्ति होती है –
(a) अभिप्रेरणा की
(b) भाषा की
(c) काल्पनिक विचार तथा इच्छाओं की
(d) वास्तविक स्थिति की
उत्तर – (c)
58. निम्नलिखित में से कौन यथार्थवादी चिन्तन का उदाहरण नहीं है ?
(a) अभिसारी चिन्तन
(b) सर्जनात्मक चिन्तन
(c) स्वाली चिन्तन
(d) आलोचनात्मक चिन्तन
उत्तर – (c)
59 श्याम प्रत्येक वस्तु को उसके गुण दोषों के बारे में चिन्तन करने के पश्चात् ही खरीदता है, यह उदाहरण है –
(a) अपसारी चिन्तन
(b) जटिल चिन्तन
(c) स्वाली चिन्तन
(d) आलोचनात्मक चिन्तन
उत्तर – (c)
60. यदि राम से कहा जाए कि 10 में से 4 घटाने पर क्या उतर आएगा ? राम इस समस्या को हल करने के लिए चिन्तन का सहारा लेता है। उपर्युक्त उदाहरण में निहित चिन्तन का उदाहरण है –
(a) अपसरण चिन्तन
(b) अभिसारी चिन्तन
(c) सर्जनात्मक चिन्तन
(d) आलोचनात्मक चिन्तन
उत्तर – (d)