Constitutional development / संवैधानिक विकास
1. किस एक्ट के द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सर्वप्रथम ब्रिटिश संसद के अधीन लाया गया ?
(a) 1773 ई. का रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) पिट्स का इण्डिया एक्ट
(c) चार्टर एक्ट, 1793
(d) चार्टर एक्ट, 1833
उत्तर – (a)
2. रेग्युलेटिंग एक्ट के अनुसार कलकत्ता में स्थापित उच्चतम न्यायालय का क्षेत्राधिकार था
(a) बंगाल तक
(b) मद्रास तक
(c) बम्बई तक
(d) ये सभी
उत्तर – (a)
रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 के तहत स्थापित कलकत्ता के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार बंगाल, बिहार, और उड़ीसा था. यह न्यायालय सभी अपराधों की शिकायतों को सुनता था.
इस न्यायालय के बारे में कुछ और खास बातें:
- इस न्यायालय को सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ ज्यूडिकेचर के नाम से भी जाना जाता है.
- इसकी स्थापना 22 अक्टूबर, 1774 को हुई थी.
- इस न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश और तीन अतिरिक्त न्यायाधीश थे.
- इस न्यायालय ने आपराधिक मामलों में जूरी की मदद ली.
- इस न्यायालय ने राजस्व संबंधी मामलों में अधिकार नहीं रखा.
- इस न्यायालय के आदेशों का पालन करना सभी न्यायालयों के लिए ज़रूरी था.
3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के व्यापारिक एवं राजनीतिक कार्यकलापों को किस एक्ट के द्वारा पृथक् किया गया?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) पिट्स का इण्डिया एक्ट
(c) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
उत्तर – (b)
ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक और राजनीतिक कार्यों को अलग करने के लिए 1784 में पिट्स इंडिया एक्ट पारित किया गया था. इस अधिनियम के तहत, कंपनी के राजनीतिक मामलों का प्रबंधन बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल ने किया और वाणिज्यिक मामलों का प्रबंधन निदेशक मंडल ने किया.
ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े कुछ और अधिनियम:
- चार्टर एक्ट, 1813: इस अधिनियम ने कंपनी के वाणिज्यिक एकाधिकार को कम कर दिया था.
- चार्टर एक्ट, 1833: इस अधिनियम के तहत कंपनी ने भारतीय व्यापार पर अपना एकाधिकार खो दिया था.
- चार्टर एक्ट, 1853: इस अधिनियम के तहत कंपनी के भारत व्यापार पर एकाधिकार खत्म हो गया था.
- भारत सरकार अधिनियम, 1858: इस अधिनियम के तहत कंपनी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था.
4. किस एक्ट को पारित करवाने के मुद्दे पर ब्रिटेन में पहली और आखिरी बार किसी भारतीय मुद्दे पर ब्रिटिश सरकार का पतन हो गया था?
(a) पिट्स का इण्डिया एक्ट
(b) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(c) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
उत्तर – (a)
5. ‘बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल’ की स्थापना की गई थी
(a) 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट से
(b) 1884 ई. के पिट्स इण्डिया एक्ट से
(c) 1893 ई. के चार्टर एक्ट से
(d) 1881 ई. के बन्दोबस्त कानून से
उत्तर – (b)
6. 1813 ई. के चार्टर एक्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इस एक्ट में भारत में शिक्षा पर व्यय के लिए ₹3 लाख व्यय का प्रावधान किया गया था
(b) इस एक्ट के द्वारा कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया था
(c) इस एक्ट द्वारा ईसाई धर्म प्रचारकों को भारत में धर्म प्रचार के लिए आने की सुविधा प्राप्त हो गई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (c)
7. किस एक्ट के तहत अंग्रेजों को बिना अनुमति भारत आने और यहाँ भूमि खरीदने की आज्ञा प्राप्त हो गई थी?
(a) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(b) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
(c) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1861 का अधिनियम
उत्तर – (b)
8. 1833 ई. के चार्टर एक्ट के समय भारत में गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
9. 1833 ई. के चार्टर एक्ट के विषय में कौन-सा विकल्प असत्य है?
(a ) इसमें भारत में दास प्रथा को अवैध घोषित कर दिया गया
(b) कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया
(c) बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा
(d) मद्रास और बम्बई को कानून बनाने की शक्ति प्रदान की गई
उत्तर – (d)
10. 1853 ई. के चार्टर एक्ट में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के निदेशकों की संख्या 24 से घटाकर कितनी की गई?
(a) 20
(c) 16
(b) 18
(d) 15
उत्तर – (b)
11. भारत में कम्पनी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रतियोगी परीक्षा की व्यवस्था किस एक्ट में की गई?
(a) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
(b) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(c) 1811 ई. का भारतीय परिषद् एक्ट
(d) 1892 ई. का भारतीय परिषद् एक्ट
उत्तर – (b)
12. विधि सदस्य को गवर्नर जनरल की परिषद् के पूर्ण सदस्य का दर्जा किस एक्ट के अनुसार दिया गया था?
(a) 1833 ई. के चार्टर एक्ट द्वारा
(b) 1853 ई. के चार्टर एक्ट द्वारा
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
उत्तर – (b)
13. 1853 ई. के चार्टर अधिनियम में कम्पनी का भारतीय प्रदेशों तथा राजस्व पर नियन्त्रण के अधिकार को बढ़ाया गया
(a) अगले दस वर्षों के लिए
(b) अगले बीस वर्षों के लिए
(c) हमेशा के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (d)
14. कानून निर्मात्री संस्था में सदस्यों को प्रश्न पूछने तथा बजट पर बहस करने का सीमित रूप में अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया था?
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 द्वारा
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892 द्वारा
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 द्वारा
(d) उपरोक्त में से काई नहीं
उत्तर – (b)
15. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 में मुसलमानों को दिए गए पृथक् निर्वाचन प्रणाली के अधिकार की माँग मुस्लिम प्रतिनिधियों ने किसके नेतृत्व में की थी?
(a) नवाब सलीमुल्ला खाँ
(b) आगा खाँ
(c) मौलाना मुहम्मद अली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
16. ‘भारतीय स्वतन्त्रता का मैग्नाकार्टा’ कौन-से अधिनियम को माना जाता है?
(a) 1853 ई. का चार्टर अधिनियम
(b) 1858 ई. का भारत शासन अधिनियम
(c) भारतीय शासन अधिनियम, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
उत्तर – (b)
17. भारत में चुनावी पद्धति की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई थी?
(a) 1809 ई. के
(b) 1892 ई. के
(c) 1819 ई. के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
18. भारत का शासन ब्रिटिश संसद के नियन्त्रण में किस वर्ष से गया?
(a) 1858 ई.
(b) 1859 ई.
(c) 1860 ई.
(d) 1861 ई.
उत्तर – (a)
19. 1892 ई. के अधिनियम द्वारा भारत सरकार की विधि निर्मात्री संस्था में अतिरिक्त सदस्यों की संख्या 10 से बढ़ाकर की गई
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
उत्तर – (c)
20. गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम से प्राप्त हुआ ?
(a) 1853 ई. के
(b) 1833 ई. के
(c) 1892 ई. के
(d) 1861 ई. के
उत्तर – (d)
21. लॉर्ड कैनिंग ने पोर्ट फोलियो प्रणाली प्रारम्भ की थी?
(a) 1858 ई.
(b) 1859 ई.
(c) 1860 ई.
(d) 1861 ई.
उत्तर – (b)
22. भारतीय प्रतिनिधियों को कानून निर्माण करने की प्रक्रिया में पहली बार शामिल किया गया था
(a) 1862 ई. में
(b) 1880 ई. में
(c) 1809 ई. में
(d) 1817 ई. में
उत्तर – (a)
23. 1784 ई. के पिट्स इण्डिया एक्ट से गठित ‘बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल’ समाप्त हुआ ?
(a) 1853 ई. के अधिनियम से
(b) 1858 ई. के अधिनियम से
(c) 1861 ई. के अधिनियम से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
24. इंग्लैण्ड में भारतीय मामलों पर नियन्त्रण के लिए भारत सचिव की नियुक्ति कब की गई थी ?
(a) 1858 ई. में
(b) 1859 ई. में
(c) 1860 ई. में
(d) 1861 ई. में
उत्तर – (a)
25. केन्द्रीय लोक सेवा आयोग का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था?
(a) वर्ष 1909 के
(b) वर्ष 1919 के
(c) वर्ष 1935 के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
26. वायसराय की कार्यकारिणी में पहले भारतीय सदस्य की नियुक्ति परिणाम था ?
(a) वर्ष 1909 के अधिनियम का
(b) वर्ष 1919 के अधिनियम का
(c) वर्ष 1935 के अधिनियम का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a)
27. मद्रास और बम्बई को पुनः विधायी कार्य प्राप्त हुआ ?
(a) 1858 ई. के बाद
(b) 1861 ई. के बाद
(c) 1865 ई. के बाद
(d) 1872 ई. के बाद
उत्तर – (b)
28. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 में 1892 ई. के भारतीय परिषद् अधिनियम के कौन-कौन-से अधिकारों की व्यावृद्धि हुई थी?
(a) बज़ट पर चर्चा के
(b) निर्वाचन प्रणाली पर
(c) विधानमण्डल की सदस्य संख्या में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
29. भारत सचिव के नियन्त्रण में इंग्लैण्ड में गठित भारत परिषद् में सदस्यों की संख्या थी ?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
उत्तर – (c)
30. गवर्नर जनरल को ब्रिटिश क्राउन के प्रतिनिधि की उपाधि कब प्राप्त हुई थी?
(a) 1853 ई. में
(b) 1858 ई. में
(c) 1859 ई. में
(d) 1861 ई. में
उत्तर – (b)
31. भारत में प्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रणाली पहली बार प्रारम्भकी गई-
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम 1892 द्वारा
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 द्वारा
(c) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
32. ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के संविधान सभा की माँग को औपचारिक रूप से कब स्वीकार किया था?
(a) वर्ष 1917 में
(b) वर्ष 1935 में
(c) वर्ष 1940 में
(d) वर्ष 1942 में
उत्तर – (c)
33. प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली का प्रावधान किया गया था ?
(a) वर्ष 1919 के अधिनियम द्वारा
(b) वर्ष 1935 के अधिनियम द्वारा
(c) साइमन आयोग की सिफारिश के बाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a)
34. भारतीयों द्वारा अपने देश के लिए संविधान बनाए जाने का प्रथम प्रयास माना जाता है
(a) वायसराय की कार्यकारिणी में भारतीय सदस्यों की नियुक्ति
(b) नेहरू रिपोर्ट, 1928
(c) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का शामिल होना
(d) वर्ष 1937 में प्रान्तों में गठित कांग्रेस सरकार से
उत्तर – (b)
35. क्रिप्स मिशन के भारत आने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) स्वतन्त्रता के प्रश्न पर भारतीयों से चर्चा करना
(b) भारतीयों के संविधान सभा की माँग पर विभिन्न वर्गों से चर्चा करना
(c) द्वितीय विश्वयुद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्त करना
(d) उपरोक्त से कोई नहीं
उत्तर – (c)
36. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में अवशिष्ट शक्तियाँ प्रदान की गई थीं
(a) राज्य को
(b) संघ को
(c) वायसराय को
(d) भारत सचिव को
उत्तर – (c)
37. साइमन आयोग के भारत आने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) बढ़ती क्रान्तिकारी गतिविधियों के कारणों का पता लगाना
(b) वर्ष 1919 के अधिनियम की सफलता का पता लगाना
(c) भारत में कांग्रेस की गतिविधियों पर नियन्त्रण के उपाय ढूँढना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
38. कैबिनेट मिशन के सदस्यों में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं था?
(a) सर पैंथिक लॉरेंस
(b) ए वी अलेक्जेण्डर
(c) सर स्टैफोर्ड
(d) ये सभी
उत्तर – (d)
40. भारत में महिलाओं को मत देने का अधिकार प्रथम बार कब दिया गया?
(a) वर्ष 1919 के अधिनियम द्वारा
(b) वर्ष 1935 के अधिनियम द्वारा
(c) संविधान सभा द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a)
41. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया? [UPPCS 2012]
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) चार्टर एक्ट, 1853
(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1858
(d) इण्डियन काउंसिल एक्ट, 1861
उत्तर – (b)
42. भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है? [UPSC 2012]
(a) मार्ले-मिण्टो सुधार, 1909
(b) मॉण्टेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
उत्तर – (c)
43. भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(c) श्री अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – (a)
44. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है? [MPPCS 2016]
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) दीनदयाल उपाध्याय
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर – (a)
45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. तृतीय गोलमेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम, 1935 के पारित होने के रूप में हुई।
2. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित ऑल इण्डिया फेडरेशन के गठन का उपबन्ध किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ? [UPSC 2009]
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर – (c)
46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था।
2. राष्ट्रीय ध्वज के बीच चक्र में 21 तीलियाँ हैं।
3. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई-लम्बाई का अनुपात 3:4 है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) केवल 2
उत्तर – (b)
47. निम्नलिखित में से कौन-से कथन संविधान सभा के विषय में सत्य नहीं हैं?
1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी।
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।
3. वह बहुदलीय निकाय थी।
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया।
कूट
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर – (a)
48. कथन (A) वेवेल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद् में हिन्दू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होती थी।
कारण (R) वेवेल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बँटवारा बच जाता।
कूट
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A. गलत है, परन्तु R सही है
उत्तर – (c)
49. भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड में किस पार्टी की सरकार थी?
(a) लेबर पार्टी
(b) कंजर्वेटिव पार्टी
(c) कांग्रेस
(d) लिबरल पार्टी
उत्तर – (a)
50. किस वर्ष में ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1949 में
(c) वर्ष 1950 में
(d) वर्ष 1951 में
उत्तर – (c)
51. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से संविधान सभा के गठन के बारे में सही है/हैं?
1. संविधान सभा के सदस्यों का चयन वर्ष 1946 के प्रान्तीय चुनावों के आधार पर किया गया था।
2. देशी राज्यों के प्रतिनिधियों को संविधान सभा में सम्मिलित नहीं किया गया।
3. संविधान सभा के भीतर विचार-विमर्श जनता द्वारा व्यक्त की गई रायों से प्रभावित नहीं होता था।
4. सामूहिक सहभागिता का भाव उत्पन्न करने के लिए जनता से सुझाव माँगे गए थे।
कूट
(a) केवल 1
(c) 3 और 4
(b) 2 और 3
(d) 1 और 4
उत्तर – (d)
52. 1772 ई. की हेस्टिंग्स योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. प्रत्येक जिले के लिए एक दीवानी अदालत तथा एक फौजदारी अदालत होनी थी।
2. देशीय निर्धारक, जो हिन्दू तथा इस्लामिक विधियों में कुशल थे, न्यायाधीशों की सहायता करते थे।
3. सदर दीवानी अदालत मुख्यतः 10,000 मूल्य से अधिक के वाणिज्यिक मामलों को निपटाने के लिए होती थी।
4. इन अदालतों ने कोई प्रक्रिया सम्बन्धी सुधार लागू नहीं किया।
कूट
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) केवल 2
उत्तर – (a)
53. केन्द्र में कौन-सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया ?
(a) वर्ष 1961 का एक्ट
(b) वर्ष 1917 का एक्ट
(c) वर्ष 1919 का एक्ट
(d) वर्ष 1915 का एक्ट
उत्तर – (c)
54. इनमें से कौन भारत में संविधान की प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था?
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) के एम मुंशी
(c) कृष्णास्वामी अय्यर
(d) एम के गाँधी
उत्तर – (d)
55. किस साल रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था?
(a) ई. स. 1757
(b) ई. स. .1765
(c) ई. स. 1773
(d) ई. स. 1793
उत्तर – (c)
56. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से संविधान सभा के गठन के बारे में सही है/हैं?
1. संविधान सभा के सदस्यों का चयन वर्ष 1946 के प्रान्तीय चुनावों के आधार पर किया गया था।
2. देशी राज्यों के प्रतिनिधियों को संविधान सभा में सम्मिलित नहीं किया गया।
3. संविधान सभा के भीतर विचार-विमर्श जनता द्वारा व्यक्त की गई रायों से प्रभावित नहीं होता था।
4. सामूहिक सहभागिता का भाव उत्पन्न करने के लिए जनता से सुझाव माँगे गए थे।
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
उत्तर – (d)
57. भारत के संविधान की अनुसूची तथा उसके विषय के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
अनुसूची | विषय | |
(a) | आठवीं अनुसूची | भाषाएँ |
(b) | दूसरी अनुसूची | शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप |
(c) | चौथी अनुसूची | राज्यसभा में स्थानों का आबंटन |
(d) | दसवीं अनुसूची | दल-बदल के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध |
उत्तर – (b)
58. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस एक ने भारतीयों को पहली बार, कम-से-कम सैद्धान्तिक रूप से, ब्रिटिश भारतीय प्रशासन में उच्चतर पदों पर प्रवेश की अनुमति दी?
(a) चार्टर एक्ट, 1813
(b) चार्टर एक्ट, 1833
(c) चार्ल्स वुड्स एजुकेशन डिस्पैच, 1854
(d) इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1961
उत्तर – (b)
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी Testnote Application को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है |
Install App Now
Table of Contents
Toggle