International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
Table of Contents
Toggle1. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधि अंग एवं लोकप्रिय अंग का नाम क्या है?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(d) न्यास परिषद्
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संयुक्त राष्ट्र के समस्त सदस्यों को महासभा में बैठने का अधिकार है। इसे मानव संसद कहा जाता है। महासभा में प्रत्येक राष्ट्र 5 प्रतिनिधि भेजता है किन्तु वोट का मूल्य छोटे या बड़े राष्ट्रों का एक ही होता है।
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में यथार्थवादी सिद्धान्त द्वारा समर्थित नहीं है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था में प्रधानकर्ता सम्प्रभु राज्य हैं
(b) राज्य राष्ट्रीयकर्ता हैं, जो अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसरण में लगे हैं
(c) प्रत्येक राज्य का अधिभावी लक्ष्य इसकी अपनी सुरक्षा और अस्तित्व है
(d) राज्य का अस्तित्व सहयोग की कार्यनीतियाँ अपनाने से सर्वोत्कृष्ट तथा सुनिश्चित होता है
उत्तर-(d)
• व्याख्या- यथार्थवादी सिद्धान्त के समर्थक हैं- थ्यूसीडाइड्स, हॉब्स, मैकियावेली, मॉर्गेन्थाऊ, इत्यादि। आदर्शवाद का आधारभूत सिद्धान्त है कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध अनिवार्यतः संघर्षपूर्ण होते हैं तथा इन अन्तर्राष्ट्रीय संघर्षों का समाधान अन्ततोगत्वा युद्ध से होता है। इस सिद्धान्त का मानना है कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में राज्य का अस्तित्व सहयोग से नहीं अपितु प्रतिस्पर्द्धा पर आधारित होता है। विश्व राजनीति राज्य एक प्रमुख अधिकर्ता है अन्य कोई सर्वश्रेष्ठ सत्ता या विश्व सरकार नहीं है। (International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
3. प्रथम गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था-
(a) नई दिल्ली में
(b) इस्लामाबाद में
(c) बेल्ग्रेड में
(d) थिम्पू में
उत्तर-(c)
व्याख्या- सितम्बर 1961 में बेलग्रेड में गुटनिरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति टीटो के सुझाव से आमन्त्रित किया गया। गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के प्रणेता थे भारत के नेहरू, मिस्त्र के नासिर तथा यूगोस्लाविया के जॉसिप ब्राज टीटो। गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की शुरूआत द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हुई।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
4. ‘पंचशील सिद्धान्त’ के प्रतिपादक कौन थे ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) गुलजारी लाल नन्दा
(d) पण्डित नेहरू
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारतीय विदेश नीति के सिद्धान्तों में पंचशील सिद्धान्त भी शामिल हैं। पंचशील के सिद्धान्तों की व्याख्या 29 अप्रैल, 1954 के भारत-चीन समझौते में की गई। पण्डित नेहरू ने जिन पंचशील सिद्धान्तों की बात की थी, वे निम्न हैं-
(i) एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखण्डता और सम्प्रभुता का आदर करना
(ii) एक-दूसरे के विरुद्ध आक्रमण न करना
(iii) एक-दूसरे के आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना
(iv) समानता एवं परस्पर मित्रता की भावना
(v) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व
5. भारत-पाक शिमला समझौता सम्पन्न हुआ था-
(a) 2 जून, 1993 को
(b) 2 जुलाई, 1972 को
(c) 16 मार्च, 1973 को
(d) 15 अगस्त, 1974 को
उत्तर-(b)
• व्याख्या 4 दिसम्बर, 1971 को भारत एवं पाकिस्तान के मध्य युद्ध हुआ जिसमें भारत विजयी हुआ एवं एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ। इसके पश्चात् श्रीमती इन्दिरा गाँधी एवं जुल्फिकार अली भुट्टो के मध्य 2 जुलाई, 1972 को शिमला में समझौता हुआ।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
6. निम्नलिखित में से किसने ‘तृतीय विश्व’ की धारणा को अस्वीकृत किया है यह दावा करते हुए कि आर्थिक विनिमय सम्बन्धों के जटिल जाल से जुड़ा हुआ एक ही विश्व है- एक विश्व अर्थव्यवस्था?
(a) इमैनुएल वैलरस्टीन
(b) आन्द्रे गुण्डर फ्रैंक
(c) समीर अमीन
(d) पॉल बैरन
उत्तर-(a)
• व्याख्या-अमेरिकी समाजशास्त्री इमैनुएल बैलरस्टीन ने विश्व-व्यवस्था सिद्धान्त की बात की तथा कहा कि निर्धनता अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था के पूर्णतया कठोर श्रम-विभाजन में विकसित होने का सीधा परिणाम है जो सम्पन्न देश के अनुकूल है और इसका दण्ड गरीब देशों को भुगतना पड़ता है।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
7. यूनेस्को कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(c) लन्दन
(b) कोलम्बो
(d) जिनेवा
उत्तर-(a)
• व्याख्या- यूनेस्को का पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन है। इसकी स्थापना 4 नवम्बर, 1946 को लन्दन में पूर्व में 1945 में हुए सम्मेलन के आधार पर हुई। इसका सचिवालय पेरिस में स्थित है। इसका उद्देश्य निहित है- युद्ध मनुष्यों के मस्तिष्कों में प्रारम्भ होते हैं, अतः मनुष्यों के मस्तिष्कों में ही शान्ति की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
8. भारत-सोवियत शान्ति, मैत्री और सहयोग सन्धि कब हुई ?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1975
उत्तर-(a)
• व्याख्या- भारत एवं रूस के बीच शान्ति मैत्री और सहयोग की सन्धि 1971 में हुई थी। सन् 1971 में बांग्लादेश के संकट ने भारत और सोवियत संघ में अभूतपूर्व मैत्री स्थापित करवा दी। यह सन्धि 20 वर्षीय थी।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
9. वह भारतीय जो संयुक्त राष्ट्र संघ की साधारण सभा का अध्यक्ष बना-
(a) विजयलक्ष्मी पण्डित
(b) सरोजिनी नायडु
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) वी.के. कृष्णा मेनन
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आठवें अधिवेशन में भारत की श्रीमती विजयलक्ष्मी पण्डित को अपना अध्यक्ष चुना। सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन में जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ की रूपरेखा तैयार की गई थी, श्रीमती विजयलक्ष्मी पण्डित ने भारतीय प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया था।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
10. सार्क (दक्षेस) का कब गठन हुआ?
(a) दिसम्बर 1985
(b) दिसम्बर 1980
(c) जुलाई 1987
(d) सितम्बर 1988
उत्तर-(a)
• व्याख्या-8 दिसम्बर 1985 को ढाका में दक्षिण एशिया के 7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन हुआ तथा सार्क की स्थापना हुई। वर्तमान में इसके सदस्यों की संख्या 8 हो गई है। अफगानिस्तान नया सदस्य देश है। ये देश हैं- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव तथा अफगानिस्तान। सार्क का सचिवालय काठमाण्डू (नेपाल) में है।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
11. ‘असंलग्नता का विचार है, यथार्य है, आन्दोलन है, इतिहास में परिवर्तन लाने वाली बड़ी शक्ति है।” यह किसने कहा?
(a) कर्नल नासिर
(b) मार्शल टीटो
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) इन्दिरा गाँधी
उत्तर-(c)
• व्याख्या-उक्त परिभाषा जवाहरलाल नेहरू ने दी थी। उन्होंने गुट-निरपेक्षता की आधारशिला नासिर एवं टीटो के साथ मिलकर रखी थी।
12. दक्षेस की स्थापना का विचार किसने प्रस्तावित किया ?
(a) बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया उर रहमान
(b) प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी
(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया उल हक
(d) नेपाल नरेश महेन्द्र
उत्तर-(a)
• व्याख्या- दक्षेस का विकास धीर-धीरे हुआ है। दक्षिण एशियाई देशों का क्षेत्रीय संगठन बनाने का विचार बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जिया उर रहमान ने दिया था। सार्क का मूल आधार क्षेत्रीय सहयोग पर बल देना है।
13. किस वर्ष बाण्डुंग सम्मेलन आयोजित किया गया था?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
उत्तर-(b)
• व्याख्या-अप्रैल 1955 में बाण्डुंग में अफ्रो-एशियाई देशों का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में तृतीय विश्व उभरकर सामने आया। इसका मुख्य उद्देश्य था एशियाई देशों के मध्य आपसी सहयोग एवं एशिया को विश्व मानचित्र पर लाना। इसका विचार नेहरू एवं इण्डोनेशिया के राष्ट्रपति सुकणों ने दिया था।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
14. सार्क (दक्षेस) सचिवालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(c) ढाका
(b) काठमाण्डू
(d) इस्लामाबाद
उत्तर-(b)
• व्याख्या-सार्क का द्वितीय शिखर सम्मेलन बंगलुरू (भारत) में 1986 में सम्पन्न हुआ। इसी सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि सार्क का सचिवालय काठमाण्डू (नेपाल) में स्थापित होगा जिसके प्रथम महासचिव श्री अब्दुल हसन नियुक्त किए गए।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
15. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) हेग
(b) पेरिस
(c) लन्दन
(d) मास्को
उत्तर-(a)
• व्याख्या – अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना हेग में 3 अप्रैल, 1946 को हुई थी। इसमें न्यायाधीशों की संख्या 15 है। न्यायाधीशों का चुनाव सुरक्षा परिषद् एवं महासभा द्वारा 9 वर्ष के लिए किया जाता है।
16. निम्नांकित में से कौन-सा उद्देश्य सार्क का नहीं है ?
(a) दक्षिण एशिया के लोगों के कल्याण हेतु कार्य करना
(b) क्षेत्र के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति एवं सांस्कृतिक उन्नयन की गति में वृद्धि लाना
(c) पारस्परिक विश्वास, समझ एवं एक दूसरे की समस्या को समझने की क्षमता को विकसित करना
(d) क्षेत्रीय सुरक्षा हेतु आणविक हथियार प्राप्त करना
उत्तर-(d)
• व्याख्या-सार्क या दक्षिण एशियाई सहयोग संघ की स्थापना 8 दिसम्बर, 1985 को की गई थी। इसके उद्देश्य हैं-
(i) दक्षिण एशिया की जनता के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करना।
(ii) दक्षिण एशिया के देशों में सामूहिक आत्मनिर्भरता में वृद्धि करना।
(iii) क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाना
(iv) अन्य विकासशील देशों के साथ सहयोग में वृद्धि इत्यादि।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
17. “राजनीति शक्ति के लिए संघर्ष है”। यह किसने कहा है?
(a) नार्मन डी. पामर
(b) रॉबर्ट डहल
(c) मार्गेन्थाऊ
(d) कौटिल्य
उत्तर-(c)
व्याख्या-मार्गेन्थाऊ ने अपनी पुस्तक ‘पॉलिटिक्स अमंग द नेशन्स’ में यथार्थवादी सिद्धान्त की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजनीति शक्ति के लिए संघर्ष है।
18. दक्षेस (सार्क) का इन देशों में कौन सदस्य नहीं है?
(a) नेपाल
(b) मॉरिशस
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान
उत्तर-(b)
• व्याख्या-दक्षेस में वर्तमान में 8 सदस्य देश हैं- भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव एवं अफगानिस्तान।
19. कब और कहाँ असंलग्न राष्ट्रों का प्रथम सम्मेलन हुआ था?
(a) बेलग्रेड 1961
(b) काहिरा 1964
(c) बाण्डुंग 1955
(d) लुसाका 1970
उत्तर-(a)
• व्याख्या-गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन सितम्बर 1961 में यूगोस्लाविया की राजधानी बेलग्रेड में राष्ट्रपति टीटो के सुझाव से आमन्त्रित किया गया।
20. संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर कब लागू हुआ ?
(a) 24 अक्टूबर, 1945
(b) 17 जुलाई, 1945
(c) 25 अप्रैल, 1945
(d) 21 जुलाई, 1944
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माण में याल्टा सम्मेलन महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है। 24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रादुर्भाव हुआ तथा इसी दिन से संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर भी लागू हो गया।
(International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)

General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
Psychology
- Intelligence / बुद्धि – 02
- Intelligence / बुद्धि
- Cognitive Development
- Introduction of psychology in Hindi
- child Development
- Educational Psychology : Meaning and Definition / शिक्षा – मनोविज्ञान : अर्थ व परिभाषा
- अधिगम अंतरण के सिद्धांत
- Factors that Affect Learning
- maslow hierarchy of needs theory in Hindi
- Psychology Learning theories
- Psychology Learning Theory (Reinforcement Theory)
- कोहलर का सिद्धांत
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत
- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत
- Learning Part – 01
- Differences Between Growth and Development
- Development in child
- Emotion
- mool-pravartiyan
- Moral-development-theory-of Kohlberg-in-hindi
- Growth and Development