Science Teaching Methods/विज्ञान शिक्षण विधियाँ 

टेस्ट – 07

Q.1) विज्ञान शिक्षण कि वह  विधि जो पुनर्बलन सिद्धांत पर आधारित है ?

[A] अभिक्रमित अनुदेशन विधि

[B] पर्यटन विधि

[C] व्याख्यान विधि

[D] अधिन्यास विधि


Q.2) भौतिक एवं जैविक पर्यावरण के अध्यापन हेतु अन्वेषण विधि का उपयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

[A] आर्मस्ट्रांग

[B] किलपैट्रिक

[C] जॉन ड्यूवी

[D] मोंटेसरी


Q.3) विज्ञान शिक्षण के क्रियात्मक पक्ष का वर्गीकरण प्रस्तुत किया ?

[A] हरबर्ट

[B] आर्मस्ट्रांग

[C] सिंपसन

[D] मसीहा


Q.4) ” पर्यावरण वह सब कुछ है जो किसी व्यक्ति को चारों ओर से घेरे हुए हैं वह उस पर सीधा प्रभाव डालता है । ” यह परिभाषा किस विद्वान ने दी थी

[A] निंबर्ट

[B] क्लियोपैट्रा

[C] डिक्शन

[D] किट्स


Q.5) विज्ञान शिक्षण की अभिक्रमित अनुदेशन विधि के जन्मदाता है ?

[A] आर्मस्ट्रांग

[B] वी एफ स्किनर

[C] डाल्टन

[D] जे एस किंस


Q.6) नमूनों का संग्रहण प्रायः रखा जाता है ?

[A] कंप्यूटर में

[B] संग्रहालय में

[C] पुस्तकालय में

[D] कार्यालय में


Q.7) निम्न में से कौन सी विधि पर्यावरण अध्ययन के लिए उपयोगी नहीं है ?

[A] प्रोजेक्ट विधि

[B] प्रयोग विधि

[C] अवलोकन विधि

[D] समस्या समाधान विधि


Q.8) विज्ञान अभिवृत्ति का प्रमुख अंग है ?

[A] शक करना

[B] अंधविश्वास से मुक्ति

[C] आशावादी सोच

[D] इनमें से कोई नहीं


Q.9) ऊंचा सुनना, दृष्टिहीन होना, हकलाना आदि के कारण बाल कक्षा में पिछड़ जाते हैं यह विज्ञान शिक्षण में किस तरह की समस्या का उदाहरण है ?

[A] भावनात्मक ग्रंथियां

[B] स्वास्थ्य दोष

[C] शारीरिक दोष

[D] योग्य शिक्षकों की कमी


Q.10) घरेलू झगड़े डांट फटकार गरीबी या परिवार का अशिक्षित होना विज्ञान शिक्षण में किस प्रकार की समस्या का उदाहरण है ?

[A] दूषित वातावरण

[B] शारीरिक दोष

[C] स्वास्थ्य दोष

[D] इनमें से कोई नहीं


Q.11) विज्ञान प्रयोगशाला में मेंढक को किस में सुरक्षित रखा जाता है ?

[A] कारबेरियम में

[B] फ्लास्क में

[C] एक्वेरियम में

[D] टेरेरियम में


Q.12) मस्तिष्क उद्वेलन विधि मूलतः किस के विकास के लिए प्रयुक्त की जाती है ?

[A] समस्या समाधान

[B] कल्पना एवं सृजनात्मकता

[C] शारीरिक विकास

[D] अध्यात्मिक विकास


Q.13) जीवन मूल्य किसका आवश्यक अंग है ?

[A] प्राप्य उद्देश्य

[B] कौशल

[C] व्यावहारिक उद्देश्य

[D] लक्ष्य


Q.14) समस्या समाधान विधि विज्ञान में किस नाम से जानी जाती है  ?

[A] योजना विधि

[B] वैज्ञानिक विधि

[C] समस्या विधि

[D] प्रविधि


Q.15) ऑल इंडिया सेमिनार ऑफ टीचिंग साइंस इन सेकेंडरी स्कूल्स का आयोजन किया गया –

[A] 1950

[B] 1955

[C] 1956

[D] 1970


Q.16) वैज्ञानिक विधि की प्रथम सीढ़ी है –

[A] समस्या को अनुभव करना

[B] समस्या की परिभाषा देना

[C] समस्या से संबंधित आंकड़ों को एकत्रित करना

[D] समस्या का अन्वेषण व विश्लेषण करना


Q.17) इकाई योजना का निर्माण किसने किया ?

[A] हरबर्ट

[B] डेलाल्ड

[C] मॉरीसन

[D] स्किनर


Q.18) वैज्ञानिक विधि के सोपानों की सूची किसने तैयार की ?

[A] आर्म स्ट्रांग

[B] कनिंघम

[C] सत्यपाल

[D] पीयरसन


Q.19) शिक्षा में कमियों की पूर्ति हेतु किस आयोग का गठन किया गया ?

[A] मुदालियर आयोग

[B] भारतीय शिक्षा आयोग

[C] हरबर्ट आयोग

[D] इनमें से कोई नहीं


Q.20) वर्तमान समय में विद्यालय में किन चीजों के अभाव के कारण शिक्षण प्रक्रिया नीरस व अप्रभावी होती है ?

[A] शारीरिक दोष

[B] शिक्षण सहायक सामग्री का अभाव

[C] दूषित वातावरण

[D] इनमें से कोई नहीं


Q.21) विज्ञान का दैनिक जीवन से सहसंबंध किसमें होता है ?

[A] जीवन की क्रियाएं

[B] प्रकृति के रहस्यों का ज्ञान

[C] सामाजिक वातावरण

[D] उपर्युक्त सभी


Q.22) इकाई अथवा प्रकरण विधि में जीवन व वातावरण केंद्रित इकाई में कौन सा घटक आएगा ?

[A] पक्षी

[B] सौर मंडल

[C] वायु

[D] पानी


Q.23) ” पाठ्यपुस्तक शिक्षण का आधार यंत्र है ” यह कथन किसका है ?

[A] ब्लूम का

[B] डगलस का

[C] कीटिंग का

[D] मेंडल का


Q.24) जीवित नमूने का आकार बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है ?

[A] सूक्ष्मदर्शी द्वारा

[B] माइक्रो प्रोजेक्ट द्वारा

[C] लेंस द्वारा

[D] फिल्मी पर्दे द्वारा


Q.25) ” उद्देश्य के ज्ञान के बिना शिक्षक उस नाविक के समान है जिसे अपने लक्ष्य का ज्ञान नहीं है तथा उसके शिक्षार्थी उस पतवार विहीन नौका के समान है जो समुद्र की लहरों के थपेड़े खाते तट की ओर बहती है ” यह कथन है –

[A] बी डी भाटिया

[B] आइंस्टीन

[C] कार्टर वी.  गुड

[D] डब्ल्यू सी डैंपियर


Q.26) निम्न में से क्रिया सहायक साधन कौन सा है ?

[A] रेडियो

[B] टेलीविजन

[C] विज्ञान संग्रहालय

[D] विज्ञान क्लब


Q.27) संभाषण विधि किसके लिए उचित नहीं है ?

[A] अकुशल वक्ता शिक्षकों के लिए

[B] छोटी कक्षाओं के लिए

[C] मंदबुद्धि बालकों के लिए

[D] अंधे बालकों के लिए


Q.28) प्रदर्शन तकनीकी कब अपनाई जानी चाहिए ?

[A] शिक्षण बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए

[B] समस्या को प्रस्तुत करने के लिए

[C] समस्या के समाधान के लिए

[D] उपरोक्त सभी


Q.29) प्रयोजना विधि के संदर्भ में सत्य कथन है ?

[A] एस सी पार्कर के अनुसार, ” योजना कार्य कि वह इकाई है जिसके अंतर्गत छात्रों को कार्य की योजना और संपन्नता हेतु उत्तरदाई बनाया जाता है “

[B] थॉमस तथा लैंग के अनुसार, ” प्रोजेक्ट इच्छा अनुसार संपादित वह कार्य है जिसमें रचनात्मक प्रयास अथवा विचार हो और जिसमें कुछ मूर्त परिणाम निकले।”

[C] सी.  वी. गुड के अनुसार, ” योजना क्रिया की वह महत्वपूर्ण इकाई है जिसका शैक्षिक महत्व हो तथा जिसका लक्ष्य एक या एक से अधिक प्रकार का निश्चित ज्ञान देना हो । योजना नियोजित होती है तथा इसकी पूर्ति का प्रयास अध्यापक तथा विद्यार्थियों के द्वारा प्राकृतिक जीवन जैसी परिस्थितियों में किया जाता है।”

[D] उपर्युक्त सभी


Q.30) वर्तमान में विज्ञान विषय के लिए किनकी कमी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है ?

[A] योग्य शिक्षक

[B] योग्य विद्यार्थी

[C] योग्य प्रधानाध्यापक

[D] इनमें से कोई नहीं

 
 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!