Science Teaching Method Test – 08 [ विज्ञान शिक्षण विधियाँ ]
1. “हमारी ज्ञान – अनुभूतियों को अस्त – व्यस्त विभिन्नता को एक तर्क एक विचार प्रणाली निर्मित करने के प्रयास को विज्ञान कहते है ” यह परिभाषा है –
(A) आइन्स्टीन के अनुसार
(B) शब्दकोष के अनुसार
(C) डेम्पीयर के अनुसार
(D) हक्सले के अनुसार
Science Teaching Method Test – 08
2. शब्दकोश के अनुसार विज्ञान शब्द का अर्थ है –
(A) प्राकृतिक विषय का व्यवस्थित ज्ञान
(B) सम्प्रत्यात्मक योजनाओं की श्रंखला
(C) प्रेक्षण पर आधारित तथ्यों और नियमों का सुव्यवस्थित ज्ञान
(D) जीवन के किसी एक विशेष अंग का क्रमबद्ध ज्ञान
3. निम्न में से कौन सा कथन विज्ञान के संदर्भ में असत्य है ?
(A) विज्ञान में तथ्यों और सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है
(B) विज्ञान तार्किक, विचारों एवं घटनाओं का माध्यम है |
(C) विज्ञान में सामान्यीकरण के आधार पर आवश्यक निष्कर्ष निकले जाते है |
(D) विज्ञान का ज्ञान असंगठित और अव्यवस्थित होता है |
4. विज्ञान का क्षेत्र है –
(A) संकुचित
(B) व्यापक
(C) सामान्य
(D) A और B दोनों
5. निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है –
(A) आशिक सीखने की उत्सुकता
(B) कठिन कार्य
(C) समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता
(D) खुला मस्तिष्क
6. विज्ञान के नियमों और सिद्धांतों के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) सिद्धांत केवल जीवन विज्ञानों में मिलते है और नियम केवल भौतिक विज्ञानों में मिलते है |
(B) सिद्धान्त और नियम एक ही है और एक ही प्रकार्य करते है |
(C) नियम दृष्टिगोचर तथ्यों के सम्बन्धों के साधारणीकृत वर्णन है और सिद्धान्त दृष्टिगोचर तथ्यों के स्पष्टीकरण है |
(D) उपर्युक्त सभी |
Science Teaching Method Test – 08
7. वैज्ञानिक ज्ञान के बारे में निम्नलिखित में से किस कथन से आप सहमत नहीं होंगे ?
(A) वैज्ञानिक ज्ञान सिद्धान्तों से निकलता है |
(B) वैज्ञानिक ज्ञान सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से अंत: स्थापित है |
(C) वैज्ञानिक ज्ञान के विकास में कल्पना शक्ति और सृजनात्मकता सम्मिलित होती है |
(D) वैज्ञानिक ज्ञान निरपेक्ष, निश्चित और शाश्वत होता है |
8.विज्ञान की प्रक्रिया के चरण है –
(A) समस्या का चयन व परिकल्पना निर्माण |
(B) प्रयोग व निरिक्षण करना |
(C) निष्कर्ष निकलना
(D) उपर्युक्त सभी |
9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) विज्ञान में ज्ञान का भण्डार अथवा विषय वस्तु है |
(B) विज्ञान एक विद्याशाखा है |
(C) विज्ञान में नवीन प्रत्ययों की खोज विज्ञान प्रविधियाँ होती है |
(D) विज्ञान और समाज में अंत:क्रिया सकारात्मक नहीं है |
Science Teaching Method Test – 08
10. विज्ञान की आधारभूत विशेषताएँ है –
(A) इसके अध्ययन के लिए वैज्ञानिक विधि को अपनायी जाती है |
(B) इसमें भविष्यवाणी कर सकते है कि शक्ति होती है |
(C) इसमें क्या है, यह क्यों हो रहा है ? आदि प्रश्नों के अध्ययन को ही लक्ष्य बनाया जाता है |
(D) उपर्युक्त सभी |
11. विज्ञान की प्रकृति के सम्बन्ध में उस कथन की पहचान कीजिए, जो सही न हो –
(A) विज्ञान को तटस्थ और वस्तुनिष्ठ के रूप में देखा जाता है |
(B) विज्ञान के नियमों को स्थिर मन जाता है |
(C) विज्ञान में अनुमान का भी स्थान माना जाता है | लेकिन उसे प्रयोगों द्वारा अवश्य सत्यापित कर स्वीकार किया जाता है |
(D) विज्ञान के अधिकतर स्थापित और सार्वभौमिक, नियमों को नए अवलोकनों प्रयोगों और विश्लेषण के संदर्भ में हमेशा अंतिम रूप से सत्य माना जाता है |
12. विज्ञान की प्रकृति है –
(A) तार्किक
(B) अतार्किक
(C) अलंकारित
(D) अनुमान पर आधारित
13. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन विज्ञान की प्रकृति के संदर्भ में सत्य नहीं है –
(A) विज्ञान संदेहवाद को बढ़ावा
(B) विज्ञान एक ज्ञान की रचना की प्रक्रिया है |
(C) विज्ञान हमेशा अस्थायी होता है
(D) विज्ञान की प्रकृति स्थिर है |
14. विज्ञान की प्रकृति में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(A) विज्ञान के संप्रत्यय
(B) विधियाँ और प्रविधियां
(C) विज्ञान के सामाजिक पक्ष
(D) विज्ञान के आर्थिक पक्ष
15. विज्ञान की प्रकृति के सम्बन्ध में सही तथ्य है –
(A) विज्ञान सदैव गतिशील रहता है |
(B) विज्ञान सदैव वस्तुनिष्ठ होता है |
(C) विज्ञान समस्याओं के समाधान के लिए वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करता है |
(D) उपर्युक्त सभी |
16. विज्ञान चिन्तन की एक विधि है, जो ….. को विकसित करती है ?
(A) नवीन ज्ञान
(B) प्राचीन / पुराना ज्ञान
(C) सार्वभौमिक ज्ञान
(D) संदेहास्पद ज्ञान
Science Teaching Method Test – 08
17. विज्ञान की भाषा में सम्मिलित है –
(A) वैज्ञानिक पद
(B) सूत्र
(C) संकेत
(D) उपर्युक्त सभी
18. अमरुद पेड़ से टूटने पर नीचे गिरता है –
(A) वैज्ञानिक सूत्र
(B) एक वैज्ञानिक विधि
(C) एक वैज्ञानिक तथ्य
(D) एक वैज्ञानिक तकनीक
19. विज्ञान सबके लिए की पुष्टि की गयी है –
(A) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986
(C) NCERT
(D) इनमें से कोई नही
20. विज्ञान को प्रक्रिया कहना, इसके ….. पक्ष को दर्शाता है ?
(A) गत्यात्मक
(B) स्थिर
(C) अस्थायी
(D) सामान्य
21. विज्ञान जो उत्पाद कहना, इसके …… पक्ष को दर्शाता है –
(A) स्थायी
(B) अस्थायी
(C) निरंतर
(D) स्थिर
Science Teaching Method Test – 08
22. विज्ञान का सत्य, उनके …….. निहित होता है –
(A) प्रयोग में
(B) अवलोकन में
(C) परिकल्पना में
(D) वस्तु में
23. निम्नलिखित में से कौन सा विज्ञान के उत्पाद के अंतर्गत आता है –
(A) वैज्ञानिक नियम
(B) वैज्ञानिक अभिवृति
(C) परिकल्पना बनाना
(D) प्रयोग करना
24. विज्ञान की प्रगति के फलस्वरूप समस्यायें उत्पन्न हो रही है –
(A) सामाजिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) राजनीतिक
(D) A और B दोनों
25. विज्ञान विषय आवश्यक है क्योंकि –
(A) इसमें अध्ययन से छात्रों में आगमन, निगमन, सामान्यीकरण की योग्यता विकसित होती है |
(B) इसके अध्ययन से छात्रों में आत्मविश्वास और अनुशासन की योग्यता विकसित होती है |
(C) इसके द्वारा छात्रों में सकारात्मक तार्किक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है |
(D) उपरोक्त सभी