Psychology Test – 14

76. बाल्यावस्था को शिक्षा शारित्रयों ने क्या कहा?

(a) अकेली आयु
(b) समूह की आयु
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
 
Ans – (b)

Psychology Test – 14

77. बाल्यावस्था में सामजिक विकास के रूप में मुख्य है?

(a) सामाजिक चेतना या यथेष्ट विकास
(b) बालक व बालिकाओं में एक साथ रहने की प्रवृति
(c) अपनी अवस्था के गिरोह से अलग रहना
(d) बाल्याकाल की अंतिम अवस्था में माता-पिता में स्वास्थ्य सामजन्य
 
Ans – (b)
 

78. लारेन्स कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते है?

(a) संज्ञानात्मक
(b) शारीरिक
(c) नैतिक
(d) गमक
Ans -(c)
 

79. वृद्धि एवं विकास में क्या सम्बन्ध है? [ग्रेड-III शिक्षक-2012]

 
(a) एक-दूसरे के विरोधी है
(b) एक-दूसरे के समान है
(c) एक-दूसरे के पूरक है
(d) उपर्युक्त सभी
 
Ans -(c)
 

80. विधायकता की मूल प्रवृति किस अवस्था में विकसित होती है [ राजस्थान-2nd Grade सामाजिक विज्ञान- 2012]

 
(a) शिशु अवस्था में
(b) किशोर अवस्था में
(c) युवा अवस्था में
(d) बाल्य अवस्था में
 
Ans – (c)
 

81. खिलौने की आयु कहा जाता है? [RTET-L1-2011]Psychology Test – 14

 
(a) पूर्व बाल्यावस्था
(b) उत्तर बाल्यावस्था
(c) शैशवावस्था को
(d) उपर्युक्त सभी
 
Ans – (a)
 

82. निम्नलिखित में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ? [RTET-1-2011]

 
(a) दल/समूह में रहने की अवस्था
(b) अनुकरण करने की अवस्था
(c) प्रश्न करने की अवस्था
(d) खेलने की अवस्था
 
Ans – (a)
 

83. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते है?

(a) द्रव्यमान
(b) द्रव्यमान और संख्या
(c) संख्या
(d) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
Psychology Test – 14
Ans – (b)
 
 

84. निम्नलिखित में से कौनसा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपर्युक्त नहीं है?

(a) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताएँ सीखना
(b) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भूमिकाओं को प्राप्त करना
(c) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(d) अपने हम उम्र बालकों के साथ रहना सीखना
Ans – c
 

85. सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण होता है?

(a) व्यक्ति के पूरे जीवन में
(b) किशोरावस्था के दौरान
(c) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
(d) प्रौढ़ावस्था के दौरान
Ans (b)Psychology Test – 14
 
 

86. मानव विकास किन दानों के योगदान का परिणाम है?

(a) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(b) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(c) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(d) परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
 
(c)

87. विकास का अर्थ है?

 
(a) अभिभावक एवं अध्यापक
(b) सामाजिक एवं सांस्कृक्तिक कारण
(c) वंशक्रम एवं वातावरण
(d) इनमे से कोई नहीं
(b)
Psychology Test – 14
 
89. व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक-दूसरे से…… में भिन्न होते है?
(a) वृद्धि एवं विकास के सिद्धान्तों
(b) विकास की दर
(c) विकास कम
(d) विकास की सामान्य
 
(b)
 

90 मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतो पर आधारित है, निम्नलिखित में से कौनसा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है ? [CTET-II-2011]

 
(a) निरंतरता
(b) आनुक्रमिकता
(c) सामान्य से विशिष्ट
(d) प्रतिवर्ती
 
Ans – (d)
 
91. विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे सम्बन्धित है ? [CTET-11-2011]
Psychology Test – 14
(a) एकीकरण सिद्धांत
(b) अंतः क्रिया का सिद्धांत
(c) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
(d) निरंतरता का सिद्धांत
 
Ans – (d)
 

92. निचली कक्षाओं मे शिक्षण की खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है? [СТЕТ-II-2011]

 
(a) विकास एवं वृद्धि के मनावैज्ञानिक सिद्धांतों
(b) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांतों
(c) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम सिद्धांतो पर
(d) शिक्षण पद्धदतियों के सिद्धांतों पर
 
Ans -(a)
Psychology Test – 14

93. निम्नलिखित में से कौनसा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है ? [RTET-11-2011]

 
(a) विकास अन्तः क्रिया का फल है
(b) विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है
(c) विकास एवं व्यक्तिगत प्रक्रिया है
(d) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है।
 
Ans – (d)
Psychology Test – 14

94. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते है ? [RTET-11-2011)

(a) धर्म में
(b) मानव शरीर
(c) यौन सम्बन्धों में
(d) विद्यालय
 
Ans -(d)
 

95. निम्नलिखित में से कौनसा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है ? [ RTET-II-2011]

 
(a) बाल अपराध
(b) कमजोरों को डराने वाला
(c) भगोड़ापन
(d) स्वालीनता
 
Ans – (d)
 

-96. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्नलिखित में से किसे बेहतर मानते है ?[RTET-11-2011]

Psychology Test – 14
(a) वीडियों अनुकरण
(b) प्रदर्शन
(c) स्वयं द्वारा किया गया अनुभव
(d) उपर्युक्त सभी
 
Ans – (c)
 

97. आनुवंशिकता को सामाजिक संरचना माना जाता है ? [CTET-11-2011]

 
(a) प्राथमिक
(b) गौष्ण
(c) गत्यात्मक
(d) स्थिर
 
Ans – (b)
 

98. निम्न में से कौनसा कथन विकास के सम्बन्ध में सही नहीं है ? [RTET-L1-2012]

Psychology Test – 14
(a) विकास प्रतिमानों की कुछ निश्चित विशेषताओं की भविष्याणी की जा सकती है
(b) विकास का उद्देश्य वंशानुगत संभाव्य क्षमता का विकास
(c) विकास के विभिन्न क्षेत्रों में संभाव्य खतरे नहीं होते है
(d) प्रारम्भिक विकास के बाद के विकास से अधिक महत्वपूर्ण है
 
Ans (c)
 

99. विकास का एक अधिनियम है कि विकास प्रतिमान के विभिन्न काल में खुशी भिन्न-भिन्न होती है, इस अधिनियम के अनुसार-  [RTET-11-2011]

 
(a) जीवन का प्रथम वर्ष सबसे अधिक खुशी का काल होता है
(b) वय संधि काल एवं जीवन का प्रथम वर्ष भी जीवन का सबसे अधिक खुशी का काल होता है
(c) वय सन्धि काल जीवन का सबसे अधिक खुशी दुःखी काल होता है
(d) जीवन का प्रथम वर्ष सबसे अधिक खुशी एवं वय संधि का काल सबसे दुःखी काल होता है
Ans – (d)

 
 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!