Political Science Mock Test – 03 (मूल अधिकार)
Q 1. मौलिक अधिकार –
(a) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलम्बित हो सकते हैं।
(b) कभी भी निलम्बित नहीं किये जा सकते।
(c) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलम्बित हो सकते हैं।
(d) आपातकालीन स्थिति में निलम्बित किये जा सकते हैं।
उत्तर: (d)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
Q 2. भारतीय संविधान के अधीन केवल भारत के नागरिक को ही यह अधिकार प्राप्त है
(a) धर्म, (मूलवंश) जाति, लिंग या जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर विभेद के प्रतिषेध का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समता का अधिकार
(c) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
(d) गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण का अधिकार
उत्तर: (a)
Q 3. भारतीय संविधान के अनुसार समानता के मूलभूत अधिकार में क्या शामिल नहीं है?
(a) सामाजिक समानता
(b) कानून के समक्ष समानता
(c) अवसर की समानता
(d) आर्थिक समानता
उत्तर: (d)
Q 4. सर्वोत्तम उत्तर दीजिये समानता के अधिकार की गारन्टी दी गई है :
(a) अनुच्छेद 14 के द्वारा
(b) अनुच्छेद 14 से 18 के द्वारा
(c) अनुच्छेद 14 और 15 के द्वारा
(d) अनुच्छेद 14, 15 और 16 के द्वारा
उत्तर: (b)
Q 5. भारतीय संविधान में जैसा निहित है। निम्न में से कौन सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है?
(a) सामाजिक समानता
(b) कानून के समक्ष समानता
(c) अवसर की समानता
(d) आर्थिक समानता
उत्तर: (d)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
Q 6. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(a) अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर: (a)
Q 7. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त छ: मूल अधिकारों में से नहीं है?
(a) विरोध का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर: (a)
Q 8. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 12 से 35
(b) अनुच्छेद 112 से 115
(c) अनुच्छेद 222 से 235
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a)
Q 9. ‘मौलिक अधिकार’ क्या है?
(a) अ-वाद योग्य
(b) वाद योग्य
(c) लचीले
(d) कठोर
उत्तर: (b)
Q 10. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित किया जा सकता है, केवल –
(a) संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा
(b) राष्ट्रीय आपात् की घोषणा द्वारा
(c) संविधान में संशोधन द्वारा
(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक विनिश्चय द्वारा
उत्तर: (b)
Q 11. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय नागरिकों को ही प्राप्त है—
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) धर्म, प्रजाति, जाति, लिंग और जन्मस्थान के आधार पर विभेद से सुरक्षा
(c) विधि के समक्ष समानता
(d) धर्म की स्वतंत्रता
उत्तर: (b)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
Q 12. निम्नांकित अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर अपना उत्तर चुनिये
2. भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
3. देशभर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता
4. चुना व लड़ने का अधिकार
कूट :
(a) 1, 2, 4
(b) 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4
उत्तर: (d)
Q 13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूल अधिका र केवल भारतीयों को दी गई और भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं ?
(a) वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य
(b) विधि के सम्मुख समता, और विधि का समान संरक्षण
(c) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर: (a)
Q 14. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता—
(a) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(b) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का
उत्तर: (b)
Q 15. उन मौलिक अधिकारों का चयन करें जो भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं परन्तु गैर-नागरिकों को नहीं :
I. भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
II. कानून के समक्ष समता
III. अल्पसंख्यकों के अधिकार
IV. जीवन और स्वतंत्रता का संरक्षण
(a) I और IV
(b) I और III
(c) II और IV
(d) II और III
उत्तर: (b)
Q 16. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौ न सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 13
उत्तर: (c)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
Q 17. ‘समानता का अधिकार’ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अन्तर्गत दिया हुआ है?
1. अनु. 13
2. अनु. 14
3. अनु. 15
4. अनु. 16
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
कूट :
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों
उत्तर: (c)
Q 18. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह है –
(a) अनुच्चेद 15 से अनुच्छेद 19
(b) अनुच्चेद 16 से अनुच्छेद 20
(c) अनुच्चेद 14 से अनुच्छेद 18
(d) अनुच्चेद 13 से अनुच्छेद 17
उत्तर: (c)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
Q 19. संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, भारत में रहने वा ले विदेशियों को नहीं?हीं
(a) विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षण
(d) धर्माचरण की स्वतंत्रता
उत्तर: (a)
Q 20. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन सा केवल भारतीय नागरिकों को ही उपलब्ध है?
(a) अवसर की समानता (सार्वजनिक सेवा योजन के संबंध में)
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) धर्म की स्वतंत्रता
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर: (a)
Q 21. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान का र्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई –
(a) अनुच्छेद 14 तथा 15
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
(d) अनुच्छेद 14 तथा 16
उत्तर: (d)
Q 22. निम्न में से कौन सही है?
(a) देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान थी।
(b) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत नहीं है।
(c) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर: (d)
Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03 Political Science Mock Test – 03
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी Testnote Application को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है |
Install App Now
Table of Contents
Toggle