PGT Political Science Test Paper -17
Table of Contents
Toggle1. किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने ‘अखिल भारतीय संघ’ प्रस्ताविक किया था ?
(a) इण्डियन कौंसिल्स अधिनियम 1892
(b) भारत सरकार अधिनियम 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारत सरकार अधिनियम-1935 के तहत अंग्रेजी भारतीय प्रान्तों और इच्छुक भारतीय रियासतों के मिले-जुले एक अखिल भारतीय संघ का प्रस्ताव था। प्रस्तावित अखिल भारतीय संघ में समस्त भारतीय प्रान्तों का सम्मिलित होना आवश्यक और भारतीय रियासतों का वैकल्पिक।
2. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने किस निर्णय में कहा कि संसद को अनुच्छेद 368 के तहत मूल ढाँचे में परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है?
(a) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(b) माधवराव सिन्धिया बनाम भारत संघ
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
उत्तर-(a)
• व्याख्या- केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य 1973 गोलकनाथ को उलट दिया गया किन्तु संसदीय सर्वोच्चता पुनः स्थापित नहीं हो पाई। न्यायालय ने यह कहा कि संसद मूल अधिकारों को संशोधित कर सकती है किन्तु सभी मूल अधिकारों को नहीं। जो मूल अधिकार संविधान के आधारिक संरचना सा मूल ढाँचे के भाग हैं उन्हें न तो छोटा किया जा सकता है और न ही नष्ट किया सकता है। इस वाद में यह विचार रखा गया कि संविधान के कुछ अन्य उपबन्ध भी समान महत्त्व के हैं। यदि कोई उपबन्ध आधारिक लक्षण हैं तो उसका संयोजन नहीं हो सकता। PGT Political Science Test Paper -17
3. अंग्रेजों द्वारा प्रस्तुत किस योजना में प्रान्तों के समूहीकरण का प्रावधान था?
(a) क्रिप्स मिशन योजना
(c) वेवेल योजना
(b) केबिनेट मिशन योजना
(d) माउण्टबेटन योजना
उत्तर-(b)
• व्याख्या-केबिनेट मिशन योजना या मन्त्रिमण्डलीय शिष्टमण्डल योजना 24 मार्च, 1946 को भारत पहुँचा। इसमें तीन सदस्य थे-पैथिक लॉरेन्स, क्रिप्स तथा ए.वी. एलेक्जेण्डर। इनके सुझाव थे-एक भारतीय संघ होगा। प्रान्तों को अलग गुट बनाने का अधिकार हो जिसके लिए वे अपना अलग से संविधान बना सकें।
4. गैर-कांग्रेसी सरकार का प्रथम प्रधानमन्त्री कौन था?
(a) मोरारजी देसाई
(b) आई. के. गुजराल
(c) चरण सिंह
(d) वी.पी. सिंह
उत्तर-(a)
• व्याख्या-15 अगस्त, 1947 को आजादी प्राप्त करने के पश्चात् कांग्रेस के जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमन्त्री पद की शपथ ली। तत्पश्चात् लाल बहादुर शास्त्री एवं इन्दिरा गाँधी भी कांग्रेस दल से ही सम्बन्ध रखते थे। प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई बने जो जनता पार्टी से सम्बन्ध रखते थे। (उनका कार्यकाल था-24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई 1979)
5. निम्नांकित में से किसने होमरूल आन्दोलन प्रारम्भ किया?
(a) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(b) बी.जी. तिलक
(c) लाजपत राय
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर-(b)
• व्याख्या- श्रीमती एनी बेसेन्ट जो आयरलैण्ड की रहने वाली थीं तथा भारत में थियोसोफिकल सभा की अध्यक्षा थीं। 25 सितम्बर, 1915 को होमरूल बनाने की घोषणा की। लेकिन तिलक ने सर्वप्रथम 28 अप्रैल, 1916 को होमरूल का उद्घाटन किया। जबकि बेसेन्ट ने 1 सितम्बर, 1916 को होमरूल का गठन किया। तिलक का आन्दोलन महाराष्ट्र तथा मध्य प्रान्त में जबकि बेसेन्ट का शेष भारत में कार्यशील रहा।
6. संविधान के कौन-से अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि राज्य समस्त भारत में एक समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रयास करेगा।
(a) अनुच्छेद 44
(b) अनुच्छेद 46
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 42
उत्तर-(a)
• व्याख्या- भारतीय संविधान के भाग-IV नीति निदेशक सिद्धान्तों के अन्तर्गत अनुच्छेद-44 में समान सिविल संहिता की बात की गई है। अनुच्छेद 44 इस संकल्पना पर आधारित है कि सभ्य समाज में धर्म और वैयक्तिक विधि के बीच कोई अनिवार्य सम्बन्ध नहीं है।
7. प्रस्तावित साम्प्रदायिक अवार्ड में ऐसी कौन-सी बात थी जिसकी वजह से मोहनदास करमचन्द गाँधी ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी?
(a) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन
(b) क्रिश्चियनों और यूरोपियनों के लिए पृथक् निर्वाचन
(c) दलितों को हिन्दुओं से पृथक् करने का प्रावधान
(d) सिखों के लिए पृथक् प्रतिनिधित्व
उत्तर-(c)
• व्याख्या-सितम्बर, 1932 में साम्प्रदायिक पंचाट की घोषणा हुई। उसने अस्पृश्यों या दलितों को पृथक् निर्वाचन की मंजूरी दे दी। इसके विरोध में गाँधीजी ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी।
8. निम्नांकित में से कौन-सा बिन्दु भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 का भाग नहीं था?
(a) भारत और पाकिस्तान दो स्वतन्त्र डोमिनियन (राज्य) होंगे
(b) भारत सम्राट शब्द शाही शैली और उपाधियों से हटा दिया जाएगा
(c) भारत सचिव और भारत कार्यालय के कार्य समाप्त होंगे
(d) देशी रियासतों में लोकतान्त्रिक संस्थाओं को लागू किया जाएगा
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारतीय स्वतन्त्रता विधेयक कामन्स सभा में प्रधानमन्त्री एटली द्वारा 15 जुलाई, 1947 को प्रस्तुत किया गया। अन्ततः 3 जून, 1947 को भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम पारित हुआ। देशी रियासतों को किसी भी राज्य भारत या पाकिस्तान में सम्मिलित होने की स्वतन्त्रा दी गई।
9. संविधान निर्मात्री सभा की प्रथम बैठक कब आयोजित हुई?
(a) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 2 अक्टूबर, 1946
(b) 31 दिसम्बर, 1946
(d) 2 सितम्बर, 1946
उत्तर-(a)
• व्याख्या-9 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई तथा तत्कालीन अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा को बनाया गया। तत्पश्चात् 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए।
10. यदि भारत में वर्तमान संसदीय शासन प्रणाली के स्थान पर अध्यक्षात्मक व्यवस्था लाने का प्रयास किया जाए तो क्या मुख्य समस्या आएगी?
(a) संसदीय व्यवस्था संविधान का मूल ढाँचा है
(b) संसदीय संस्थाओं का हमारे यहाँ लम्बा इतिहास है
(c) संसदीय व्यवस्था अधिक लोकतान्त्रिक एवं अनुकूल है
(d) अध्यक्षात्मक व्यवस्था भारतीय परिस्थितियों के प्रतिकूल है
उत्तर-(a)
• व्याख्या- केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य-1973 बाद में उच्चतम न्यायालय ने यह घोषित किया कि संविधान के कुछ उपबन्ध जो आधारिक लक्षण या मूल ढाँचे के हैं उनका संशोधन नहीं हो सकता है। क्योंकि संसदीय प्रणाली भी संविधान के मूल ढाँचे के अन्तर्गत आती है। मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ 1980 के अन्तर्गत यह भली-भाँति स्थापित हो गया कि संशोधन की शक्ति मर्यादित और सीमित है।PGT Political Science Test Paper -17
11. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(a) 1906 ई.
(b) 1905 ई.
(c) 1907 ई.
(d) 1909 ई.
उत्तर-(a)
• व्याख्या-30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में ढाका एजुकेशन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता नवाब सलीमुल्ला ने की थी। यहीं मुस्लिम लीग का गठन हुआ था।
12. एम.के. गाँधी ने कांग्रेस के केवल एक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। यह अधिवेशन कहाँ और किस वर्ष हुआ?
(a) बेलगाँव अधिवेशन 1924
(b) नागपुर अधिवेशन 1920
(c) लखनऊ अधिवेशन 1916
(d) लाहौर अधिवेशन 1929
उत्तर-(a)
• व्याख्या-गाँधीजी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केवल एक बार अध्यक्षता की थी, बेलगाँव अधिवेशन 1924 में।
13. वह कौन-सी योजना थी जिसके बारे में एम. के. गाँधी ने यह टिप्पणी की कि यह एक क्षतिग्रस्त बैंक के नाम आगे की तारीख वाला चेक है ? (PGT Political Science Test Paper -17)
(a) क्रिप्स मिशन योजना
(b) केबिनेट मिशन योजना
(c) वेवेल योजना
(d) माउण्टबेटन योजना
उत्तर-(a)
• व्याख्या-सर स्टैफर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल 1942 में भारत आया तथा 23 मार्च, 1942 को प्रस्तावित मसौदा वायसराय की कार्यकारी परिषद् के सामने रखा। परन्तु इस मसौदे को कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया क्योंकि इसमें प्रान्तों को अलग होने की अनुमति थी। महात्मा गाँधी ने इसे उत्तरतिथीय चेक की संज्ञा दी।
14. भारत में सम्प्रभु कौन है?
(a) जनता
(b) संविधान
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
उत्तर-(a)
• व्याख्या- भारत में जनता सम्प्रभु है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना में यह उल्लिखित है कि- भारत में कोई आनुवंशिक शासक नहीं होगा। यह एक प्रजातन्त्र है तथा जनता अपनी सरकार स्वयं चुनेगी। उद्देशिका या प्रस्तावना में जनता की भावनाएँ और आकांक्षाएँ सूक्ष्म रूप में समाविष्ट हैं।
15. ये दो शब्द ‘धर्मनिरपेक्ष’ एवं ‘समाजवादी’ प्रस्तावना में जोड़े गए। यह कौन-सा संविधान संशोधन था?
(a) 25वाँ संशोधन
(b) 4था संशोधन
(c) 42वाँ संशोधन
(d) 44वाँ संशोधन
उत्तर-(c)
• व्याख्या-इस उद्देशिका में 42 वें संविधान संशोधन 1976 के द्वारा संशोधन किया गया। पहले पैरा में दो शब्द समाजवादी और पन्थनिरपेक्ष एवं छठे पैरा में अखण्डता शब्द जोड़े गए।
16. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह घोषणा करता है कि ‘इण्डिया जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ (यूनियन) होगा’?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संविधान में अनुच्छेद-1 (1) में यह कहा गया है कि
भारत, अर्थात् इण्डिया, राज्यों का संघ होगा। इसका अर्थ है कि-
(i) भारतीय परिसंघ राज्यों के बीच करार का परिणाम नहीं हो।
(ii) राज्यों को विलग होने का अधिकार नहीं है।
17. सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व कैसे हटाया जा सकता है?
(a) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(b) मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल की राय पर राष्ट्रपति द्वारा
उत्तर-(c)
• व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद-124 (4) के अनुसार न्यायाधीश को उसके पद से – 1. कदाचार या 2. असमर्थता के आधार पर संविधान में विहित प्रक्रिया के अनुसार हटाया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
इसके लिए राष्ट्रपति को एक समावेदन देकर यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यायाधीश को हटाया जाए। यदि प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाना है तो उस पर लोकसभा के कम-से-कम 100 सदस्यों के यदि राज्यसभा में लाया जाना है तो राज्यसभा के कम-से-कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए।
18. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति की शक्तियों में क्या वृद्धि की गई?
(a) राष्ट्रपति एक बार मन्त्रिमण्डल को उनकी राय पुनर्विचार हेतु लौटा सकता है
(b) राष्ट्रपति केन्द्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकता है
(c) राष्ट्रपति मन्त्रिमण्डल की राय को रोक सकता है
(d) राष्ट्रपति मन्त्रिमण्डल को राय का ठुकरा सकता है
उत्तर-(a)
• व्याख्या-44 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम-1978 द्वारा राष्ट्रपति को मन्त्रिमण्डल की सलाह को पुनर्विचार के बाद भेजी गई सलाह को मानना राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी बनाया गया। यह भी प्रावधान किया गया कि राष्ट्रपति मन्त्रिमण्डल की लिखित अनुशंसा के बाद ही राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है।
19. भारत का प्रथम कार्यवाहक प्रधानमन्त्री कौन था?
(a) गुलजारी लाल नन्दा
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) मोरारजी देसाई
(d) आई.के. गुजराल
उत्तर-(a)
• व्याख्या-गुलजारी लाल नन्दा (27 मई, 1964 से 9 जून 1964 तक) कार्यवाहक प्रधानमन्त्री नेहरू जी की मृत्यु के तत्पश्चात् बनाए गए। दूसरी बार लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के पश्चात् 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी, 1966 तक कार्यवाहक प्रधानमन्त्री बनाए गए। PGT Political Science Test Paper -17
20. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?
(a) न्याय
(b) व्यक्ति की गरिमा
(c) बन्धुत्व
(d) संघीय
उत्तर-(d)
• व्याख्या – प्रस्तावना में कहीं भी संघीय शब्द का उल्लेख नहीं है। इसमें न्याय, बन्धुत्व, व्यक्ति की गरिमा की बातें निहित हैं। इसमें सम्प्रभुता, समाजवाद, पन्थनिरपेक्ष लोकतन्त्र एवं गणराज्य की बातें भी निहित हैं।
21. संविधान के कौन-से अनुच्छेद में यह प्रावधान है कि राज्य नीति के निदेशक तत्त्वों को न्यायालय में नहीं ले जाया जा सकता?
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 42
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 45
उत्तर-(c)
• व्याख्या – भारतीय संविधान का अनुच्छेद-37 कहता है कि इस भाग IV में वर्णित प्रावधानों के लिए न्यायालय की शरण नहीं ली जा सकती है। यह प्रावधान उतने ही महत्त्वपूर्ण हैं तथा राज्य का यह कर्त्तव्य है कि अपने कानून एवं नीतियों के निर्माण में इन प्रावधानों को समाविष्ट करे।
22. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
(a) पेथिक लॉरेन्स
(b) स्टैफर्ड क्रिप्स
(c) अलेक्जेण्डर सोरेन्सन
(d) लार्ड माउण्टबेटन
उत्तर-(d)
• व्याख्या-24 मार्च, 1946 को कैबिनेट मिशन दिल्ली पहुँचा। इसमें तीन सदस्य थे- पैथिक लॉरेन्स, स्टेफर्ड क्रिप्स तथा ए.वी. अलेक्जेण्डर।
23. संविधान के किस संशोधन ने राष्ट्रपति को मन्त्रिमण्डल की राय मानने के लिए बाध्य कर दिया है?
(a) 24वाँ संशोधन
(c) 44वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(d) 48वाँ संशोधन
उत्तर-(b)
• व्याख्या-संविधान के 42वें संशोधन 1976 के द्वारा अनुच्छेद-74(1) में संशोधन कर राष्ट्रपति को केबिनेट की सलाह मानने के लिए बाध्य किया गया। वहीं 44 वें संशोधन 1978 द्वारा राष्ट्रपति को एक बार किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिए लौटाने का अधिकार दिया गया।
24. निम्नलिखित में से कौन-सी बात मोतीलाल नेहरू रिपोर्ट में नहीं दी गई थी ? इसने माँग की-
(a) मौलिक अधिकार
(b) पृथक् निर्वाचन की समाप्ति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) भारत गणराज्य घोषित हो
उत्तर-(c)
• व्याख्या-1928 ई. में सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय हुआ कि मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए जो भारत के लिए भावी संविधान की रूपरेखा प्रस्तुत करे। नेहरू रिपोर्ट में-अधिवास का राज्य, मौलिक अधिकार, पृथक् निर्वाचन की समाप्ति तथा एक उत्तरदायी सरकार की स्थापना।
25. 2 सितम्बर, 1946 को गठित अन्तरिम सरकार का उपाध्यक्ष कौन था?
(a) एम.ए. जिन्ना
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर-(b)
• व्याख्या-2 सितम्बर, 1946 को अन्तरिम सरकार का गठन किया गया तथा नेहरू इसके उपाध्यक्ष थे। इसमें 14 सदस्य थे। प्रारम्भमें मुस्लिम लीग इसकी सदस्य नहीं थी लेकिन 26 अक्टूबर को लीग इसमें शामिल हो गयी।
26. कांग्रेस विभाजन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1968
(b) 1969
(c) 1970
(d) 1971
उत्तर-(b)
• व्याख्या-1969 में कांग्रेस में पुनः विभाजन हुआ है तथा एक कांग्रेस अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के. कामराज के नेतृत्व में तथा दूसरा धड़ा कांग्रेस (आई.) यानि इन्दिरा गाँधी के नेतृत्व वाली पार्टी बनकर उभर कर आई।
27. निम्नांकित में से कौन संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य नहीं था?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को हुई तथा 26 दिसम्बर, 1949 को संविधान बनाने का कार्य समाप्त हो गया। संविधान सभा में 389 सदस्य थे। गाँधी एवं जिन्ना कभी भी संविधान सभा के सदस्य नहीं रहे।
28. साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया?
(a) इसमें एक भी भारतीय सदस्य नहीं था
(b) यह द्वैध शासन के संचालन की समीक्षा करना चाहता था
(c) साम्प्रदायिक समस्या का समाधान बता रहा था
(d) तत्कालीन राजनीतिक स्थिति का अध्ययन करना चाहता था
उत्तर-(a)
• व्याख्या-ब्रिटिश सरकार ने 1919 के अधिनियम को पारित करते समय यह कहा था कि वह दस वर्ष के पश्चात् इस सुधारों की समीक्षा करेगी। परन्तु नवम्बर 1927 में ही ब्रिटिश सरकार ने एक सात सदस्यीय, केवल अंग्रेज सदस्य का ही, आयोग सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में नियुक्त कर दिया। भारतीयों ने कहा कि यह सर्वश्वेत आयोग कैसे भारत के भावी संविधान की रूपरेखा तय करेगा। क्योंकि इसमें कोई प्रतिनिधि भारतीय नहीं था।
29. किस संशोधन के द्वारा भूमि सुधार कानूनों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान किया गया?
(a) प्रथम संशोधन
(b) द्वितीय संशोधन
(c) तृतीय संशोधन
(d) चतुर्थ संशोधन
उत्तर-(a)
• व्याख्या- प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम-1951 के द्वारा न्यायिक पुनरावलोकन से बचाने के लिए भू-सुधार एवं अन्य कानूनों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नौवीं अनुसूची जोड़ी गई।
30. भारतीय संविधान में किस प्रकार की संघीय व्यवस्था का प्रावधान है ?
(a) एकात्मकता की ओर झुका हुआ संघात्मक
(b) अर्द्ध संघात्मक
(c) एकात्मक
(d) सहयोगी संघवाद
उत्तर-(a)
• व्याख्या- भारतीय संविधान में कहीं भी संघ शब्द का उल्लेख नहीं है। भारतीय संविधान में केन्द्र को अधिक शक्तियाँ प्रदान की गई हैं। केन्द्र राज्यों को निर्देश दे सकता है तथा राज्यों के लिए वे निर्देश बाध्यकारी है, इसलिए संघीय व्यवस्था के साथ-साथ यहाँ सुदृढ़ केन्द्र की ओर झुकाव है।
31. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान पारित हुआ ?
(a) लाहौर अधिवेशन
(b) कराची अधिवेशन
(c) बॉम्बे अधिवेशन
(d) कलकत्ता अधिवेशन
उत्तर-(a)
• व्याख्या-हिन्दू तथा मुसलमान पृथक् पृथक् जातियाँ हैं, इसकी घोषणा असंदिग्ध शब्दों में मुहम्मद अली जिन्ना ने मुस्लिम लीग के मार्च 1940 के लाहौर अधिवेशन में की। इस प्रकार पाकिस्तान प्रस्ताव मार्च 1940 के लाहौर अधिवेशन में उभरकर आया।
32. भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर-(a)
• व्याख्या-9 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई तथा तत्कालीन अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा को बनाया गया। तत्पश्चात् 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए थे।
33. सरकारिया आयोग क्यों बनाया गया था?
(a) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का पुनरावलोकन करना
(b) राज्यों में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल की भूमिका को जाँचने हेतु
(c) राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री के सम्बन्धों का पुनरावलोकन करना
(d) न्यायपालिका की बढ़ती हुई भूमिका का पुनरावलोकन करने जिसके कारण न्यायिक सक्रियता हुई
उत्तर-(a)
• व्याख्या-जस्टिस रणजीत सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में 1983 में केन्द्र ने आयोग का गठन किया। इस आयोग ने 1987 में अपनी रिपोर्ट केन्द्र को सौंप दी। आयोग ने 247 सुझाव दिए।
34. भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड माउण्टबेटन
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) लार्ड वेवल
उत्तर-(b)
• व्याख्या-चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1879-1972) एक तमिल ब्राह्मण जो 1937-39 के दौरान मद्रास के मुख्यमन्त्री भी रहे थे, स्वतन्त्र भारत के प्रथम तथा अन्तिम गवर्नर जनरल बनाए गए थे।
35. निम्नांकित में से कौन-सा एक बिन्दु मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में सम्मिलित नहीं है?
(a) संविधान का अनुपालन करना
(b) भारत की सम्प्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखना
(c) हमारी मिश्रित संस्कृति की सम्पन्न विरासत को सुरक्षित रखना
(d) राष्ट्रपिता और अन्य स्वतन्त्रता सेनानियों के सन्देश को व्यवहार में लाना और उसे प्रचारित करना
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारतीय संविधान के 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा संविधान में भाग (IV अ) तथा अनुच्छेद 51 अ को समाविष्ट किया गया। इसके अन्तर्गत 10 मूल कर्त्तव्यों को सरदार स्वर्ण सिंह आयोग की रिपोर्ट पर समाहित किया गया। वर्तमान में इसमें 11 मूल कर्त्तव्य हैं।
36. राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट कब लागू की गई?
(a) 1 नवम्बर, 1956
(b) 1 नवम्बर, 1954
(c) 10 दिसम्बर, 1955
(d) 31 अक्टूबर, 1957
उत्तर-(a)
• व्याख्या-दिसम्बर 1953 में केन्द्र सरकार ने फजल अली की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति की। दो अन्य सदस्य थे-के. एम. पणिक्कर एवं एच. एन. कुंजरू। इसी आयोग की रिपोर्ट पर 1 नवम्बर, 1956 रिपोर्ट लागू की गई एवं 14 राज्य तथा 6 केन्द्रशासित प्रदेशों का निर्माण हुआ।
37. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(b) राज्यसभा का चेयरमैन
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) प्रधानमन्त्री
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संसद के सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा का अध्यक्ष करता है। संयुक्त बैठक की व्यवस्था संविधान के अनुच्छेद-108 में की गई है।
38. कांग्रेस का अन्तिम अधिवेशन कौन-सा था जिसकी अध्यक्षता नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने की थी?
(a) त्रिपुरी अधिवेशन 1939
(b) रामगढ़ अधिवेशन 1940
(c) हरिपुरा अधिवेशन 1938
(d) फैजपुर अधिवेशन 1936
उत्तर-(a)
• व्याख्या- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए थे। प्रथम वे हरिपुरा अधिवेशन 1938 में तथा द्वितीय जनवरी 1939 त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में गाँधीजी के विरोध के बावजूद भी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए।
39. निम्नांकित में से कौन-सा संविधान संशोधन पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाता है?
(a) 73वाँ संशोधन
(b) 72वाँ संशोधन
(c) 74वाँ संशोधन
(d) 75वाँ संशोधन
उत्तर-(a)
• व्याख्या-73 वें संविधान संशोधन 1992 के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा दिया गया। इस संशोधन के द्वारा 11 वीं अनुसूची जोड़ी गई जिसमें 29 विषयों को स्थान दिया गया है जिस पर पंचायत कानून बना सकती है।
40. किस वर्ष गाँधी-इरविन समझौता हुआ?
(a) 1931
(b) 1930
(c) 1932
(d) 1933
उत्तर-(a)
• व्याख्या-5 मार्च, 1931 को गाँधी-इरविन समझौता हुआ। गाँधी-इरविन समझौते का प्रयास सप्रू, जयकर तथा शास्त्री की मध्यस्थता से सफल हुआ। मुख्य बिन्दु थे- गाँधीजी सविनय अवज्ञा आन्दोलन निलम्बित कर देंगे। गाँधी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
41. किस एक्ट के अन्तर्गत अंग्रेजों ने भारतीय प्रान्तों में द्वैध शासन की स्थापना की थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1909
(b) इण्डियन कौंसिल्स एक्ट 1892
(c) भारत सरकार एक्ट 1919
(d) भारत सरकार एक्ट 1935
उत्तर-(b)
• व्याख्या-भारत सरकार अधिनियम 1919 या मॉण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार से प्रान्तों में द्वैध प्रशासनिक प्रणाली आरम्भ की गई। इससे प्रान्तीय विषयों को दो भागों में बाँट दिया गया- आरक्षित एवं हस्तान्तरित।
42. निम्नांकित में कौन-सा अब नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) जीवन का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) स्वतन्त्रता का अधिकार
उत्तर- (a)
• व्याख्या- संविधान के 44 वें संशोधन-1978 के द्वारा सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को अब एक वैधानिक अधिकार का दर्जा अनुच्छेद-300A में दे दिया गया है।PGT Political Science Test Paper -17
43. नेहरू मन्त्रिमण्डल में भारत का प्रथम विदेशमन्त्री कौन था?
(a) वी. के. कृष्णा मेनन
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) विजय लक्ष्मी पण्डित
उत्तर-(c)
• व्याख्या-नेहरू जी ने स्वयं प्रधानमन्त्री के साथ-साथ विदेश मन्त्रालय का जिम्मा ले रखा था। नेहरू जी के मन्त्रिमण्डल में पाँच गैर-कांग्रेसी भी थे।
44. सर्वोच्च न्यायालय के कौन-से निर्णय में तय हुआ कि प्रस्तावना संविधान का अंग है?
(a) गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
(b) केशवानन्द भारती बनाम स्टेट ऑफ केरल
(c) ए.के. गोपालन बनाम स्टेट ऑफ मद्रास
(d) मिनर्वा मिल्स बनाम गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया
उत्तर-(b)
• व्याख्या- केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य-1973 में न्यायालय ने अपने बेरूबारी वाद 1960 को उलटते हुए यह कहा कि उद्देशिका या प्रस्तावना संविधान का भाग है क्योकि जब अन्य सभी उपबन्ध अधिनियमित किए जा चुके थे उसके पश्चात् उद्देशिका को अलग से पारित किया गया।
45. निम्नांकित में अन्तरिम सरकार का सदस्य कौन नहीं था?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जगजीवनराम
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर-(a)
• व्याख्या-पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 सितम्बर, 1946 को अन्तरिम सरकार बना ली थी। प्रारम्भ में मुस्लिम लीग इसमें शामिल नहीं हुई। 26 अक्टूबर को लीग के 5 सदस्य इसमें शामिल हुए। इसके सदस्यों की संख्या 14 थी। जिसमें नेहरू, पटेल, राजेन्द्र प्रसाद, राजगोपालाचारी, जॉन मथाई, जगजीवनराम, इत्यादि थे।
46. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को उनके कार्यकाल की अवधि के पूर्ण होने के पहले कैसे हटाया जा सकता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(b) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा
(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
उत्तर-(a)
• व्याख्या-संघ लोक सेवा आयोग एवं उसके सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 6 वर्ष के लिए अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक की जाती है। अनुच्छेद 317(1) के अनुसार- जब उच्चतम न्यायालय अपने प्रतिवेदन में यह कहता है कि कोई सदस्य कदाचार का दोषी है तो राष्ट्रपति के पास उस सदस्य को हटाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं होता है।
47. नरम दल और गरम दल का सूरत कांग्रेस के अधिवेशन के अवसर पर किस वर्ष विभाजन हुआ? इस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) 1907 रासबिहारी बोस
(b) 1906 दादाभाई नौरोजी
(c) 1905 गोपाल कृष्ण गोखले
(d) 1909 मदन मोहन मालवीय
उत्तर-(a)
• व्याख्या-नरम दल एवं गरम दल के मध्य विभाजन सूरत में 1907 में हुआ। झगड़े का कारण बंगाल के विभाजन को समाप्त करने की कार्यप्रणाली थी। 21 दिसम्बर, 1907 को स्वागत समिति के प्रधान श्री मालवीय जी ने तिलक द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव की नोटिस की पूर्णतया अनदेखी करते हुए यह घोषणा कर दी कि रासबिहारी घोष कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।
48. यूनानी दार्शनिकों ने न्याय के किस पहलू पर बल दिया?
(a) सामाजिक
(b) नैतिक
(c) विधिक
(d) राजनीतिक
उत्तर-(b)
• व्याख्या- राजनीतिक चिन्तन का श्रीगणेश यूनानियों से ही होता है। यूनानी विचारकों ने राज्य को एक नैतिक संस्था माना तथा उच्चतम जीवन के साधन के रूप में देखा। यूनानी दर्शन में कानूनी विचार भी नैतिक रूप में उभरकर सामने आया। यूनानी दार्शनिकों ने न्याय को एक आदर्श के रूप में देखा। प्लेटो के अनुसार न्याय वह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना-अपना निर्दिष्ट कार्य करता रहे।
49 निम्नलिखित में से किसने लोकतन्त्र को शासन के आदर्श रूप में स्वीकार नहीं किया है?
(a) हॉब्स
(b) डहल
(c) सरटोरी
(d) लिंकन
उत्तर-(a)
• व्याख्या-टॉमस हॉब्स (1588-1679) के अनुसार सरकार के तीन ही रूप हो सकते हैं राजतन्त्र, कुलीनतन्त्र तथा लोकतन्त्र। हॉब्स स्वयं राजतन्त्र का उपासक था तथा वह सम्प्रभु को असीमित और निरंकुश शक्ति सौंपना चाहता था। उसने लोकतन्त्र को स्वीकार नहीं किया।
50. निम्नलिखित में से किसने राज्य को ‘एक निश्चित भूभाग के राजनीतिक दृष्टि से संगठित लोग’ के रूप में परिभाषित किया?
(a) गार्नर
(b) ब्लंशली
(c) लास्की
(d) विल्सन
उत्तर-(b)
• व्याख्या-ब्लंशली के अनुसार – राज्य एक निश्चित भू-भाग में रहने वाले राजनीतिक तौर पर संगठित लोगों का समुदाय है। विल्सन – राज्य एक निश्चित भू-भाग में कानून के पालन के लिए संगठित जनसमुदाय है। लास्की – राज्य एक क्षेत्रीय समाज है जो सरकार और प्रजा में बँटा हुआ हो और अपने निश्चित भू-प्रदेश के भीतर के अन्य सभी समुदाय से ऊपर हों।