• व्याख्या- संविधान के भाग-2 में संघ का वर्णन किया गया है। मूल कर्त्तव्य भाग-IV A में 44 वें संविधान संशोधन से जोड़े गए थे।
• व्याख्या-राज्यसभा द्वारा धन विधेयक 14 दिनों के अन्दर वापस लोकसभा में भेजना बाध्यकारी होता है अन्यथा इसे पारित समझा जाता है। राज्यसभा धन विधेयक में संशोधन कर सकती है, परन्तु ये संशोधन लोकसभा के लिए बाध्यकारी नहीं होते।
(a) अनुच्छेद 23 1. मानव के दुर्व्यापार एवं बलात् श्रम का प्रतिबन्ध।
(b) अनुच्छेद 24 2. कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(c) अनुच्छेद 26 3. धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता।
(d) अनुच्छेद 29 4. शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार।
• व्याख्या-अनुच्छेद 29 में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का प्रावधान किया गया है। शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्प संख्यों का अधिकार अनुच्छेद 30 में रखा गया है।
91. भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 के अन्तर्गत
(b) क्रिप्स योजना, 1942 के अन्तर्गत
(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अन्तर्गत
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 के अन्तर्गत
उत्तर-(c)
• व्याख्या-संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्तर्गत किया गया था। सभा के सदस्यों का चुनाव एकल संक्रमणीय आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर किया गया था।
92. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
उत्तर-(c)
• व्याख्या – सही उत्तर 29 विषय है। संविधान की 11 वीं अनुसूची में 29 विषय दिए गए हैं। 11 वीं अनुसूची पंचायतों की शक्ति, अधिकार और जिम्मेदारियों से संबंधित है, जिन 29 विषयों पर पंचायतों का अधिकार क्षेत्र है।
93. ‘इण्डिपेन्डेन्ट लेबर पार्टी’ का संस्थापक कौन था?
(a) आर श्रीनिवासन
(b) बी आर अम्बेडकर
(c) सी राजगोपालाचारी
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर-(b)
• व्याख्या-बी आर अम्बेडकर के नेतृत्व में इण्डिपेन्डेन्ट लेबर पार्टी का 1936 में गठन किया गया। यह मजदूर वर्ग के हितों के लिए व पूँजीपति तथा समाज में ऊँच-नीच व्यवस्था के विरुद्ध कार्य करती थी।
94. निम्नलिखित में से कौन एक दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(b) भारतीय जनता पार्टी
(c) तेलुगूदेशम
(d) इण्डियन नेशनल कांग्रेस
उत्तर-(c)
• व्याख्या-यह राजनीतिक दल न होकर तेलुगू भाषीय लोगों के लिए बनी है, जो उनके लिए राजनैतिक, आर्थिक व सामाजिक कार्य करती है।
95. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं
(a) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(b) उपराष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर-(c)
• व्याख्या-दोनों सदनों में अवरोध होने पर या अन्य स्थिति में संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा के अध्यक्ष करते हैं। किसी विधेयक पर अवरोध होने पर संयुक्त बैठक की जाती है व तत्पश्चात् उस विधेयक को दोबारा प्रस्तावित किया जाता है।
96. अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायती राज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
(a) एक-स्तरीय
(b) द्वि-स्तरीय
(c) त्रि-स्तरीय
(d) चार-स्तरीय
उत्तर-(b)
• व्याख्या-अशोक मेहता समिति (1977) ने पंचायती राज के त्रि-स्तरीय प्रतिमान को समाप्त कर द्वि-स्तरीय प्रतिमान जिला परिषद् व पंचायत मण्डल में परिवर्तित करने की संस्तुति की।
97. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबन्धन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 43
(b) अनुच्छेद 43A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 47
उत्तर-(b)
• व्याख्या-इसमें राज्य में लगे उद्योगों में काम कर रहे कर्मचारियों की प्रबन्ध में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राज्य को निर्देश दिए गए हैं।
98. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अन्तर्राज्य परिषद् के सम्बन्ध में प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद 262 के अनुसार
(b) अनुच्छेद 263 के अनुसार
(c) अनुच्छेद 264 के अनुसार
(d) अनुच्छेद 265 के अनुसार
उत्तर-(b)
• व्याख्या-राज्यों के बीच विवादों का निपटारा करने हेतु अथवा राज्यों के सामान्य हित हेतु राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 263 के तहत अन्तर्राज्य परिषद् का गठन कर सकता है। यह राज्यों के मध्य विवादों को निपटाने व विचार-विमर्श करने का मंच होता है।
99. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ में ‘राष्ट्रीय’ शब्द प्रभावित था
(a) प्राचीन भारतीय पूर्वोदाहरण से
(b) ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से
(c) यूरोपीय पूर्वोदाहरण से
(d) अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम से
उत्तर-(c)
100. भारत में योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1947 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में
उत्तर-(c)
• व्याख्या-योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था है, जिसका गठन पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण हेतु 1950 में किया गया। इसके पदेन अध्यक्ष भारत के प्रधानमन्त्री होते हैं।
101. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. वित्त आयोग एक गैर-संवैधानिक संस्था है।
2. योजना आयोग एक संवैधानिक संस्था है।
3. 26.01.1949 को आर बी आई का राष्ट्रीकरण हुआ था।
उपरोक्त वक्तव्यों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
• व्याख्या-वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका वर्णन अनुच्छेद 280 में दिया गया है तथा योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था है, जिसका उल्लेख संविधान में नहीं है एवं आर बी आई का राष्ट्रीयकरण 1500-1949 को किया गया था।
102. निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में बी एस एन एल की स्थापना हुई थी?
(a) 2000 में
(b) 2001 में
(c) 2002 में
(d) 2003 में
उत्तर-(a)
• व्याख्या-2000 में।
103. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था
(a) बी आर अम्बेडकर द्वारा
(b) बी एन राव द्वारा
(c) के सन्थानम द्वारा
(d) के एम मुन्शी द्वारा
उत्तर-(b)
• व्याख्या – संविधान का प्रथम प्रारूप बी एन राव ने तैयार किया था, जबकि संविधान निर्माण हेतु बनी प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे।
104. भारत में प्रथम ‘स्टॉक एक्सचेन्ज’ किस वर्ष में स्थापित हुआ था?
(a) 1882 में
(b) 1887 में
(c) 1914 में
(d) 1942 में
उत्तर-(b)
• व्याख्या- भारत में प्रथम स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज था, जिसकी स्थापना 1875 में की गई थी, जो बाद में भारत सरकार के सिक्युरिटी कॉन्ट्रेक्ट ACT 1956 के तहत कार्य करने लगा।
105. 2011 जनगणना के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसकी महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
(a) राजस्थान की
(b) बिहार की
(c) तमिलनाडु की
(d) उत्तर प्रदेश की
उत्तर-(a)
• व्याख्या- भारत की जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता में राजस्थान नीचले पायदान पर है। वहाँ पर महिला साक्षरता 52.66% है व दूसरी सबसे कम बिहार में है।
106. निम्नलिखित में से कौन एक ‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य नहीं है?
(a) अतिरिक्त रोजगार अवसरों का चयन
(b) नवीन तकनीकों का प्रयोग
(c) अतिरिक्त आर्थिक क्रिया-कलापों का सृजन
(d) विदेशी निवेश को हतोत्साहित करना
उत्तर-(d)
• व्याख्या-सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का निर्माण उस क्षेत्र के विकास के लिए रोजगार सृजन के लिए व आर्थिक क्रिया-कलापों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। सेज से विदेशी निवेश को हतोत्साहित नहीं किया जाता।
107. यूनानी दार्शनिकों ने न्याय के किस पहलू पर बल दिया?
(a) सामाजिक
(b) नैतिक
(c) विधिक
(d) राजनीतिक
उत्तर-(b)
• व्याख्या- राजनीतिक चिन्तन का श्रीगणेश यूनानियों से ही होता है। यूनानी विचारकों ने राज्य को एक नैतिक संस्था माना तथा उच्चतम जीवन के साधन के रूप में देखा। यूनानी दर्शन में कानूनी विचार भी नैतिक रूप में उभरकर सामने आया। यूनानी दार्शनिकों ने न्याय को एक आदर्श के रूप में देखा। प्लेटो के अनुसार न्याय वह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना-अपना निर्दिष्ट कार्य करता रहे।
108. निम्नलिखित में से किसने लोकतन्त्र को शासन के आदर्श रूप में स्वीकार नहीं किया है?
(a) हॉब्स
(b) डहल
(c) सरटोरी
(d) लिंकन
उत्तर-(a)
• व्याख्या – टॉमस हॉब्स (1588-1679) के अनुसार सरकार के तीन ही रूप हो सकते हैं राजतन्त्र, कुलीनतन्त्र तथा लोकतन्त्र। हॉब्स स्वयं राजतन्त्र का उपासक था तथा वह सम्प्रभु को असीमित और निरंकुश शक्ति सौंपना चाहता था। उसने लोकतन्त्र को स्वीकार नहीं किया।
109. निम्नलिखित में से किसने राज्य को ‘एक निश्चित भूभाग के राजनीतिक दृष्टि से संगठित लोग’ के रूप में परिभाषित किया?
(a) गार्नर
(b) ब्लंशली
(c) लास्की
(d) विल्सन
उत्तर-(b)
• व्याख्या-ब्लंशली के अनुसार – राज्य एक निश्चित भू-भाग में रहने वाले राजनीतिक तौर पर संगठित लोगों का समुदाय है। विल्सन – राज्य एक निश्चित भू-भाग में कानून के पालन के लिए संगठित जनसमुदाय है। लास्की- राज्य एक क्षेत्रीय समाज है जो सरकार और प्रजा में बँटा हुआ हो और अपने निश्चित भू-प्रदेश के भीतर के अन्य सभी समुदाय से ऊपर हों।
गार्नर-राज्य ऐसे लोगों का समुदाय है जो साधारणतया बड़ी संख्या में हों जिसका एक निश्चित भू-प्रदेश पर स्थायी अधिकार हो, जो बाहरी नियन्त्रण से स्वतन्त्र हो तथा जिसकी एक संगठित सरकार हो तथा जिसकी आज्ञाओं का पालन अधिकांश जनता स्वभाव से करती हो।
110. निम्नलिखित में से राज्य के सावयवी सिद्धान्त का प्रथम प्रतिपादक कौन था?
(a) प्लेटो
(b) स्पेन्सर
(c) मैकियाविली
(d) मार्क्स
उत्तर-(a)
• व्याख्या-प्लेटो एवं अरस्तू दोनों ने राज्य के सावयवी या शरीरवादी सिद्धान्त को स्वीकार किया है। राज्य की यह धारणा एक ऐसे वातावरण की उपज थी जिसमें समाज को एक सावयव एकता के रूप में देखा जाता था। सावयवी सिद्धान्त कहता है कि राज्य के लिए व्यक्ति उतना ही महत्त्वपूर्ण है, जितना कि शरीर के लिए उसका अंग।
111. “एक आधुनिक राज्य संविधान के बिना राज्य नहीं अपितु अराजकता का शासन है”- यह कथन किसका है?
(a) लॉर्ड ब्राइस
(b) ए.वी. डायसी
(c) जैलीनेक
(d) जी.बी. शॉ
उत्तर-(c)
• व्याख्या-उक्त कथन जैलीनेक ने दिया है।
112. किसने कहा, “लोक-कल्याणकारी राज्य एक ओर साम्यवाद तथा दूसरी ओर अनियन्त्रित व्यक्तिवाद के मध्य समझौता है”?
(a) अब्राहम
(c) हॉबमैन
(b) काण्ट
(d) रूसो
• व्याख्या-डी.एल. हॉबमैन ने अपनी पुस्तक ‘द वैलफेयर स्टेट’ में यह कहा कि लोक-कल्याणकारी राज्य एक ओर साम्यवाद तथा दूसरी ओर अनियन्त्रित व्यक्तिवाद के मध्य समझौता है, इन समस्त दोषों के बावजूद यह एक विकासात्मक समाज का प्रतिमान स्थापित करता है।
113. निम्नलिखित में से राज्य की उत्पत्ति का सर्वमान्य सिद्धान्त कौन-सा है?
(a) शक्ति सिद्धान्त
(b) दैवीय उत्पत्ति सिद्धान्त
(c) सामाजिक समझौता सिद्धान्त
(d) विकासवादी सिद्धान्त
उत्तर-(d)
• व्याख्या-उदारवादियों के अनुसार राज्य की उत्पत्ति के सम्बन्ध में ऐतिहासिक या विकासवादी सिद्धान्त ही सर्वमान्य है। क्योंकि यह सिद्धान्त राज्य की उत्पत्ति की सही विवेचना करता है। इसके अनुसार राज्य समाज के क्रमिक या ऐतिहासिक विकास का नतीजा है। राज्य को किसी ने किसी निश्चित समय पर नहीं बनाया। उसका विकास भाषा, मानवीय ज्ञान, संस्कृति या धर्म की तरह धीरे-धीरे हुआ। विकासवादी सिद्धान्त के समर्थक बेजहाट, स्पेन्सर मैकाइवर, गिडिंग्स, गार्नर आदि हैं। इनका मानना है कि राज्य की उत्पत्ति में तीन महत्त्वपूर्ण कारक हैं-कुल और गोत्र के सम्बन्ध, धर्म एवं राजनीतिक चेतना।
114. निम्नलिखित में से किसने राज्य के विकास को प्रभावित नहीं किया?
(a) राजनीतिक चेतना
(b) राजनीतिक दल
(c) रक्त सम्बन्ध
(d) धर्म
उत्तर-(b)
• व्याख्या-विकासवादी सिद्धान्त के अनुसार राज्य के विकास के तीन महत्त्वपूर्ण कारक हैं- रक्त सम्बन्ध या कुल या गोत्र, धर्म तथा राजनीतिक चेतना। मैकाइवर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि “रक्त सम्बन्ध समूह को जन्म देता है तथा समूह समाज को”। मैकाइवर के अनुसार- बन्धुत्व, रीति-रिवाज, सत्ता या नेतृत्व, धर्म, आर्थिक गतिविधियाँ, युद्ध तथा राजनीतिक चेतना राज्य के विकास को प्रभावित करते हैं।
115. ‘द मेकर्स ऑफ मॉडर्न इण्डिया’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) सुमित सरकार
(b) विपिन चन्द्र
(c) बिमल प्रसाद
(d) रामचन्द्र गुहा
उत्तर-(d)
• व्याख्या- ‘द मेकर्स ऑफ मॉडर्न इण्डिया’ के लेखक रामचन्द्र गुहा हैं। यह पुस्तक 2011 में प्रकाशित हुई।
116. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या है-
(a) 105
(c) 110
(b) 108
(d) 125
उत्तर-(C)
• व्याख्या-उत्तर प्रदेश में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है। विधान सभा में कुल सदस्यों की संख्या-404 विधान परिषद् में कुल सदस्यों की संख्या-108 है।
117. विखण्डनवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) नोजिक
(c) पॉपर
(b) देरिदा
(d) हैबरमास
उत्तर-(b)
• व्याख्या- जेकस देरिदा (1930) एक फ्रांसीसी विचारक हैं जिन्हें विखण्डनवाद का प्रणेता माना जाता है। विखण्डनवाद उन मुख्य ‘टैक्सट्स’ या तथ्यों को सन्देह की दृष्टि से देखता है जो सांस्कृतिक जीवन से जुड़े हैं या उसके लिए नई व्याख्याएँ प्रस्तुत करता है। उनकी प्रसिद्ध पुस्तकें हैं- राइटिंग एण्ड डिफरेन्स, स्पेक्टर्स ऑफ मार्क्स।
118. ‘द आइडिया ऑफ जस्टिस’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) जॉन लॉक
(b) जे.एस. मिल
(c) जॉन रॉल्स
(d) अमर्त्य सेन
उत्तर-(d)
• व्याख्या – ‘द आइडिया ऑफ जस्टिस’ नामक पुस्तक अमर्त्य सेन ने लिखी है। अमर्त्य सेन को कल्याणकारी अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
119. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिनिधित्व का सिद्धान्त है?
(a) निर्वाचन मण्डल
(b) गठबन्धन सरकार
(c) साझा न्यूनतम कार्यक्रम
(d) एकल संक्रमणीय मत
उत्तर-(d)
• व्याख्या-एकल संक्रमणीय मत पद्धति को एण्ड्रे प्रणाली या हेयर पद्धति भी कहा जाता है। इसके अन्तर्गत मतदाता मतपत्र पर भिन्न-भिन्न उम्मीदवारों को वरीयता क्रम से रखते हैं। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को चुनाव-कोटा के बराबर वोट प्राप्त करना जरूरी होता है।
120. निम्नलिखित में से ‘पब्लिक ओपीनियन’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) बेन्थम
(b) लिपमैन
(c) लॉक
(d) रूसो
उत्तर-(b)
• व्याख्या-वाल्टर लिपमैन ने 1922 में ‘पब्लिक ओपीनियन’ एवं 1925 में ‘द फैण्टम पब्लिक’ नामक पुस्तक लिखी। मॉरिस गिन्सबर्ग ने लोकमत की तुलना एक ऐसी वीणा से की है जिसमें लाखों तार लगे हैं। इन तारों को हर दिशाओं से आने वाला झोंका छेड़ता है और जो स्वर निकलते हैं वे हमेशा संगीतात्मक नहीं होते।