PGT Political Science Mock Test – 13

 

PGT Political Science Mock Test – 13

1. संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई

 
(a) 15 मई, 2005 को
(b) 5 जून, 2005 को
(c) 15 जून, 2005 को
(d) 12 अक्टूबर, 2005 को
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या-सूचना का अधिकार अधिनियम संसद द्वारा 15 जून, 2005 को पारित कर दिया गया। 12 अक्टूबर, 2005 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई व 13 अक्टूबर से देश में लागू हो गया।
 
 
 

2. किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिग’ के नाम से जाना जाता है?

PGT Political Science Mock Test – 13
(a) असोम
(b) पश्चिम बंग
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
 
उत्तर-(b)
 
• व्याख्या-पश्चिम बंग में राइटर्स बिल्डिंग लेफ्टीनेण्ट गवर्नर एस्ले एड्न (1877) के समय अस्तित्व में आई। वर्तमान में यह ‘डलहौजी स्कवायर’ के उत्तर के अन्त में स्थित है यह इमारत ‘महाकारन’ के नाम से भी जानी जाती है।
 
 
 

3. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वायसराय की कार्य-परिषद् से त्याग-पत्र दे दिया था?

 
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मदनमोहन मालवीय
(c) सर शंकर नायर
(d) ये सभी
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या-सर शंकर नायर 1919 के वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य थे। जनरल डायर द्वारा 13 अप्रैल, 1919 में जलियाँवाला बाग में किए हत्याकाण्ड का विरोध किया। व तत्काल कार्यकारिणी परिषद् से त्याग-पत्र दे दिया। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इन्हें नाइट की उपाधि त्याग दी थी।
 

4. जिस समिति ने लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण और पंचायत राज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था?,

 
(a) के एम पन्निकर
(b) एच एन कुंजरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) बलवन्त राय मेहता
 
उत्तर-(d)
PGT Political Science Mock Test – 13

• व्याख्या- बलवन्त राय मेहता समिति ने 1957 में पंचायती राज व लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण की सिफारिश की थी। बलवन्त राय मेहता आजादी पूर्व महात्मा गाँधी के सुझाव पर कांग्रेस कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य बने थे। इस समिति ने ही इस संकल्पना को सभी राज्यों में क्रियान्वित करने का सुझाव दिया था।

PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 

 

5. पंचायत समिति के सदस्य

 
(a) खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(b) जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(c) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं
(d) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या- पंचायत समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के सदस्य, अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिनिधि से मिलकर बनती है। सदस्यों द्वारा उनके प्रमुख का चुनाव होता है, जिसे चेयरमैन कहते हैं। यह क्षेत्रीय विकास के लिए योजना तैयार करती है व सार्वजनिक हित हेतु राज्य की नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करवाती है।
 
 
 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?

 
(a) सेवा कर
(b) शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (टोल टैक्स)
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या- टोल टैक्स भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता यह राज्य के परिवहन विभाग के द्वारा लगाया जाता है, जो राज्य सरकार द्वारा संचालित होता है।
 

7. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?

 
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) राज्य लोक सेवा आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) योजना आयोग
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या-योजना आयोग एक संवैधानिक निकाय न होकर संविधानेत्तर निकाय है अर्थात् इसके गठन कार्य व अधिकारों का वर्णन संविधान में नहीं है। योजना आयोग का गठन सर्वप्रथम 1950 में किया गया था। यह पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है।
 

8. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है ?

 
(a) प्रतिस्पर्द्धा पर
(b) न्यास पर
(c) राज्य नियन्त्रण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
 
 
 
उत्तर-(b)
 
 
• व्याख्या-गांधीवादी अर्थव्यवस्था न्यास पर आधारित थी अर्थात् समाजवादी थी, जिसमें निचले स्तर के हित को वरियता दी जाती थी। इनके अनुसार पूँजावादी अर्थव्यवस्था की आलोचना की गई थी व घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया गया था। पूँजीपतियों को उद्योगों का न्यासी माना गया था।
 

 9. उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम 1950 अन्तर्निहित है

 
(a) पाँचवीं अनुसूची में
(b) सातवी अनुसूची में
(c) नौवीं अनुसूची में
(d) ग्यारहवी अनुसूची में
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या- संविधान की नौवीं अनुसूची में उत्तर प्रदेश के जमींदारी उन्मूलन व भूमि सुधार व्यवस्था अधिनियम को सम्मिलित किया गया है, वंचित व कृषक वर्ग के हितों को सुरक्षित करने हेतु तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे नौवीं अनुसूची में जोड़ा गया।
 

10. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था, निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है ?

 
(a) बहुमत के शासन को
(b) सरकार में स्थिरता को
(c) सामान्य राजनीतिक सोच को
(d) अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या-आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन प्रणाली में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करती है, इस प्रणाली के तहत अल्पसंख्यकों को उनके समुचित प्रतिनिधित्व हेतु उनकी जनसंख्या के अनुपात में निर्वाचन की सीटें सुरक्षित कर दी जाती है, जिसमें केवल उनके समुदाय का व्यक्ति चुनाव लड़ता है।
 
11. उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमन्त्री
 
(a) राजीव गाँधी द्वारा
(b) विश्वनाथ प्रताप सिह द्वारा
(c) नरसिम्हा राव द्वारा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या-नई आर्थिक नीति प्रधानमन्त्री नरसिम्हा राव के द्वारा 1991 में घोषित की गई थी, जिसके तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को अन्य देशों के लिए खोलकर उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण को अपनाया गया था। ताकि तत्कालीन समय में भारत में आ रहे मुद्रा संकट से निपटा जा सके व भारतीय अर्थव्यवस्था को विकास की गति प्रदान की जा सके।
 

12. हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?

 
(a) भाग IX
(b) भाग X
(c) भाग XI
(d) भाग XII
 
 
उत्तर- (a)
 
 
• व्याख्या- हमारे संविधान में तीन सोपानों में पंचायते बनाने की परिकल्पना भाग IX में की गई है। भाग IX को संविधान के 73वें संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था। इसे तीन स्तर में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद् में विभाजित किया गया है।
 

13. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की माँग की थी?

 
(a) राजगोपालाचारी और सरदार पटेल ने
(b) पण्डित मोतीलाल नेहरू और गोविन्द बल्लभ पन्त ने
(c) सर तेजबहादुर सप्रू और जयकर ने
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू और जगजीवनराम ने
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या-तेज बहादुर सप्रू और जयकर ने भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की माँग की थी, जो नेहरू रिपोर्ट के सदस्य थे। नेहरू रिपोर्ट 1928 में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्तुत की गई थी।
 

14. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बँटवारे के लिए उत्तरदायी है?

 
(a) मुख्यमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या – संविधान के अनुच्छेद 243 (झ) में राज्य हेतु वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है, जो राज्य सरकार व स्थानीय शासन के मध्य राजस्व का बँटवारा करता है।
 

15. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

 
(a) इसका केवल मूल क्षेत्राधिकार है
(b) इसका केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(c) इसका केवल परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है
(d) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या- भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय, परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है। मौलिक अधिकारों हेतु मूल, अन्य मामलों हेतु अपीलीय व केन्द्र सरकार जो नीतियों के बारे में परामर्श सम्बन्धी अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
 
 
 

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है ?

 
(a) संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए
(b) सर्वोच्च न्यायालय में संविधान सम्बन्धी मामलों की सुनवाई कम-से-कम पाँच न्यायाधीशों द्वारा की जाती है
(c) प्रेस की स्वतन्त्रता, मूलाधिकार-वाक् स्वातन्त्रय ओर अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य में सम्मिलित है
(d) जाकिर हुसैन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। जाकिर हुसैन भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति थे।
 

17. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबन्धन सरकारें बनाने का रिकॉर्ड है?

 
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) पंजाब
 
उत्तर-(a)
 
• व्याख्या-1967 से 1971 के मध्य पाँच बार गठबन्धन सरकारे बनीं। तीन बार कांग्रेस व दो बार भारतीय लोकदल की सरकार रही।
 
 

18. निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है?

 
(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग
 
उत्तर-(c)
 
• व्याख्या-त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अन्तर्गत ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें तथा ग्रामीण उद्योग शामिल हैं। ग्रामीण विद्युतीकरण राजीव गाँधी विद्युतिकरण योजना के तहत आता है।
 

19. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान, संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?

 
(a) 338 और 338
(b) 337
(c) 334
(d) 339
 
उत्तर-(a)
 
• व्याख्या- अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के मामलों के लिए राष्ट्रपति अनुच्छेद 338 एवं 338 (a) के तहत राष्ट्रीय आयोग गठित करता है। यह आयोग इन जातियों हेतु सुरक्षात्मक कदमों को सुझाता है।
 
 

20. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

 
(A) अनुच्छेद 39 समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
 
उत्तर-(d)
 
• व्याख्या – अनुच्छेद 48 के तहत कृषि व पशुपालन के संगठन की व्यवस्था की गई है।
 

 21. लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?

 
(a) 331
(b) 221
(c) 121
(d) 139
 
उत्तर-(a)
 
• व्याख्या-जब राष्ट्रपति को अभाव हो कि लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है तो अनुच्छेद 331 के तहत लोकसभा में 2 एंग्लो-इण्डियन को मनोनीत कर सकता है।

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13  PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13 PGT Political Science Mock Test – 13  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!