Current Gk 24 dec 2024
Table of Contents
Toggle
1. राज्य में सांभर झील के बाद कहाँ दूसरी टेंट सिटी बनाई गई है ?
(a) शाहबाद, बारां
(b) मिश्रोली, झालावाड़
(c) देवमाली, ब्यावर
(d) सम गाँव, जैसलमेर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
2. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कैरियर गाइडेंस एवं अप्रेंटिस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) MBM विश्वविद्यालय जोधपुर
(b) राजकीय पोलीटेक्निकल महाविद्यालय जोधपुर
(c) भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(d) जयनारायाण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
3. हाल ही में कहाँ पश्चिमी राजस्थान का पहला रिमोट ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है?
(a) श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर
(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) स्वामी केसवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
4. चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कुल कितने पदक जीतकर पहला ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है?
(a) 10 पदक
(b) 22 पदक
(c) 17 पदक
(d) 27 पदक
(e) अनुत्तरित प्रश्न
5. भजनलाल शर्मा ने बेणेश्वर धाम, मानगढ़ धाम, त्रिपुरा सुंदरी, सीतामाता अभयारण्य को मिलाकर कौन-सा नया पर्यटन सर्किट बनाने की घोषण की है?
(a) कृष्णा सर्किट
(b) आदिवासी सर्किट
(c) वागड़ सर्किट
(d) बिरसा मुंडा सर्किट
(e) अनुत्तरित प्रश्न
6• पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किसके साथ अभ्यास किया है?
(a) रोबोलिक डॉग्स
(b) हेलीकॉप्टर
(c) ड्रोन
(d) स्नाइपर राइफल
(e) अनुत्तरित प्रश्न
7. ग्वाटेमाला में आयोजित होने वाली ‘वूमेन मेंटरिंग पार्टनरशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगी ?
(a) रूमा देवी
(b) कृति भारती
(c) अपरा कुच्छल
(d) नीरू यादव
(e) अनुत्तरित प्रश्न
8. राज्य के कितने पीएम श्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा?
(a) 350
(b) 400
(c) 402
(d) 425
(e) अनुत्तरित प्रश्न
9. राजस्थान के किस IAS अधिकारी को मिजोरम का मुख्य सचिव बनाया गया है?
(a) सुधांश पंत
(b) टीना डाबी
(c) कैलाश चंद्र मीणा
(d) खिल्लीराम मीना
(e) अनुत्तरित प्रश्न
प्रश्न 10. सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में किस नए जानवर का जोड़ा लाया जा रहा है –
(अ) शेर
(ब) तेंदुआ
(स) जिराफ
(द) बाघ
उत्तर : जिराफ
व्याख्या : उदयपुर स्थित सज्जनगढ बायोलॉजिकल पार्क में रेप्टाइल और लॉयन सफारी के बाद प्रदेश में पहली बार अब जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा। मैसूर (कर्नाटक) से भेड़ियों के बदले इन्हें लाया जाएगा। साथ ही सज्जनगढ़ में प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी भी बनकर तैयार हो चुकी है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा। पहली लॉयन सफारी जयपुर में है। सज्जनगढ़ राजस्थान का पहला बायोलॉजिकल पार्क है। ध्यातव्य है कि प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर भी यहीं प्रस्तावित है।
प्रश्न 11. “ऑपरेशन लाड़ली” का उद्देश्य क्या है –
(अ) महिला सशक्तिकरण
(ब) बाल विवाह रोकथाम
(स) बाल श्रम उन्मूलन
(द) कन्या भ्रूण हत्या रोकना
उत्तर : बाल विवाह रोकथाम
व्याख्या : ऑपरेशन लाड़ली 11 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक बाल विवाह को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान।
प्रश्न 12. पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना पहले किस नाम से जानी जाती थी –
(अ) बालिका सुरक्षा योजना
(ब) महिला प्रोत्साहन योजना
(स) इंदिरा महिला शक्ति सम्मान योजना
(द) मातृ शक्ति योजना
उत्तर : इंदिरा महिला शक्ति सम्मान योजना
व्याख्या : इंदिरा महिला शक्ति सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना का नाम परिवर्तन करके पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना कर दिया गया।
प्रश्न 13. आदि महोत्सव का शुभारंभ किसने किया – –
(अ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
(ब) राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
(स) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
(द) पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह
उत्तर : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
व्याख्या : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, ट्राइफेड और नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित “आदि महोत्सव” का शुभारम्भ किया।