राजस्थान 1st ग्रेड शिक्षक भर्ती -2025
PGT political science mock test
के विषय PGT Political Science Mock Test के अभ्यास प्रश्न हम आपके लिए उपलब्ध करा रहे है | यदि आप व्याख्या सहित हल पाना चाहते है | और PGT Political Science Mock Test सीरीज को जॉइन करना चाहते है तो आप हमारी application को play store से जरुर इनस्टॉल करें |
1. निम्नांकित में से कौन – सा एक ग्रीन के कल्याणकारी राज्य के आधारतत्व की अवधारणा नहीं है ?
( a ) अनुबन्ध की स्वतन्त्रता
( b ) सम्पत्ति का विनियमन
( c ) नैतिक स्वतन्त्रता
( d ) नैतिक चरित्र
उत्तर – (a)
PGT Political Science, comparative politics international relations
2. उन विषयों पर कौन कानून बना एगा जो भारतीय संविधान में दी गई तीनों सूचियों में से किसी में भी उल्लिखित नहीं है ?
( a ) राज्य विधानमंडल
( b ) संसद
( c ) संसद और राज्य विधानमंडल दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
pgt political science eligibility
उत्तर – (b)
3. अरबिन्दो मुख्यतः किसके लिए विख्यात हैं ?
( a ) राजनीतिक विचारधारा
( b ) क्रान्तिकारी कार्यकलाप
( c ) लाइफ डिवाइन
( d ) माता के साथ सम्बन्ध
उत्तर – (c)
4. भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था करता है
( a ) सर्वोच्च न्यायालय में
( b ) उच्च न्यायालय में
( c ) जिला एवं सत्र न्यायालय में
( d ) इन सभी में
उत्तर – (b)
5. सामाजिक संविदा सिद्धान्त सम्बन्धित है
( a ) राज्य की प्रकृति से
( b ) राज्य के कार्यों से
( c ) राज्य के भविष्य से
( d ) राज्य की उत्पत्ति से
उत्तर – (d)
6. लोक कल्याणकारी राज्य कहा जाता है ?
( a ) पूँजीवादी राज्य के विपरीत
( b ) एक आदर्शवादी राज्य
( c ) साम्यवाद आधारित राज्य
( d ) व्यक्तिवाद और समाजवाद के बीच की स्थित
उत्तर – (d)
7. यह किसका विचार है कि “ आर्थिक समानता के अभाव में राजनीतिक स्वतन्त्रता केवल कल्पना मात्र है ‘ ?
( a ) हॉब्सन
( b ) जी.डी.एच. कोल
( c ) मैरियट
( d ) लॉर्ड एक्टन
उत्तर – (b)
8. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा सही नहीं है ?
( a ) लॉक उदारवादी है
( b ) मोस्का बहुलवादी है
( c ) हीगल आदर्शवादी है
( d ) पैरेटो अभिजनवादी है
उत्तर – (b)
9. निम्नांकित में से कौन दैवीय उत्पत्ति सिद्धान्त की विशेषता नहीं है ?
( a ) इसने आदि म व्यक्ति को धार्मिक तथा अंधविश्वासी बनाया
( b ) इसने आदिम व्यक्तियों को अनुशासित किया
( c ) इसने सामान्य जन में कानून और शासन सत्ता के प्रति निष्ठा उत्पन्न
( d ) इसने लोगों को शाही भक्ति और आज्ञाकारिता सिखाई
उत्तर – (c)
Get Best Free Online Test Series For PGT Political Science Download Testnote App Now
10. यद् भाव्यम् नीति संबंधित है –
( a ) आदर्शवाद से
(बी) व्यक्ति वाद से
(सी) मार्क्सवाद से
(डी) समाजवाद से
उत्तर – (b)
11. “ सम्पत्ति चोरी का धन है ” -यह कथन किसका है ?
( a ) एंजेल्स
( b ) प्रूधो
( c ) मार्क्स
( d ) लेनिन
उत्तर – (b)
12. यह किसने कहा था कि “ चर्च ने सभी मनुष्यों की समानता को स्वीकृति प्रदान की , किन्तु यह समानता स्वर्ग में ही प्राप्त होगी ” ?
( a ) लेनिन
( b ) डेनहम
( c ) लीकॉक
( d ) टॉनी
उत्तर – (c)
13. ‘ लिबरेलिज्म : लिमिट्स ऑफ जस्टिस ‘ “ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
( a ) रॉल्स
( b ) मैकेनटायर
( c ) वाल्जर
( d ) सेंडेल
उत्तर – (d)
14. निम्नलिखित में से कौन राज्य के पितृसत्तात्मक उत्पत्ति सिद्धान्त का समर्थक है ?
( a ) लीकॉक
( b ) रूसो
( c ) हॉब्स
( d ) बेन्थम
उत्तर – (a)
15. आधुनिक उदारवाद , शास्त्रीय उदारवाद से किस प्रकार भिन्न है ?
( a ) यह सभी प्रकार के अधिनायकवाद और शोषण से मुक्त विश्व के पक्ष में है
( b ) यह व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का समर्थन नहीं करता है
( c ) यह लोकतान्त्रिक संस्थाओं के विरुद्ध है
( d ) यह स्वतन्त्र उद्यम की वकालत करता है
उत्तर – (a)
16. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा सही नहीं है ?
( a ) राज्य अमूर्त किन्तु सरकार मूर्त है
( b ) समाज राज्य से अधिक व्यापक है
( c ) सरकार राज्य की अभिकर्ता है
( d ) राज्य की सदस्यता ऐच्छिक है
उत्तर – (d)
17. “ सम्प्रभुता राज्य की सर्वोच्च इच्छा है । ” यह कथन है –
( a ) ग्रोशस का
( b ) विलोबी का
( c ) डुग्वी का
( d ) बर्गेस का
उत्तर – (b)
18. निम्नलिखित विचारकों में से किसका सुझाव है कि सम्पत्ति का अधिकार जीवन तथा स्वतन्त्रताओं का आधार है ?
( a ) थॉमस हॉब्स
( b ) जॉन लॉक
( c ) रूसो
( d ) टी.एच. ग्रीन
उत्तर – (b)
19. राजनीतिक लोकतन्त्र के अनिवार्य तत्व निम्नलिखित में से कौन – से हैं ?
I. प्रत्येक वयस्क को शासकों के चुनाव में भाग लेने का अधिकार है
II . प्रत्येक वयस्क नागरिक देश में सर्वोच्च राजनीतिक पद पर चुनाव लड़ सकता है ।
III . प्रत्येक ना गरिक को सरकार के कार्यों की आलोचना करने का अधिकार है
IV . प्रत्येक नागरिक को कार्य का अधिकार है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
( a ) I , II और III
( b ) II , III और IV
( c ) I , III और IV
( d ) I , II और IV
उत्तर – (a)
20. यह किसने कहा था कि “ अधि कार वह आवश्यक शक्ति याँ हैं जिनसे मनुष्य एक नैतिक प्राणी के रूप में अपना दायित्व पूर्ण करता है ? ”
( a ) बोसांके
( b ) बर्क
( c ) ग्रीन
( d ) हीगल
उत्तर – (c)
21. निम्नलिखित में से कौन अधिकारों के सामाजिक कल्याण सिद्धान्त का समर्थक नहीं है ?
( a ) मैकाइवर
( b ) एच.जे. लास्की
( c ) रॉस्को पाउण्ड
( d ) हर्बर्ट स्पेन्सर
उत्तर – (d)
22. निम्नलिखित में से कौन अधिकारों के प्राकृतिक सिद्धान्त का समर्थक नहीं है ?
( a ) हॉब्स
( b ) मिल्टन
( c ) लॉक
( d ) बोसांके
उत्तर – (d)
23. बहुलवादियों के अनुसार राज्य का प्रमुख कार्य है
( a ) अपने नागरिकों का सामान्य कल्याण करना
( b ) विभिन्न संघों की गतिविधियों को नियन्त्रित करना
( c ) आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन एवं वितरण नियन्त्रित करना
( d ) बेरोजगारी भत्ता एवं वृद्धावस्था पेंशन की भांति सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
उत्तर – (a)
24. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है ?
( a ) ओवेन
( b ) वेब
( c ) मार्क्स
( d ) एंजेल्स
उत्तर – (c)
25. विश्लेषणोपरान्त ऑस्टिन के सिद्धान्त में सम्प्रभु के पास है
( a ) अधिकार एवं कर्त्तव्य
( b ) न तो अधिकार न ही कर्त्तव्य
( c ) मात्र अधिकार कर्त्तव्य नहीं
( d ) मात्र कर्त्तव्य अधिकार नहीं
उत्तर – (c)
26. “ राज्य शोषक वर्ग की कार्यकारी समिति है ” – यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
( a ) मार्क्सवादियों से
( b ) अराजकतावादियों से
( c ) फासीवादियों से
( d ) व्यक्तिवादियों से
उत्तर – (a)
27. कानून नियमों का वह समूह है जिसे राज्य मान्यता देता है और न्याय व्यवस्था के प्रशासन में लागू करता है । उपर्युक्त परिभाषा दी गई हैं –
( a ) पाऊण्ड द्वारा
( b ) सालमण्ड द्वारा
( c ) आस्टिन द्वारा
( d ) डब्ल्यू . विल्सन द्वारा
उत्तर – (b)
28. वैधानिक तथा राजनीतिक सम्प्रभुता के मध्य विभेदीकरण किया गया –
( a ) जॉन लॉक द्वारा
( b ) जॉन ऑस्टिन द्वारा
( c ) एच.जे. लॉस्की द्वारा
( d ) वार्कर द्वारा
उत्तर – (c)
29. निम्नलिखित में से कौन फ्रैंकफर्ट स्कूल से सम्बद्ध नहीं था –
( a ) हैबरमास
( b ) सार्त्र
( c ) न्यूमैन
( d ) एडॉनों
उत्तर – (a)
30. सूची- I को सूची- II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची- I ( रीजनल इकोनॉमिक कमीशन )
( A ) इकोनॉमिक कमीशन फॉर यूरोप
( B ) इकोनॉमिक कमीशन फॉर अफ्रीका
( C ) इकोनॉमिक कमीशन फॉर लैटिन अमेरीका
( D ) इकोनॉमिक कमीशन फॉर वेस्ट एशिया
सूची- II ( मुख्यालय )
1. स्विट्जरलैण्ड
2. इथियोपिया
3. चिली
4. इराक
कूट :
( A ) ( B ) ( C ) ( D )
( a ) 1 2 3 4 .
( b ) 2 4 1 3
( c ) 1 2 4 3
( d ) 4 3 2 1
उत्तर – (a)
31. यह किसने कहा है कि मानव स्वभाव सामाजिक सम्बन्धों की समष्टि ( Ensemble ) है ?
( a ) गाँधी जी
( b ) एम . एन . रॉय
( c ) अरबिन्दो
( d ) माओ
उत्तर – (b)
32. “ एक सन्तुष्ट शुकर की अपेक्षा एक असन्तुष्ट मनुष्य होना श्रेष्ठत्तर है । ”
( a ) लॉक
( b ) रूसो
( c ) बेन्थम
( d ) जे.एस. मिल
उत्तर – (d)
33. निम्नलिखित में से किसने लोकतन्त्र का ‘ बहुमत की निरंकुशता ‘ के रूप में वर्णन किया ?
( a ) रूसो
( b ) डनिंग
( c ) डी . टॉकविले
( d ) जेम्स मैडिसन
उत्तर – (c)
34. किसने कहा कि “ राज्य की उत्पत्ति जीवन की मूल आवश्यकताओं के कारण हुई है और उसका अस्तित्व सद्जीवन की सिद्धि के लिए बना रहता है ?
( a ) प्लेटो
( b ) सुकरात
( c ) अरस्तू
( d ) हॉब्स
उत्तर – (c)
PGT Political Science Mock Test Paper Free Download Testnote App Now
35. लोकतान्त्रिक व्यवस्था के संचालन के लिए कौन ‘ लोक विवेक ‘ पर बल देता है ?
( a ) मैकफरसन
( b ) हेयक
( c ) रॉल्स
( d ) नोजिक
उत्तर – (a)
36. निम्नलिखित में से कौन राज्य एवं समुदाय में भेद नहीं करता है ?
( a ) हॉब्स
( b ) लॉक
( c ) रूसो
( d ) मैकाइवर
उत्तर – (c)
37. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र का प्रारम्भिक ज्ञात उदाहरण पाया जाता है
( a ) एथेन्स में
( b ) स्पार्टा में
( c ) रोम में
( d ) सिराक्यूज में
उत्तर – (a)
38. निम्नलिखित में से कौन लोकतन्त्र का समर्थक है ?
( a ) लॉर्ड ब्राइस
( b ) हीगल
( c ) कौटिल्य
( d ) सर हेनरीमेन
उत्तर – (a)
39. “ एन इन्ट्रो डक्शन टू पॉलिटिक्स ‘ शीर्षक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
( a ) आर.जी. गेटेल
( b ) अर्नस्ट बार्कर
( c ) हेराल्ड जे . लास्की
( d ) जॉर्ज एच . सेबाइन
उत्तर – (c)
40. यह किसने कहा कि “ लोकतन्त्र वह शासन है जिसमें प्रत्येक के पास एक अवसर होता है और उसे वह विदित होता है कि यह उसके पास है ? “
( a ) लॉवेल
( b ) लिकन
( c ) लॉर्ड ब्राइस
( d ) डायसी
उत्तर – (a)
41. निम्नलिखित में से कौन – सा एक गाँधी – दर्शन की अवधारणा नहीं है ?
( a ) श्रम की प्रतिष्ठा
( b ) अपरिग्रह
( c ) नैतिक व्यक्तिवाद
( d ) राजनीतिक शक्ति
उत्तर – (d)
42. निम्नलिखित में से कौन – सा सिद्धान्त यह मानता है कि राजनीतिक प्रतिबद्धता का अन्ततः सामाजिक प्रतिबद्धता में रूपान्तरण हो जाता है ?
( a ) आदर्शवादी सिद्धान्त
( b ) व्यक्तिवादी सिद्धान्त
( c ) सामाजिक संविदा सिद्धान्त
( d ) मार्क्सवादी सिद्धान्त
उत्तर – (a)
43. मनु के अनुसार राज्य की उत्पत्ति का सिद्धान्त है –
( a ) शक्ति सिद्धान्त
( b ) दैवीय सिद्धान्त
( c ) सामाजिक संविदा सिद्धान्त
( d ) विकासवादी सिद्धान्त
उत्तर – (b)
44. निम्नलिखित में से किस रचना ने महात्मा गांधी को सर्वाधिक प्रभावित किया ?
( a ) ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
( b ) पॉवर्टी ऑफ फिलॉसफी
( c ) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
( d ) अनटू दिस लास्ट
उत्तर – (d)
45. लोकतन्त्र की सफलता के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व का समर्थन किसने किया ?
( a ) माण्टेस्क्यू ने
( b ) बेन्थम ने
( c ) जे.एस. मिल ने
( d ) मैकफरसन ने
उत्तर – (c)
46. ” हिन्द स्वराज ‘ के रचयिता कौन है ?
( a ) वी.डी. सावरकर
( b ) एम.के. गांधी
( c ) बी.जी. तिलक
( d ) गोपाल गोड्से
उत्तर – (b)
47. कौटिल्य समर्थक था –
( a ) निरंकुश तानाशाही का
( b ) लोकतान्त्रिक राज्य का
( c ) कल्याणकारी राज्य का
( d ) समाजवादी राज्य का
उत्तर – (c)
48. निम्नलिखित में से कौन केवल शिक्षित व्यक्तियों को ही मताधिकार दिए जाने का समर्थक है ?
( a ) जेरेमी बेन्थम
( b ) जे.एस. मिल
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) जॉन लॉक
उत्तर – (b)
49. प्राचीन भारत में राज्य के अंग थे
( a ) चार
( b ) पाँच
( c ) छह
( d ) सात
उत्तर – (d)
50. कौन विधायिका को कानून निर्माण हेतु उपयुक्त निकाय नहीं मानता है ?
( a ) माण्टेस्क्यू
( b ) जे.एस. मिल
( c ) टी.एच. ग्रीन
( d ) एडमण्ड बर्क
उत्तर – (b)
51. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन निम्नलिखित में से किस पर आधारित है ?
( a ) कानून का शासन
( b ) विधि की उचित प्रक्रिया
( c ) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
( d ) परम्पराएँ
उत्तर – (c)
52. संसदीय शासन व्यवस्था में –
( a ) व्यवस्थापिका न्यायपालिका के प्रति उत्तरदायी होती है
( b ) व्यवस्थापिका कार्यपालिका के प्रति उत्तरदायी होती है
( c ) कार्यपालिका व्यवस्था पिका के प्रति उत्तरदायी होती है
( d ) न्यायपालिका व्यवस्थापिका के प्रति उत्तरदायी होती है
उत्तर – (c)
53. अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली जिस सिद्धा न्त पर कार्य करती है , वह है –
( a ) शक्तियों का पृथक्करण
( b ) शक्तियों का सम्मिश्रण
( c ) सामूहिक उत्तरदायित्व
( d ) शक्तियों का विभाजन
उत्तर – (a)
54. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचन का प्रबन्धकर्ता है –
( a ) राज्य का चुनाव आयोग
( b ) भारत का चुनाव आयोग
( c ) राज्य सरकार
( d ) केन्द्र सरकार
उत्तर – (a)
55. एकात्मक शासन की विशेषता है –
( a ) लिखित व कठोर संविधान
( b ) संविधान की सर्वोच्चता
( c ) दोहरी नागरिकता
( d ) सभी शक्तियाँ केन्द्र में निहित
उत्तर – (d)
56. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है ?
( a ) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
( b ) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
( c ) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
( d ) उसी पद्धति के द्वारा जिससे राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है
उत्तर – (b)
57. निम्नलिखित में से कौन – सा राजनीति विज्ञान के अध्ययन का परम्परागत उपागम नहीं है ?
( a ) तुलना
( b ) इतिहास लेखन
( c ) अनुरूपण
( d ) विधिक संस्थावाद
उत्तर – (c)
58. किसने ‘ अध्यक्षात्मक प्रणाली ‘ पद सर्वप्रथम प्रयोग किया ?
( a ) अब्राहम लिंकन
( b ) मॉण्टेस्क्यू
( c ) वाल्टर बेजहॉट
( d ) मैडिसन
उत्तर – (c)
59. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
( a ) राष्ट्रपति
( b ) उप – राष्ट्रपति
( c ) प्रधानमन्त्री
( d ) लोकसभा का अध्यक्ष
उत्तर – (d)
60. निम्नलिखित में से कौन मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है ?
( a ) राष्ट्रगान का सम्मान करना
( b ) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सुरक्षा करना
( c ) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना
( d ) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार करना
उत्तर – (b)
61. निम्नांकित में से क्या भारतीय संविधा न के मौलिक अधिकारों से सम्बद्ध नहीं है ?
( a ) संगठन की स्वतन्त्रता
( b ) विचरण की स्वतन्त्रता
( c ) सभा की स्वतन्त्रता
( d ) संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने की स्वतन्त्रता
उत्तर – (d)
62. नगर निगम की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
( a ) मण्डलायुक्त
( b ) महापौर
( c ) जिलाधिकारी
( d ) नगरपालिका का आयुक्त
उत्तर – (b)
63. संसद का सदस्य नहीं होते हुए भी , निम्नलिखित में से कौन इसकी कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग ले सकता है ?
( a ) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
( b ) भारत का महा न्यायवादी
( c ) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
( d ) भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त
उत्तर – (b)
64. भारत में दलविहीन लोकतन्त्र की अवधारणा की वकालत किसने की ?
( a ) जयप्रकाश नारायण
( b ) एम.एन. रॉय
( c ) जे.एल. नेहरू
( d ) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर – (a)
65. किस निकाय को ‘ समवेत रूप में देश का आर्थिक मन्त्रिमण्डल ‘ कहा जाता है ?
( a ) अन्तर्राज्य वाणिज्य आयोग
( b ) वित्त आयोग
( c ) योजना आयोग
( d ) राष्ट्रीय विकास परिषद्
उत्तर – (c)
66. मौलिक अधिकारों के निलम्बन का आदेश कौन दे सकता है ?
( a ) संसद
( b ) राष्ट्रपति
( c ) प्रधानमन्त्री
( d ) उच्चतम न्यायालय
उत्तर – (b)
67. निम्नलिखित में से कौन – सा रिट अधिकारों को अपने कर्त्तव्य के अनुपालन का निर्देश देता है ?
( a ) अधिकार – पृच्छा
( b ) परमादेश
( c ) उत्प्रेषण
( d ) प्रतिषेध
उत्तर – (b)
68. निम्नलिखित समितियों में से कौन – सी समिति में संसद के दोनों सदनों के प्रतिनिधि होते हैं ?
( a ) कार्य मन्त्रणा समिति
( b ) लोक लेखा समिति
( c ) नियम समिति
( d ) अधीनस्थ विधान समिति
उत्तर – (b)
69. भारतीय संविधान के ‘ मूल संरचना सिद्धान्त ‘ का स्रोत है –
( a ) संविधान
( b ) न्यायिक व्याख्या
( c ) न्यायविदों के मत
( d ) संसदीय कानून
उत्तर – (b)
70. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संविधान संशो धन प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
( a ) अनुच्छेद 268
( b ) अनुच्छेद 352
( c ) अनुच्छेद 356
( d ) अनुच्छेद 368
उत्तर – (d)
71. निम्नलिखित में से क्या एक राज्य के नीति – निदेशक तत्वों से आच्छादित नहीं है ?
( a ) कार्य करने का अधिकार
( b ) लोक स्वास्थ्य में सुधार सुनिश्चित करना
( c ) गोवध निषेध
( d ) महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना
उत्तर – (d)
72. भारतीय राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है –
( a ) संसद के किसी भी सदन में
( b ) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
( c ) केवल लोकसभा में
( d ) केवल राज्यसभा में
उत्तर – (a)
73. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है ?
( a ) विपक्ष का नेता
( b ) सदन का वरिष्ठतम सदस्य
( c ) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित छ : सदस्यीय पैनल का एक सदस्य
( d ) लोकसभा का महासचिव
उत्तर – (c)
74. भारतीय संविधान को ‘ वकीलों का स्वर्ग ‘ किसने कहा है ?
( a ) मॉरिस जोन्स
( b ) ऑस्टिन
( c ) जेनिंग्स
( d ) वीनर
उत्तर – (c)
75. राज्य के उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को बढ़ाया जा सकता है –
( a ) संसद द्वारा
( b ) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
( c ) राज्य के राज्यपाल द्वारा
( d ) भारत के राष्ट्रपति
उत्तर – (a)20
Other Posts
- PGT Political Science Test – 15
- International Relations / अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध Part – 01
- PGT Political Science Mock Test – 14
- PGT Political Science Mock Test – 13
- PGT Political Science Mock Test – 12
- PGT Political Science practice Mock Test – 11
- PGT Political Science Practice Mock Test – 10
- Political Science Practice Mock Test – 09
- Political Science Practice Mock Test – 08
- PGT Political Science Practice Mock Test – 06
- Political Science Practice Mock Test – 07
- Political Science Mock Test – 05
- Political Science 1st Grade mock test – 02
- Political Science Mock Test – 04
- Political Science Mock Test – 03
- political Science 1st Grade Mock Test – 01
Pingback: PGT Political Science practice Mock Test - 11 - Testnote
Pingback: Economic Importance of Plants and Animals - Testnote