Glands Quiz - 01
#1. गोनेडोट्रोपिक हाॅर्मोन का स्रावण कहाँ से होता है ।
#2. लैंगरहैंस के द्वीप इन्सुलिन का स्राव करते है। ये स्थित होते है -
#3. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हाॅर्मोन किस हाॅर्मोन द्वारा बढ़ जाते है -
#4. हाॅर्मोन जो यकृत मे कार्य करता है तथा ग्लूकोज को ग्लोइकोजन में परिवर्तित करता है, निकलता है -
#5. एस्ट्राॅजन किससे स्रावित होता है -
#6. पिट्यूटरी ग्रंथि कहां स्थित होती है।
#7. बहुधा पिट्यूटरी ग्रंथी को अंतः स्रावी आरकेस्ट्रा का नेता कहा गया है क्योंकि यह -
#8. मधुमेह रोगी के मुत्र में होता है -
#9. जिस जल में टैडपोल होता है यदि उसमें थायराॅइड का निचोड मिला दें तो -
#10. यदि टैडपोल से थायराॅइड निकाल दें तो यह -
1. बहुधा पिट्यूटरी ग्रंथी को अंतः स्रावी आरकेस्ट्रा का नेता कहा गया है क्योंकि यह –
(अ) कशेरूकियों में वृद्धि का नियंत्रण करती है।
(ब) महाकायता की जिम्मेदार है।
(स) अन्य सभी ग्रंथियों को नियंत्रित करती है।
(द) थायराॅइड, एड्रिनल तथा जनद ग्रंथी की क्रिया को नियंत्रित करती है।
Answer – (द)
2. एस्ट्राॅजन किससे स्रावित होता है –
(अ) थायराॅइड
(ब) एड्रिनल
(स) पिट्यूटरी
(द) अण्डाशय
Answer – (द)
3. लैंगरहैंस के द्वीप इन्सुलिन का स्राव करते है। ये स्थित होते है –
(अ) यकृत में
(ब) अग्नाशय में
(स) अधिवृक्क में
(द) वृषण में
Answer – (ब)
4. यदि टैडपोल से थायराॅइड निकाल दें तो यह –
(अ) शीघ्र ही मर जाता है।
(ब) टैडपोल ही रहता है ।
(स) महाकाय मेंढ़क में परिवर्तित हो जाता है।
(द) छोटा मेंढ़क बनता है।
Answer – (ब)
5. मधुमेह रोगी के मुत्र में होता है –
(अ) लवण
(ब) वसा
(स) प्रोटीन
(द) शर्करा
Answer – (द)
6. जिस जल में टैडपोल होता है यदि उसमें थायराॅइड का निचोड मिला दें तो –
(अ) टैडपोल लारवा अवस्था में ही रहता है।
(ब) कायान्तरण मन्द हो जाता है ।
(स) कायान्तरण शीघ्रता से होता है।
(द) टैडपोल मर जाता है।
Answer – (स)
7. गोनेडोट्रोपिक हाॅर्मोन का स्रावण कहाँ से होता है ।
(अ) वृषण की अंतराली कोशिकाएँ
(ब) एड्रिनल का कार्टेक्स
(स) ऐडीनोहाइपोफाइसिस
(द) थायराॅइड का पिछला भाग
Answer – (स)
8. हाॅर्मोन जो यकृत मे कार्य करता है तथा ग्लूकोज को ग्लोइकोजन में परिवर्तित करता है, निकलता है –
(अ) पिट्यूटरी से
(ब) थाइमस से
(स) पैराथायराॅइड से
(द) अग्नाशय से
Answer – (द)
9. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हाॅर्मोन किस हाॅर्मोन द्वारा बढ़ जाते है –
(अ) एड्रिनलीन
(ब) थायराॅक्सिन
(स) सीक्रिटिन
(द) गैस्ट्रिन
Answer – (अ)
10. पिट्यूटरी ग्रंथि कहां स्थित होती है।
(अ) जनद
(ब) मस्तिष्क
(स) श्वासनाल के पास
(द) अग्नाशय
Answer – (ब)