Free PGT GEOGRAPHY MOCK TEST – 02
Table of Contents
ToggleBEST FREE PRACTICE MOCK TEST BASED ON FULL SYLLABUS FOR PGT GEOGRAPHY
Q. 1 समताप मण्डल में ऊँचाई बढ़ने के साथ तापक्रम में वृद्धि का कारण है:-
(a) वायुमण्डलीय दबाव में ह्रास
(b) सूर्य से निकटता
(c) ओजोन का संकेन्द्रण
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q2. सी.डब्ल्यू. थार्नवेट द्वारा प्रस्तुत जलवायु वर्गीकरण की व्यवस्था है :-
(a) एक अनुभविक उपागम
(b) एक जननिक उपागम
(c) एक संख्यात्मक उपागम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में कौन पवन की दिशा से सम्बन्धित सिद्धांत नहीं है?
(a) बायज-वैलेट का सिद्धांत
(b) फेरेल का सिद्धांत
(c) जेम्स ब्रेडली का सिद्धांत
(d) हेडली का सिद्धांत
Q4. निम्नलिखित में कौन विषम मण्डल में सबसे ऊपरी परत है ?
(a) हाइड्रोजन परमाणु परत
(b) आणविक नाइट्रोजन परत
(c) हीलियम परत
(d) ऑक्सीजन परमाणु परत
Q5. निम्नलिखित युग्मों (जलवायु के प्रकार-देश) में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) मानसूनी जलवायु – थाईलैण्ड
(b) आद्र उष्ण जलवायु – ब्राजील
(c) भूमध्यसागरीय जलवायु – मोरक्को
(d) शीतोष्ण अनुसमुद्री जलवायु – टकीं
Q6. चार्ल्स डार्विन का अवतलन का निम्नलिखित सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके संबंधित है –
(a) महासागर पशु संरक्षण
(b) समुद्री चारागाह
(c) महासागर ज्वार
(d) कोरल रीफ्स
BEST PRACTICE MOCK TEST BASED ON FULL SYLLABUS FOR PGT GEOGRAPHY Test
Q7 संयंत्र की जल-जलवायु संबंधी आवश्यकताएं के आधार पर वर्ष 1900 में विश्व के जलवायु प्रदेशों को किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
(a) ब्लादिमीर कोपेन
(b) जी.टी. ट्रिवार्था
(c) सी.डब्ल्यू. थार्नथ्वेट
(d) एल.डी. स्टैम्प
Q8. बारह माह के लिए आद्र-बल्ब तापमान व सापेक्षिक आद्रता प्रदर्शित करने वाली 12 भुजीय आकृति को कहा जाता है
(a) हीदरग्राफ
(b) क्लाइमोग्राफ
(c) अग्रॉग्राफ
(d) बैण्डग्राफ
Q9. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है –
संकल्पना/सिद्धांत – विद्वान
(a) केन्द्रीय स्थल सिद्धान्त – पीटर हैगेट
(b) इकूमेनोपोलिस – सी.ए.
(c) प्रवास का नियम – इ. जी. रेवेंसटीन
(d) उद्योगों के स्थानीयकरण का – अल्फ्रेड वेबर सिद्धांत
Q10. निम्नलिखित सागरों में कौन सबसे कम खारा (लवणता वाला) है?
(a) काला सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लाल सागर
(d) बाल्टिक सागर
Q11. एडवर्ड अकरमान की जनसंख्या एवं संसाधन प्रदेश की योजना के अनुसार दक्षिणी पूर्वी एशिया आता है: –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका सदृश्य प्रदेश
(b) चीन या मिश्र सदृश्य प्रदेश
(c) यूरोप सदृश्य प्रदेश
(d) ब्राजील सदृश्य प्रदेश
Q12. जनसंख्या वृद्धि के सिद्धान्तों के संदर्भ में निम्नलिखित में किसने कहा कि जनसंख्या घनत्व में वृद्धि के साथ संतति प्रजनन की प्रवृत्ति मे स्पष्ट कमी आती है ?
(a) डबल डे
(b) सेडलर
(c) पल रीड
(d) द काधों
Q13. जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप में एक लम्बी में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहा जाता है –
(a) जनांकिकी संक्रमण
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) जनांकिकी गत्यात्मकता
(d) जनांकिकी रूपान्तरण
Q14. निम्नलिखित में कौन पारिस्थितिकी तंत्र के प्राथमिक उत्पादकों में सम्मिलित किया जाता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) पेड़-पौधे
(c) मांसाहारी जीव
(d) शाकाहारी जीव
Q15. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
नगर – नदी
(a) हांगकांग – टाइबर
(b) सिडनी – डालिग
(c) मास्को – मस्क्वा
(d) टोक्यो – सुमिदा
Q16. विश्व की जहाजों के लिए नाव्य सबसे लम्बी नहर है –
(a) पनामा नहर
(b) स्वेज नहर
(c) सेंट लारेंस नहर
(d) कील नहर
Q17. निम्नलिखित देशों में कौन वर्ष 2014 में विश्व में चाय का सबसे बड़ा पुनर्निर्यातक था?
(a) कजाखिस्तान
(b) यू.के.
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(d) यू.एस.ए.
Q18. निम्नलिखित में से कौन प्रमुख मत्स्य उत्पादन क्षेत्र नहीं है?
(a) हिन्द महासागर
(b) उत्तर-पश्चिमी प्रशान्त सागर
(c) उत्तर-पश्चिमी अटलांटिक महासागर
(d) उत्तर-पूर्वी अटलांटिक महासागर
Q19. निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें गर्म शीतोष्ण जलवायु नहीं पाई जाती है?
(a) दक्षिण पूर्व, चीन
(b) दक्षिण-पूर्व, यू.एस.ए.
(c) मध्य अमेरिका
(d) पूर्वी अर्जेन्टीना
Q20. निम्नलिखित के कौन औद्योगिक प्रदेश के सीमांकन का सवाधिक तार्किक आधार है?
(a) प्रयुक्त ऊर्जा की मात्रा
(b) कारखानों की संख्या
(c) कुल औद्योगिक उत्पादन
(d) उत्पादन प्रक्रियाजन्य मूल्य वृद्धि
Other PGT Geography – Post
Other Posts
- Digestive System Quiz 02
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
- Tissue / उत्तक Quiz – 03
- Tissue / उत्तक Quiz – 02
- Tissue / उत्तक
- Cell Biology Quiz – 04
- Cell Biology Quiz – 03
- General Science Quiz – 02
- कोशिका विज्ञान /Cell Biology
- REET Science L 2
- सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न – 01
- General Science in hindi
- General Science in hindi