प्रतिदर्श (नमूना) का सिद्धांत (Sampling Theory)

 

थॉमसन इस सिद्धांत का प्रतिपादन थॉमसन ने किया। इस सिद्धांत के अनुसार बुद्धि की अनेक योग्यताओं में से थोड़ा-थोड़ा सा नमूना लिया जाता है और वह नमूना संगठित होकर कार्य करता है। इसलिए इस सिद्धांत को Sampling Theory या बुद्धि का नमूना सिद्धांत/प्रतिदर्श का सिद्धांत के नाम से जाना जाता है।
 
 
 

पदानुक्रमिक सिद्धांत (Hierarchical Theory ) 

 
बर्ट एवं बर्नन इस सिद्धांत का मानना है कि बुद्धि विकास की अवस्थाओं के साथ-साथ धीरे- धीरे बढ़ती जाती है, इसलिए इस सिद्धांत को क्रमिक विकास का सिद्धांत कहते है।
 
बुद्धि ‘क’ एवं ‘ख’ का सिद्धांत हैब का मानना है कि बुद्धि में क एवं ख दो विशिष्ट सिद्धांत होते है। ब्लूम का बुद्धि सिद्धांत – ब्लूम का मानना है कि बुद्धि जैसी कोई चीज नहीं होती। इसलिए इसे बुद्धि का आश्चर्यजनक सिद्धांत कहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!