RPSC School Lecturer Sociology Result
RPSC School Lecturer Sociology Result
माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक – स्कूल शिक्षा (Lecturer School Education) RPSC – AJMER प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत Music विषय के पदों हेतु आयोग द्वारा ग्रुप – C के प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा द्वितीय प्रश्न पत्र Sociology की लिखित परीक्षा (Objective Type ) क्रमशः दिनांक 17.10.2022 एवं दिनांक 19.10.2022 को आयोजित की गई थी |
उक्त परीक्षा के फलस्वरूप निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच हेतु विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking ) में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया जाता है –
यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किये जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह चयन सूची / वरीयता सूची नहीं है , अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जायेगी |
दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा | अत: अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के साथ उपस्थित होंवें | काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यम से यथा समय पृथक से सूचित कर दिया जाएगा |
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच विज्ञापन की शर्तों / नियमों के अनुसार की जायेगी | पात्रता की समस्त शर्ते नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रदद् कर दी जायेगी | तथा पात्र पाए गये अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची एवं आरक्षित सूची जारी की जायेगी |