REET L1 Model Test Paper – 02 

 

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र / CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY

Q.1) मानव विकास के सन्दर्भ में आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की भूमिका के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है ? 

[A] परिवेशीय प्रभाव पूर्ण रूप से एक व्यक्ति के विकास को निर्धारित करते है | 

[B] मानव – विकास को न तो आनुवंशिकता और न ही पर्यावरण प्रभावित करते है ? 

[C] आनुवंशिकता एंव पर्यावरण दोनों एक जटिल पारस्परिक क्रिया के रूप में मानव विकास को प्रभावित करते है | 

[D] वैयक्तिक विभिन्नताओं का एकमात्र कारण आनुवंशिकता है | 

Ans (C)

Q.2) एक प्रगतिशील कक्षा में

[A] विद्यार्थी के द्वारा निष्क्रिय रूप से ज्ञान प्राप्त किया जाता है

[B] विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान को उसी रूप में दोहराया जाता है

[C] शिक्षक के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान का अनुस्मरण क्या जाता है

[D] विद्यार्थी के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है

Ans (D)

Q.3) सतत एवं समग्र मूल्यांकन में क्या शामिल है ?

[A] केवल संकलनात्मक आकलन

[B] ना तो संरचनात्मक और ना ही संकलनात्मक आकलन

[C] विविध प्रकार की और रणनीतियों का प्रयोग करते हुए दोनों संरचनात्मक एवं संकलनात्मक आकलन का प्रयोग करना

[D] केवल संरचनात्मक  आकलन

Ans (C)

Q.4) वह प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे आदतों, कौशलों मूल्यों तथा अभिप्रेरणा को विकसित करते हैं और जो उन्हें समाज का जिम्मेदार एवं क्रियाशील सदस्य बनाती है उसे क्या कहते हैं ?

[A] समावेशन

[B] मुख्यधारा से जोड़ना

[C] विभेदीकरण

[D] सामाजिकरण

Ans (D)

Q.5) एक समावेशी कक्षा में शिक्षक को क्या करना चाहिए ?

[A] अशक्त अधिगम कर्ताओं के प्रति दया एवं सहानुभूति का भाव प्रदर्शित करना चाहिए ।

[B] बच्चों को अपाहिज बच्चा , मंदबुद्धि बच्चा आदि के रूप में वर्गीकृत करना चाहिए ।

[C] केवल प्रतिभाशाली एवं योग्य बच्चों पर ध्यान देना चाहिए ।

[D] यह विश्वास करना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे में अपनी योग्यताओं एवं शक्ति के अनुसार सीखने की क्षमता है ।

Ans (D)

Q.6) एक विद्यार्थी कक्षा में निम्नलिखित लक्षण प्रदर्शित करता है : –

– पढ़ने के प्रति चिंता

– शब्दों या अक्षरों को पहचानने में कठिनाई

– निम्न स्तरीय शब्दावली कौशल

– पहले पढ़े हुए पाठ को समझने या याद करने में कठिनाई

ये किसके सूचक हैं ?

[A] एक सर्जनात्मक विद्यार्थी की

[B] अधिगम अशक्तता वाले विद्यार्थी के

[C] मानसिक क्षति वाले विद्यार्थी

[D] एक स्वलीन विद्यार्थी के

Ans (B)

Q.7) आपकी कक्षा के एक विद्यार्थी को विभिन्न स्रोतों से बार-बार यह बताया गया है कि उसके सामाजिक वर्ग के लोग शैक्षिक क्षेत्र में निम्न स्तरीय प्रदर्शन करते हैं इस रूढ़िवादिता एवं परिणामीक रूढ़िवादी आशंका के प्रभाव को कम करने के लिए एक शिक्षक को क्या पहल करना चाहिए ?

[A] विभिन्न सामाजिक वर्गों के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिये ।

[B] विद्यार्थी से पढ़ाई छोड़ कर किसी अन्य क्षेत्र में शामिल होने के लिए सलाह देनी चाहिए ।

[C] विभिन्न सामाजिक वर्गों के रोल मॉडल से संबंधित कहानियां एवं उदाहरणों को प्रस्तुत करना चाहिए ।

[D] इस प्रकार के सरोकारों को अनदेखा करना चाहिए।

Ans (C)

Q.8) एक शिक्षिका अपनी कक्षा में सर्जनात्मक विद्यार्थियों को किस प्रकार से प्रोत्साहित कर सकती हैं  ?

[A] अभिसारी चिंतन को हतोत्साहित करके

[B] अनेक परिप्रेक्ष्य को प्रोत्साहित करके तथा मूल विचारों को महत्व देकर 

[C] विद्यार्थियों को जोखिम लेने एवं चुनौतियों का सामना करने से हतोत्साहित करके

[D] अपसारी चिंतन पर बल देकर

Ans (B)

Q.9) निम्नलिखित में से कौन सा कारक कक्षा में सार्थक अधिगम का पक्ष लेता है ?

[A] बच्चों को पढ़ने के लिए अभी प्रेरित करने हेतु पुरस्कारों को बढ़ावा देना

[B] निर्देश के लिए केवल व्याख्यान विधि को अपनाना

[C] विषय वस्तु तथा बच्चों के संपूर्ण कुशलक्षेम एवं अधिगम के प्रति सच्चा सरोकार रखना

[D] बच्चों को पढ़ने के लिए अभिप्रेरित करने हेतु परीक्षणों की संख्या को बढ़ाना

Ans (C)

Q.10) निम्नलिखित में से कौन सा प्रभावशाली समस्या समाधान रणनीति का एक उदाहरण है ?

[A] क्रियात्मक अनम्यता – एक वस्तु के केवल परंपरागत कार्य पर ध्यान देना

[B] प्रतिक्रिया निर्धारण – समस्या प्रस्तुतीकरण के एक ही आयाम में सीमित रहना

REET L1 Model Test Paper – 02

[C] साधन साध्य विश्लेषण – समस्या को अनेक उपलक्ष्य में विभाजित करना

[D] समाधान के मूल्यांकन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना

Ans (C)

Q.11) एक शिक्षक एक समावेशी कक्षा में विशेष योग्यता वर्ग वाले अधिगमकर्ताओं को किस प्रकार से बता सकता है / संबोधित कर सकता है ?

[A] विद्यार्थियों को निर्देश देने के लिए एक रूप तरीकों का प्रयोग करना

[B] अत्यधिक लिखित गृह कार्य देना तथा उत्तरों को अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से नकल करने पर दबाव डालना

[C] प्रत्येक विद्यार्थियों के अधिगम के सशक्त पक्षों एवं कमजोरियों के विश्लेषण के आधार पर विशिष्ट अधिगम उद्देश्यों को विकसित करनाREET L1 Model Test Paper – 02

[D] आकलन के लिए पेपर पेंसिल टेस्ट का प्रयोग करना तथा अभ्यास एवं रखने पर बल देना

Ans (C)

Q.12) शिक्षक कक्षा में पढ़ने में ध्यान न देने वाले बच्चों से किस प्रकार का बर्ताव कर सकते हैं ?

[A] पूरी कक्षा के सामने उन्हें बार बार डांट कर

[B] उनसे बात करके तथा उनकी अरुचि का कारण जानने की कोशिश करके

[C] उन्हें गृह कार्य के रूप में अत्यधिक वर्कशीट देकर

[D] बच्चों को कक्षा से बाहर जाने के लिए कह कर

Ans (B)

Q.13) संरचनावादी उपागम बताता है कि …….. ज्ञान की संरचना के लिए अत्यंत आवश्यक है ?

[A] अनुबंधन

REET L1 Model Test Paper – 02

[B] दंड

[C] यंत्र वत याद करना

[D] विद्यार्थी का पूर्वज्ञान

Ans (D)

Q.14) बच्चे अनेक घटनाओं के बारे में सहजानुभूत सिद्धांत की रचना करते हैं इस पृष्ठभूमि में एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?

[A] बच्चों के इन विचारों को खारिज करना चाहिए

[B] बच्चों के विचारों एवं सिद्धांतों को अनदेखा करना चाहिए

[C] बच्चों को इन विचारों के लिए डांटना चाहिए क्योंकि यह विचार उनके शिक्षण में हस्तक्षेप करते हैं

[D] संवाद के द्वारा बच्चों की इन अवधारणाओं को चुनौती देना चाहिए

Ans (D)

Q.15) निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण अधिगम के लिए एक प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली नहीं है ?

[A] प्रयोग एवं पर्यवेक्षण

[B] संवाद एवं परिचर्चा

[C] दिए गए ज्ञान को दोहराने पर ध्यान केंद्रित करना

[D] बच्चों को अंतर्दृष्टि के द्वारा अनुमान लगाने के लिए प्रोत्साहित करना

Ans (C)

REET L1 Model Test Paper – 02

Q.16) निम्नलिखित में से कौन से कारक अधिगम को प्रभावित करते हैं

(i) विद्यार्थियों की अभिरुचि

(ii) विद्यार्थी का सांवेगिक स्वास्थ्य

(iii) शिक्षा शास्त्रीय रणनीति

(iv) विद्यार्थी का सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदर्भ

[A] ii, iii

[B] i, ii, iii

[C] i, ii, iii, iv

[D] i, ii

Ans (C)

Q.17) निम्नलिखित में से क्या ज्ञान के सार्थक संरचना की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण पहलू है  ?

[A] लगातार अभ्यास तथा बार-बार स्मरण करना

[B] पुरस्कार एवं दंड

[C] उद्दीपन प्रतिक्रिया संबंध

[D] सामाजिक परसपरिक क्रियाएं

Ans (C)

Q.18) जब विद्यार्थी पुरस्कार पाने की इच्छा से बार-बार किसी गतिविधि को करने का निर्णय लेते हैं ( जैसे कि एक प्रयोग का नियोजन एवं संचालन करना ) जो किसी प्रत्यक्ष रूप से उस गतिविधि से संबंधित नहीं है ( जैसा कि एक स्टार या बैज प्राप्त करना ) ऐसी स्थिति में क्या संभावना उत्पन्न होती है ?

[A] समझने के लिए अधिगम से आनंद प्राप्त करना

[B] पुरस्कार के बिना भी उस गतिविधि में लगे रहना

[C] अन्य लोगों को खुश करने के लिए कार्य करने के बजाए स्वयं की निपुणता के लिए उद्देश्य निर्धारित करना

[D] अधिगम के प्रति भौतिकवादी अभिवृत्ति का विकास

Ans (D)

Q.19) संज्ञान एवं संवेग के बीच किस प्रकार संबंध होता है ?

[A] एक दिशीय – संवेग संज्ञान को प्रभावित करते हैं

[B] एक दिशीय – संज्ञान संवेग को प्रभावित करता है

[C] द्वीदिशीय – दोनों के बीच एक गतिशील पारस्परिक क्रिया होती हैं

[D] एक दूसरे से स्वतंत्र हैं

Ans (C)

Q.20) निम्नलिखित में से कौन सी मध्य बाल्यावस्था की विशेषता है ?

[A] अमूर्त रूप से सोचने तथा वैज्ञानिक तर्क का प्रयोग करने की योग्यता विकसित होती है

[B] बच्चे तार्किक एवं मूर्त रूप से सोचना प्रारंभ कर देते हैं

[C] अधिगम मुख्य रूप से संवेदी एवं चालक गतिविधियों द्वारा घटित होता है

[D] शारीरिक वृद्धि एवं विकास बहुत तेज गति से होता है

Ans (B)

Q.21) परिवार एवं आस-पड़ोस बच्चों के समाजीकरण की –

[A] प्राथमिक एजेंसियां हैं

[B] मध्य एजेंसियां है

[C] दितीय एजेंसियां हैं

[D] मनोवैज्ञानिक एजेंसी है

Ans (A)

Q.22) बाल्यावस्था की अवधारणा से क्या अभिप्राय है ?

[A] समकालीन सामाजिक संरचनावादी मनोवैज्ञानिकों के अनुसार यह एक सामाजिक संरचना है

[B] यह है कि बच्चे दुष्ट रूप में पैदा होते हैं और उन्हें सबवे बनाना होता है

[C] यह कि बच्चे शुन्य  से शुरूआत करते हैं और उनके गुण पूरी तरह से परिवेश के द्वारा निर्धारित किए जाते हैं

[D] यह विभिन्न सांस्कृतिक संदर्भों में सार्वभौमिक रूप से समान हैं

Ans (A)

Q.23) समाज में विभिन्न लिंगों के लिए उपर्युक्त माने जाने वाली प्रारूपिक विशेषताओं के बारे में जन सामान्य की अवधारणाओं को क्या कहते हैं ?

[A] जेंडर भूमिकाएँ

[B] जेंडर पहचान

[C] जेंडर रूढ़िवादिताएँ

[D] जेंडर विभेदीकरण

Ans (C)

Q.24) हाल ही में पाठ्यचर्या में  ऐसी कहानियों को शामिल करने के लिए विवेकशील प्रयास किया गया है जिसमें पिता घर के कार्यों में लगा रहता है और माता साहसी गतिविधियों को करती है यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है

[A] यह जेंडर रूढ़िवादिता को समाप्त करता है

[B] यह जेंडर स्थिरता को प्रोत्साहित करता है

[C] यह जेंडर विभेदीकरण को बढ़ाता है

[D] यह जेंडर पक्षपात को सशक्त बनाता है

Ans (A)

Q.25) वाइगोत्सकी के अनुसार जब एक बच्चे के निष्पादन के वर्तमान स्तर को सहयोग द्वारा विस्तृत करता है तो इसे क्या कहते हैं ?

[A] समीपस्थ विकास का क्षेत्र

[B] पाड़ ( ढांचा )

[C] अंतः व्यक्तिनिष्ठता

[D] खोजपूर्ण अधिगम

Ans (B)

Q.26) नूर विद्यालय में अपना लंच बॉक्स लाना भूल गई तथा यह कहते हुए तान्या से उसका लंच साझा करने के लिए कहा ” तुम्हें आज अपना लंच मेरे साथ साझा करना चाहिए क्योंकि कल मैंने तुम्हारे साथ अपना लंच साझा किया था ।”

लॉरेंस कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार नूर का कथन …….. प्रारूप को …….. अवस्था पर दर्शाता है ?

[A] अज्ञानपालन , पूर्व परंपरागत

[B] अच्छा होना,  परंपरागत

[C] आदान-प्रदान,  परंपरागत

[D] कानून एवं व्यवस्था,  पश्च परंपरागत

Ans (C)

Q.27) …………. के अनुसार, बच्चों के चिंतन के बारे में सामाजिक प्रक्रियाओं तथा सांस्कृतिक संदर्भ के प्रभाव को समझना आवश्यक है ?

[A] जीन पियाजे

[B] वाइगोत्सकी

[C] अल्बर्ट बंडूरा

[D] लॉरेंस कोलबर्ग 

Ans (B)

Q.28) जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से निहितार्थ निकालते हुए 1 ग्रेड 6 से 8 के शिक्षक को अपनी कक्षा में क्या करना चाहिए ?

[A] ऐसी समस्याएं प्रस्तुत करने चाहिए जिसमें तर्क आधारित समाधान की आवश्यकता होती है

[B] एक अवधारणा को पढ़ने के लिए केवल मूर्त सामग्रियों का प्रयोग करना चाहिए

[C] केवल निर्धारित पाठ्यक्रम पर निर्भर रहना चाहिए

[D] तार्किक बहस के प्रयोग को हतोत्साहित करना चाहिए

Ans (A)

Q.29) हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार तार्किक गणितीय बुद्धि वाले एक व्यक्ति की क्या विशेषताएं हो सकती हैं ?

[A] दृश्य स्थानिक परिवेश को सटीक रूप से ग्रहण करने की योग्यता

[B] संगीतमय अभिव्यक्तियों के आवाज के स्तर, ताल एवं सौंदर्य परक गुणों को उत्पन्न करने एवं प्रशंसा करने की योग्यता

[C] पैटर्न को खोजने की एवं तर्क की लंबी श्रंखला हल करने की क्षमता और संवेदनशीलता

[D] ध्वनि, ताल तथा शब्दों के अर्थ के प्रति संवेदनशीलता

Ans (C)

Q.30) जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार परिकल्पित निगमनात्मक तर्क किस अवधि में विकसित होता है ?

[A]  पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

[B] मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

[C] अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

[D] संवेदी चालक अवस्था

Ans (C)

हिन्दी

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.1) ‘वातावरण’ का विग्रह और समास होगा –

[A] वात का आवरण – तत्पुरुष

[B] वाद का बना ऐसा आवरण – बहुव्रीहि

[C] वातावरण रूपी वात – कर्मधारय 

[D] वात और आवरण – द्वंद्व

Ans (A)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.2) श्वास और ऑक्सीजन शब्द है –

[A] तद्भव देशज

[B] देशज आगत

[C] तत्सम आगत

[D] तत्सम तद्भव

Ans (C)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.3) ‘ लंबे समय तक ‘ पद व्याकरण की दृष्टि से है –

[A] सर्वनाम

[B] विशेषण

[C] क्रिया विशेषण

[D] संज्ञा

Ans (C)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.4) गद्यांश का मुख्य विषय है –

[A] श्वास द्वारा  ऑक्सीजन ग्रहण

[B] पौधों और प्राणियों का जीवन

[C] वसंत और ग्रीष्म ऋतु में वनस्पतियां

[D] ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन

Ans (D)

REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02REET L1 Model Test Paper – 02

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.5) ‘ विनिमय’ का अर्थ है –

[A] देना खरीदना

[B] लेना देना

[C] आना जाना

[D] लेना पहुंचाना

Ans (D)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-

हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा ।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.6) हम सांस के साथ –

[A] ऑक्सीजन लेते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं

[B] कार्बन डाइऑक्साइड लेते और छोड़ते हैं

[C] कार्बन डाइऑक्साइड लेते और ऑक्सीजन छोड़ते हैं

[D] ऑक्सीजन छोड़ते और ग्रहण करते हैं

Ans (A)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.7) ऑक्सीजन ग्रहण करने में अधिकांश जीव धारियों का स्वभाव –

[A] मानव के विपरीत है

[B] मानव की तरह है

[C] विचित्र प्रकार का है

[D] मानव से भिन्न है

Ans (B)

Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :-हम स्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं ऐसा ही अधिकतर जानवरों चिड़ियों रेंगने वाले जंतुओं कीड़े मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है दूसरी ओर से भी प्रकार की वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है और ऑक्सीजन छोड़ती हैं यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जाएगा। लेकिन यदि हम कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दे तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जाएगा।

वातावरण और वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती है । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है जब वनस्पतियां चढ़ने लगती हैं । तब उनमें से कार्बन डाइऑक्साइड निकल कर उन्हें वातावरण में समा जाती हैं वनस्पतियां इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है ।

Q.8) वनस्पतियां जब सड़ने लगते हैं तो वातावरण को  ……..मिलती है ?

[A] नाइट्रोजन

[B] कार्बन डाइऑक्साइड

[C] जैविक खाद

[D] ऑक्सीजन

Ans (B)

Q.9) पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के सामान आ जाएगा जब हवा में लंबे समय तक ………. 

[A] कार्बन डाइऑक्साइड मिलना बंद हो जाए

[B] कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का अनुपात सामान रहे

[C] वनस्पतियां कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय करती रहे

[D] सूर्य का प्रकाश मिलता रहे

Ans (A)

Instruction: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल को सुनिए :- 

वह आता – 

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

पेट पीठ दोनों मिलाकर है एक, 

चल रहा लकुटिया टेक, 

मुट्ठी भर दाने को – भूख मिटाने को

मुंह फटी पुरानी झोली को फैलाता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

Q.10) ‘कलेजे के दो टूक करना ‘ का आशय है –

[A] मन को कष्ट पहुंचाना

[B] दिल की चीर फाड़ करना

[C] कठिनाई पैदा करना

[D] टुकड़े टुकड़े करना

Ans (A)

Instruction: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल को सुनिए :-

वह आता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

पेट पीठ दोनों मिलाकर है एक,

चल रहा लकुटिया टेक,

मुट्ठी भर दाने को – भूख मिटाने को

मुंह फटी पुरानी झोली को फैलाता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

Q.11) भिखारी अपनी झोली क्यों फैलाता है ?

[A] झोली में कुछ छिपाना चाहता है

[B] मुट्ठी भर अनाज दिखाना चाहता है

[C] अपनी गरीबी के बारे में बताना चाहता है

[D] भूख मिटाने के लिए कुछ अन्न चाहता है

Ans (D)

Instruction: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल को सुनिए :-

वह आता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

पेट पीठ दोनों मिलाकर है एक,

चल रहा लकुटिया टेक,

मुट्ठी भर दाने को – भूख मिटाने को

मुंह फटी पुरानी झोली को फैलाता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

Q.12) ‘ मुँह ‘ शब्द में प्रयुक्त चंद्रबिंदु है –

[A] अनुनासिक

[B] नासिक्य 

[C] शिरोरेखा

[D] अनुस्वार

Ans (A)

Instruction: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल को सुनिए :-

वह आता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

पेट पीठ दोनों मिलाकर है एक,

चल रहा लकुटिया टेक,

मुट्ठी भर दाने को – भूख मिटाने को

मुंह फटी पुरानी झोली को फैलाता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

Q.13) काव्यांश से हमारे मन में उठने वाला मुख्य भाव है –

[A] हास्य

[B] करुणा

[C] वीरता

[D] श्रंगार

Ans (B)

Instruction: निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल को सुनिए :-

वह आता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

पेट पीठ दोनों मिलाकर है एक,

चल रहा लकुटिया टेक,

मुट्ठी भर दाने को – भूख मिटाने को

मुंह फटी पुरानी झोली को फैलाता –

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता ।

Q.14) ‘ वह आता ‘ में वह सर्वनाम किसका द्योतक हो सकता है ?

[A] अतिथि

[B] भिक्षुक

[C] विकलांग

[D] गांधीजी

Ans (B)

Q.15) ‘पेट – पीठ दोनों मिलकर है एक’ इसका कारण क्या हो सकता है ?

[A] झुक कर चलना।

[B] कुछ भी भोजन नहीं करना।

[C] भीख मांगने का नाटक करना ।

[D] सिकुड़ कर बैठना ।

Ans (B)

Q.16) कविता में कई बार ‘अभी भी’ का प्रयोग करके बातें रखी गई है……… बिना रुके चलने वाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं ? प्रश्न ………की ओर संकेत करता है ।

[A] भाषा की बारीकी

[B] व्याकरण की परिभाषा

[C] भाषा संरचना

[D] व्याकरणिक  ज्ञान

Ans (A)

Q.17) उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने में पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त कौन सी संसाधन सामग्री सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

[A] कविता पाठ

[B] आयु अनुरूप साहित्य

[C] समाचार पत्र

[D] रेडियो नाटक

Ans (B)

Q.18) गणित, विज्ञान आदि विषयों की कक्षाओं में भी बच्चे भाषा सीखते हैं यह विचार –

[A] पूर्णता असत्य हैं

[B] आंशिक रूप से सत्य है

[C] निराधार है

[D] पूर्णतया सत्य है

Ans (D)

Q.19) उच्च प्राथमिक स्तर पर पाठ्य पुस्तकों में हिंदीतर परिभाषा को ही जगह मिलनी चाहिये ताकि बच्चे –

[A] हिंदीतर भाषी साहित्यकारों से परिचित हो सकें ।

[B] सामाजिक संस्कृतियों से परिचित हो सकें ।

[C] ये सभी ।

[D] भाषा की विभिन्न रंगतों से परिचित हो सकें।

Ans (C)

Q.20) बच्चे भाषा तब बेहतर तरीके से सीखते हैं जब –

[A] भाषा का समृद्ध परिवेश को ।

[B] सरल साहित्य का चयन हो ।

[C] परीक्षाओं का आयोजन हो।

[D] अनेक पाठ्य पुस्तकें हो।

Ans (A)

Q.21) उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा आकलन की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

[A] जांच सूची

[B] साक्षात्कार सूची

[C] लिखित परीक्षा

[D] अवलोकन

Ans (D)

Q.22) द्वितीय भाषा की पाठ्यचर्या का एक लक्ष्य है – प्राकृतिक भाषा ज्ञान मे अर्जित दक्षता के अनुरूप ……….  दक्षता प्राप्त करना ।

[A] सर्वोच्च

[B] औसत

[C] बुनियादी

[D] उच्च

Ans (A)

Q.23) भाषा के विभिन्न कौशलों को …….. रूप में पढ़ने की अनुशंसा की जाती है ।

[A] एकीकृत

[B] उच्च

[C] निम्न

[D] क्रमिक

Ans (A)

Q.24) व्याकरण शिक्षण की कौन सी विधि अपेक्षाकृत प्रभावी हैं ? 

[A] निगमन विधि

[B] सूत्र विधि

[C] पाठ्यपुस्तक विधि

[D] आगमन विधि

Ans (D)

Q.25) उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा की पाठ्य पुस्तक में ‘ रक्त और हमारा शरीर’ पाठ शामिल करने का विचार ………  से जुड़ा है

[A] संपूर्ण पाठ्यचर्या में भाषा

[B] हिंदी भाषा की विभिन्न रंगतों

[C] विज्ञान संबंधित शब्दावली

[D] विषयों की विभिन्न भाषाओं

Ans (B)

Q.26) त्रिभाषा फार्मूला भारत की ……… की चुनौतियां और  ……..  को संबोधित करने का एक प्रयास है ।

[A] समस्याओं, अवसरों

[B] भाषा – स्थिति, संस्कृति

[C] भाषा – स्थिति, अवसरों

[D] संस्कृति,  संसाधनों

Ans (C)

Q.27) लिखने की क्षमता का विकास बोलने, सुनने और पढ़ने की क्षमता की संगति में होना चाहिए । यह विचार

[A] पूर्णतया सत्य है

[B] आंशिक रूप से सत्य है

[C] पूर्णता निराधार है

[D] पूर्णतया असत्य हैं

Ans (A)

Q.28) उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने का उद्देश्य है –

[A] भाषा की बारीकी और सौंदर्य बोध को सही रूप में समझना

[B] दूसरों के अनुभवों से जुड़कर सवालों के जवाब देना

[C] निजी अनुभवों को केवल लिखकर अभिव्यक्त करना

[D] प्रश्नोत्तरी, भाषण, अंत्याक्षरी का मात्र आयोजन करना

Ans (A)

Q.29) ‘ज्ञान से संबंधित अन्य विषयों की समझ का विकास तथा उससे आनंद उठाने की क्षमता का विकास’ उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने का –

[A] एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है

[B] सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं

[C] सबसे कम महत्वपूर्ण उद्देश्य है

[D] एकमात्र उद्देश्य है

Ans (A)

Q.30) पढ़ने का अर्थ है –

[A] वर्णमाला का ज्ञान

[B] वाक्यों को पढ़ना 

[C] शब्दों को पढ़ना

[D] पढ़कर समझना

 

MATHEMATICS / गणित 

Q.1) अशिक्षित दुकानदार द्वारा उपयोग किए जाने वाले गणित –

[A] सभी गणितीय समस्याओं को हल करने में बहुत उपयोगी है

[B] में अस्पष्टता और बहुत कम स्तर की शुद्धता है

[C] की संबंधित समस्याओं को हल करने में वैकल्पिक रणनीति के रूप में कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा चर्चा की जानी चाहिए

[D] गणित कक्षा में उपयोगी नहीं है

Ans (C)

Q.2) एक शिक्षक को गणित कक्षा में बच्चों के एक विशेष समूह को कैसे संभालना चाहिए ?

[A] एक ही कक्षा में सभी बच्चों को एक साथ समूहित रखकर

[B] अलग-अलग क्षमताओं वाले बच्चों को एक साथ समूहित रखकर ताकि वह एक दूसरे से सीख सकें

[C] कम क्षमता वाले बच्चों के अनुसार कक्षा में प्रश्न हल करके और उच्च क्षमता वाले बच्चों को जटिल प्रश्न गृह कार्य के रूप में देकर

[D] एक ही क्षमता वाले बच्चों को एक साथ समूहित रखकर और उनकी क्षमता के अनुसार प्रश्न देकर

Ans (B)

Q.3) गणित में सीखने के प्रतिफल इसलिए विकसित किए गए हैं ताकि –

[A] विभिन्न शैक्षणिक सर्वेक्षणों में बच्चों की उपलब्धि बढ़ाई जाए

[B] बच्चों द्वारा हल्के जाने वाली कक्षावार दक्षता और कौशल को परिभाषित किया जाए

[C] वर्ष के अंत परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार किया जाए

[D] गणना के लिए बच्चों को लघु विधियां बताई जाए

Ans (A)

Q.4) निम्नलिखित में से कक्षा में हो रहा कौन सा कार्य एक गतिविधि है ?

[A] बच्चों द्वारा कविता के रूप में गिनती का वचन

[B] बच्चों द्वारा श्यामपट्ट से नकल करना

[C] बच्चों का अन्वेषण में लगना

[D] शिक्षक समझाते हैं कि प्रश्न कैसे हल करें

Ans (C)

Q.5) बच्चों के बीच गिनती के कौशल को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पूर्व संख्या अवधारणा के रूप में सीखने के लिए आवश्यक नहीं है ?

[A] क्रमबद्धता

[B] संख्या नाम यादृच्छिक रूप से पढ़ना

[C] समूह बनाना

[D] एक-एक संगतता

Ans (A)

Q.6) एक बच्चे से यह पूछने पर कि ” क्षेत्रफल क्या है ? ” उसने लंबाई गुणा चौड़ाई उत्तर दिया । क्षेत्रफल की अवधारणा के बारे में बच्चे के समझ के बारे में आप क्या कह सकते हैं ?

[A] बच्चे नहीं किसी भी बंद आकृति के क्षेत्रफल के सामान्य विचार को आयतन के क्षेत्रफल के रूप में प्रयोग किया।

[B] बच्चा सही कह रहा है कि क्षेत्रफल लंबाई गुणा चौड़ाई है ।

[C] बच्चा क्षेत्रफल और परिमाप की अवधारणा के बीच उलझन में हैं ।

[D] बच्चे को क्षेत्रफल की अवधारणा के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Ans (A)

Q.7) गणित सीखने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

[A] आमतौर पर लड़कियां गणित में कमजोर होती हैं ।

[B] हर कोई गणित सीख सकता है।

[C] गणित केवल कठोर अभ्यास से सीखा जा सकता है ।

[D] गणित सीखने के लिए एक कठिन विषय है ।

Ans (B)

Q.8) पाइथागोरस प्रमेय को सिखाने के लिए एक शिक्षक ने एक सीट वितरण की है जिस पर समकोण वाले चार भुजाओं को खींचा गया था और बच्चे को त्रिभुज की भुजाओं के बीच संबंध खोजने के लिए कहा गया है।

उपर्युक्त परिस्थिति में शिक्षक ने प्रयोग किया –

[A] निगमन विधि

[B] व्याख्यान विधि

[C] प्रयोगशाला विधि

[D] आगमन विधि

Ans (D)

Q.9) निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘संकल्पना मानचित्र’ के बारे में सत्य नहीं है ?

[A] संकल्पना मानचित्र केवल शिक्षकों द्वारा बनाया जाना चाहिए

[B] संकल्पना मानचित्र प्रकृति में पदानुक्रमित है 

[C] संकल्पना मानचित्र नए शिक्षण को पूर्व ज्ञान से जोड़ने में सहायक है

[D] संकल्पना मानचित्र अंत: संबंधित अवधारणाओं और उन्हें जोड़ने वाले लिंक का संग्रह प्रस्तुत करते हैं

Ans (D)

Q.10) 2323 + 4545 है –

[A] 1615615

[B] 1715715

[C] 815815

[D] 6868

Ans (B)

Q.11)  दिए गए आकारों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन ठीक नहीं है ?

[A] इनमें से एक समांतर चतुर्भुज नहीं है

[B] इनमें से दो समचतुर्भुज हैं

[C] इनमें दो  आयत हैं

[D] सभी समांतर चतुर्भुज हैं

Ans (A)

Q.12) निम्नलिखित में से कौन सा ‘ग्यारह हज़ार ग्यारह सौ ग्यारह’ संख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?

[A] 12111

[B] 11000110011

[C] XIXIXI

[D] 111111

Ans (A)

Q.13) बिंदु  A और  B नीचे दिखाई गई नंबर देखा पर संख्याओं का प्रतिनिधित्व करते हैं : 

बिंदु  A और B  के बीच की दूरी है –

[A] 84000 इकाइयां

[B] 22 इकाइयां

[C] 22000 इकाइयां

[D] 29000 इकाइयां

Q.14) 31414 Kg चीनी से 116116 Kg चीनी के कितने पैकेट बनाए जा सकते हैं ?

[A] 48

[B] 12

[C] 64

[D] 52

Ans (D)

Q.15) हरीश ने 18 : 40 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 22:24 बजे समाप्त की पूरी यात्रा करने के लिए लिया गया समय है –

[A] 3 घंटे 80 मिनट

[B] 4 घंटे 40 मिनट

[C] 3 घंटे 40 मिनट

[D] 3 घंटे 20 मिनट

Ans (C)

Q.16) 200 mL और 300mL माप वाले बर्तनों का उपयोग कर 2000mL आयतन की एक बाल्टी भरनी है 200ml और 300ml के बर्तनों द्वारा क्रमशः बाल्टी भरने के लिए बर्तनों के निम्नलिखित संयोजनओं में से कौन सा सही नहीं है

[A] 4, 4

[B] 7, 2

[C] 6, 3

[D] 1, 6

Ans (C)

Q.17) निम्नलिखित में से का  7.1×3.859.097.1×3.859.09 सबसे बड़ा अनुपात कौन सा है ?

[A] 7×497×49

[B] 7×4107×410

[C] 7×3107×310

[D] 7×397×39

Ans (A)

Q.18) यदि ग्रिड में एक छोटे वर्ग 4 वर्ग इकाइयों का है तो ग्रिड पर बनाए गए आयत का परिमाप क्या है ?

[A] 8 इकाइयां

[B] 24 इकाइयां

[C] 12 इकाइयां

[D] 32 इकाइयां

Ans (B)

Q.19) एक बच्चे ने पांच विषयों में से प्रत्येक में 75 अंक प्राप्त किए। बच्चे द्वारा प्राप्त अंकों की माध्यिका क्या है  ?

[A] 375

[B] 15

[C] 70

[D] 75

Ans (D)

Q.21) यदि निम्नांकित पाई चार्ट में लाल भाग 40 है तो सफेद भाग क्या है ?

[A] 10

[B] 12

[C] 20

[D] 5

Q.22) निम्नांकित ठोस आकार का निरीक्षण कीजिए : 

निम्न में से कौन-सा दिए गए ठोस की ऊपरी सतह  का दृश्य है ?

[A]

[B]

[C]

[D]

Q.23) निम्नलिखित में से किसके लागत अधिक हैं ?

  1. रुपए 250 प्रत्येक पैकेट वाले 200 पैकेट
  2. रुपए 250 प्रत्येक वस्तु के 20 दर्जन

[A] II

[B] I और  II दोनों बराबर हैं

[C] गणना नहीं की जा सकती है

[D] I

Q.24) 1 – 1 + 1 – 1 + 1 – 1 …… का सम संख्यक पदों तक योग है ?

[A] – 1

[B] + 1

[C] 2

[D] 0

Q.25) प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे गणित में क्या सीखते हैं इसके आकलन का ध्यान किस पर नहीं होना चाहिए ?

[A] गणितीय भाषा का विकास

[B] गणित के समस्याओं का जवाब देने में सटीकता

[C] तर्क कौशल का विकास

[D] गणितीय अवधारणाओं को समझना

B

Q.26) प्रारंभिक कक्षाओं में एक गणितीय अवधारणा के विकास में निम्नलिखित निर्देशों का अनुक्रम किस प्रकार किया जाना चाहिए ?

  1. चित्र बनाना
  2. प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व का उपयोग करना

III. अनुभव प्रदान करना

  1. भाषा के माध्यम से समझाना

[A] III, IV, I, II

[B] IV, III, II, I

[C] III, I, II, IV

[D] IV, III, I, II

Ans (A)

Q.27) एक बच्चे ने नीचे दिखाएं अनुसार तो संख्याएं घटाई :

          83 

       –  27.           

        64             

निम्नलिखित में से कौन सा कथन बच्चे के घटाव सीखने का बोध कराता है –

[A] बच्चा नहीं जानता कि कैसे घटाना है ।

[B] बच्चा दो अंकों वाली संख्याओं के घटाव की प्रक्रिया जानता है।

[C] यह एक गलती है और इसे बार-बार अभ्यास करके सुधार किया जा सकता है ।

[D] बच्चे को घटाओ की प्रक्रिया में स्थानीय मान के बारे में गलत अवधारणाएं हैं।

Ans (D)

Q.28) अधिगम और आकलन के चक्र के निम्नलिखित चरणों को क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

  1. शिक्षण अधिगम के साथ एकीकृत आकलन
  2. शिक्षण अधिगम और आकलन की योजना बनाना और उनका संगठन

III. प्रगति रिपोर्ट का विकास

  1. बच्चों के अधिगम और प्रगति की प्रतिपुष्टि की रिपोर्टिंग और उसका संचार

[A] I, II, IV, III

[B] IV, I, II, III

[C] II, IV, I, III

[D] II, I, III, IV

Ans (D)

Q.29) रोमन अंकों का उपयोग आमतौर पर हिंदू अरबी अंकों जैसी संख्याओं की लेखन में क्यों नहीं किया जाता ?

[A] रोमन अंकों को याद करना मुश्किल है ।

[B] रोमन अंकों का उपयोग करके संख्याओं को बनाना एक जटिल कार्य है।

[C] बच्चे अंग्रेजी वर्णमाला और रोमन अंकों में भ्रमित हो जाते हैं ।

[D] रोमन अंक स्थानीय मान का नियोजन नहीं करते हैं इसलिए इन अंको का उपयोग करके गाना करना मुश्किल हो जाता है ।

Ans (D)

Q.30) एक शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों को उनके परिवेश में मौजूद वस्तुओं के भौतिक गुणों को अपने शब्दों में समझाने के लिए प्रोत्साहित करता है ।

अपने छात्रों के साथ ऐसी गतिविधि करने की इच्छा शिक्षक का सबसे उचित उद्देश्य क्या है ?

[A] बच्चे अपनी भाषा में वस्तुओं को समझने का आनंद लेते हैं जैसे कि वे डंब शराड्स खेलने का आनंद लेते हैं ।

[B] यह बच्चों को अनौपचारिक रूप से किसी वस्तु के भौतिक गुणों का निरीक्षण करने का अवसर देता है जो आकारों के बारे में उनकी समझ को गहन बनाता है ।

[C] यह एक उपयोगी गतिविधि है जो एक बच्चे को आकारों का परिचय कराती हैं ।

[D] यह एक बहुत ही रोचक गतिविधि है जिसे आकार की अवधारणा हो उन्हें देखने के लिए खाली समय में किया जा सकता है ।

Ans (B)

ENVIRONMENTAL STUDIES / पर्यावरण अध्ययन

Q.1) गोलकोंडा किला किसने बनवाया ?

[A] चालुक्य राजवंश

[B] काकतीय राजवंश

[C] पल्लव राजवंश

[D] चोल राजवंश

Ans (C)

Q.2) 15 ग्राम प्रति m.l. घनत्व और 3ml आयतन वाले किसी वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा ?

[A] 45 ग्राम

[B] 5 g

[C] 12 g

[D] 18 g

Ans (A)

Q.3) निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है ?

[A] गुरुत्वाकर्षण

[B] संवेग

[C] भार

[D] द्रव्यमान

Ans (D)

Q.4) एक ऐसी वस्तु जिसमें से कोई प्रकाश किरण गुजर नहीं सकती कहलाती है ?

[A] पारभासी

[B] पारदर्शी

[C] उत्तल

[D] अपारदर्शी

Ans (D)

Q.5) पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु का भार क्या होगा जिसका द्रव्यमान चंद्रमा की सतह पर 10 kg हैं ?

[A] 10 kg

[B] 10 N

[C] 98 N

[D] 60N

Ans (C)

Q.6) एक विलय का विघटन …..  दर पर निर्भर करता है ?

[A] तापमान

[B] सतह क्षेत्रफल

[C] भार

[D] दाब

Ans (A)

Q.7) सुषमा चाहती है कि उसके छात्रों को पेड़ों के संरक्षण के बारे में संवेदनशील बनाया जाए  । निम्नलिखित में से कौन सी ऐसा करना सबसे उपयुक्त रणनीति है ?

[A] समूह चर्चा

[B] पोस्टर बनाना

[C] बच्चों को एक पौधे को अपनाने और पोषित करने में मदद करना

[D] कक्षा में बहस आयोजित करना

Ans (C)

Q.8) अभय ने अपने छात्रों से उन बीमारियों पर समूहों में एक सर्वेक्षण करने के लिए कहा जिनसे उनके पड़ोस के लोग पीड़ित थे । पाठ्य पुस्तक में सर्वेक्षण का उल्लेख नहीं किया गया है । इस शिक्षण अधिगम की रणनीति के लिए कौन सा विकल्प प्रासंगिक नहीं है ?

[A] इससे बच्चों को वास्तविक जीवन के साथ सीखने में मदद मिली।

[B] इसने बच्चों को डाटा हैंडलिंग समझने और एक साथ काम करने में सक्षम बनाया।

[C] इससे समुदाय को उन बीमारियों को समझने में मदद मिली जिन से भी पीड़ित थे।

[D] इसने समुदाय के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान किया।

Ans (C)

Q.9) आपातकालीन परिस्थितियों के बारे में बात करने के लिए प्रिया ने अपने अनुभव पूछे जब उन्हें कभी आपात स्थिति का सामना करना पड़ा । बच्चों ने आग बिजली के झटके और सड़क दुर्घटनाओं के साथ अपने अनुभव सुनाए । उन्होंने प्रश्न पूछे उनकी मौजूदा समझ का आकलन किया और समाचार पत्रों से सड़क सुरक्षा विज्ञापनों जैसे संसाधनों का उपयोग करके सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की ओर क्रमशः आग और बिजली के झटके पर सुरक्षा दिशानिर्देशों पर चर्चा के लिए एलपीजी और इलेक्ट्रिक बिल का इस्तेमाल किया । प्रिया द्वारा अपनाया गया सबसे उपयुक्त दृष्टिकोण कौन सा है

[A] अनुभवात्मक अधिगम दृष्टिकोण

[B] अन्वेषण दृष्टिकोण

[C] मानव वादी दृष्टिकोण

[D] संज्ञानात्मक दृष्टिकोण

Ans (B)

Q.10) समुदाय एक महत्वपूर्ण शिक्षण और अधिगम संसाधन है क्योंकि –

[A] बुजुर्ग लोग बुद्धिमान हैं और उनके पास समय है

[B] यह वास्तविक परिस्थिति में सीखने का अवसर प्रदान करता है

[C] कोई भी समुदाय में उपलब्ध समस्त ज्ञान को बिना आलोचना के स्वीकार कर सकता है

[D] यह सस्ता और सुलभ है

Ans (B)

Q.11) ईवीएस शिक्षण अधिगम में कक्षा में प्राप्त अधिगम को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ने और इसे समृद्ध करने का तात्पर्य है –

[A] वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दों और चिंताओं को पाठ्य पुस्तकों से लिंक करना

[B] पूर्ण विद्यालय दृष्टिकोण

[C] पाठ्यचर्या से बाहर जाना

[D] पाठ्य पुस्तकों से बाहर जाना

Ans (C)

Q.12) कक्षा 3 के छात्रों को रामा ने सिखाया की पिता माता और उनके बच्चे एकल परिवार का गठन करते हैं और यदि दादा दादी एवं अन्य रिश्तेदार साथ रहते हैं तो यह एक विस्तृत परिवार है आप इस बारे में क्या सोचते हैं ?

[A] रामा अपने छात्रों के प्रति असंवेदनशील है

[B] शिक्षण अधिगम दृष्टिकोण समावेशी नहीं है

[C] परिवार की अवधारणा को इसी तरह सिखाया जाना चाहिए

[D] परिवार की परिभाषा गलत है

Ans (B)

Q.13) निम्नलिखित में से कौन सी एवीएस कक्षा में गतिविधि है  / गतिविधियां हैं ?

[A] चित्र पढ़ना

[B] फिल्ड भ्रमण

[C] श्यामपट्ट का उपयोग

[D] उपर्युक्त सभी

Ans (B)

Q.14) पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम बच्चों के समग्र शिक्षा का कारण बन सकता है यदि यह है –

[A] एकीकृत

[B] समावेशी

[C] विषय गत

[D] उपर्युक्त सभी

Ans (D)

Q.15) ईवीएस पाठ्य पुस्तक में सपेरों पर एक अध्याय है । इसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और संवेदनशील बनाना है –

[A] सपेरों के लिए क्योंकि बच्चे इन दिनों अक्सर इन्हें नहीं देते हैं

[B] की सपेरे सांपों को नुकसान नहीं पहुंचाए और उन्हें अपनी आजीविका से वंचित करने से पहले विकल्पों को प्रदान करने की आवश्यकता है

[C] कि पशुपालन आजीविका का अच्छा स्रोत है

[D] कि यह एक अवैध कार्य है

Ans (B)

Q.16) विद्यालय में मिड डे मील के समय के लिए कौन सा सबसे प्रसांगिक है ? 

[A] यह ई वी एस शिक्षण अधिगम के लिए एक अच्छा शिक्षण अधिगम का अवसर है

[B] यह उन बच्चों के लिए है जो विद्यालय में खाली पेट आते हैं

[C] यह शिक्षण अधिगम के बहुत ही मूल्यवान समय को बर्बाद करता है

[D] शिक्षण अधिगम के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं है 

Ans (B)

Q.17) पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में बोझ के बिना सीखना क्या बताता है ?

[A] ई वी एस पाठ्य पुस्तकों में अध्याय की कम संख्या

[B] अबोध को भार कम करने की जरूरत है

[C] ई वी एस पाठ्यक्रम को आधा कम करने की जरूरत है

[D] स्कूल बैग का कम वजन

Ans (D)

Q.18) ई वी एस कक्षा में समूह में सीखने का क्या उद्देश्य है ?

[A] कम और उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग करना और उपचारात्मक शिक्षण देना

[B] सहयोग के मूल्यों को लागू करने और एक साथ काम करने के लिए प्रत्येक बच्चे को सक्रिय रूप से भाग लेने और सीखने में सक्षम बनाना

[C] छात्रों को आसानी से प्रबंधित करना और वर्क लोड को कम करना

[D] लड़के और लड़कियां अलग अलग सीख सकते हैं

Ans (B)

Q.19) ‘बाला’ (BALA) का पूरा रूप क्या है ?

[A] अधिगम सहायक के रूप में ब्रेल

[B] अधिगम सहायक के रूप में बेल्डिंग

[C] ब्रेल सहायक प्राप्त अधिगम आकलन

[D] मस्तिष्क सहायक प्राप्त अधिगम असाइनमेंट

Ans (A)

Q.20) वैकल्पिक ढांचे का क्या अर्थ है

[A] विचार,  जो अवधारणाओं के औपचारिक रूप से स्वीकृत स्पष्टीकरण से अलग है

[B] वर्तमान में वैज्ञानिकों और सामाजिक मनोवैज्ञानिकों द्वारा आयोजित विचार

[C] सभी विचार जो दृढ़ता से बच्चों द्वारा अर्जित किए जाते हैं

[D] विभिन्न भौतिक घटनाओं का पाठ्यपुस्तक स्पष्टीकरण

Ans (A)

Q.21) महिलाएं, पुरुषों की तुलना कमजोर होती है यह एक ………. है ?

[A] वैज्ञानिक तथ्य

[B] रूढ़िबद्ध अवधारणा

[C] अंधविश्वास

[D] मिथक

Ans (B)

Q.22) भारत में बिहार के सापेक्ष जम्मू कश्मीर और गोवा की स्थिति क्या है ?

[A] पश्चिम और पूर्व

[B] उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम

[C] दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्व

[D] पूर्व और पश्चिम

Ans (B)

Q.23) वाष्पीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस स्थिति में सबसे धीमी होगी ?

[A] सतह क्षेत्रफल बढ़ता है लेकिन तापमान घटता है

[B] सतह क्षेत्रफल घटता है लेकिन तापमान बढ़ता है

[C] सतह क्षेत्रफल और तापमान दोनों में कमी

[D] सतह क्षेत्रफल और तापमान दोनों में वृद्धि

Ans (C)

Q.24) स्थानों, दूरियों और दिशाओं की सापेक्ष स्थिति को समझने की क्षमता है ?

[A] चित्रण कौशल

[B] स्थिति कौशल

[C] ग्राफिक कौशल

[D] दिशात्मक कौशल

Ans (A)

Q.25) किस राष्ट्रीय पाठ्यचार्य फ्रेमवर्क (एनसीएफ) ने प्राथमिक स्तर पर एकीकृत पाठ्यचर्या क्षेत्र के रूप में पढ़ाए जाने के लिए पर्यावरण अध्ययन की सिफारिश की ?

[A] एन सी एफ 1998

[B] एन सी एफ 2000

[C] एन सी एफ 1975

[D] एन सी एफ 2005

Ans (D)

Q.26) भारत में किस क्षेत्र में स्थानांतरित खेती करने का रिवाज है ?

[A] दक्षिण क्षेत्र

[B] उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र

[C] दक्षिणी – पूर्वी क्षेत्र

[D] उत्तर-पूर्वी क्षेत्र

Ans (D)

Q.27) नदी बांधों से उत्पन्न जल विद्युत के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

[A] यह पानी या हवा द्वारा दूषित नहीं करता

[B] जल विद्युत सुविधाओं से बड़े पर्यावरणीय प्रभाव हो सकते हैं

[C] बांध स्वदेशी लोगों को अपनी नदी की जीवन रेखाओं से अलग करते हैं

[D] बांध टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित करते हैं

Ans (D)

Q.28) निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस / गैसे है ?

[A] कार्बन डाइऑक्साइड

[B] मिथेन

[C] जलवाष्प

[D] उपर्युक्त सभी

Ans (D)

Q.29) भारत में ठंडे रेगिस्तान मानसून से प्रभावित क्यों नहीं होते ?

[A] ठंडे रेगिस्तान हिमालय की वृष्टि छाया में होते हैं

[B] ठंडे रेगिस्तान में हवा बहुत पतली (कम) होती है

[C] ठंडे रेगिस्तान बहुत ऊंचाई पर होते हैं

[D] ठंडे रेगिस्तान में गरम गर्मियां और बेहद ठंडी सर्दियां होती हैं

Ans (B)

Q.30) ताजमहल के पीले होने के लिए निम्न में से कौन सा जिम्मेदार हैं ?

[A] सल्फर डाइऑक्साइड

[B] सल्फर

[C] क्लोरीन

[D] नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Ans (A

 

ENGLISH

Instruction: Directions : Answer the following questions (01 to 05) by selecting the correct / most appropriate options. 

Q.1) ‘Cloze’ means – 

[A] missing part 

[B] close 

[C] assessing 

[D] finishing 

Ans (A)

Instruction: Directions : Answer the following questions (01 to 05) by selecting the correct / most appropriate options.

Q.2) The last stage of writing is – 

[A] guided writing 

[B] free writing 

[C] advanced writing 

[D] controlled writing 

Ans (C)

Instruction: Directions : Answer the following questions (01 to 05) by selecting the correct / most appropriate options.

Q.3) The procedure of alphabetic method is – 

[A] words – phrases – sentences – paragraph 

[B] letters – words – sentences – paragraph 

[C] letters – words – phrases – paragraph 

[D] letters – words – phrases – sentences 

Ans (B)

Instruction: Directions : Answer the following questions (01 to 05) by selecting the correct / most appropriate options.

Q.4) “you ask, what has my government done for you ? I can answer in two words a lot !”

The question put up here is – 

[A] stylized 

[B] a prompt 

[C] explanatory 

[D] rhetorical 

Ans (B)

Instruction: Directions : Answer the following questions (01 to 05) by selecting the correct / most appropriate options.

Q.5) According to the observation in the National Curriculum Framework (NCF) – 2005, English is a ……. language in india. 

[A] foreign 

[B] first

[C]  global

[D] second 

Ans (C)

Q.6) Read the exchange :- 

Teacher  : Shall we go out to the garden and find out the                        names of those flowers near the corridor ? 

Student  : Yes, yes, yeah.

Teacher  : Yes, ma’am, please.

Here, the teacher –

[A] make a polite suggestion to start reading 

[B] confirms the student’s request

[C] offers an alternative language activity

[D] relates language function with politeness 

Ans (D)

Q.7) Which one of the following helps in learning the second language without using the printed text ?

[A] Language immersion 

[B] Grammar – translation method 

[C] Situational approach

[D] National approach

Ans (A)

Q.8) Iconic mode of learning is based on the system of using –  

[A] symbols 

[B] images and diagrams 

[C] different types of graph

[D] a variety of activities

Ans (B)

Q.9) While reading for comprehension, we understand that some pairs are examples of homograph. Which one of the following is a homograph ? 

[A] lead (metal)/ lead (give direction)

[B] lead (give direction) / dead (mortal)

[C] mail (post) / male (gender)

[D] warm / tepid (being neither too hot nor too cold)

Ans (A)

Q.10) A ‘sight word’ is a vocabulary item –

[A] that is to be learnt by heart

[B] that the reader recognizes and finds meaningful on sight without a complicated analysis 

[C] that help in judging the effectiveness of the author’s style

[D] that needs proper visual understanding of the context

Ans (B)

Q.11) Which one of the following methods is suggested for teaching grammar at primary level ? 

[A] Textbook method

[B] Inductive method

[C] Translation method 

[D] Deductive method 

Ans (B)

Q.12) Flower and Hayes regarded which one of the following skills as ‘problem – creating and solving skill’ ?

[A] Speaking 

[B] Reading 

[C] Writing 

[D] Listening

Ans (C)

Q.13) Find out the function word from the following. 

[A] Champion

[B] Handsome 

[C] Seizing 

[D] And 

Ans (D)

Q.14) What do you mean by ‘review’ ?

[A] Exaluation

[B] Critical evaluation

[C] Assessment

[D] Guess

Ans (B)

Q.15) Content words are called – 

[A] grammatical words

[B] lexical words

[C] empty words

[D] functors

Ans (B)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options. 

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture. 

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations. 

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power. 

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.   

Q.16) Which one of the following is not a function of castles as expressed in the passage ?

[A] Castles served as symbols of power. 

[B] Castles were important social centres in medieval England.  

[C] Castles  were the places where knights would keep their best horses. 

[D] Castles served both offensive and defensive purpose militarily

Ans (B)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.17) Which one of the following best describes the main idea in paragraph 2 ? 

[A] It explains why castles were first built in England and the military purposes they served. 

[B] It shows how Norman lords were often scared and frequently retreated.

[C] It describes how and why William the Conqueror took control of England. 

[D] It details all of the purposes that England castles served.

Ans (A)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.18) The original castles were first made from earth and timber because – 

[A] it did not occur to people to build castles out of stone. 

[B] people did not realize how weak wooden castles would be against fire. 

[C] wooden castles were prettier than dirty stone castles.

[D] it takes a lot more time and energy to build a stone castles.

Ans (A)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.19) Wooden castles were converted to stone castles as –  

[A] wooden castles are uncomfortable 

[B] stone castles offer better defense

[C] stone castles stay cooler in the summer 

[D] wooden castles take a long time to build

Ans (B)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.20) Which one of the following  best explains how gunpowder was the nemesis of traditional castles ? 

[A] Artillery forts with large cannons become more stylish than traditional castles.

[B] Defending castles grew difficult, since attackers could just shoot castle defenders. 

[C] Cannons were able to knock down stone walls, so castles offered little protection. 

[D] Wars were fought with guns and hiding in castles was no longer necessary.

Ans (C)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.21) Which one of the following titles would best describe the content of this passage ? 

[A] Defending the Castle : Technologies used to Defend medieval castles

[B] A short history of castles : The rise and fall of castles in england 

[C] Fancy living : Learning about castles, palaces and fortresses

[D] William the conqueror : Bringing castles to england 

Ans (B)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.22) Which one of the following is an opinion ?

[A] William the conqueror built the first castles in England 

[B] It is unfortunate that castles no longer serve their original purposes.

[C] Castles were used as offices of administration during the Middle Ages. 

[D] Stone is more resistant to fire than wood. 

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.23) Choose a word from the given options which means almost the same as the word ‘vestiges’ used in the passage. 

[A] Outskirts 

[B] Farrago 

[C] Creation 

[D] Reninder 

Ans (D)

Instruction: Directions : Read the passage carefully and answer the questions that follow (Q. Nos. 16 to 24) by selecting the correct / most appropriate options.

When it comes to structures that are both majestic and well-fortified, the classic European castle is the pinnacle of design. Across the ages castles changes, developed and eventually fell out of use, but they still command the fascination of our culture.

Castles were originally built in England by Norman invaders in 1066. As william the Conqueror advanced through England, he fortified key positions to secure the land he had taken. Castles also served as bases of operation for offensive attacks. Troops were summoned to, organized around, and deployed from castles. In this way castles served both offensive and defensive roles in military operations.

Not limited to military purposes, castles also served as offices from which the lord would administer control over his fiefdom. They would address disputes, handle business, feast, and enjoy festivities. In this way castles served as important social centres in medieval England. Castles also served as symbols of power.

The first castles constructed in England were made from earth and timber. Those who constructed them took advantage of natural features, such as hills and rivers, to increase defenses. Since these castles were constructed from wood, they were highly susceptible to attacks by fire. Wooden castles were gradually replaced by stone , which greatly increased the strength of these fortifications; however, being made from stone did not make these castles entirely fireproof. Attackers could hurl flaming objects into the castle through the windows or ignite the wooden doors.

The demise of castles can ultimately be attributed to gunpowder. During the 15th century, artillery became powerful enough to break through stone walls. This greatly undermined the military role of castles. Castles were then replaced by artillery forts that had no role in civil administration, and country houses that were indefensible. Though castles no longer serve their original purposes, remaining castles receive millions of visitors each year from those who wish to experience these majestic vestiges of a time long passed.

Q.24) Choose a word which serves as the antonym of the word ‘pinnacle’

[A] Crest

[B] Apex

[C] Steeple 

[D] Nadir 

Ans (D)

Instruction: Directions : Read the extract given below and answer the questions that follow (Q. Nos. 25 to 30) by selecting the correct / most appropriate options.

My mother bore me in the southern wild, And I am black, but O ! my soul is white; white as an angle is the English child : But I am black as if bereav’d of light. 

My mother taught me underneath a tree And sitting down before the heart of day, She took me on her lap and kissed me, And pointing to the east began to say.

Look on the rising sun ; there God 

                                   does live

And gives his light, and given his 

                                   heat away

And flowers and trees and beasts and

                                    men recieve

Comfort in morning joy in the noonday.

And we are put on earth a little space, 

That we may learn to bear the beams 

                                            of love,

And these black bodies and this 

                       sun – burnt face 

Is but a cloud, and like a shady grove.                                  

Q.25) ‘The Little Black Boy’ wished that he could be – 

[A] older 

[B] free 

[C] white 

[D] educated

Ans (C)

Instruction: Directions : Read the extract given below and answer the questions that follow (Q. Nos. 25 to 30) by selecting the correct / most appropriate options.

My mother bore me in the southern wild, And I am black, but O ! my soul is white; white as an angle is the English child : But I am black as if bereav’d of light.

My mother taught me underneath a tree And sitting down before the heart of day, She took me on her lap and kissed me, And pointing to the east began to say.

Look on the rising sun ; there God

does live

And gives his light, and given his

heat away

And flowers and trees and beasts and

men recieve

Comfort in morning joy in the noonday.

And we are put on earth a little space,

That we may learn to bear the beams

of love,

And these black bodies and this

sun – burnt face

Is but a cloud, and like a shady grove.

Q.26) The Little Black Boy’ was born in – 

[A] the servants house 

[B] the southern wild 

[C] the east coast 

[D] the desert wastes

Ans (B)

Instruction: Directions : Read the extract given below and answer the questions that follow (Q. Nos. 25 to 30) by selecting the correct / most appropriate options.

My mother bore me in the southern wild, And I am black, but O ! my soul is white; white as an angle is the English child : But I am black as if bereav’d of light.

My mother taught me underneath a tree And sitting down before the heart of day, She took me on her lap and kissed me, And pointing to the east began to say.

Look on the rising sun ; there God

does live

And gives his light, and given his

heat away

And flowers and trees and beasts and

men recieve

Comfort in morning joy in the noonday.

And we are put on earth a little space,

That we may learn to bear the beams

of love,

And these black bodies and this

sun – burnt face

Is but a cloud, and like a shady grove.

Q.27) The mother of ‘the Little Black Boy’ says God put people on earth – 

[A] to work off their sins 

[B] to prepare them for future trials

[C] to learn how to treat one another as equals 

[D] to learn to endure his love 

Ans (D)

Instruction: Directions : Read the extract given below and answer the questions that follow (Q. Nos. 25 to 30) by selecting the correct / most appropriate options.

My mother bore me in the southern wild, And I am black, but O ! my soul is white; white as an angle is the English child : But I am black as if bereav’d of light.

My mother taught me underneath a tree And sitting down before the heart of day, She took me on her lap and kissed me, And pointing to the east began to say.

Look on the rising sun ; there God

does live

And gives his light, and given his

heat away

And flowers and trees and beasts and

men recieve

Comfort in morning joy in the noonday.

And we are put on earth a little space,

That we may learn to bear the beams

of love,

And these black bodies and this

sun – burnt face

Is but a cloud, and like a shady grove.

Q.28) The mother of the Little Black Boy say his dark skin and face are – 

[A] a veil

[B] a curse 

[C] a cloud 

[D] a blessing 

Ans (C)

Q.29) The phrase like a shady grove is – 

[A] a simile 

[B] an example of alliteration 

[C] a personification 

[D] a metaphor 

Ans (A)

Instruction: Directions : Read the extract given below and answer the questions that follow (Q. Nos. 25 to 30) by selecting the correct / most appropriate options.

My mother bore me in the southern wild, And I am black, but O ! my soul is white; white as an angle is the English child : But I am black as if bereav’d of light.

My mother taught me underneath a tree And sitting down before the heart of day, She took me on her lap and kissed me, And pointing to the east began to say.

Look on the rising sun ; there God

does live

And gives his light, and given his

heat away

And flowers and trees and beasts and

men recieve

Comfort in morning joy in the noonday.

And we are put on earth a little space,

That we may learn to bear the beams

of love,

And these black bodies and this

sun – burnt face

Is but a cloud, and like a shady grove.

Q.30) Through the phrase ‘as if bereav’d of light’ the poet hints at –

[A] low self – esteem of the child 

[B] lack of hope for the future 

[C] colour of the boy 

[D] All of the above 

Ans (D)

)

 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!