REET L1 Modal TEST PAPER - 01
Table of Contents
Toggle
Psychology
Q.1) …………………… की अवस्था तक बालकों की दृष्टि एवं श्रवण इंद्रियां पूर्ण विकसित हो चुकती है-
[A] 3 अथवा 4 वर्ष
[B] 6 अथवा 7 वर्ष
[C] 8 अथवा 9 वर्ष
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
Q.2) इस अवस्था में बालकों में नई खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है-
[A] शैशवावस्था
[B] उत्तर बाल्यकाल
[C] किशोरावस्था
[D] प्रौढ़ावस्था
Ans (B)
Q.3) अधिगम अंतरण का थार्नडाइक सिद्धांत कहा जाता है-
[A] समानता सिद्धांत
[B] अनुरूप तत्वों का सिद्धांत
[C] औपचारिक नियमों का सिद्धांत
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
Q.4) निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है-
[A] समानता
[B] भिन्नता
[C] प्रत्यागमन
[D] अभिप्रेरणा
Ans (D)
Q.5) चिंतन मानसिक क्रिया का…………….. पहलू है|
[A] ज्ञानात्मक
[B] भावात्मक
[C] क्रियात्मक
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
Q.6) संकेत अधिगम के अंतर्गत सीखा जाता है –
[A] पारंपरिक अनुकूलन
[B] मनोविज्ञान
[C] वातावरण
[D] मनोदैहिक
Ans (A)
Q.7) निम्न में से कौन सा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है-
[A] भूख
[B] प्यास
[C] रुचि
[D] विश्राम
Ans (C)
Q.8) अभिप्रेरणा वर्णित होती है-
[A] ज्ञानात्मक जागृति द्वारा
[B] भावात्मक जागृति द्वारा
[C] दोनों द्वारा
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
Q.9) बुद्धि – लब्धि संप्रत्यय विकसित किया-
[A] बिने ने
[B] रीड ने
[C] टर्मन ने
[D] कैटल ने
Ans (C)
Q.10) बाह्य आभास के आधार पर व्यक्तित्व का वर्णन कहा जाता है-
[A] गहन दृष्टिकोण
[B] सतही दृष्टिकोण
[C] मानकीय दृष्टिकोण
[D] प्रेक्षणात्मक दृष्टिकोण
Ans (B)
Q.11) व्यक्तिगत भेद पाए जाते हैं-
[A] बुद्धि स्तर में
[B] अभिवृत्ति में
[C] गति वाही योग्यता में
[D] उपरोक्त सभी में
Ans (D)
Q.12) चिंतन प्रारंभ होने के लिए क्या आवश्यक है-
[A] पूर्व अनुभव
[B] भाषा
[C] तर्क
[D] समस्या
Ans (D)
Q.13) “सामान्य तथा विशिष्ट कारक सिद्धांत” का प्रतिपादन किया था-
[A] अल्फ्रेड बिने ने
[B] स्पीयर मैन ने
[C] गिलफोर्ड ने
[D] स्टर्न ने
Ans (B)
Q.14) निम्न में से कौन सा पिछड़ेपन का कारण नहीं है-
[A] सामान्य बुद्धि का भाव
[B] शारीरिक दोष
[C] विशिष्ट पिछड़ापन
[D] स्वस्थ वातावरण
Ans (D)
Q.15) प्रगतिशील परिवारों में बच्चों में अपेक्षाकृत कौन सा प्रेरक अधिक प्रबल होता है-
[A] संबंधन
[B] जिज्ञासा
[C] उपलब्धि
[D] आक्रामकता
Ans (C)
Q.16) व्यक्तित्व का पहला प्रकारात्मक वर्गीकरण प्रस्तुत किया-
[A] मन्न ने
[B] शेल्डन ने
[C] हिप्पोक्रेट्स ने
[D] कैटेल ने
Ans (C)
Q.17) ………….बच्चों में अमूर्तमान प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है-
[A] पिछड़े हुए
[B] प्रतिभाशाली
[C] मानसिक रूप से पिछड़े
[D] इनमें में से कोई नहीं
Ans (B)
Q.18) तनाव को कम करने के अप्रत्यक्ष ढंग कहलाते हैं-
[A] समस्या समाधान विधि
[B] रक्षात्मक यांत्रिकता
[C] व्यक्तिगत विधि
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
Q.19) ………………… मस्तिष्क की संरचना तथा कृतियों में विभेद का परिणाम होता है-
[A] तनाव
[B] पिछड़ापन
[C] डिसलेक्सिया
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
Q.20) जिन बालकों की बुद्धि लब्धि……………….है साधारणत: उन्हें मानसिक न्यूनता ग्रसित की श्रेणी में रखते हैं-
[A] 70 से कम
[B] 70 से ऊपर
[C] 80 – 100 के बीच
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
Q.21) शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी हैं-
[A] आश्रित चर
[B] स्वतंत्र चर
[C] मध्यस्थ चर
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
Q.22) निम्न में से कौन सा मूल्यांकन का प्रकार नहीं है
[A] मानक
[B] निर्माणात्मक
[C] योगात्मक
[D] सी.सी.ई.
Ans (A)
Q.23) निम्न में से कौन सी सामाजिक रूप से वंचित की समस्या नहीं है-
[A] सीखने के लिए प्रेरणा का अभाव
[B] सृजनशीलता को पोषित होने के अवसर नहीं मिलना
[C] रहने के लिए स्वस्थ परिवेश
[D] विद्यालय में पक्षपात पूर्ण वातावरण का सामना करना
Ans (C)
Q.24) क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है-
[A] उपभोक्ता ही अनुसंधान करता है
[B] समस्याओं का हल शीघ्रता से प्राप्त हो जाता है
[C] समस्याओं का हल अभ्यास में ले आया जाता है और उसका मूल्यांकन नहीं किया जाता है
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
Q.25) आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घंटे हैं-
[A] 40 घंटे
[B] 42 घंटे
[C] 45 घंटे
[D] 48 घंटे
Ans (C)
Q.26) NCF-2005 बल देता है-
[A] करके सीखने पर
[B] रटने पर
[C] समस्या हल करने पर
[D] उपरोक्त सभी
Ans (A)
Q.27) निम्न में से कौन सा मूल्यांकन के त्रिकोण का भाग नहीं है-
[A] शैक्षिक उद्देश्य
[B] मूल्यांकन
[C] शिक्षण अनुभव
[D] अधिगम अनुभव
Ans (C)
Q.28) शारीरिक विकास का क्षेत्र है-
[A] स्नायु मंडल
[B] मांसपेशियों की वृद्धि
[C] एंडोक्राइन गलैंड्स
[D] उपरोक्त सभी
Ans (B)
Q.29) “वातावरण में भारी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है|”किसने कहा था-
[A] वुडवर्थ ने
[B] रॉस ने
[C] एनास्टसी
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
Q.30) तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है……………… की आयु पर|
[A] 7 वर्ष
[B] 11 वर्ष
[C] 9 वर्ष
[D] 6 वर्ष
Ans (B)
Hindi
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्न 1 से 5 तक के उत्तर दीजिए –
कुसुम शाम को मंदिर में दर्शन करते हुए घर गई | वह देर तक गीत गाती रही | उसे समय का पता ही न था | आधी रात बीत गई | उसने सितार बजाई | फिर भी उसका मन न लगा | उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी | सुबह उसकी आँखें नींद से बोझिल हो रही थी | वह देर तक सोती रही | माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा | जैसे तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली | कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाये | कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई – बहन भी प्रशंसा करते है |
Q.1) इनमे से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
[A] शाम
[B] रात
[C] कलेवा
[D] आँखे
Ans (C)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्न 1 से 5 तक के उत्तर दीजिए –
कुसुम शाम को मंदिर में दर्शन करते हुए घर गई | वह देर तक गीत गाती रही | उसे समय का पता ही न था | आधी रात बीत गई | उसने सितार बजाई | फिर भी उसका मन न लगा | उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी | सुबह उसकी आँखें नींद से बोझिल हो रही थी | वह देर तक सोती रही | माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा | जैसे तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली | कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाये | कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई – बहन भी प्रशंसा करते है |
Q.2) ‘कुसुम शाम को घर गई |’ इस वाक्य में कौन सा काल है ?
[A] सामान्य भूत
[B] आसन्न भूत
[C] पूर्व भूत
[D] संदिग्ध भूत
Ans (A)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्न 1 से 5 तक के उत्तर दीजिए –
कुसुम शाम को मंदिर में दर्शन करते हुए घर गई | वह देर तक गीत गाती रही | उसे समय का पता ही न था | आधी रात बीत गई | उसने सितार बजाई | फिर भी उसका मन न लगा | उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी | सुबह उसकी आँखें नींद से बोझिल हो रही थी | वह देर तक सोती रही | माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा | जैसे तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली | कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाये | कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई – बहन भी प्रशंसा करते है |
Q.3) कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद इनमे से किस शब्द का बहुवचन नहीं बनता है ?
[A] घी
[B] गीत
[C] घर
[D] सखी
Ans (A)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्न 1 से 5 तक के उत्तर दीजिए –
कुसुम शाम को मंदिर में दर्शन करते हुए घर गई | वह देर तक गीत गाती रही | उसे समय का पता ही न था | आधी रात बीत गई | उसने सितार बजाई | फिर भी उसका मन न लगा | उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी | सुबह उसकी आँखें नींद से बोझिल हो रही थी | वह देर तक सोती रही | माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा | जैसे तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली | कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाये | कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई – बहन भी प्रशंसा करते है |
Q.4) इनमे से किस शब्द का लिंग नही बदलता ?
[A] चाचा
[B] छात्र
[C] साइकिल
[D] मामा
Ans (D)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश को पढकर प्रश्न 1 से 5 तक के उत्तर दीजिए –
कुसुम शाम को मंदिर में दर्शन करते हुए घर गई | वह देर तक गीत गाती रही | उसे समय का पता ही न था | आधी रात बीत गई | उसने सितार बजाई | फिर भी उसका मन न लगा | उसने टहलना शुरू किया, रात किसी तरह कटी | सुबह उसकी आँखें नींद से बोझिल हो रही थी | वह देर तक सोती रही | माँ ने आकर जगाया और कलेवा करने के लिए कहा | जैसे तैसे वह उठी, नहाई और साइकिल से कॉलेज के लिए चली | कॉलेज में उसकी सखी ने घी के पराँठे खिलाये | कुसुम के संगीत प्रेम की कॉलेज में छात्र ही नहीं, परिवार में मामा, चाचा, नाना और भाई – बहन भी प्रशंसा करते है |
Q.5) इनमे से कौनसा शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है ?
[A] दर्शन
[B] मन
[C] परांठा
[D] सितार
Ans (A)
Q.6) ‘ईश्वर तुन्हें सफलता प्रदान करें |’ यह वाक्य है –
[A] संकेत वाचक
[B] विधान वाचक
[C] इच्छा वाचक
[D] विस्मय वाचक
Ans (C)
Q.7) ‘मेरा छोटा भाई प्रशांत धार्मिक पुस्तकें अधिक पढ़ता है |’ इस वाक्य में विधेय का विस्तार है
[A] छोटा भाई
[B] धार्मिक पुस्तकें अधिक
[C] मेरा भाई प्रशांत
[D] पढ़ता है
Ans (B)
Q.8) संरचना के आधार पर किये गए वाक्य के वर्गीकरण में इनमें से कौन सा प्रकार नहीं है ?
[A] सरल वाक्य
[B] मिश्र वाक्य
[C] आज्ञार्थक वाक्य
[D] संयुक्त वाक्य
Ans (C)
Q.9) ‘सुदामा के तंदुल’ का अर्थ है –
[A] गरीबी में जीना
[B] गरीबी में भी तंदुल का शौक रखना
[C] सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
[D] बढ़ – चढ़ कर बातें करना
Ans (C)
Q.10) ‘खरी मजूरी चोखा काम’ का अर्थ है –
[A] लोग मजदूरी की परवाह करते है काम की नही
[B] पूरी मजदूरी देने पर अच्छा काम होता है
[C] साधारण काम के अधिक पैसे मांगना
[D] बिना काम के दौलत चाहना
Ans (B)
Q.11) हिंदी भाषा शिक्षण की विधि है –
[A] अनुकरण विधि
[B] आगमन निगमन विधि
[C] भाषा प्रयोगशाला
[D] उपर्युक्त सभी
Ans (D)
Q.12) गृह कार्य का मुख्य उद्धेश्य है –
[A] छात्र को घर पर व्यस्त रखना
[B] पढाये गये पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना
[C] सुलेख की योग्यता का विकास करना
[D] सम्बन्धित पाठ में रूचि उत्पन्न करना
Ans (D)
Q.13) भाषा शिक्षण के उपागम है –
[A] पाठ संसर्ग उपागम
[B] रचना शिक्षण उपागम
[C] उपरोक्त दोनों
[D] इनमे से कोई नहीं
Ans (B)
Q.14) छात्रों के शब्द भंडार में वृद्धि करने का उपाय है ?
[A] शब्दकोश का उपयोग
[B] छात्रों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति को बढ़ाना
[C] शिक्षक द्वारा अच्छे व नये शब्दों का प्रयोग
[D] उपरोक्त सभी
Ans (D)
Q.15) आगमन विधि के रूपों की संख्या है –
[A] पांच
[B] दो
[C] सात
[D] तीन
Ans (C)
Q.16) शिक्षण कौशल का उपयोग किया जाता है –
[A] कक्षा के अंदर
[B] कक्षा के बाहर
[C] दोनों में ही
[D] कोई नहीं
Ans (C)
Q.17) लिखित अभिव्यक्ति का साधन नहीं है –
[A] पत्र लेखन
[B] निबन्ध लेखन
[C] वाद – विवाद
[D] नाट्य लेखन
Ans (B)
Q.18) बलकों को लिखना सिखाने से पहले यह आवश्यक है –
[A] अक्षर सिखाना
[B] बारहखड़ी सिखाना
[C] लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना
[D] उनको कियाशील बनाना
Ans (B)
Q.19) प्रिंट मिडिया में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है –
[A] समाचार – पत्र
[B] पत्रिकाएँ
[C] पाठ्यपुस्तक
[D] विद्यालय पत्रिकाएँ
Ans (C)
Q.20) SITE क्या है –
[A] टी.वी. चैनल
[B] उपग्रह अनुदेशात्मक दूरदर्शन प्रयोग
[C] उपरोक्त दोनों
[D] इनमे से कोई नही
Ans (A)
Q.21) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता का प्रमुख कारण है –
[A] रटाई से मुक्ति
[B] पाठ्यक्रम व्याप्ति
[C] निष्पक्ष मुल्यांकन
[D] विद्यार्थियों का हित
Ans (A)
Q.22) विचारों की अच्छी अभिव्यक्ति किस प्रकार के प्रश्नों में हो सकती है –
[A] वस्तुनिष्ठ
[B] अतिलघुत्तरात्मक
[C] निबंधात्मक
[D] लघूत्तरात्मक
Ans (A)
Q.23) किसने मुल्यांकन प्रक्रिया को त्रिमुखी बताकर त्रिकोण के रूप में प्रस्तुत किया ?
[A] मौरीसन
[B] हरबर्ट
[C] ब्लूम
[D] क्रेथवल
Ans (C)
Q.24) उपचारात्मक शिक्षण द्वारा –
[A] अध्यापकों की कमियों का उपचार करते है
[B] छात्रों के घायल होने पर उपचार करते है
[C] छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते है
[D] कुछ कह नहीं सकते
Ans (C)
Q.25) उच्चारण सुधारने का कार्य किन कक्षाओं में करना चाहिए ?
[A] प्रारम्भिक
[B] माध्यमिक
[C] उच्च – माध्यमिक
[D] उच्च – कक्षाओं में
Ans (C)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 26 – 30 तक के उत्तर दीजिए :
भारत अब प्रौढावस्था में आ पहुँचा है | भीषण घात – प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें संदेह नहीं | लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अंधकार में भी डूबा हुआ है- ह्रदय, जो कि मानवीय क्रिया – व्यापार का नियन्ता है | इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है | क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद – प्रभृति विभीषिकाएँ जो आजादी के साथ उपहार में मिली थी, आए दिन कहीं – – कहीं अपनी लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती है | परिणामस्वरूप शिथिल पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे है | फिर भी 21 वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही | कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूचे देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नही | अत: कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियो का निर्माण ही उचित होगा |
Q.26) वह शब्द बताइये जिसमें संधि तथा प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है –
[A] रंगीनियाँ
[B] ध्वंसावशेषों
[C] अधीरता
[D] सम्प्रदायवाद
Ans (B)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 26 – 30 तक के उत्तर दीजिए :
भारत अब प्रौढावस्था में आ पहुँचा है | भीषण घात – प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें संदेह नहीं | लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अंधकार में भी डूबा हुआ है- ह्रदय, जो कि मानवीय क्रिया – व्यापार का नियन्ता है | इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है | क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद – प्रभृति विभीषिकाएँ जो आजादी के साथ उपहार में मिली थी, आए दिन कहीं – – कहीं अपनी लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती है | परिणामस्वरूप शिथिल पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे है | फिर भी 21 वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही | कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूचे देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नही | अत: कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियो का निर्माण ही उचित होगा |
Q.27) वह तत्सम शब्द बताइए जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है –
[A] मानवीय
[B] मानवता
[C] अधीर
[D] विखण्डित
Ans (D)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 26 – 30 तक के उत्तर दीजिए :
भारत अब प्रौढावस्था में आ पहुँचा है | भीषण घात – प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें संदेह नहीं | लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अंधकार में भी डूबा हुआ है- ह्रदय, जो कि मानवीय क्रिया – व्यापार का नियन्ता है | इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है | क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद – प्रभृति विभीषिकाएँ जो आजादी के साथ उपहार में मिली थी, आए दिन कहीं – – कहीं अपनी लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती है | परिणामस्वरूप शिथिल पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे है | फिर भी 21 वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही | कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूचे देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नही | अत: कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियो का निर्माण ही उचित होगा |
Q.28) कर्म तत्पुरुष समास का उदाह्र्ण इनमें से कौन सा है ?
[A] लोमहर्षक
[B] आत्मनिर्भरता
[C] देशवासियों
[D] सर्वाधिक
Ans (A)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 26 – 30 तक के उत्तर दीजिए :
भारत अब प्रौढावस्था में आ पहुँचा है | भीषण घात – प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें संदेह नहीं | लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अंधकार में भी डूबा हुआ है- ह्रदय, जो कि मानवीय क्रिया – व्यापार का नियन्ता है | इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है | क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद – प्रभृति विभीषिकाएँ जो आजादी के साथ उपहार में मिली थी, आए दिन कहीं – – कहीं अपनी लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती है | परिणामस्वरूप शिथिल पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे है | फिर भी 21 वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही | कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूचे देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नही | अत: कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियो का निर्माण ही उचित होगा |
Q.29) इनमे से कौनसा शब्द तत्सम है ?
[A] श्रद्धा
[B] झोपड़ियों
[C] आजादी
[D] सेज
Ans (A)
Instruction: निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 26 – 30 तक के उत्तर दीजिए :
भारत अब प्रौढावस्था में आ पहुँचा है | भीषण घात – प्रतिघात से साक्षात्कार करते हुए भी उसने बहुमुखी विकास किया है, इसमें संदेह नहीं | लेकिन उसका एक प्रकोष्ठ अंधकार में भी डूबा हुआ है- ह्रदय, जो कि मानवीय क्रिया – व्यापार का नियन्ता है | इस समय वह स्वार्थपरता और भोगवाद के ऐसे रोग से ग्रसित हो गया है जिसके कारण मानवीय आचरण भी बनैला हो गया है | क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद – प्रभृति विभीषिकाएँ जो आजादी के साथ उपहार में मिली थी, आए दिन कहीं – – कहीं अपनी लोमहर्षक लीला सम्पन्न करती है | परिणामस्वरूप शिथिल पड़ते अनुशासन के बन्धन, विखण्डित होती श्रद्धा और कलंकित होता विश्वास; मानवता के लिए काँटों की सेज बन प्रस्तुत हो रहे है | फिर भी 21 वीं सदी में प्रवेश की अधीरता हमें सर्वाधिक रही | कतिपय लोल कपोलों की कृत्रिम रंगीनियाँ समूचे देशवासियों का पर्याय मान लेना उचित नही | अत: कल्पना के भव्य महलों के ध्वंसावशेषों पर यथार्थ की झोपड़ियो का निर्माण ही उचित होगा |
Q.30) किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ है –
[A] विखण्डित
[B] सर्वाधिक
[C] अंधकार
[D] अनुशासन
Ans (D)
English
Instruction: Animals may become extinct in many ways. First of all they may evolve into another species and not really die out of all. For example, through time, many early form of horses and human beings have progressively changed by evolution into new species. The old species has changed and not really die out, so this is called pseudo extinction.
The Second common way, in which animals have died out, is for a single species to disappear because of some local disturbance. Many animals that have special diets, for example, could die out very easily if their source of food goes down. It is thought that certain species of dinosaurs were adapted to eating particular kinds of reedy plants. When these disappeared, those particular species of dinosaurs starved and died out.
Q.1) The words ‘extinct’ and ‘particular’ are
[A] adjectives
[B] adverbs
[C] nouns
[D] verbs
Ans (A)
Instruction: Animals may become extinct in many ways. First of all they may evolve into another species and not really die out of all. For example, through time, many early form of horses and human beings have progressively changed by evolution into new species. The old species has changed and not really die out, so this is called pseudo extinction.
The Second common way, in which animals have died out, is for a single species to disappear because of some local disturbance. Many animals that have special diets, for example, could die out very easily if their source of food goes down. It is thought that certain species of dinosaurs were adapted to eating particular kinds of reedy plants. When these disappeared, those particular species of dinosaurs starved and died out.
Q.2) Which of the following phrases has a determiner in it ?
[A] For example
[B] The old species
[C] Local disturbance
[D] Starved and died out
Ans (B)
Instruction: Animals may become extinct in many ways. First of all they may evolve into another species and not really die out of all. For example, through time, many early form of horses and human beings have progressively changed by evolution into new species. The old species has changed and not really die out, so this is called pseudo extinction.
The Second common way, in which animals have died out, is for a single species to disappear because of some local disturbance. Many animals that have special diets, for example, could die out very easily if their source of food goes down. It is thought that certain species of dinosaurs were adapted to eating particular kinds of reedy plants. When these disappeared, those particular species of dinosaurs starved and died out.
Q.3) The verb in the sentence “The old species has changed and not really died out” is in
[A] simple present
[B] simple past
[C] present perfect
[D] past perfect
Ans (C)
Instruction: Animals may become extinct in many ways. First of all they may evolve into another species and not really die out of all. For example, through time, many early form of horses and human beings have progressively changed by evolution into new species. The old species has changed and not really die out, so this is called pseudo extinction.
The Second common way, in which animals have died out, is for a single species to disappear because of some local disturbance. Many animals that have special diets, for example, could die out very easily if their source of food goes down. It is thought that certain species of dinosaurs were adapted to eating particular kinds of reedy plants. When these disappeared, those particular species of dinosaurs starved and died out.
Q.4) Which of the following has the three degrees of the adjective in their correct form ?
[A] `early – earlier – earliest
[B] hot – more hot – hottest
[C] easy – more easy – most easy
[D] special – specialer – specialist
Ans (A)
Instruction: Animals may become extinct in many ways. First of all they may evolve into another species and not really die out of all. For example, through time, many early form of horses and human beings have progressively changed by evolution into new species. The old species has changed and not really die out, so this is called pseudo extinction.
The Second common way, in which animals have died out, is for a single species to disappear because of some local disturbance. Many animals that have special diets, for example, could die out very easily if their source of food goes down. It is thought that certain species of dinosaurs were adapted to eating particular kinds of reedy plants. When these disappeared, those particular species of dinosaurs starved and died out.
Q.5) The verb in the sentence “It is thought that certain species…. ” is in
[A] simple past
[B] simple present
[C] present progressive
[D] none of above
Ans (A)
Q.6) Which question is correct in its structure ?
[A] How did she complete the task ?
[B] How she completed the task ?
[C] How did she completed the task ?
[D] How she did complete the task ?
Ans (A)
Q.7) “I know him.” The passive voice form of the sentence will be
[A] He is known by me.
[B] He knows me.
[C] He is knows to me.
[D] None of the above
Ans (B)
Q.8) Which of the following contains the words beginning with the same consonant sound ?
[A] Charm – Choice
[B] Church – Chemistry
[C] Cheap – Keep
[D] Ship – Chip
Ans (A)
Q.9) Which of the following contains the same vowel sound ?
[A] kid – beat – tight
[B] deep – keep – sweep
[C] find – seat – kite
[D] feed – fine – mean
Ans (B)
Q.10) Choose correct phonetic symbol for the medial sound of the word ‘machine’
[A] /s/
[B] /dZ/
[C] /∫//∫/
[D] /t∫//t∫/
Ans (C)
Q.11) The basic language skills are
[A] listening – speaking – reading – translation
[B] speaking – talking – answering – expressing
[C] listening – speaking – reading – writing
[D] reading – writing – questioning – communicating
Ans (C)
Q.12) Language learning is related to
[A] knowledge
[B] skills
[C] power
[D] copying
Ans (B)
Q.13) Bilingual method was suggested by
[A] Dodson
[B] Smith
[C] Herbert
[D] Redson
Ans (A)
Q.14) The grammar translation method emphasizes :
[A] Oral fluency
[B] Command over speech
[C] Use of mother tongue
[D] Listening and speaking
Ans (C)
Q.15) Structures and patterns are used as a teaching unit in
[A] Direct method
[B] Structural method
[C] Grammar and translation method
[D] Project method
Ans (B)
Q.16) The productive skills of a language are
[A] listening and writing
[B] reading and writing
[C] speaking and listening
[D] speaking and writing
Ans (D)
Q.17) Proper speech habits can be developed effectively through
[A] Vocabulary practice
[B] Quizzes
[C] Dictations
[D] Pronunciation
Ans (D)
Q.18) Language skills can be learnt better
[A] if they are taught in an integrated manner
[B] with the help of challenging drills
[C] through written tests and practices
[D] if taught in isolation
Ans (A)
Q.19) A video is
[A] an audio aid
[B] a visual aid
[C] an audio – visual aid
[D] none of above
Ans (C)
Q.20) Audio – visual aids make learning
[A] easy
[B] interesting
[C] effective
[D] all of these
Ans (D)
Q.21) Unit Test is an expression of ……… evaluation.
[A] normative
[B] effective
[C] formative
[D] cognitive
Ans (C)
Q.22) Proficiency tests include
[A] speaking
[B] reading
[C] writing
[D] speaking and writing
Ans (D)
Q.23) Communicative competence tests take into account
[A] grammatical accuracy
[B] situational appropriateness
[C] fluency
[D] all of above
Ans (D)
Q.24) In objective type questions ……. choice is provided.
[A] limited
[B] minimum
[C] multiple
[D] no
Ans (C)
Q.25) The basic requirement of a language proficiency test is that it must be
[A] complex
[B] reliable
[C] ambiguous
[D] simple
Ans (B)
Instruction: “The Kingfisher is a bird that gets its name because it truly is a king among the fish catching birds. In catching fish it sits on a limb of a tree that hangs over a stream. looking into the water beneath. Then, as it sights a fish, it drops like a stone into the water. Seconds later it pops up with the fish in its bill. In addition to fish, it eats worms, crabs and selfish. It is found mostly near the fresh water streams of Europe and North America. The Kingfisher’s cry is shrill and piercing. The North American Kingfisher, called the belted kingfisher, because of a belt of blue feathers across its white breast, is larger than the European variety. The European kingfisher is a beautiful bird. Its feathers are bright blue, orange, deep red, pink and green.
Q.26) Find out the word from the text which means ‘branch’.
[A] bill
[B] limb
[C] shrill
[D] pops up
Ans (B)
Instruction: “The Kingfisher is a bird that gets its name because it truly is a king among the fish catching birds. In catching fish it sits on a limb of a tree that hangs over a stream. looking into the water beneath. Then, as it sights a fish, it drops like a stone into the water. Seconds later it pops up with the fish in its bill. In addition to fish, it eats worms, crabs and selfish. It is found mostly near the fresh water streams of Europe and North America. The Kingfisher’s cry is shrill and piercing. The North American Kingfisher, called the belted kingfisher, because of a belt of blue feathers across its white breast, is larger than the European variety. The European kingfisher is a beautiful bird. Its feathers are bright blue, orange, deep red, pink and green.
Q.27) The opposite of ‘polluted’ is
[A] fresh
[B] belted
[C] piercing
[D] bright
Ans (A)
Instruction: “The Kingfisher is a bird that gets its name because it truly is a king among the fish catching birds. In catching fish it sits on a limb of a tree that hangs over a stream. looking into the water beneath. Then, as it sights a fish, it drops like a stone into the water. Seconds later it pops up with the fish in its bill. In addition to fish, it eats worms, crabs and selfish. It is found mostly near the fresh water streams of Europe and North America. The Kingfisher’s cry is shrill and piercing. The North American Kingfisher, called the belted kingfisher, because of a belt of blue feathers across its white breast, is larger than the European variety. The European kingfisher is a beautiful bird. Its feathers are bright blue, orange, deep red, pink and green.
Q.28) Which of the word is correctly spelt ?
[A] Enthusiastic
[B] Enthusastic
[C] Enthuesistic
[D] Enthesistic
Ans (A)
Q.29) The adjective ‘Beautiful’ can give us the noun :
[A] beautify
[B] beauty
[C] beautifully
[D] beautifulness
Ans (B)
Instruction: “The Kingfisher is a bird that gets its name because it truly is a king among the fish catching birds. In catching fish it sits on a limb of a tree that hangs over a stream. looking into the water beneath. Then, as it sights a fish, it drops like a stone into the water. Seconds later it pops up with the fish in its bill. In addition to fish, it eats worms, crabs and selfish. It is found mostly near the fresh water streams of Europe and North America. The Kingfisher’s cry is shrill and piercing. The North American Kingfisher, called the belted kingfisher, because of a belt of blue feathers across its white breast, is larger than the European variety. The European kingfisher is a beautiful bird. Its feathers are bright blue, orange, deep red, pink and green.
Q.30) Find out the word form the text which means ‘ a small current of water’
[A] steam
[B] pops
[C] shrill
[D] drops
Ans (A)
math level 01
Q.1) (256)0.16 ×× (16)0.18 का मान होगा ?
[A] 4
[B] 16
[C] 64
[D] 256.25
Ans (A)
Q.2) वह छोटी से छोटी कौनसी संख्या है जो पूर्ण वर्ग हो तथा 10, 12, 15, 18 से भी विभाजित हो ?
[A] 3600
[B] 2500
[C] 1600
[D] 900
Ans (D)
Q.3) इनमे से कौनसा सही है ?
[A] -16 > -15
[B] -16 < -20
[C] -16 > 1
[D] -16 < -3
Ans (D)
Q.4) दो संख्यायें 3 : 4 का अनुपात में है तथा इनका लघुत्तम समापवर्त्य 84 है | इनमें से बड़ी संख्या कौन सी है ?
[A] 21
[B] 24
[C] 28
[D] 84
Ans (C)
Q.5) 13,29,56,42713,29,56,427 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ?
[A] 154154
[B] 10271027
[C] 203203
[D] इनमे से कोई नही
Ans (C)
Q.6) मोहन ने एक कार 2,50,000 रूपये में खरीदी और 3,48,000 रूपये में बेच डी | उसे कार पर कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
[A] 40%
[B] 39.2%
[C] 38.4%
[D] 38%
Ans (B)
Q.7) तीन संख्याओं का औसत 7 है तथा पहली दो संख्याओं का औसत 4 है | तीसरी संख्या क्या है ?
[A] 15
[B] 13
[C] 7
[D] 4
Ans (B)
Q.8) साधारण ब्याज की किस दर से किसी धन का 10 वर्ष का ब्याज उस धन का 2525 होगा ?
[A] 4 %
[B] 5 %
[C] 6 %
[D] 6.67 %
Ans (A)
Q.9) कितने वर्षों में 12% वार्षिक दर से 3,000 रूपये का साधारण ब्याज 1080 हो जायेगा ?
[A] 3 वर्ष
[B] 2.5 वर्ष
[C] 2 वर्ष
[D] 3.5 वर्ष
Ans (A)
Q.10) किसी आयताकार खेत का विकर्ण 17 मी. तथा परिमाप 46 मी. है ? इस खेत का क्षेत्रफल क्या होगा ?
[A] 112 वर्ग मी.
[B] 120 वर्ग मी.
[C] 132 वर्ग मी.
[D] 289 वर्ग मी.
Ans (B)
Q.11) किसी त्रिभुज में दो भुजाओं की लम्बाई का योग सदैव होगा ?
[A] तीसरी भुजा से छोटा
[B] तीसरी भुजा से बड़ा
[C] तीसरी भुजा के बराबर
[D] तीसरी भुजा का .67 % (2/3)
Ans (B)
Q.12) गणित विज्ञान है ?
[A] शिक्षा का
[B] गणनाओं का
[C] मानव जीवन का
[D] सजीवों का
Ans (B)
Q.13) “गणित सभ्यता और संस्कृति का दर्पण है |” यह कथन किसने कहा ?
[A] बैकन
[B] होगबेन
[C] लॉक
[D] डटन
Ans (B)
Q.14) दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है | इसके सम्पूर्ण पृष्ठों का क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
[A] 3 : 8
[B] 3 : 4
[C] 9 : 16
[D] 27 : 64
Ans (C)
Q.15) निम्न में से कौनसा सही नही है ?
[A] (a−b)2≥a2+b2−2ab(a−b)2≥a2+b2−2ab
[B] (a−b)2≤a2+b2−2ab(a−b)2≤a2+b2−2ab
[C] (a−b)2=a2+b2−2ab(a−b)2=a2+b2−2ab
[D] (a−b)2=a2+b2+2ab(a−b)2=a2+b2+2ab
Ans (D)
Q.16) प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्त्व है ?
[A] सांस्कृतिक
[B] सामाजिक
[C] धार्मिक
[D] मानसिक
Ans (D)
Q.17) मुल्यांकन का निकटतम सम्बन्ध होता है ?
[A] विषयवस्तु से
[B] मुल्यांकन प्रविधियों से
[C] उद्देश्यों से
[D] सिखने की क्रियाओं से
Ans (C)
Q.18) उपलब्धि परिक्षण एवं नैदानिक परिक्षण में अंतर है –
[A] उद्देश्यों का
[B] प्रकृति का
[C] कठिनाई स्तर का
[D] इनमे से कोई नही
Ans (A)
Q.19) मनुष्यों के जीवन की गतिविधियों में गणित का सर्वाधिक उपयोग होता है वह है –
[A] सांस्कृतिक
[B] मनोवैज्ञानिक
[C] सामाजिक
[D] आर्थिक
Ans (C)
Q.20) कौन सा कार्य अध्यापक से सम्बंधित नहीं है ?
[A] योजना
[B] मार्गदर्शन
[C] शिक्षण
[D] बजट बनाना
Ans (D)
Q.21) सर्वाधिक प्रभावशाली शिक्षण सामग्री है –
[A] अप्रक्षेपित
[B] प्रत्यक्ष अनुभव
[C] प्रक्षेपित
[D] इनमे से कोई नहीं
Ans (B)
Q.22) वस्तुनिष्ठ परिक्षण की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण विशेषता है –
[A] विश्वसनीयता
[B] वैधता
[C] वस्तुनिष्ठता
[D] उपरोक्त सभी
Ans (D)
Q.23) संख्या 398 को 5 से भाग देने पर शेष रहता है –
[A] 1
[B] 2
[C] 3
[D] 4
Ans (D)
Q.24) 4 – (2 – 9)0 + 32 ÷ 1 + 3 बराबर है –
[A] 17
[B] 16
[C] 15
[D] 12
Ans (C)
Q.25) 10 दिनों में मिनटों की संख्या बराबर है निम्न घंटों में सेकण्डों की संख्या के :
[A] 2 घंटे
[B] 3 घंटे
[C] 4 घंटे
[D] 5 घंटे
Ans (C)
Q.26) निम्न में से कौन सी भिन्न सबसे छोटी है ?
[A] 24252425
[B] 10111011
[C] 9910099100
[D] 68696869
Ans (B)
Q.27) दस हजार + दस इकाई + दस दहाई बराबर है –
[A] 10110
[B] 11010
[C] 10011
[D] 101010
Ans (A)
Q.28) डी गई आकृति में ∠BAC=300∠BAC=300, ∠ABC=500∠ABC=500 तथा ∠CDE=250∠CDE=250 है तब ∠AED=?0∠AED=?0
[A] 1050
[B] 1150
[C] 950
[D] 750
Ans (A)
Q.29) दो सरल रेखायें AB¯¯¯¯¯¯¯¯AB¯ तथा CD¯¯¯¯¯¯¯¯CD¯ परस्पर बिंदु O पर कटती है | यदि ∠AOC=500∠AOC=500 हो, तो ∠BOC=∠BOC= ?
[A] 400
[B] 500
[C] 1400
[D] 1300
Ans (D)
Q.30) एक व्यक्ति ने एक साइकिल 1200 रूपये में खरीदकर 1500 रूपये में बेच दी | लाभ का प्रतिशत है –
[A] 300
[B] 25
[C] 20
[D] 28
Ans (B)
Environment
Q.1) भारत में “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम” किस वर्ष लागू किया गया था-
[A] 1981
[B] 1985
[C] 1986
[D] 1988
Ans (A)
Q.2) राजस्थान के कुल लोकसभा सदस्यों की संख्या है-
[A] 20
[B] 25
[C] 30
[D] 10
Ans (B)
Q.3) कौन सा सुमेलित नहीं है-
[A] अंबाजी मेला. – गुजरात
[B] माघ मेला. – उत्तर प्रदेश
[C] नैना देवी मेला – असम
[D] बेणेश्वर मेला. – राजस्थान
Ans (C)
Q.4) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स कहां स्थित है-
[A] डीडवाना
[B] नागौर
[C] बाड़मेर
[D] परबतसर
Ans (A)
Q.5) निम्नांकित में से कौन सा सरल उत्तक नहीं है-
[A] जाइलम
[B] स्क्लेरेनकामा
[C] पैरेनकाइमा
[D] कॉलेनकाइमा
Ans (A)
Q.6) मलेरिया रोग होता है( जिसके कारण से)-
[A] प्लाज्मोडियम फाल्सीपैरम
[B] एंटअमीबा
[C] रेट्रोवायरस
[D] साल्मोनेला
Ans (A)
Q.7) पक्ष्माभ उपकला प्राणियों के शरीर में कहां मिलते हैं–
[A] आमाशय
[B] श्वसनिका
[C] आंत्र
[D] वायु कोष
Ans (B)
Q.8) राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है-
[A] बाघ
[B] गाय
[C] ऊंट
[D] भेड़
Ans (A)
Q.9) अवतल दर्पण के अत्यंत निकट जब बिंब को रखते हैं तो प्रतिबिंब होता है-
[A] वास्तविक, सीधा एवं छोटा
[B] आभासी, सीधा एवं आवर्धित
[C] आभासी, उल्टा एवं छोटा
[D] वास्तविक, उल्टा एवं छोटा
Ans (B)
Q.10) निम्नांकित में से कौन सा भारत के तीन जैव विविधता हॉटस्पॉट में से एक है-
[A] अरावली हिल्स
[B] खासी हिल्स पहाड़ियां
[C] हिमालय
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (C)
Q.11) वायु प्रदूषण का कौन सा स्रोत नहीं है-
[A] वाहन
[B] उद्योग
[C] ठोस अपशिष्ट
[D] धूल के कण
Ans (C)
Q.12) इनमें से कौन सा कथन सही है-
[A] सभी धातुएं तन्य होती हैं हैं
[B] सभी अधातुएं तन्य होती हैं
[C] सामान्यतः धातुए तन्य होती हैं
[D] कुछ अधातुएं तन्ने होती हैं
Ans (C)
Q.13) राजस्थान में कौन सा नवीकरणीय संसाधन नहीं है-
[A] जल विद्युत
[B] प्राकृतिक गैस
[C] पवन ऊर्जा
[D] सौर ऊर्जा
Ans (B)
Q.14) निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर घोषणा की सूची में नम क्षेत्र नहीं है-
[A] वूलर झील
[B] रुद्र सागर झील
[C] केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
[D] राजसमंद झील
Ans (D)
Q.15) निम्न में से किस में उद्यान कृषि का अध्ययन किया जाता है-
[A] बॉटनी
[B] हॉर्टिकल्चर
[C] जियोलॉजी
[D] एनाटॉमी
Ans (B)
Q.16) “विज्ञान प्राकृतिक विषय का व्यवस्थित ज्ञान एवं भावनाओं के मध्य संबंधों का तार्किक अध्ययन है, जिनमें यह विषय व्यक्त होते हैं|” उपरोक्त विज्ञान की परिभाषा किसने दी?
[A] डब्लू. सी. डैंपियर
[B] बी.एस. ब्लूम
[C] कार्ल पॉपर
[D] जे. डब्ल्यू. एन. सुल्लीवन
Ans (A)
Q.17) पर्यावरण अध्ययन के अधिगम का सिद्धांत कौन सा है-
[A] आवश्यकता का सिद्धांत
[B] उपयोगिता का सिद्धांत
[C] जीवन से संबंधित होने का सिद्धांत
[D] यह सभी
Ans (D)
Q.18) निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्तर पर विज्ञान शिक्षण का वांछित उद्देश्य है-
[A] विज्ञान के तथ्यों और सिद्धांतों एवं इसके अनुप्रयोगों को जानना
[B] प्राकृतिक जिज्ञासा, सौंदर्यपरकता की अनुभूति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सृजनात्मकता का पोषण
[C] ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और सहयोग के मूल्यों को आत्मसात करना
[D] उपयुक्त सभी
Ans (D)
Q.19) प्रयोजना विधि में कितने मुख्य सोपान प्रयुक्त होते हैं?-
[A] पांच
[B] तीन
[C] आठ
[D] छः
Ans (A)
Q.20) कौन सी गैस ” ग्लोबल वार्मिंग ” के लिए उत्तरदायी है-
[A] नाइट्रोजन
[B] मेथेन
[C] नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
[D] सल्फर डाइऑक्साइड
Ans (B)
Q.21) “विशिष्ट से सामान्य का सिद्धांत” निम्न में से किस में प्रयोग होता है-
[A] विश्लेषण विधि
[B] स्वत: शोध विधि
[C] संश्लेषण विधि
[D] आगमन विधि
Ans (D)
Q.22) छोटी कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए पढ़ाने का तरीका होना चाहिए-
[A] आगमन
[B] मनोरंजक एवं खेल संबंधी
[C] रटने का
[D] निगमन का
Ans (B)
Q.23) अच्छे प्रश्न-पत्र की क्या विशेषता है-
[A] वैधता
[B] विश्वसनीयता
[C] ए व बी दोनों
[D] व्यापकता / विस्तृत
Ans (C)
Q.24) कौन सी प्रक्षेपित सामग्री है-
[A] बुलेटिन बोर्ड
[B] ओ.एच.पी.
[C] प्रतिमान
[D] फ्लैनल बोर्ड
Ans (B)
Q.25) “राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन प्राधिकरण” की स्थापना कब की गई थी-
[A] 16 अगस्त, 1996
[B] 5 जून, 1990
[C] 22 जुलाई, 2002
[D] 26 सितंबर, 1994
Ans (D)
Q.26) भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था-
[A] 2006
[B] 2008
[C] 2011
[D] 1997
Ans (A)
Q.27) कौन सी विशेषता परिवार की नहीं है-
[A] कम से कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हो
[B] प्रत्येक सदस्य की आय भिन्न जमा की जाती हो
[C] वे समान आवास भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हो
[D] सुरक्षा एवं बच्चों के साझा उत्तरदायित्व
Ans (B)
Q.28) निम्नलिखित में से कौन सा पत्थर राजस्थान में घरों के फर्श बनाने में उपयोग नहीं लिया जाता-
[A] घीया पत्थर (सेलखड़ी)
[B] संगमरमर
[C] कोटा स्टोन
[D] सेंड स्टोन
Ans (A)
Q.29) बागवानी के लिए कौन से प्रकार का खाद उपयोगी होता है-
[A] यूरिया
[B] सोडियम फॉस्फेट
[C] डी.ए.पी
[D] वर्मी कंपोस्ट
Ans (D)
Q.30) कौन सा सुमेलित नहीं है-
[A] फिरन -जम्मू एवं कश्मीर
[B] पानो भाजू -पश्चिम बंगाल
[C] राहिदे. – हिमाचल प्रदेश
[D] फुलकारी – पंजाब
Ans (B)