Rajasthan safai karamchari recruitment 2024 lalest news

चार साल में तीसरी बार 23,820 पदों पर हो रही सफाई कर्मी भर्ती रद्द हुई 

जयपुर में सफाई कर्मी भर्ती स्थगित करने के 2 दिन बाद बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग ने पूरे प्रदेश की भर्ती रद्द कर दी। यह भर्ती 23820 पदों पर होनी थी। प्रक्रिया शुरू होने के बाद बीच में रद्द करने के आदेश जारी किए गए। गौरतलब है कि भाजपा राज में दूसरी बार और अब तक 3 बार यह फर्जी रुक चुकी। 4 साल में भी यह भर्ती पूरी नहीं हो पाई।
 
 
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सफाई कर्मी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। कहीं प्रमाण पत्र को लेकर तो कहीं वाल्मिकी बनाम गैर वाल्मीकि की भर्ती को लेकर विरोध हुए। गौरतलब है कि यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के सामने विरोध के बाद रविवार को मंत्री ने जयपुर में भर्ती रद्द करने के निर्देश दिए थे।
 
सोमवार को जयपुर की भर्ती रद्द की गई थी। अब पूरे प्रदेश में इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया  है। मालूम हो कि सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया सितंबर में लाई गई थी, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता नहीं दिए जाने के कारण कई जिलों में इसका विरोध हो रहा था।
 
माना जा रहा है कि वाल्मीकि समाज के इसी विरोध-प्रदर्शन को लेकर सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। सितंबर में प्रदेश में सफाईकर्मी के 23820 खाली पदों पर सरकार ने भर्ती निकाली थी।
 
सरकार की तरफ से 185 नगरीय निकायों में सफाईकर्मी के लिए कुल 23 हजार 820 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हुई जो 6 नवंबर 2024 तक चलनी थी।
 
 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

हाई कोर्ट का सवाल…
 

आवेदन तिथि से पहले अनुभव प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिए गए जयपुर | हाईकोर्ट ने सफाईकर्मी भर्तीः 2024 में समय पर अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने, उन पर प्रति हस्ताक्षर नहीं होने और

 ऑनलाइन अपलोड होने में परेशानी होने सहित अन्य मुद्दों पर दायर याचिकाओं पर बुधवार को संयुक्त सुनवाई की। अदालत ने राज्य सरकार से 6 दिसंबर तक पूछा है कि भर्ती में जिस तारीख से पहली बार अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे तो उससे पहले उन्हें अनुभव न प्रमाण पत्र जारी क्यों नहीं किए गए। जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश पूजा, सुमन व अन्य की याचिकाओं पर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!