RAJASTHAN GK TEST – 03

 1. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है ?

(A) एक चैथाई

(B) लगभग एक तिहाई

(C) लगभग आधा

(D) लगभग दो तिहाई             (D)

 

2. अरावली पर्ततमाला की सुदूर दक्षिणी जड़ जहाँ से आरम्भ होती है, वह स्थान है ?(RAJASTHAN GK TEST)

(A) पालनपुर

(B) आबू पर्वत

(C) अरबसागर तल

(D) गोगुंदा                            (A)

 

3. निम्न में से राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के निकटतम है ?

(A) बीकानेर

(B) जैसलमेर

(C) गंगानगर

(D) हनुमानगढ़                (C)

(RAJASTHAN GK TEST)

4. निम्नलिखित में से अरावली से संबंधित पठार नहीं है ?

(A) ऊपरमाल 

(B) भोराट

(C) भोमट

(D) मालवा/दक्कन                    (D)

 

5. निम्नलिखित में से अर्द्ध षुष्क जलवायु वाला जिला कौनसा है ?

(A) जोधपुर

(B) झालावाड़

(C) जयपुर

(D) प्रतापगढ़                 (C)

6. निम्नलिखित में से कौनसी नदी मध्यप्रदेष से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है ?

(A) पार्वती नदी

(B) माही नदी

(C) लूनी नदी

(D) जवाई नदी

(C)(RAJASTHAN GK TEST)

7. राजस्थान राज्य का किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तंत्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंष है ?

(A) अजमेर

(B) जोधपुर

(C) कोटा

(D) उदयपुर

(D)

8. धामण, करड़ एवं अंजन है –

(A) राजस्थान में भेड़ों की किस्म

(B) राजस्थान में भेड़ों की किस्म

(C) राजस्थान में घास की किस्में

(D) गवरी नृत्य के तीन नायक

(C)

(RAJASTHAN GK TEST)

9. निम्न में से किसे ‘ जंगल की आग ‘ कहते हैं ?

(A) बोहिनियम वेरिगेटा

(B) बोहिनियम वेरिगेटा

(C) ब्युटिया मोनोस्पर्मा

(D) टेक्टोना ग्रांडिस

(C)

10. मृग संरक्षण के लिए कौनसी जाति प्रसिद्ध है ?

(A) जाट

(B) विष्नोई

(C) जनसाथी

(D) चारण

(B)

(RAJASTHAN GK TEST)

11. राजस्थान के किस क्षेत्र में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?

(A) पूर्वी

(B) पष्चिमी

(C) दक्षिण-पूर्वी

(D) दक्षिणी

(B)

(RAJASTHAN GK TEST)

12. राजस्थान में पानमैथी के उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी जिला निम्नलिखित में से कौनसा है ? 

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) जयपुर

(D) नागौर

(D)

(RAJASTHAN GK TEST)

13. निम्नलिखित में से कौनसी एक भैंस की नस्ल नहीं है ?

(A) सुरती

(B) नागपुरी

(C) पुगल

(D) भदावरी

(C)

14. निम्नलिखित में से कौनसी एक खान चांदी खनिज के लिए जानी जाती है ?

(A) खेतड़ी खान

(B) दरीबा खान

(C) जावर खान

(D) इनमें से कोई नहीं

(C)

(RAJASTHAN GK TEST)

15. राजस्थान में पाया जाने वाला अधात्विक खनिज है?

(A) टंगस्टन

(B) फेल्सपार

(C) अभ्रक

(D) मैंगनीज

(B)

(RAJASTHAN GK TEST)

16. राजस्थान में ‘भारी पानी‘ का निर्माण कहाँ होता है?

(A) रावतभाटा

(B) कोटा

(C) अंता

(D) सूरतगढ़

(A)

(RAJASTHAN GK TEST)

17. निम्नलिखित में से राज्य का प्रथम रासायनिक उर्वरक कारखान कौनसा है ?

(A) श्रीराम फर्टीलाइजर्स लिमिटेड

(B) चम्बल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड

(C) श्रीराम रेयन्स लिमिटेड

(D) मैसर्स गोयल लिमिटेड

(A)

18. ग्रीष्मकालीन त्योहार राजस्थान के किस जिले में मनाया जाता है 

(a) जयपुर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) पुष्कर

(D)

(RAJASTHAN GK TEST)

19. ‘रावतषाही टका व रूपया‘ किस रियासत में प्रचलित थे ?

(A) झालावाड़

(B) अलवर

(C) करौली

(D) जालौर

(B)

(RAJASTHAN GK TEST)

20. राजस्थान के किस जिले में कालीबंगा सभ्यता का विकास हुआ ?

(A) गंगानगर

(B) हनुमानगढ

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

(B)

(RAJASTHAN GK TEST)

21. मेवाड़ का उद्धारक किसे कहा जाता है ?

(A) राणा कुम्भा

(B) राणा लाखा

(C) राणा हम्मीर

(D) राणा सांगा

(B)

22. कलियुग का कर्ण किसे कहा जाता है ?

(A) राव जैतसी

(B) लूणकरण

(C) राजसिंह

(D) कल्याणमल

(B)

23. जयपुर में मोती डूँगरी पर महलों का निर्माण किसने कराया ?

(A) माधोसिंह

(B) जगतसिंह

(C) रामसिंह

(D) ईष्वरीसिंह

(A)

24. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ कितनी थी ?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 6

(D)

25. तांत्या टोपे को किस व्यक्ति ने विष्वासघात कर अंग्रेजों के हाथों पकड़वा दिया था ?

(A) कुषाल सिंह

(B) नरवर के जागीरदार मानसिंह

(C) सलूम्बर के केसरीसिंह

(D) मुहम्मद अलील बेग

(B)

26. नानक जी भील किस आंदोलन से संबंधित थे ?

(A) बूंदी किसान आंदोलन

(B) बिजौलिया किसान आंदोलन

(C) बेंगू किसान आंदोलन

(D) अलवर किसान आंदोलन

(A)

27. सम्प सभा की स्थापना किसने की थी ?

(A) मोतीलाल तेजावत

(B) गुरू गोविन्द गिरि

(C) भीेगीलाल पण्ड्या

(D) विजयसिंह पथिक

(B)

28. रास्तापाल कांड का संबंध किस रियासत से है ?

(a) जयपुर

(B) डूंगरपुर

(C) टोंक

(D) धौलपुर

(B)

29. 1857 के संग्राम में फाँसी का फनदा चूमने वाला पहला राजस्थानी कौन था ?

(A) अमरचंद बांठिया

(B) गोकुल भाई भट्ट

(C) बालमुकुनद बिस्सा

(D) राव गोपाल सिंह

(A)

30. राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण में 18 अप्रैल 1948 को किसका गठन हुआ ?

(A) मत्स्य संघ

(B) राजस्थान संघ

(C) संयुक्त राजस्थान

(D) संयुक्त  वृहद राजस्थान

(C)

31. राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?

(A) 26 जनवरी 1948

(B) 26 जनवरी 1950

(C) 26 जनवरी 1956

(D) 26 जनवरी 1949

B

32. महामंदिर (जोधपुर) में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है ?

(A) विष्नोई सम्प्रदाय

(B) निम्बार्क सम्प्रदाय

(C) नाथ सम्प्रदाय

(D) लालदासी सम्प्रदाय

(C)

33. राजस्थान का ग्रामीण विष्नोई सम्प्रदाय किस लोक देवता की अनुयायी है ?

(A) पाबूजी

(B) जाम्भोजी

(C) जसनाथ जी

(D) हड़बूजी

(B)

34. किस संत को दर्जी समुदाय अपना आराध्य देव मानते हैं ?

(A) रज्जब

(B) रैदास

(C) पीपा

(D) हरिदास

(C)

35. निम्नलिखित में से गागरोण किले का अन्य दूसरा नाम है ?

(a) पचरानगढ

(B) हवलसर

(C) धूलरगढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

(C)

36. कौनसा मंदिर मेवाड़ का हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) ऊषा मंदिर

(B) किराडू

(C) मातृकुण्डिया

(D) कुम्भष्याम मंदिर

(C)

37. बांगड़ के धणी के नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) फकीर पंजाबषाह

(B) सैयद फखरूद्दीन

(C) शक्कर पीर बाबा

(D) शेख सलीम चिष्ती

(C)

38. रानीजी की प्रसिद्ध बावड़ी का निर्माण किसने करावाया ?

(A) रानी नाथावत

(B) अनारा बेगम

(C) रानी रामरसदे 

(D) हाड़ा रानी

(A)

39. एकलिंग जी का मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर

(B) राजसमंद

(C) चित्तोड़गढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

(A)

40. राजस्थानी चित्रषौली का पहला वैज्ञानिक विभाजन किसके द्वारा किया गया ?

(A) आनन्द कुमार स्वामी

(B) कर्नल जेम्स टाॅड

(C) जाॅन मार्षल

(D) गौरी शंकर ओझा

(A)

41 मेवाड़ महोत्सव कहां आयोजित किया जाता है ?

(A) बीकानेर

(B) उदयपुर

(C) जैसलमेर

(D) अजमेर

(B)

42. गणेष चतुर्थी का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी

(B) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी

(C) श्रावण शुक्ल चतुर्थी

(D) श्रावण कृष्ण चतुर्थी

(B)

43. बारात को विदा करते समय वर-वधू व प्रत्येक बाराती को नकद व वस्तु भेंट की जाती है उसे क्या कहा जाता है ?

(A) मुकलावा

(B) पहरावणी

(C) बदौली

(D) पंसकारा

(B)

44. बिंदौली एक वैवाहिक नृत्य है जो किस जिले में अधिक प्रचलित है ?

(A) उदयपुर

(B) बीकानेर

(C) झालावाड़

(D) भरतपुर (C)

45. वह आभूषण जो कानों के चारों ओर पहना जाता है 

(a) कर्णफूल

(B) बाली

(C) कलंगी

(D) रखड़ी

(A)

46. निम्नलिखित में से जिस जिले से 700 पूर्वी देषान्तर रेखा गुजरती है वह है ?

(A) जोधपुर

(B) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(D) बाड़मेर

(B)

47. राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का कितना है ?

(A) 6 प्रतिषत

(B) 13 प्रतिषत

(C) 15 प्रतिषत

(D) 11 प्रतिषत

(D)

48. निम्नलिखित में कौनसा पहाड़ियों का स्वरूप सही सुमेलित नहीं है ?

(A) रामगढ़ – बूंदी – घोड़ की नाल आकार

(B) कुण्डला – कोटा – कुण्डलाकार पहाड़ियाँ

(C) गिर्वा – उदयपुर – पहाड़ियों की श्रृंखला

(D) नाग – अजमेर – मेषाकार पहाड़ियाँ

(D)

49. राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यतः आती है ?

(A) दक्षिण-पष्चिमी हवाओं से

(B) उत्तर-पष्चिमी हवाओं से

(C) उत्तर-पूर्वी हवाओं से

(D) संवाहनीय धाराओं से

(B)

50. निम्नलिखित में से कौनसा नदियों का त्रिवेणी संगम असंगत है ?

(A) बेणेष्वर-माही,सोम,जाखम

(B) बिगोदा-बनास,बेड़च,मेनाल

(C) देवली-बनास,खारी,डाई

(D) रामेष्वरम्-बनास,चम्बल,सीप 

(D)

51. राज्य का सबसे बड़ा आंतरिक प्रवाह बेसिन कौनसा है ?

(A) लूणी बेसिन

(B) कांतली बेसिन

(C) घग्घर बेसिन

(D) सांभर बेसिन

(D)

52. पाँचना बाँध किस जिले में स्थित है ?

(A) धौलपुर

(B) सवाई माधोपुर

(C) करौली

(D) झालावाड़

(C)

53. निम्नलिखित में से किस जिले में महुआ के वृक्ष नहीं पाये जाते हैं ?

(A) उदयपुर 

(B) चित्तौड़गढ़

(C) भरतपुर

(D) इनमें से कोई नहीं

(C)

54. राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) पष्चिमी राजस्थान

(B) आबू पर्वतीय प्रदेषो में

(C) डूँगरपुर व बाँसवाड़ा में

(D) अलवर व भरतपुर में

(C)

55. राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय प़क्षी अभयाराण्य स्थित है ?

(A) भरतपुर 

(B) सवाई माधोपुर

(C) करौली

(D) जयपुर

(A)

56. हाड़ौती – पठार क्षेत्र में कौनसी मिट्टी पायी जाती है ?

(A) कछारी

(B) लाल

(C) मध्यमकाली

(D) भूरी

(C)

 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!