व्यक्तित्व
Table of Contents
Toggle1. “व्यक्तित्व मनोदेहिक व्यवस्थाओं का यह गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ अपूर्व समायोजन का निर्धारण करता है।” इन शब्दों मे व्यक्तित्व की परिभाषा दी है।
(a) आलपोर्ट
(b) एडलर
(c) एरिक्सन
(d) वुडवार्थ
उत्तर – (a)
2. एक अन्तर्मुखी व्यक्तित्व होता है ?
(a) क्रिया करने की प्रबल इच्छा रखने वाला व्यक्ति
(b) प्रबल और सरलता से तीव्र परेशान हो जाने वाला नहीं
(c) विनम्र सरल स्वभाव वाला व्यक्ति
(d) व्यक्ति जो अपने पर्यावरण के प्रभाव के प्रति तुरंत प्रतिक्रिया करता है
उत्तर – (c)
03. अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है ?
(a) संचार के साधन
(b) समवयस्क समूह
(c) अध्यापक
(d) परिपक्वता एवं आयु
उत्तर – (d)
04. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की……..
(a) नाममात्र की भूमिका है
(b) महत्वपूर्ण भूमिका है
(c) अर्पूर्वानुमेय भूमिका है
(d) आकर्षक भूमिका है
उत्तर – (b)
05. बालक प्रसंग बोध परीक्षण 3 वर्ष 10 आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किये जाते है ?
(a) सजीव वस्तुओं के स्थान पर जानवरों का
(b) लोगों के स्थान पर जानवरों का
(c) पुरूषों के स्थान पर महिलाओं का
(d) वयस्क के स्थान पर बालकों का
उत्तर – (b)
06. किस मनोवैज्ञानिक ने व्यक्तित्व की संरचना के अन्तर्गत गत्यात्मकता एवं स्थलाकृतिक पक्ष का अध्ययन किया ?
(a) फ्रायड़
(b) लेविन व फ्रायड़
(c) स्मिथ व लेनिन
(d) इनमे से सभी
उत्तर – (b)
07. किशोरावस्था की अवधि है ?
(a) 12 से 19 वर्ष
(b) 10 से 14 वर्ष
(c) 15 से 20 वर्ष
(d) 20 से 25 वर्ष
उत्तर – (a)
08. किशोरों में द्वन्द्व उभरने का मुख्य कारण है ?
(a) पीढ़ियों का अन्तर
(b) अवसरों की प्रतिकूलता
(c) किशोरावस्था में स्वप्न दर्शन
(d) निराशा व निस्सहायता
उत्तर – (b)
09. वांछित व्यक्तित्व होता है ?
(a) अन्तर्मुखी
(b) संवेगीय स्थिर
(c) बहिर्मुखी
(d) मनस्तापी
उत्तर – (b)
10. छात्र के असामान्य व्यवहारों के अध्ययन के लिए निम्नांकित में से किस प्रणाली का प्रयोग सही है ?
(a) अन्तदर्शन प्रणाली
(b) व्यक्ति इतिहास प्रणाली
(c) समाजमिति प्रणाली
(d) विकासात्मक प्रणाली
उत्तर – (b)
11. ‘पर्सनेलिटी’ शब्द किस भाषा के मूल से लिया गया है ?
(a) अंग्रेजी
(b) रोमन
(c) जर्मन
(d) लैटिन
उत्तर – (d)
12. ‘रोर्शा स्याही धब्या परीक्षण’ व्यक्तित्व परीक्षण का कौनसा प्रकार है ?
(a) व्यक्तिगत
(b) प्रक्षेपी
(c) अप्रक्षेपी
(d) अर्द्धप्रक्षेपी
उत्तर – (b)
13. ‘किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है,’ यह किसने कहा ?
(a) थार्नडाइक
(b) स्किनर
(c) फ्रायड
(d) स्टनले हाल
उत्तर – (d)
14. लेटिन भाषा में पर्सोना का अर्थ है ?
(a) व्यक्ति
(b) व्यक्तिगत
(c) अपूर्ण
(d) मुखौटा
उत्तर – (d)
15. ‘व्यक्तिगत उन मनोदैहिक गुणों का गत्यात्मक संगठन है, जो व्यक्ति का वातावरण में अद्वितीय समायोजन निर्धारित करते हैं।’ यह उक्त परिभाषा है ?
(a) मन
(b) आलपोर्ट
(c) बोरिंग
(d) युग
उत्तर – (b)
16. टी.ए.टी. (व्यक्तित्व) परीक्षण की कौनसी विधि का प्रकार है ?
(a) व्यक्तिनिष्ठ
(b) अप्रेक्षपी
(c) अर्थप्रक्षेपी
(d) प्रक्षेपी
उत्तर – (d)
17. ‘बेल लिपि’ से किसको पढ़ाना चाहिए ?
(a) बहरे
(b) अंधे
(c) गूंगे
(d) विकलांग
उत्तर – (b)
18. एकान्त मे विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है –
(a) अन्तर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) उभयमुखी
(d) शून्यमुखी
उत्तर – (a)
19. टी.ए.टी. परीक्षण में कार्ड की संख्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
उत्तर – (c)
20. निम्न में से प्रश्नावली व्यक्तित्व परीक्षयण की कौनसी विधि है ?
(a) प्रक्षेपी
(c) अप्रक्षेपी
(b) अर्थप्रक्षेपी
(d) व्यक्तिगत
उत्तर – (b)
21. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक का कथन है कि सम्पूर्ण व्यक्तियों को उनके व्यक्तित्व के आधार पर दो में से एक श्रेणी अन्तर्मुखी अथवा बहिर्मुखी में रख सकते है –
(a) शेल्डन
(c) क्रेचमर
(b) युंग
(d) मोली
उत्तर – (b)
22. व्यक्तित्व मापन की वस्तुनिष्ठ विधियों में से कोनसी विधी नहीं मानी जाती है ?
(a) नियंत्रण परीक्षण
(b) रेखाचित्र द्वारा प्रदर्शनी
(c) व्यक्तित्व के संकेत के रूप में शारीरिक परिवर्तन
(d) अभिज्ञापक प्रश्नावली
उत्तर – (d)
23. बालक के व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक है
(a) केवल अनुभव
(b) वंशानुक्रम तथा वातावरण
(c) केवल वंशानुक्रम
(d) केवल पर्यावरण
उत्तर – (b)
24. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषता है ?
(a) इसका मुख अन्दर की ओर धंसा होता है
(b) इनके मुख की बनावट अन्य से भिन्न होती है
(c) इनमे नेतृत्व के गुण पाये जाते है
(d) इसमें सामाजिकता के गुण कम पाए जाते है
उत्तर – (d)
25. व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई थी ?
(a) पर्सोना
(b) पर्सन
(c) पर्सनल
(d) पसर्नलिटी
उत्तर – (a)
26. सी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौनसी विधि है ?
(a) व्यक्तिनिष्ठ
(b) प्रक्षेपी
(c) अप्रक्षेपी
(d) अर्द्धप्रक्षेपी
उत्तर – (b)
27. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताएँ है ?
(a) संदेही, शंकालु, तथा एकान्तप्रिय रहने वाले
(b) दूसरो के साथ हंसी मजाक करने वाले
(c) समूह का नेतृत्व करने वाले
(d) दूसरों को अपने अनुकूल बनाने की क्षमता
उत्तर – (a)
28. व्यक्तित्व को अन्तर्मुखी एवं बर्हिमुखी वर्गों में पहले वर्गीकरण पहले किसने किया ?
(a) शेल्डन
(b) क्रेश्मर
(c) युंग
(d) रोजर
उत्तर – (c)
29. बच्चे का विकासशील व्यक्तित्व किसके द्वारा प्रभावित होता है?
(a) व्यक्ति के शरीर में ग्रन्थियों द्वारा
(b) परिवार द्वारा
(c) विद्यालय में प्राप्त अनुभव द्वारा
(d) ग्रन्थियों परिवार और विद्यालय में प्राप्त अनुभवों द्वारा
उत्तर – (d)
30. बर्हिमुखी व्यक्तित्व होता है
(a) केवल अपने में समाये रहने वाला कम क्रियाशील व्यक्ति
(b) विनम्र स्वभाव वाला वयक्ति जो शीघ्र ही परेशान होने लगता है
(c) व्यक्ति जो हमेशा अपने स्वंयं के बारे में सोचता रहता है
(d) प्रबल व्यक्ति जो सरलता से परेशान हो जाने वाला नही?
उत्तर – (d)
31. किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के मापन के लिए व्यक्तिनिष्ठ विधि है ?
(a) नियंत्रित निरीक्षण विधि
(b) वैयक्तिक गुणों का मूलयांकन
(c) जीवन कथा या व्यक्तिगत विधि या आत्मकथा विधि
(d) व्यक्तित्व में मनोवैज्ञानिक परिवर्तन
उत्तर – (c)
32. एरिक्सन के अनुसार आप अपना व्यक्तित्व समायोजन नहीं कर सकते है ?
(a) यदि आप अपने आपको नियंत्रित करने में असमर्थ है।
(b) समर्थी योग्य एवं परिश्रमी है।
(c) कोई उत्तरदायित्व वहन करने में असमर्थ है
(d) स्वयं पर एवं दूसरों पर दूसरों पर विश्वास करने में समर्थ है
उत्तर – (a)
33. एक छोटे कद की लड़की ऊँची एड़ी के जूते पहन कर लम्बी दिखना चाहती है। उसने निम्न में किस रक्षा युक्ति का प्रयोग किया ?
(a) क्षतिपूर्ति
(b) औचित्य स्थापन
(c) दमन
(d) उत्क्रमण
उत्तर – (a)
34. मानसिक थकान का लक्षण है ?
(a) शरीर में दर्द
(b) तेज और कठिन श्वास आना
(c) असामान्य व्यवहार
(d) ध्यान को केन्द्रित न होना
उत्तर – (d)
35. भग्नाशा का सबसे बड़ा आंतरिक कारण है ?
(a) असंगत आवश्यकताएँ
(b) मानसिक संघर्ष
(c) परिस्थिति
(d) नैतिक आदर्श
उत्तर – (b)
36. निम्नलिखित में से कौनसा मेल सही नहीं है
(a) अन्तर्मुखी-स्वयं अपने मे रहना
(b) प्रक्षेपण अपनी गलती दूसरो पर डालना
(c) युक्तिकरण – पुरानी आदतों गुस्सा दूसरो पर उतारना
(d) प्रतिगमन पुरानी आदतो में लौटना
उत्तर – (c)
37. किसी व्यक्ति द्वारा अपना अस्तित्व भूलाकर किसी दूसर व्यक्ति के गुणों व अवगुणों का अनुकरण करना कहलाता है ?
(a) प्रतिगमन
(b) दमन
(c) प्रक्षेपण
(d) तादात्मीकरण
उत्तर – (d)
38. जब व्यक्ति असफलता, दुःख, पीड़ा को बलपूर्वक भूलने का प्रयास करता है, उसे कहते है ?
(a) प्रतिगमन
(b) तादात्मीकरण
(c) प्रक्षेपण
(d) दमन
उत्तर – (d)
39. एक विकलांग बालक अत्यधिक परिश्रम करके कक्षा में प्रथम आने का प्रयास करता है, इसे किस प्रतिरक्षण प्रणाली में रखेंगे?
(a) पुष्टिकरण
(b) प्रक्षेपण
(c) प्रतिगमन
(d) क्षतिपूर्ति
उत्तर – (d)
40. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?
(a) हिंसा से निपटने में
(b) दबाव से निपटने में
(c) थकान से निपटने में
(d) अजनबियों से निपटने में
उत्तर – (c)
41. शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौनसी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी ?
(a) तादात्मीकरण
(b) विवेकीकरण
(c) अतिकल्पना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
42. कुछ लोगो का कहना है कि जब बालकों को गुस्सा आता है तो वे खेलने के लिए चले जाते है जब तक पहले से अच्छा महसूस नहीं करते उनके व्यवहार में निम्नलिखित में से कौनसा प्रतिरक्षा तंत्र परिलक्षित है ?
(a) प्रक्षेपण
(b) विस्थापन
(c) प्रतिक्रिया निर्माण
(d) उदात्तीकरण
उत्तर – (b)
43. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूल करना है ताकि संतुष्ट किया जा सके?
(a) दूसरों को
(b) प्रेरकों को
(c) उद्देश्यों को
(d) आवश्यकताओं को
उत्तर – (d)
44. मानव विकास …….. है ?
(a) मात्रात्मक
(b) गुणात्मक
(c) कुछ सीमा तक अपमाननीय
(d) a b दोनों
उत्तर – (d)
45. संवेगात्मक विकास को प्रभवित करने वाले कारक है ?
(a) शारीरिक स्वास्थ्य
(b) मानसिक योग्यता
(c) थकान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
46. व्यक्तित्व मापन की मनोविश्लेषण विधि किसकी देन है ?
(a) साइमन
(b) थर्स्टन
(c) फ्रायड
(d) फ्रेक
उत्तर – (c)
47. व्यक्तित्व का शारीरिक रूप से वर्गीकरण करने वाला मनोवैज्ञानिक है ?
(a) शैल्डन
(b) आलपोर्ट
(c) वुड
(d) स्किनर
उत्तर – (a)
48. फ्रायड के अनुसार व्यक्तित्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है?
(a) अचेतन मन
(b) इदम
(c) चेतन मन
(d) अहम
उत्तर – (a)
49. Field of Psychology के रचयिता है ?
(a) वाटसन
(b) मैक्डूगल
(c) गिलफोर्ड
(d) चुनर
उत्तर – (c)
50. शिक्षा के क्षेत्र में ‘किण्डरगार्टन’ विधि का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) डाल्टन
(b) मॉण्टेसरी
(c) फ्रोबेल
(d) रूसो
उत्तर – (c)
51. कुसमायोजित मे दो प्रकार के प्रत्युत्तर निहित रहते है ?
(a) शारीरिक एवं मानसिक
(b) मानसिक एवं व्यावहारिक
(c) व्यावहारिक एवं शारीरिक
(d) व्यावहारिक एवं सामाजिक
उत्तर – (b)
53. निम्नलिखित में से प्रतिभाशाली अधिगमकर्ताओं के लिए क्या समुचित है ?
(a) वे अन्यों को भी कुशल-प्रभावी बनाते है तथा सहयोगी अधिगम के लिए आवश्यक है
(b) वे सदैव अन्यों का नेतृत्व करते है और कक्षा ममें अतिरिक्त उत्तरदायित्व ग्रहण करते है।
(c) अपनी उच्च स्तरीय संवेदनात्मकता के कारण वे भी निम्न श्रेणी पा सकते है
(d) बुनियादी तौर पर उनकी मस्तिष्कीय शक्ति के कारण ही उनका महत्व है
उत्तर – (c)
54. विद्यालयों में समावेशन मुख्यतः केन्द्रित होता है
(a) विशिष्ट श्रेणी वाले बच्चों के लिए सूक्ष्माति सूक्ष्म प्रावधानों के निर्माण पर।
(b) केवल निर्योग्य छात्रों की आवयश्कताओं को पूर्ण करने पर
(c) सम्पूर्ण कक्षा की कीमत पर निर्योग्य बच्चों की आश्यकताओं को पूरा करने पर
(d) विद्यालयों में निरक्षण अभिभावकों की शैक्षिक आश्यकताओं पर
उत्तर – (a)
55. संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ है
(a) क्रोथ और भय
(b) उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
(c) स्नेह तथा प्रेम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
56. अन्तःस्त्रावी ग्रंथियों मे व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाली किस कारक है ?
(a) सामाजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) आनुवांशिकता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
57. एक अध्यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित व्यक्तिगत विभिन्नताओं का समझ सकता है ?
(a) आँखों के सम्पर्क के आधार पर
(b) बुद्धि के आधार पर
(c) भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर
(d) गृह कार्य के आधार पर
उत्तर – (c)
58. विशिष्ट बालकों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा बालक आता है ?
(a) पिछड़ा बालक
(b) प्रतिभाशाली बालक
(c) मंद बुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d)
59. निम्न में से कौनसी विशेषता सामाजिक रूप से वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की नहीं है ?
(a) बालकों की देखभाल के अनुभव उन्हे स्कूल के लिए प्रभावशाली ढंग से तैयार नहीं करते
(b) नियमित स्वास्थ्य संबंधी देखभाल नहीं मिलती
(c) व्यापक एवं विविध अनुभवों को प्राप्त करने का मौका नहीं मिलता
(d) विद्यालय में अच्छा करने के लिए अभिप्रेरित नहीं किया जाता
उत्तर – (b)
60. मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौनसी व्यूह रचना कार्य करेगी ?
(a) कार्यों को मूर्त रूप मे समझना
(b) विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) स्व अध्ययन के अवसर प्रदान करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
61. पृथक कक्षाओं एवं संवर्धन कार्यक्रमों का प्रयोग शिक्षा के लिए किया गया है |
(a) प्रतिभाशाली बालकों के लिए
(b) निम्न शैक्षिक उपलब्धि बालकों के लिए
(c) प्रतिभाशाली एवं निम्न शैक्षिक उपलब्धि बालकों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
62. व्यक्तिगत विभिन्नताओं से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही है
(a) यदि विद्यार्थियों का बुद्धि स्तर समान है तब भी उपलब्धि में विभिन्नता हो सकती है
(b) सभी बालकों में कुछ भी समानता नहीं होती
(c) व्यक्तिगत विभिन्नताओं के वक खिंच कर दिखाने पर वह एक दिशा की ओर झुक जाता है
(d) व्यक्तिगत विभिन्नता वंशक्रम के कारण होती है
उत्तर – (a)
63. सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है, जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है, यह विकास के… सिद्धांत को दर्शाता है?
(a) वैयक्तिक भिन्नता
(b) अन्तःसंबंध
(c) निरंतरता
(d) सामान्य से विशिष्ट की ओर
उत्तर – (a)
64. इनमें से एक प्रेरणा का कार्य नहीं है ?
(a) यह जीव को ऊजा प्रदान करती है
(b) यह तर्कशक्ति को बढ़ाती है
(c) यह व्यवहार को बनाए रखती है
(d) यह व्यवहार को निर्देशित करती है
उत्तर – (b)
65 व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प उपयुक्त है ?
(a) बुद्धि के स्तर के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन
(b) लिंग के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन
(c) लिंग के आधार पर गृह कार्य में विभिन्नता
(d) बाल केन्द्रित शिक्षण विधियों का प्रयोग
उत्तर – (a)
66. निम्न में से कौनसा विकल्प उपलब्धि में व्यक्तिगत भिन्नता का प्रतीक नहीं है ?
(a) पूर्व अनुभवों में विभिन्नता
(b) लिंग में विभिन्नता
(c) रूचियों में विभिन्नता
(d) पूर्व निर्देशन में विभिन्नता
उत्तर – (a)
67 इनमें से कौनसा कृत्य बाल-अपराध नहीं है ?
(a) नशा करना
(b) कक्षा में नींद निकालना
(c) कक्षा से भाग जाना
(d) झूठ बोलना
उत्तर – (b)
68. वैयक्तिक विभिन्नताओं के आधार पर पार्कहर्स्ट ने बालकों के लिए दी शिक्षा पद्धति ?
(a) डाल्टन प्लान
(b) विनेटका प्लान
(c) प्रोजेक्ट मैथड
(d) प्ले मैथड
उत्तर – (a)
69. किसी बच्चे में सुजनशीलता विकसित करने के लिए अध्यापक को नहीं करना चाहिए ?
(a) बच्चे की क्रियाओं को प्रतिबंधित करना
(c) बच्चे की उत्कंठ जिज्ञासा को संतुष्ट करना
(b) बच्चे के विचारों का सम्मान करना
(d) बच्चे को अपूर्व चिंतन की दिशा में ले जाना
उत्तर – (a)
70. इनमें से कौनसा कृत्य बाल अपराध नहीं है ?
(a) नशा करना
(b) कक्षा से नींद निकालना
(c) कक्षा से भाग जाना
(d) झूठ बोलना
उत्तर – (b)
71. निम्न कथनों में से कौनसा सही नहीं है ?
(a) ऊँचे वा नीचे, प्रत्येक व्यक्ति में सृजनशीलता के बीज होते है
(b) सृजनशीलता और परिपक्वता के बीच दूरी का संबंध होता है
(c) किसी समस्या को हल करने के लिये अवसर दिया जाना चाहिए
(d) मौलिकता ही सृजनशीलता है
उत्तर – (b)
72. प्रतिभाशाली गुण अर्जित करते है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) शैशवावस्था
(d) जन्मजात
उत्तर – (d)
73. बच्चों में सृजनशीलता का मापन करने के लिए निम्न में से कौनसा एक परीक्षण नहीं है ?
(a) किसी अधुरी आकृति या चित्र पर एक कहानी लिखना या पूरी करना
(b) पहाड़ा लिखना
(c) वस्तुओं को एक नये क्रम में व्यवस्थित करना
(d) किसी वृत की सीमाओं के अन्तर्गत आकृति को पूरा करना
उत्तर – (b)
74. प्रतिभाशाली बालको की पहचान निष्पादन परीक्षणों द्वारा कठिन मानी जाती है, इसका उपर्युक्त कारण किसी विकल्प में दिया जाता है ?
(a) निष्पादन मापन से पढ़ाई में पिछड़े हुए व प्रतिभाशाली बालक को नहीं पहचान सकते
(b) बुद्धि लब्धि और निष्पादन में कोई संबंध नहीं
(c) निष्पादन मापन बहुत कठिन है
(d) बुद्धिमान की विश्वसनीय निष्पादन मापन से अधिक है
उत्तर – (a)
75. अध्यापक द्वारा निरीक्षण के माध्यम से प्रतिभाशाली बालक की पहचान निम्न में से किस कारण से कठिन है?
(a) निरीक्षण एक वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया है
(b) निरीक्षण प्रक्रिया बहुत कठिन है
(c) निरीक्षण द्वारा भावात्मक समस्या से ग्रस्त प्रतिभाशाली की पहचान अध्यापकों द्वारा नहीं हो सकती
(d) बालकों की पहचान कोई विशेषता कर सकती है
उत्तर – (c)
76. प्रतिभाशाली बच्चो के लिए आवश्यक है ?
(a) उन्हें विशिष्ट योग्यता हेतु विशेष अवसर दिये गये
(b) उन्हें असाधारण होने की अनुभूति कराई जाए
(c) उन्हें लगातार पुरस्कार दिये जाए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
77. एक छात्र जो हमेशा नई-नई जानकारियों के लिए स्त्रोतों की खोज करता है वह शिक्षको व सहपाठियों से तर्क-वितर्क करता रहता है, होता है ?
(a) समस्यात्मक बालक
(b) औसत बालक
(c) प्रतिभाशाली बालक
(d) हठी बालक
उत्तर – (c)
78. निष्पति परीक्षणों का सबसे अधिक उपयोग है ?
(a) अधिगम मे
(b) प्रेरको में
(c) छात्र वर्गीकरण में
(d) श्रेणी विभाजन में
उत्तर – (c)
79. एक शिक्षिका अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली बच्चों की योग्यताओं की उपलब्धि चाहती है। वह अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए उसे निम्नलिखित में से क्या नहीं करना चाहिए ?
(a) गैर शैक्षणिक गतिविधियों में आनंद लेना सीखना
(b) तनाव नियंत्रण करना सीखना
(c) विशेष ध्यान के लिए उन्हें उनके समकक्षियों से अलग करना
(d) उनकी सृजनात्मकता को समृद्ध करने के लिए उन्हे चुनौती देना
उत्तर – (d)
80. एक बालक जो गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों में सामान्य है, जबकि गणित में बहुत निम्न उपलब्धि रखता है, ऐसे बालक को निम्न में से किस श्रेणी में रखा जा सकता है।
(a) पिछड़े बालक
(b) मंद बुद्धि
(c) औसत बालक
(d) मनस्ताप बालक
उत्तर – (a)
General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
Psychology
- Intelligence / बुद्धि – 02
- Intelligence / बुद्धि
- Cognitive Development
- Introduction of psychology in Hindi
- child Development
- Educational Psychology : Meaning and Definition / शिक्षा – मनोविज्ञान : अर्थ व परिभाषा
- अधिगम अंतरण के सिद्धांत
- Factors that Affect Learning
- maslow hierarchy of needs theory in Hindi
- Psychology Learning theories
- Psychology Learning Theory (Reinforcement Theory)
- कोहलर का सिद्धांत
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत
- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत
- Learning Part – 01
- Differences Between Growth and Development
- Development in child
- Emotion
- mool-pravartiyan
- Moral-development-theory-of Kohlberg-in-hindi
- Growth and Development