Psychology Test - 08
Table of Contents
Toggle1) अधिगम का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है ?
(A) कौशल अर्जन
(B) ज्ञानार्जन
(C) व्यवहार परिमार्जन
(D) समायोजन
अधिगम उस व्यवहार को दिया जाने वाला नाम है जो अनुभवों के कारण हमारे व्यवहार में स्थायित्व ग्रहण कर लेता है|
सारटेन के अनुसार – “दैनिक जीवन में होने वाले नये-नये अनुभवों के द्वारा हमारे व्यवहार में आने वाला स्थायी परिवर्तन अधिगम होता है |”
Psychology Test – 08
2) “अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है |” यह कथन किसके द्वारा दिया गया ?
(A) गेट्स व अन्य
(B) मॉर्गन
(C) स्किनर
(D) क्रोनबैक
– अधिगम अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है यह परिभाषा गेट्स व अन्य के द्वारा दी गई है |
– गेट्स व अन्य के अनुसार सीखने के कारण व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन आता है, व्यवहार में यह परिवर्तन बाह्य एवं आन्तरिक दोनों ही प्रकार का हो सकता है |
– सीखना एक प्रक्रिया है जिसमें अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में स्थायी परिवर्तन दिखाई देता है |
Psychology Test – 08
3) अधिगम का शिक्षा में योगदान है ?
(A) व्यवहार परिवर्तन में
(B) नवीन अनुभव प्राप्त करने में
(C) समायोजन में
(D) उपर्युक्त सभी में
-अधिगम के द्वारा शिक्षा में वृद्धि की जा सकती है –
1. अधिगम नवीन ज्ञान की प्राप्ति है |
2. अधिगम अनुभवों का संगठन है
3. अधिगम समायोजन प्रक्रिया है |
4. अधिगम व्यवहार में स्थायी परिवर्तन है |
5. व्यवहार में परिस्थितियों के साथ सामंजस्य ही अधिगम है |
4) अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तनों को कहा जाता है ?
(A) स्मृति
(B) अभिप्रेरणा
(C) अधिगम
(D) संवेग
– गेट्स व साथियों के अनुसार – “अनुभव व प्रशिक्षण के द्वारा व्यक्ति के व्यवहार में होने वाला स्थायी परिवर्तन ही अधिगम है |”
– अधिगम उस व्यवहार को दिया जाने वाला नाम है जो अनुभवों के कारण हमारे व्यवहार में स्थायित्व ग्रहण कर लेता है |
Psychology Test – 08
5) सीखना है ?
(A) नये अनुभव ग्रहण करना
(B) व्यक्तिगत व सामाजिक दोनों
(C) सम्पूर्ण जीवन चलता है
(D) उपर्युक्त सभी |
– अधिगम उस व्यवहार को दिया जाने वाला नाम है जो अनुभवों के कारण हमारे व्यवहार में स्थायित्व ग्रहण कर लेता है |
6) “नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं को अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया है |” यह कथन है –
(A) थार्नडाइक का
(B) वुडवर्थ का
(C) गैने का
(D) हल का
Psychology Test – 08 Psychology Test – 08 Psychology Test – 08
– वुडवर्थ के अनुसार अधिगम नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं का अर्जन करना ही अधिगम है |
7) निम्नलिखित में से सिखने से सम्बन्धित कौन सा तथ्य सही नही है –
(A) सीखना व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक है |
(B) सीखना व्यवहार में परिवर्तन है |
(C) सीखना केवल विद्यालय में होता है |
(D) एक सार्वभौमिक प्रक्रिया है |
– सीखना व्यक्ति के सर्वंगीण विकास में सहायक है |
– सीखना व्यवहार में परिवर्तन है |
– एक सार्वभौमिक प्रक्रिया है, जो कि विद्यालय के साथ विद्यालय के बाहर भी प्राप्त की जा सकती है |
8) सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है ?
(A) कमजोरी
(B) सीखने का पठार
(C) स्मृति
(D) अवधान
– सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नही होती है तो उसे सिखने का पठार कहा जाता है सीखने के पठार के अनेक कारण हो सकते है, जैसे –
1) मनोशारीरिक सीमा
2) मानसिक कमजोरी
3) कार्य की जटिलता
4) थकान
5) सीखने की अनुचित विधि
6) प्रेरणा का आभाव |
9) अधिगम वक्र के पठार बनते है –
(A) परिपक्वता के कारण
(B) अभिप्रेरणा के कारण
(C) थकान के कारण
(D) अभिरुचि के कारण
10) सीखने के वक्र किसके सूचक है |
(A) सीखने की प्रगति के सूचक है |
(B) सीखने की मौलिकता का सूचक है |
(C) सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक है |
(D) सीखने की रचनात्मकता के सूचक है |
11) अधिगम का पठार बनने का कारण है ?
(A) विषयवस्तु की जटिलता
(B) थकान
(C) सीखने की इच्छा
(D) उपर्युक्त सभी
12) जब एक बालक प्रारम्भ में तेजी के साथ सीखता है फिर उसका सीखना मंद हो जाता है, इससे कौन – सा अधिगम वक्र बनता है –
(A) धनात्मक अधिगम वक्र
(B) नकारात्मक अधिगम वक्र
(C) सरल रेखीय अधिगम वक्र
(D) S या U आकार अधिगम वक्र
General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04