राजनीति विज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन – सा उपागम राज्य को मूलतः विधि का निर्माण और प्रवर्तन करने वाला संगठन मानता है और राज्य को एक सामाजिक संगठन के रूप में देखने से इन्कार करता है ?
( a ) ऐतिहासिक उपागम
( b ) तुलनात्मक उपागम
( c ) विधिक – संस्थागत उपागम
( d ) राजनीतिक अर्थव्यवस्था उपागम
Most Books For Competition Exam
उत्तर – (C)
2. सामाजिक समझौता सिद्धान्त यह सिद्ध करना चाहता था कि राज्य
( a ) एक अवयव – संस्थान है
( b ) एक वर्ग है
( c ) एक यन्त्र है
( d ) एक सुरक्षा कम्पनी है
उत्तर – (C)
3. निम्नलिखित में से कौन सम्प्रभुता के विधिक सिद्धान्त के प्रमुख प्रतिपादक हैं ?
( b ) लॉक ( a ) बोदा ( c ) रूसो ( d ) ऑस्टिन
उत्तर – (D)
4. निम्नलिखित में से कौन – सा सिद्धान्त यह मानता है कि ” राज्य मानव स्वभा व के सार्वभौम सिद्धान्तों की क्रमिक प्राप्ति है ‘ ?
( a ) दैवीय उत्पत्ति का सिद्धान्त
( b ) सामाजिक अनुबन्ध का सिद्धान्त
( c ) शक्ति सिद्धान्त
( d ) ऐतिहासिक सिद्धान्त
उत्तर – (D)
5. निम्नलिखित में से कौन – सा एक कथन सही है ?
( a ) सम्प्रभुता राज्य में निवास करती है और उसी के द्वारा प्रयुक्त की जाती है ।
( b ) सम्प्रभुता राज्य में निवास करती है और सरकार के द्वारा प्रयुक्त की जाती है ।
( c ) सम्प्रभुता सरकार में निवास करती है और उसी के द्वारा प्रयुक्त की जाती है ।
( d ) सम्प्रभुता नागरिकों में निवास करती है और सरकार के द्वारा प्रयुक्त की जाती है ।
उत्तर – (A)
6. “ राज्य एक निश्चित प्रदेश में राजनीतिक दृष्टि से संगठित जन समूह है । ” यह कथन किसका है ?
( a ) वुडरो विल्सन
( b ) वार्कर
( c ) ब्लन्टशली
( d ) लॉर्ड ब्राइस
उत्तर – (C)
7. निम्नलिखित में से किसका राज्य सम्बन्धी कोई सिद्धान्त नहीं है ?
( a ) श्रमिक संघवाद
( b ) मार्क्सवाद
( c ) श्रेणी समाजवाद
( d ) फेबियनवाद
उत्तर – (B)
8. निम्न में से संविधान के द्वारा क्या सुनिश्चित किया जाता है ?
( a ) कार्यपालिका की शक्तियाँ
( b ) शासक एवं शासित के बीच सम्बन्ध
( c ) सरकार की विभिन्न संस्थाओं के बीच सम्बन्ध , उनकी संरचना एवं संगठन
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D)]
9. “ सम्प्रभुता मूलतः संकट का सिद्धान्त था ‘ यह मत किसने प्रतिपादित किया ?
( a ) जॉर्ज केटलिन
( b ) एच . जे . लास्की
( c ) वाल्टर लिपमैन
( d ) एच . क्रेब
उत्तर – (B)
10. निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वतन्त्रता को सकारात्मक अवधारणा का प्रतिपादन किया गया ?
( a ) जे.एस. मिल
( b ) हर्बर्ट स्पेन्सर
( c ) कार्ल पॉपर
( d ) टी.एच. ग्रीन
उत्तर – (A)
11. समानतावादी विधि के समक्ष समानता को समानता का मूल्य बनाए रखने के लिए अपर्याप्त पाते हैं , उन्होंने इसके लिए निम्नलिखित में से किसको कारण माना है ?
( a ) यह व्यक्तियों के बीच के अन्तरों को ध्यान में नहीं रखता
( b ) यह लोगों द्वारा धारित असमान संसाधनों और परिसम्पतियों को ध्यान में नहीं रखता
( c ) यह इस पर ध्यान नहीं देता कि कतिपय प्रतिभाएँ और कौशल अपात्रतापूर्वक धारण की गई हैं
( d ) यह इस तथ्य को ध्यान में नहीं रखता कि उत्पादन के साधन कुछ हाथों में संकेन्द्रित होते हैं . जो उनके स्वामित्व – धारकों पर वृहत् प्रभाव डालता है ।
उत्तर – (D)
12. कौन – सा सिद्धान्त राज्य के ‘ रात्रि के पहरेदार ‘ की ही भूमिका का समर्थन करता है ?
( a ) कल्याणकारी राज्य का सिद्धान्त
( b ) उदारवादी सिद्धान्त
( c ) समाजवादी सिद्धान्त
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
13. जीन बोदाँ ने अपनी सम्प्रभुता की संकल्पना उधार ली थी
( a ) मैकियावली से
( b ) फ्रांस के धार्मिक युद्धों में
( c ) हॉब्स से
( d ) ऑस्टिन से
उत्तर – (B)
14. किसने कहा है कि ” संसदीय व्यवस्था दल की भावना को सघन बनाती है और हमेशा इसे जीवन्तता प्रदान करती रहती है ” ?
( a ) हेराल्ड लास्की
( b ) मैकाइवर
( c ) लॉर्ड ब्राइस
( d ) लॉर्ड एक्टन
उत्तर – (C)
15. नि म्न में से किसने ‘ एकात्मवाद ‘ की यह परिभाषा दी है ? ” संक्षेप में एकात्मवाद का तात्पर्य है , एक ही दृष्टिगोचर प्रभुसत्ता सम्पन्न शक्ति के हाथों में राज्य की शक्ति का केन्द्रीकरण , वह शक्ति चाहे संसद हो अथवा जार ”
( a ) लीकॉक ( b ) सीले ( c ) डायसी ( d ) डेविड ईस्टन
उत्तर – (C)
16. निम्नलिखित में से कौन – सा एक अध्यक्षात्मक सरकार का लक्षण है ?
( a ) संविधान की कठोरता
(बी ) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(सी) विधायिका की सर्वोच्चता
(डी) मुख्य कार्यकारी की सर्वोच्चता
उत्तर – (A)
17. संवैधानिकता पाश्चात्य अवधारणा आधारित है
1. विधि एवं अभिसमयों पर ।
2. विधि के शासन पर ।
3. प्रेस की स्वतन्त्रता पर ।
4. एक राजनीतिक दल के आधिपत्य पर ।
कूट :
( a ) 1 , 2 , 3 , 4
( b ) 1 , 2 , 3 , 4
( c ) 2 , 1 , 3 , 4
( d ) 3 , 1 , 2 , 4
उत्तर – (B)
18. निम्न में से कौन – सा गुण संसदात्मक व्यवस्था का नहीं है ?
( a ) कार्यपालिका एवं विधायिका के बीच समन्वय
( b ) प्रशासनिक व्यवस्था का जनता के प्रति उत्तरदायित्व
( c ) जन साधारण को राजनीतिक रूप से शिक्षित करना
( d ) शक्तियों का पृथक्करण
उत्तर – (D)
19. निम्नांकित में से संघात्मक शासन व्यवस्था का अधिकृत विद्वान कौन माना जाता है ?
( a ) सी.एफ. स्ट्रीम
( b ) एच . फाइनर
( c ) ए.एच. ब्रिच
( d ) के.सी. व्हीयर
उत्तर – (D)
20. अध्यक्षात्मक सरकार के विषय में निम्न में से कौन – सा कथन सही है ?
( a ) अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था प्रायः व्यवस्थापिका और कार्यपालिका के बीच संघर्ष को जन्म देती है
( b ) अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था में प्रतिनिध्यापक स्वरूप का अभाव होता है
( c ) अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था सरकार में अस्थिरता उत्पन्न करती है
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
21. निम्नलिखित में से कौन जनमत का अधिकरण है ?
1. प्रेस
2. राजनीतिक दल
3. न्यायपालिका
4. सार्वजनिक मंच
कूट :
( a ) 1 , 2 और 3
( b ) 2 , 3 और 4
( c ) 1 , 2 और 4
( d ) 1,3 और 4
उत्तर – (C)
22. किसने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार वास्तव में सार्वभौमिक नहीं है ?
( a ) लास्की ( b ) गिलक्राइस्ट (c) गैटिल ( d ) गार्नर
उत्तर – (B)
23. निम्न में से कौन दलों को ‘ विचारों का दलाल ‘ मानता है ?
( a ) ब्राइस (b) बर्क ( c ) लॉसवैल ( d ) लॉवेल
उत्तर – (D)
24. निम्नांकित विद्वानों में से किसका यह विचार है कि जनमत के निर्माण में सर्वप्रमुख भूमिका ‘ पर्यावरण ‘ की होती हैं ?
( a ) वाल्टर लिपमैन
( b ) लॉर्ड ब्राइस
( c ) ए.एल. लॉवेल
( d ) एल.डब्ल्यू . डॉब
उत्तर – (A)
25. निम्नलिखित में कौन – सा एक जीन ब्लौन्डेल के सामुदायिक दबाव समूह के वर्गीकरण का उपवर्ग है ?
( a ) संस्थागत दबाव समूह
( b ) संरक्षात्मक दबाव समूह
( c ) उत्थानात्मक दबाव समूह
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
26. एक बार अध्यक्ष सदा के लिए अध्यक्ष यह परम्परा किस अध्यक्ष ( स्पीकर ) से जुड़ी हुई है ?
( a ) कॉमन सभा ( ग्रेट ब्रिटेन )
( b ) प्रतिनिधि सभा ( यू.एस.ए. )
( c ) लोकसभा ( भारत )
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
27. निम्न में से कौन ‘ कार्यात्मक ( व्यावसायिक ) प्रतिनिधित्व ‘ के सिद्धान्त का प्रतिपादक है ? राजनीतिक दलों के बिना स्वतन्त्र सरकार का अस्तिस्व नहीं हो सकता है । ”
( a ) मिल ( b ) ग्रीन ( c ) कोल ( d ) लास्की
उत्तर – (C)
28. राजनीतिक दल के विषय में निम्न कथन किसका है ? ” स्वतन्त्र राजनीतिक दलों द्वारा चलाई जाने वाली सरकार लोकतान्त्रिक सरकार का दूसरा नाम है । किसी भी जगह स्वतन्त्र है । “
( a ) ब्लन्टशली
( b ) डब्ल्यू.बी . मुनरो
( c ) इसमिन
( d ) जे.एस. मिल
उत्तर – (B)
29. “ जनमत किसी विषय पर लोगों के व्यवहार को संकेत करता है , जब वे किसी एक ही सामाजिक समूह के हों ” यह विचार है ?
( a ) मॉरिस गिन्सबर्ग का
( b ) किम्बाल यंग का
( c ) ल्योनार्ड डब्ल्यू . डोब का
( d ) हरमान फाइनर का
उत्तर – (C)
30. निम्नलिखित में से किसने राजनीतिक दलों का व्यवहारवादी विश्लेषण किया है ?
( a ) हन्ना आरन्ट
( b ) कार्ल पॉपर
( c ) एस.पी. हन्टिगटन
( d ) सैम्युअल जे . एल्डर्सवेल्ड
उत्तर – (D)
31. कार्ल मार्क्स के अनुसार मानव इतिहास के क्रम में विभिन्न प्रकार के समाज उद्भुत हुए । निम्नलिखित में से कौ न – सा एक उन समाजों के उद्भवन का सही कालानुक्रम है ?
( a ) दास – सामन्ती – आदि साम्यवाद – पूँजीवादी
( b ) सामन्ती – आदिम साम्यवाद – दास- साम्यवादी
( c ) आदिम साम्यवाद – दास – सामन्ती- पूँजीवादी
( d ) साम्यवादी – सामन्ती – दास – समाजवादी
उत्तर – (C)
32. निम्नलिखित में से ‘ महिला मताधिकार ‘ का प्रबल समर्थक कौन था ?
( a ) हेनरी मेन ( b ) मैकॉले ( c ) लास्की ( d ) सिजविक
उत्तर – (D)
33. निम्नलिखित में से कौन – सा उत्तर व्यवहारवाद के बारे में सत्य नहीं है ?
( a ) विषय वस्तु की पद्धति ( तकनीक ) से पूर्व होना चाहिए
( b ) वास्तविकता से सम्बन्ध
( c ) ज्ञान को कार्यरूप में प्रस्तुत करने की कोशिश
( d ) मूल्यों से स्वतन्त्र राजनीति विज्ञान
उत्तर – (D)
34. “ एक संगठित समूह जो बिना अपने सदस्यों को सरकारी औपचारिकता में शामिल किए हुए सरकारी निर्णयों के प्रसंगों को प्रभावित करता हुआ लगता है दबाव समूह के विषय में उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से किसका है ? ( a ) एस.जे. लास्की
( b ) एच.ए. ट्विनर
( c ) वी.ओ. की
( d ) एच . जेगलर
उत्तर – (d)
35. निम्नलिखित में से कौन – सी एक समिति संसद ( भारत ) की स्थायी समिति नहीं है ?
( a ) लोकलेखा समिति
( b ) प्राक्कलन समिति
( c ) लोक उपक्रम समिति
( d ) वित्त मन्त्रालय की परामर्शदात्री समिति
उत्तर – (d)
36. ” दण्डनीति विश्व को मर्यादित रखती है । यह समस्त बुराइयों को उसी तरह समाप्त करती है , जिस तरह सूर्य अन्धकार को । ” यह मत अभिव्यक्त हुआ है –
( a ) रामायण में
( b ) महा भारत में
( c ) अर्थशास्त्र में
( d ) मनुस्मृति में
उत्तर – (d)
37. निम्न में से किस पुस्तक में प्राचीन भारतीय राजनीतिक विचार विस्तार से मिलते हैं ?
( a ) कथा सरित्सागर
( b ) मेघदूत
( c ) योग वशिष्ठ
( d ) व्यास रचित महाभारत
उत्तर – (a)
38. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होता है , यदि
( a ) अभियुक्त पर मुकदमा चलाने में राज्य असाधारण विलम्ब करता है
( b ) किसी प्रमाणित पागल को कारावास का दण्ड दिया जाता है
( c ) किसी नागरिक का पासपोर्ट अनिश्चित काल के लिए जब्त किया जाता है
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
39. कुछ समाजवादी लोगों का यह मत है कि ” कर्मचारियों के संघों को अतिक्रमणशील नियन्त्रण के द्वारा पूँजी पतियों से उद्योगों का निर्देशन छीन लेने की चेष्टा करनी चाहिए । ” निम्न में से कौन – सा एक समप्रदाय इस दृष्टिकोण का समर्थन करता है ?
( a ) माक्सीय समाजवाद
( b ) श्रेणी समाजवाद
( c ) लोकतान्त्रिक समाजवाद
( d ) फेबियन समाजवाद
उत्तर – (b)
40. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौ न केवल भारत के नागरिकों को ही उपलब्ध है ?
( a ) सार्वजनिक सेवाओं के सम्बन्ध में अवसर की समानता
( b ) विधि के समक्ष समानता
( c ) धर्म की स्वतन्त्रता
( d ) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर – (a)
41. निम्नलिखित में से कौन – सी इकाई प्राचीन भारत में राज्य प्रशासन से सम्बद्ध थी ?
( a ) जनपद
( b ) भुक्ति
( c ) नगर
( d ) ये सभी
उत्तर – (a)
42. “ यह विचार किसने व्यक्त किया कि ” भारत का सर्वोच्च न्यायालय विश्व के किसी भी अन्य देश के सर्वोच्च न्यायालय से अधिक शक्तियाँ रखता है ” ?
( a ) सर अल्लादि कृष्णा स्वामी आयंगर
( b ) न्यायाधीश खन्ना
( c ) डा . बी.एन. राव
( d ) के.एम. मुन्शी
उत्तर – (d)
43. संघ की कार्यपालिका शक्ति को संविधान के अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति में विहित किया गया है ।
( a ) अनुच्छेद -50
( b ) अनुच्छेद -51
( c ) अनुच्छेद -52
( d ) अनुच्छेद -53
उत्तर – (d)
44. मृत्युदण्ड के सम्बन्ध में राज्यपाल को कौन – सा अधिकार प्राप्त नहीं है ?
( a ) सजा को स्थगित करना
( b ) सजा को कम करना
( c ) सजा को बदलना
( d ) क्षमा करना
उत्तर – (d)
45. निम्नलिखित समाप्ति के प्रकारों में से किस प्रकार की समाप्ति का निर्णय स्पीकर करता है ?
( a ) सामान्य समाप्ति
( b ) गिलोटिन
( c ) उपखण्डीय समाप्ति
( d ) कंगारू
उत्तर – (b)
46. भारत के संविधान का कौन – सा अनुच्छेद यह कहता है कि “ मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी ” ?
( a ) अनुच्छेद 75 ( 3 )
( b ) अनुच्छेद 76 ( 3 )
( c ) अनुच्छेद 77
( d ) अनुच्छेद 79
उत्तर – (a)
47. निम्नलिखित में से कौन – से एक अध्ययन में मार्क्स ने राजनैति क क्षेत्र की स्वायत्तता पर बल दिया है ?
( a ) जर्मन आइडियोलॉजी
( b ) इण्ट्रो डक्शन टु ए क्रिटिक ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी
( c ) दि एट्टींथट्टीं बुमायर ऑफ लुई बोनापार्ट
( d ) ऑन दि ज्यूयिश क्वेश्चन
उत्तर – (a)
48. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से सर्वोच्च न्यायालय ने किन्हें ‘ संविधान का अनुल्लंघनीय मौलिक ढाँचा ‘ घोषित किया है ?
1. अनुच्छेद 32
2. अनुच्छेद 226
3. अनुच्छेद 227
4. अनुच्छेद 245
कूट :
( a ) 1 , 2 और 3
( b ) 1.3 और 4
( c ) 1 , 2 और 4
( d ) ये सभी
उत्तर – (c)
49. राज्य और संघ के बीच वित्तीय विभाजन किसकी संस्तुति पर होता है ?
( a ) योजना आयोग
( b ) सरकारिया आयोग
( c ) वित्त आयोग
( d ) अन्तर्राज्यीय परिषद्
उत्तर – (c)
50. भारतीय संघ को ‘ सार्वभौम संघ ‘ किसने में भारत – कहा है ?
( a ) सी.एच. एलेक्जेण्ड्रोविच
( b ) एम.पी. शर्मा
( c ) के . सन्थानम
( d ) ए.सी. बैनर्जी
उत्तर – (a)