1. संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई ?
(a) 15 मई, 2005 को
(c) 15 जून, 2005 को
(b) 5 जून, 2005 को
(d) 12 अक्टूबर, 2005 को
उत्तर-(d)
• व्याख्या-सूचना का अधिकार अधिनियम संसद द्वारा 15 जून, 2005 को पारित कर दिया गया। 12 अक्टूबर, 2005 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई व 13 अक्टूबर से देश में लागू हो गया।
2. किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) असोम
(b) पश्चिम बंग
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
• व्याख्या-पश्चिम बंग में राइटर्स बिल्डिंग लेफ्टीनेण्ट गवर्नर एस्ले एड्न (1877) के समय अस्तित्व में आई। वर्तमान में यह ‘डलहौजी स्कवायर’ के उत्तर के अन्त में स्थित है यह इमारत ‘महाकारन’ के नाम से भी जानी जाती है।
3. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वायसराय की कार्य-परिषद् से त्याग-पत्र दे दिया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मदनमोहन मालवीय
(c) सर शंकर नायर
(d) ये सभी
उत्तर-(c)
• व्याख्या-सर शंकर नायर 1919 के वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य थे। जनरल डायर द्वारा 13 अप्रैल, 1919 में जलियाँवाला बाग में किए हत्याकाण्ड का विरोध किया। व तत्काल कार्यकारिणी परिषद् से त्याग-पत्र दे दिया। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इन्हें नाइट की उपाधि त्याग दी थी।
4. जिस समिति ने लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण और पंचायत राज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था ?
(a) के एम पन्निकर
(b) एच एन कुंजरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) बलवन्त राय मेहता
उत्तर-(d)
• व्याख्या- बलवन्त राय मेहता समिति ने 1957 में पंचायती राज व लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण की सिफारिश की थी। बलवन्त राय मेहता आजादी पूर्व महात्मा गाँधी के सुझाव पर कांग्रेस कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य बने थे। इस समिति ने ही इस संकल्पना को सभी राज्यों में क्रियान्वित करने का सुझाव दिया था।
5. पंचायत समिति के सदस्य
(a) खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(b) जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(c) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं
(d) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं
उत्तर-(c)
• व्याख्या- पंचायत समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के सदस्य, अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिनिधि से मिलकर बनती है। सदस्यों द्वारा उनके प्रमुख का चुनाव होता है, जिसे चेयरमैन कहते हैं। यह क्षेत्रीय विकास के लिए योजना तैयार करती है व सार्वजनिक हित हेतु राज्य की नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करवाती है।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(a) सेवा कर
(c) सीमा कर
(b) शिक्षा कर
(d) मार्ग कर (टोल टैक्स)
उत्तर-(d)
• व्याख्या-टोल टैक्स भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता यह राज्य के परिवहन विभाग के द्वारा लगाया जाता है, जो राज्य सरकार द्वारा संचालित होता है।
7. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(c) वित्त आयोग
(b) राज्य लोक सेवा आयोग
(d) योजना आयोग
उत्तर-(d)
• व्याख्या-योजना आयोग एक संवैधानिक निकाय न होकर संविधानेत्तर निकाय है अर्थात् इसके गठन कार्य व अधिकारों का वर्णन संविधान में नहीं है। योजना आयोग का गठन सर्वप्रथम 1950 में किया गया था। यह पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है।
8. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?
(a) प्रतिस्पर्द्धा पर
(b) न्यास पर
(c) राज्य नियन्त्रण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
• व्याख्या-गाँधीवादी अर्थव्यवस्था न्यास पर आधारित थी अर्थात् समाजवादी थी, जिसमें निचले स्तर के हित को वरियता दी जाती थी। इनके अनुसार पूँजावादी अर्थव्यवस्था की आलोचना की गई थी व घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया गया था। पूँजीपतियों को उद्योगों का न्यासी माना गया था।
9. उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम 1950 अन्तर्निहित है
(a) पाँचवीं अनुसूची में
(c) नौवीं अनुसूची में
(b) सातवीं अनुसूची में
(d) ग्यारहवीं अनुसूची में
उत्तर-(c)
• व्याख्या-संविधान की नौवीं अनुसूची में उत्तर प्रदेश के जमींदारी उन्मूलन व भूमि सुधार व्यवस्था अधिनियम को सम्मिलित किया गया है, वंचित व कृषक वर्ग के हितों को सुरक्षित करने हेतु तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे नौवीं अनुसूची में जोड़ा गया।
10. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था, निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है
(a) बहुमत के शासन को
(b) सरकार में स्थिरता को
(c) सामान्य राजनीतिक सोच को
(d) अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को
उत्तर-(d)
• व्याख्या-आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन प्रणाली में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करती है, इस प्रणाली के तहत अल्पसंख्यकों को उनके समुचित प्रतिनिधित्व हेतु उनकी जनसंख्या के अनुपात में निर्वाचन की सीटें सुरक्षित कर दी जाती हैं, जिसमें केवल उनके समुदाय का व्यक्ति चुनाव लड़ता है।
11. उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमन्त्री
(a) राजीव गाँधी द्वारा
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा
(c) नरसिम्हा राव द्वारा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा
उत्तर-(c)
• व्याख्या-नई आर्थिक नीति प्रधानमन्त्री नरसिम्हा राव के द्वारा 1991 में घोषित की गई थी, जिसके तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को अन्य देशों के लिए खोलकर उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण को अपनाया गया था। ताकि तत्कालीन समय में भारत में आ रहे मुद्रा संकट से निपटा जा सके व भारतीय अर्थव्यवस्था को विकास की गति प्रदान की जा सके।
> 12. हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
(a) भाग IX
(b) भाग X
(c) भाग XI
(d) भाग XII
उ
उत्तर-(a)
• व्याख्या-हमारे संविधान में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना भाग IX में की गई है। भाग IX को संविधान के 73वें संशोधन के द्वारा जोड़ा गया था। इसे तीन स्तर में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद् में विभाजित किया गया है।
> 13. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की माँग की थी?
(a) राजगोपालाचारी और सरदार पटेल ने
(b) पण्डित मोतीलाल नेहरू और गोविन्द बल्लभ पन्त ने
(c) सर तेजबहादुर सप्रू और जयकर ने
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू और जगजीवनराम ने
उत्तर-(c)
• व्याख्या-तेज बहादुर सप्रू और जयकर ने भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की माँग की थी, जो नेहरू रिपोर्ट के सदस्य थे। नेहरू रिपोर्ट 1928 में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्तुत की गई थी।
> 14. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बँटवारे के लिए उत्तरदायी है?
(a) मुख्यमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
• व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद 243 (झ) में राज्य हेतु वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है, जो राज्य सरकार व स्थानीय शासन के मध्य राजस्व का बँटवारा करता है।
> 15. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इसका केवल मूल क्षेत्राधिकार है
(b) इसका केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(c) इसका केवल परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है
(d) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय, परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार है। मौलिक अधिकारों हेतु मूल, अन्य मामलों हेतु अपीलीय व केन्द्र सरकार जो नीतियों के बारे में परामर्श सम्बन्धी अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
>
16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है?
(a) संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए
(b) सर्वोच्च न्यायालय में संविधान सम्बन्धी मामलों की सुनवाई कम-से-कम पाँच न्यायाधीशों द्वारा की जाती है
(c) प्रेस की स्वतन्त्रता, मूलाधिकार-वाक् स्वातन्त्रय ओर अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य में सम्मिलित है
(d) जाकिर हुसैन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे
उत्तर-(d)
• व्याख्या- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। जाकिर हुसैन भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति थे।
> 17. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम
गठबन्धन सरकारें बनाने का रिकॉर्ड है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) पंजाब
उत्तर-(a)
• व्याख्या-1967 से 1971 के मध्य पाँच बार गठबन्धन सरकारें बनीं। तीन बार कांग्रेस व दो बार भारतीय लोकदल की सरकार रही।
> 18. निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है?
(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(b) ग्रामीण सड़कें
(d) ग्रामीण उद्योग
उत्तर-(c)
• व्याख्या-त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अन्तर्गत ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें तथा ग्रामीण उद्योग शामिल हैं। ग्रामीण विद्युतीकरण राजीव गाँधी विद्युतिकरण योजना के तहत आता है।
> 19. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान, संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?
(a) 338 और 338 (A)
(b) 337
(c) 334
(d) 339
उत्तर-(a)
• व्याख्या – अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के मामलों के लिए राष्ट्रपति अनुच्छेद 338 एवं 338 (a) के तहत राष्ट्रीय आयोग गठित करता है। यह आयोग इन जातियों हेतु सुरक्षात्मक कदमों को सुझाता है।
>
20. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 39
(A) समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
उत्तर-(d)
• व्याख्या – अनुच्छेद 48 के तहत कृषि व पशुपालन के संगठन की व्यवस्था की गई है।
> 21. लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?
के
ए
(a) 331
(b) 221
(c) 121
(d) 139
उत्तर-(a)
• व्याख्या-जब राष्ट्रपति को अभाव हो कि लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है तो अनुच्छेद 331 के तहत लोकसभा में 2 एंग्लो-इण्डियन को मनोनीत कर सकता है।
> 22. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष थे?
(a) जीवी मावलंकर
(b) केएम मुंशी
(c) जीबी पन्त
(d) आचार्य कृपलानी
उत्तर-(a)
• व्याख्या-जीवी मावलंकर भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे। इनका कार्यकाल 15 मई, 1952 से 27 फरवरी, 1956 के बीच था। प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं, इन्होंने वर्ष 2009 में कार्यभार सम्भाला था।
>
23. निम्नलिखित में से दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
(a) सामाजिक व्यवस्था
(b) आर्थिक व्यवस्था
(c) राजनैतिक व्यवस्था
(d) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था
उत्तर-(c)
• व्याख्या-दलीय व्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था का एक अंग है। इस व्यवस्था में विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल हो सकते हैं। सभी दलों की अपनी एक विचारधारा एवं अलग नीति भी हो सकती है।
> 24. निम्न शक्तियों में कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
(a) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
(b) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(c) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना, जिसके द्वारा अपराध किए उ जाने की सम्भावना है
(d) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना, जिसके द्वारा अपराध किए जाने की सम्भावना है
उत्तर-(d)
• व्याख्या-ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना, जिसके द्वारा अपराध किए जाने की सम्भावना है। एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है।
> 25. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
(a) शीघ्र विचारण
(b) समयबद्ध विचारण
(c) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
• व्याख्या- अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में शीघ्र विचारण, समयबद्ध विचारण एवं पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है।
> 26. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ है
(a) 1 जुलाई, 1989
(b) 30 जनवरी, 1990
(c) 30 जुलाई, 1989
(d) 1 जनवरी, 1990
उत्तर-(b)
• व्याख्या- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989; 30 जनवरी, 1990 को प्रवृत्त हुआ था।
>
27. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है, जो निम्न में से किस एक सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) पृथक्करणीयता का सिद्धान्त
(b) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
(c) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
(d) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
उत्तर-(c)
• व्याख्या-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए ‘संरक्षा विभेद का सिद्धान्त’ पर आधारित है।
> 28. ‘अस्पृश्यता’ से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि
(a) अभियुक्त का कार्य जन-साधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्याय के अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में है
(b) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में है
(c) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है
(d) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक-समूह से है
उत्तर-(d)
• व्याख्या- अस्पृष्यता से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
> 29. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है
(a) सम्पूर्ण भारत पर
(b) अनुसूचित क्षेत्रों के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत पर
(c) जम्मू-कश्मीर राज्य के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत पर
(d) संघ राज्यक्षेत्र गोवा, दमन तथा दीव के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत पर
उत्तर-(a)
• व्याख्या-सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है। इसे राज्य सरकारों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासन के द्वारा अंगीकृत किया गया है।
> 30. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन-सा है?
(a) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया। उसमें से प्रारूप समिति सबसे महत्त्वपूर्ण थी
(
b) अल्पसंख्यक समुदाय; जैसे-ईसाई, एंग्लो-इण्डियन और पारसियों की सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया।
(c) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।
(d) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम की छठी अनुसूची पर आधारित थी। कर, सम्पत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित कर दिया था।
उत्तर-(c)
• व्याख्या – संविधान सभा के सदस्यों का निर्वाचन विभिन्न प्रान्तों के चुने हुए प्रतिभागियों में से अप्रत्यक्ष रूप से किया गया था।
>
31. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दण्डनीय अपराध हैं
संज्ञेय तथा अजमानतीय
(c) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(b) संज्ञेय तथा अशमनीय
(d) असंज्ञेय तथा शमनीय
उत्तर- व्याख्या (a)
• संविधान के अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता उन्मूलन का उल्लेख है, जिसे प्रभावी बनाने के लिए सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 पारित किया गया था।