Other Intelligence theory
Table of Contents
Toggleत्रितंत्र सिद्धान्त (Triarchic Theory)
बुद्धि त्रिचापीय सिद्धान्त
प्रतिपादक- राबर्ट स्टेन वर्ग
कैटल व हार्न का बुद्धि सिद्धान्त
प्रतिपादक रेमान्ड कैटल तथा जॉन हॉर्न इस सिद्धान्त में स्पीयरमैन के सामान्य कारक (General Factor) दो भिन्न परन्तु सम्बन्धित उप प्रकार में बाय है-
1. तरलबुद्धि (Fluid Intelligence)- तरल बुद्धि से तात्पर्य व्यक्ति में जन्मजाती या वंशगत क्षमता से होता है। इससे व्यक्ति जीवन में आने वाली नयी-नयी समस्याओं से निपटने का प्रयास करता है। इसमें व्यक्तिगत अनुभूतियाँ काम में नहीं आती। तरल बुद्धि में अमूर्त रूप से सोचने की क्षमता तार्किक रूप से चिंतन करने की क्षमता तथा लघुकालीन स्मृति मे सूचनाओं का प्रबंधित करने की क्षमता सम्मिलित होती है।
Note:- तरल बुद्धि की एक विशेषता यह है कि उम्र बीतने के साथ मन्द गति से इस तरह की बुद्धि में कमी आती है। इसमें तीव्रगति से सूचनाओं का विश्लेषण करने की क्षमता होती है।
2. ठोस बुद्धि (Crystallised Intelligence) ठोस बुद्धि से तात्पर्य व्यक्ति के अर्जित ज्ञान अर्थात अपने अनुभव से प्राप्त ज्ञान तथा विशिष्ट समस्याओं के समाधान से प्राप्त अनुभव आदि से होता है। ठोस बुद्धि के निर्माण में दीर्घकालीन स्मृति की भूमिका अधिक होती है। इसमें व्यक्ति कितने शब्दों को याद कर पाता है या कितने शब्दों का वह उपयोग कर पाता है यह ठोस बुद्धि पर निर्भर करता है।
Note:- ठोस बुद्धि की एक विशेषता यह है कि उम्र बीतने के साथ इसमें गिरावट न आकर स्थिरता बनी रहती है या बढ़त ही होती है।
ठोस बुद्धि परीक्षणों पर व्यक्ति का निष्पादन व्यस्कावस्था में उन्नत हो जाता है और उत्तर व्यवस्कावस्था • में स्थिर बना रहता है कैटल ने बताया कि तरल बुद्धि परीक्षणों पर व्यक्ति का निष्पादन उत्तर व्यस्कावस्था में गिरने लगता है।
कैरोल का त्रिस्तरीय मॉडल
(Three Stratum Model of intelligence)
जॉन बी. कैरोल यह एक समाकलानात्मक मॉडल है। इस मॉडल के अनुसार मानसिक कौशल के तीन स्तर बतलाएँ है।
• संकीर्ण (Narrow) 1-स्तर
• विस्तृत (Broad) 11-स्तर
• सामान्य (General) III-स्तर
मॉडल के ऊपरी स्तर यानी तीसरे स्तर पर (G) कारक है। जो कि अधिकतर मानसिक शक्तियों का आध गार होता है। इस Gकारक के नीचे (8) भिन्न-भिन्न बौद्धिक कारक हैं जिन्हें बायें से दायें कारक से यह सम्बंधित होने के आधार पर सुव्यवस्थित किया गया है। जैसे-तरल बुद्धि G कारक से सबसे अधिक सह सम्बन्धित है।
मॉडल के सबसे पहले स्तर पर करीब 70 विशिष्ट संज्ञानात्मक क्षमताएँ हैं।
Note इस सिद्धान्त में स्पीयरमैन, थर्स्टन तथा कैटल-हार्न के सिद्धान्तों को समन्वित किया गया है।
शक्ति मनोविज्ञान सिद्धांत
(Power psychology theory)
इस सिद्धांत के प्रतिपादक रीड है। शक्ति मनोविज्ञान यह बताता है कि मनुष्य के मस्तिष्क में अनेक शक्तियाँ जैसे इच्छा करना, जानना, निर्णय करना, स्मरण करना आदि होती है। उन्होने कुल तीस शक्तियाँ बताई जिनमें से एक शक्ति बुद्धि भी है
सूचना- संसाधन सिद्धांत
(Information-processing theory)
त्रिपाचीय/त्रितंत्र सिद्धांत (Triarchic theory)
प्रवर्तक रॉबर्ट स्टनबर्ग
त्रिचापीय सिद्धांत- यह सिद्धांत 1985 में रॉबर्ट स्टनबर्ग ने प्रस्तुत किया। इस सिद्धांत के अनुसार बुद्धि वह योग्यता है जिसमें व्यक्ति अपने पर्यावरण के प्रति अनुकूलित होता है तथा अपने समाज व अपनी संस्कृति के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु पर्यावरण पक्षों का चयन करता है। इस सिद्धांत के अनुसार मूल रूप से बुद्धि तीन प्रकार की होती है:
1. घटकीय या विश्लेषणात्मक बुद्धि –
इस बुद्धि द्वारा व्यक्ति किसी समस्या का समाधान करने के लिये सूचनाओं का विश्लेषण करता है।
2. आनुभाविक या, सृजनात्मक बुद्धि –
इस बुद्धि द्वारा व्यक्ति नयी समस्या का समाधान करने के लिए पूर्व अनुभवों का सृजनात्मक रूप से उपयोग करता है।
3. सान्दर्भिक या व्यावहारिक बुद्धि –
इस बुद्धि द्वारा व्यक्ति, अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करता है। स्टनबर्ग का त्रिचापिय सिद्धांत सूचना प्रक्रम उपागम का एक भाग है।
बुद्धि का पास मॉडल
(PASS model of Intelligence)
इस मॉडल का विकास जे. पी. दास, जैक नागलिरी तथा किवी द्वारा 1994 में विकासित किया गया। यह सिद्धांत मस्तिष्क की संरचनाओं के विश्लेषण पर आधारित है।
इस मॉडल के अनुसार बौद्धिक क्रिया में चार तरह के संज्ञानात्मक कार्य संपन्न होते है-
1. योजना (Planning or P)
2. अवधान / उत्तेजना (Attention/Arousal or A)
3. समकालिक (Simultaneous or S)
4. आनुक्रमिक (Successive or S)
General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
Psychology
- Intelligence Tests
- Other Intelligence theory
- Sampling Theory And Hierarchical Theory
- Multi Factor Theory
- Group Factor Theory
- Spearman’s Two Factor Theory
- Binet’s Uni factor theory
- Intelligence / बुद्धि – 02
- Intelligence / बुद्धि
- Cognitive Development
- Introduction of psychology in Hindi
- child Development
- Educational Psychology : Meaning and Definition / शिक्षा – मनोविज्ञान : अर्थ व परिभाषा
- अधिगम अंतरण के सिद्धांत
- Factors that Affect Learning
- maslow hierarchy of needs theory in Hindi
- Psychology Learning theories
- Psychology Learning Theory (Reinforcement Theory)
- कोहलर का सिद्धांत
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत
- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत
- Learning Part – 01
- Differences Between Growth and Development
- Development in child