क्रिया / Kriya
1. निम्न में विकारी शब्द है-
(A) क्रिया
(B) क्रिया विशेषण
(C) निपात
(D) समुच्चबोधक शब्द
Ans – (A)
2. निम्न में से किस वाक्य में ‘टहलना’ शब्द क्रिया नहीं है-
(A) वह टहल रहा है।
(B) टहलना एक अच्छा व्यायाम है।
(C) मैं रोज एक घण्टे टहलता हूँ।
(D) वह तीन घण्टे से इधर ही टहल रहा है।
Ans – (b)
3. निम्न में से अकर्मक क्रिया का उदाहरण है-
(A) बनाना
(B) तैरना
(C) पीना
(D) लेना
Ans – (B)
4. वह आसमान में उड़ता है। रेखांकित शब्द है-
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Ans – (A)
5. उसने रामू की पिटाई कर दी। इस वाक्य में क्रिया का कौनसा रूप है-
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Ans – (B)
6. वह प्रार्थना पत्र लिखकर चला गया। इस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया है-
(A) लिखकर
(B) चला
(C) गया
(D) कोई नहीं
Ans – (A)
7. मुझे उससे अपने मकान का नक्शा बनवाना है। इस वाक्य अकर्मक क्रिया का कौनसा रूप है-
(A) स्थित्यर्थक
(B) गत्यर्थक
(C). अपूर्ण अकर्मक
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans – (C)
8. अकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है-
(A) दौड़ता
(B) नहाता
(C) उड़ना
(D) चलाता
Ans – (D)
9. निम्न में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है
(A) जल्दी करो
(B) राजू नहा रहा है।
(C) सीता गा रही है।
(D) पतंग आसमान में उड़ रही है।
Ans – (A)
10. निम्न में से सकर्मक क्रिया है-
(A) उड़ना
(B) तैरना
(C) दौड़ना
(D) बनाना
Ans – (D)
11. प्रेरणार्थक क्रिया के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है-
(A) प्रेरणार्थक क्रिया सदैव अकर्मक होती है।
(B) प्रेरणार्थक क्रिया सदैव सकर्मक होती है।
(C) प्रेरणार्थक क्रिया अपने मूल रूप में केवल अकर्मक होती है।
(D) प्रेरणार्थक क्रिया अपने मूल रूप में केवल सकर्मक होती है।
Ans – (B)
12. निम्न में से किस वाक्य में द्विकर्मिक क्रिया का प्रयोग हुआ है-
(A) वह मार खाकर चुपचाप चला गया।
(B) संसद ने खाद्य सुरक्षा कानून पर चर्चा की।
(C) प्रधानमंत्री ने चौधरी अजीत सिंह को मंत्री बनाया।
(D) सवेरा हो गया।
Ans – (C)
13. निम्न में से द्विविधि क्रिया नहीं है-
(A) गाता
(B) खेलता
(C) पढ़ता
(D) बजाता
Ans – (B)
14. क्रिया वाक्य रचना में किस कथन में शामिल रहती है-
(A) उद्देश्य कथन में
(B) विधेय कथन में
(C) किसी में भी
(D) किसी में नहीं।
Ans – (B)
15. निम्न में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है-
(A) सिपाही दौड़ता है।
(B) सिपाही सोता है।
(C) सिपाही चोर को पकड़ता है।
(D) सिपाही लड़ता है।
Ans – (C)
16. ‘द्विकर्मक क्रिया में …….’ रिक्त स्थान भरिए –
(A) प्रथम कर्म अप्राणीवाचक होता है और द्वितीय प्राणीवाचक होता है।
(B) प्रथम कर्म प्राणीवाचक होता है और द्वितीय कर्म अप्राणीवाचक होता है।
(C) प्रथम व द्वितीय कर्म अप्राणीवाचक होते हैं।
(D) प्रथम और द्वितीय कर्म प्राणीवाचक होते है।
Ans – (B)
17. सकर्मक क्रिया वाला वाक्य छाँटिए-
(A) राजू सदा रोता रहता है।
(B) हरीश बस पर चढ़ गया।
(C) कैलाश छत से गिर पड़ा है।
(D) सतीश ने केले खरीदे।
Ans – (D)
18. ‘मैं खाना खाकर सो गया’ इस वाक्य में खाकर क्रिया किस प्रकार की है? (बी.पी.एस.सी. वी.एल.डब्ल्यू. मुख्य परीक्षा 2002)
(A) सहायक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) नामबोधक क्रिया
Ans – (C)
19. ईश्वर की कृपा से बहरा सुनता है और गूँगा बोलता है। रेखांकित पद है-
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Ans – (a)
20. नाम धातु नहीं बनती है-
(A) संज्ञा से
(B) सर्वनाम से
(C) विशेषण से
(D) क्रिया से
Ans – (D)
21. निम्नलिखित में से प्रेरणार्थक क्रिया है-
(A) नहलाया
(B) नहाया
(C) नहलवाया
(D) नहलाये
Ans – (C)
22. अकर्मक क्रिया है –
(A) खाना
(B) उठना
(C) पीना
(D) लिखना
Ans – (B)
23. सहायक क्रिया प्रभावित होती है-
(A) वचन-पुरुष से
(B) लिंग-पुरुष से
(C) लिंग-वचन से
(D) लिंग कारक के
Ans – (C)
24. “चिड़िया आकाश में उड़ रही है।” इस वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है-
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) समापिका
(D) असमायिका
Ans – (A)
25. निम्न में से नाम धातु क्रिया नहीं है-
(A) दुखाना
(B) बतियाना
(C) आजमाना
(D) मरना
Ans – (C)
26. द्विकर्मक क्रिया में कौनसा कर्म प्रधान होता है-
(A) प्राणीवाचक
(B) पदार्थवाचक
(C) दोनों
(D) कोई भी
Ans – (B)
27. निम्न में से सकर्मक क्रिया नहीं है-
(A) निकालना
(B) उखाड़ना
(C) बिगाड़ना
(D) सम्हलना
Ans – (D)
28. निम्न में से किस वाक्य में समापिका क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
(A) राधा खीर पकाती है।
(B) सीता बाजार चली।
(C) मोहन हॉस्टल में रहता है।
(D) वे खिलौने बनाते है।
Ans – (B)
29. निम्न में से किस क्रिया को रंजक क्रिया भी कहा जाता है.
(A) संयुक्त क्रिया
(B) सहायक क्रिया
(C) नाम धातु क्रिया
(D) समापिका क्रिया
Ans – (A)
30. उसने अपनी जेब टटोली, पैसे निकाले और टिकट लेकर बस में बैठ गया। इस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया है-
(A) टटोलना
(B) निकालना
(C) लेना
(D) बैठना
Ans – (C)
31. इनमें से किस वाक्य में ‘पूर्वकालिक’ क्रिया है?
(A) वह नहाया और मंदिर गया।
(B) वह नहाने के बाद मंदिर गया।
(C) वह नहाकर मंदिर गया।
(D) वह तालाब में नहाने गया।
Ans – (C)
32. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है?
(A) फड़फड़ाना
(B) मिमियाना
(C) झुठलाना
(D) हिनहिनाना
Ans – (C)
33. निम्नलिखित में प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण है-
(A) वह खाता है।
(B) मोहन घर गया।
(C) गाय चरती है।
(D) अध्यापक छात्र से पाठ पढ़वाता है।
Ans – (D)
34. ‘तुमने मुझे पुस्तक दी’ और ‘तुमने पुस्तक दी’ वाक्यों में क्रियाओं का युग्म है –
(A) द्विकर्मक और सकर्मक
(B) सकर्मक और प्रेरणार्थक
(C) प्रेरणार्थक और अकर्मक
(D) अकर्मक और सकर्मक
Ans – (A)
35. “वे हँस रहे थे” इस वाक्य में ‘रहे थे’ क्या है-
(A) पूर्वकालिक क्रिया
(B) सहायक क्रिया
(C) नाम धातु
(D) नामकालिक क्रिया
Ans – (B)
36. ‘पिताजी चाय पीकर दफ्तर चले गये’ वाक्य में क्रिया भेद बताइए –
(A) पूर्वकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) नामधातु क्रिया
Ans – (A)
37. अकर्मक क्रिया का उदाहरण है?
(A) संगीता अनार खा रही है।
(B) मोहन कमरे में हँस रहा है।
(C) पीताम्बर ने चाय पी।
(D) हरीश रमेश को मार रहा है।
Ans – (B)
38. निम्नलिखित वाक्यों में से अकर्मक क्रिया किसमें है?
(A) श्याम खाता है।
(B) सतीश गाता है।
(C) अहमद पढ़ता है।
(D) मोहन सोता है।
Ans – (D)
39. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्वकालिक क्रिया है ?
(A) उसने नहाकर भोजन किया।
(B) वह धीरे-धीरे खा रहा था।
(C) उसने मुझे पुस्तक सौंपी।
(D) वह शाम को पहुँचेगा
Ans – (A)