Hindi Test – 03
31. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।
(a) पूज्यनीय
(b) पूजनीय
(c) पुज्यनीय
(d) पुजनीय
Ans: (b) वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द ‘पूजनीय’ है, ‘पूज्यनीय, पुजनीय, पुज्यनीय अशुद्ध शब्द है।
32. ‘जिसका जन्म पहले हुआ हो’ इसके लिए एक शब्द, जो उपयुक्त हो, लिखिए।
(a) अनुज
(b) द्विज
(c) अग्रज
(d) सर्वज्ञ
Ans: (c) ‘जिसका जन्म पहले हुआ हो’ उसके लिए एक शब्द अग्रज है, ‘जिसका जन्म बाद में हुआ हो’ के लिए ‘अनुज’ तथा सब कुछ जानने वाले को ‘सर्वज्ञ’ कहते हैं तथा दो बार जन्म लेने वाले को द्विज कहते हैं। (ब्राह्मण, दांत, पंक्षी ‘द्विज’ में आते हैं।)
33. वर्तनी के अनुसार शब्द का शुद्ध रूप चुनिए।
(a) पुरुस्कार
(b) पुरष्कार
(c) पुरुष्कार
(d) पुरस्कार
Ans: (d) वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द ‘पुरस्कार’ है।
34. ‘सजावट’ शब्द का प्रत्यय बताइए।
(a) आव
(b) आवट
(c) आहट
(d) टा
Ans: (b) ‘सजावट’ में आवट प्रत्यय है। शब्द के पीछे जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है उसे प्रत्यय कहते हैं।
35. लड़का पेड़ से गिरा। उपरोक्त वाक्य का कारक बताइए।
(a) सम्प्रदान कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) कारण कारक
Ans: (c) लड़का पेड से गिरा में ‘अपादान’ कारक है, अलगाव की स्थिति में अपादान कारक होता है। कारक के आठ भेद है-
1. कर्ता ने
2. कर्म कर्म को
3. करण से, के द्वारा
4. सम्प्रदान के लिए
5. अपादान से (अलगाव के लिए)
6. सम्बन्ध का, की, के, रा, री, रे
7. अधिकरण में, पर
8. सम्बोधन हे! अरे, अजी आदि
36. ‘चौराहा’ कौन सा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष
Ans: (c) चौराहा में ‘द्विगु’ समास होगा। ‘चौराहा’ का विग्रह है चार राहों का समाहार। जिस समास में पूर्वपद संख्यावाची हों उसे द्विगु समास कहते है।
37. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(a) तनय
(b) सुता
(c) आत्मजा
(d) दुहिता
Ans: (a) ‘तनय’ पुत्री का पर्यायवाची शब्द नहीं है, पुत्री के पर्यायवाची शब्द हैं- सुता, आत्मजा, दुहिता, बेटी, तनुजा, तनया आदि जबकि ‘तनय’ पुत्र का पर्यायवाची शब्द है पुत्र के पर्यायवाची शब्द हैं-बेटा, सुत, आत्मज, तनुज आदि।
38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) सरोज
(b) अरविन्द
(c) सलिल
(d) पंकज
Ans: (c) कमल का पर्यायवाची शब्द अरविन्द, पंकज, जलज, सरोज, शतदल, अम्बुज, नलिन, तामरस आदि हैं, जबकि ‘सलिल’ जल का पर्यायवाची शब्द है जल के और पर्यायवाची हैं-‘नीर, उदक, पानी, अम्बु, तोय, जीवन, वारि, मेघपुष्प।
39. ‘जिसकी मति झट सोचने वाली हो’ के लिए एक शब्द होगा –
(a) कुशाग्र बुद्धि
(b) प्रत्युत्पन्नमति
(c) द्रुतगामी
(d) दूरदर्शी
Ans: (b) ‘जिसकी मति झट सोचने वाली हो’ उसके लिए एक शब्द है ‘प्रत्युत्पन्नमति’। जिसकी बुद्धि कुश के अग्र (नॉक) की तरह पैनी हों, ‘कुशाग्र बुद्धि’ तथा ‘वह जिसकी दृष्टि दूर तक जाय’ के लिए एक शब्द ‘दूरदर्शी’ है।
40. ‘निर्गुण’ का सन्धि-विच्छेद होगा –
(a) निर + गुण
(b) नि + गुण
(c) निः + गुण
(d) निर + गूण
Ans: (c) ‘निर्गुण’ का सन्धि विच्छेद ‘निः गुण’ होगा। ‘विसर्ग’ के साथ स्वर या व्यंजन के मेल से जो विकार होता है उसे विसर्ग सन्धि कहते हैं। यदि विसर्ग के पहले ‘अ’ और ‘आ’ को छोड़कर कोई दूसरा स्वर आये और विसर्ग के बाद कोई स्वर हो या किसी वर्ग का तृतीय, चतुर्थ या पंचम वर्ण हों अथवा य, र, ल, व, ह हो तो विसर्ग के स्थान पर ‘र’ हो जाता है।
41. निम्नलिखित शब्दों के दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए –
(a) कलश
(b) कलस
(c) कल्स
(d) कल्श
Ans: (a) ‘कलश’ तत्सम शब्द का उदाहरण है। संस्कृत के वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिन्दी में प्रयुक्त होने लगे, तत्सम कहलाते हैं।
42. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रूप चुनिए।
(a) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है
(b) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है
(c) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है
(d) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है
Ans: (b) ‘हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है’ शुद्ध वाक्य है। कन्या या पुत्री के लिए ‘आयुष्मती या सौभाग्यकांक्षिणी’ शब्द का प्रयोग होता है जबकि सौभाग्यवती शब्द का प्रयोग विवाहित स्त्री (पत्नी, वधू) के लिए होता है।
43. निम्नलिखित शब्द का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ? भानूदय
(a) भानु + उदय
(b) भानू + उदय
(c) भानू + ऊदय
(d) भानु + ऊदय
Ans: (a) भानूदय का सन्धि विच्छेद भानु उदय उ + उ = ऊ होगा। यदि ‘अ’, ‘आ’, ‘इ’, ‘ई’, ‘उ’, ‘ऊ’ और ‘ऋ’ के बाद वे ही हस्व या दीर्घ स्वर आएं तो दोनों मिलकर क्रमशः ‘आ’, ‘ई’, ‘ऊ’ और ऋ हो जाते हैं।
44. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रूप चुनिए।
(a) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
(b) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
(c) हमारे यहाँ नवयुवकों की शीक्षा की अच्छा प्रबन्ध है
(d) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है
Ans: (d) उपर्युक्त में शुद्ध वाक्य है हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है।
45. जो शब्द ‘धन’ का पर्यायवाची नहीं है उसे चुनिए-
(a) द्रव्य
(b) द्रव
(c) सम्पदा
(d) दौलत
Ans: (b) ‘द्रव’ धन का पर्यायवाची नहीं है धन का पर्यायवाची है, द्रव्य, सम्पदा, दौलत है। जबकि ‘द्रव’ समस्त तरल पदार्थं के लिए प्रयुक्त होता है।
46. लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए-
(a) कर्त्ता कारक
(b) करण कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) कर्म कारक
Ans: (d) ‘लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया’ में कर्म कारक है। संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका सम्बन्ध सूचित हो, उसे कारक कहते हैं। कर्म कारक का विभक्ति (परसर्ग) चिन्ह ‘को’ है। बिना विभक्ति चिन्ह के भी कर्म के कारक का प्रयोग होता है। इसके नियम हैं-बुलाना, सुलाना, कोसना, पुकारना, जगाना, भगाना इत्यादि। क्रियाओं के कर्मों के साथ ‘को’ विभक्ति लगती है। जैसे माँ ने बच्चे को सुलाया, पिता ने पुत्र को पुकारा, लोगो ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया आदि।
कारक के आठ भेद है-
1. कर्ता ने
2. कर्म को
3. करण से
4. सम्प्रदान- को, के लिए
5. अपादान से
6. सम्बन्ध का, की, के, रा, री, रे
7. अधिकरण में, पर
8. सम्बोधन हे, ओ, अरे, अजी।
47. ‘घुड़सवार’ शब्द निम्न में से क्या है?
(a) रुढ़ शब्द
(b) योगरूढ़ शब्द
(c) यौगिक शब्द
(d) निरर्थक शब्द
Ans: (c) ‘घुड़सवार’ शब्द यौगिक शब्द है। ऐसे शब्द, जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं और जिनके खण्ड सार्थक होते हैं, यौगिक शब्द कहलाते हैं। जैसे-आग-बबूला, पीला-पन, दूध-वाला, इत्यादि। यहाँ प्रत्येक खण्ड के दो शब्द हैं दोनों सार्थक हैं।
48. ‘अजायबघर’ है –
(a) देशी शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) विदेशी शब्द
(d) संकर शब्द
Ans: (d) ‘अजायबघर’ संकर शब्द है। दो भिन्न भाषाओं के योग से बने शब्द संकर शब्द कहलाते हैं, इसमें ‘अजायब’ अरबी भाषा का शब्द है तथा ‘घर’ हिन्दी भाषा का संकर शब्द के अन्य उदाहरण है- टिकटघर, बमवर्षा, अदालतघर आदि।
49. ‘आचार’ का विलोम शब्द है-
(a) आनाचार
(c) अत्याचार
(b) अनाचार
(d) विचार
Ans: (b) ‘आचार’ का विलोम अनाचार होगा।
50. ‘दुस्साहस’ शब्द का उपसर्ग चुनिए-
(a) दुस्
(b) दुर
(c) दु
(d) स
Ans: (a) ‘दुस्साहस’ शब्द में ‘दुस्’ उपसर्ग लगा है। ‘उपसर्ग’ उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।
51. ‘जगन्नाथ’ किस सन्धि का उदाहरण है?
(a) व्यंजन सन्धि
(b) विसर्ग सन्धि
(c) दीर्घ स्वर सन्धि
(d) यण स्वर सन्धि
Ans: (a) ‘जगन्नाथ’ व्यंजन संधि का उदाहरण है। व्यंजन से स्वर अथवा व्यंजन के मेल से उत्पन्न विकार को व्यंजन सन्धि कहते हैं। नियम यदि ‘क’, ‘च’, ‘ट’, ‘त’, ‘प’ के बाद ‘न’ या ‘म’ आये तो क, च, ट, त, प अपने वर्ण के पंचम वर्ण में बदल जाते हैं। जैसे- जगत् + नाथ जगन्नाथ वाक् + मय वाङ्मय उत् + नति = उन्नति
52. ‘मोर’ का तत्सम शब्द होगा-
(a) मऊर
(b) मयूर
(c) मोयूर
(d) मठर
Ans: (b) ‘मोर’ का ‘तत्सम’ मयूर होगा इसलिए विकल्प (b) सही है। संस्कृत के वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिन्दी में प्रयुक्त होने लगे तत्सम शब्द कहलाते हैं।
53. ‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए-
(a) अति
(b) अधि
(c) आ
(d) अभि
Ans: (d) ‘अभिशाप’ में ‘अभि’ उपसर्ग लगा है ‘अभिशाप’ में ‘शाप’ मूल शब्द है उसमें ‘अभि’ उपसर्ग लगाने से ‘अभिशाप’ शब्द बना है। जो शब्दांश मूल शब्दों से पूर्व जुड़कर अर्थ को बदल देते हैं, वे उपसर्ग कहलाते है।
54. वर्तनी के अनुसार शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(a) ईर्ष्या
(b) ईर्षा
(c) इर्षा
(d) ईरषा
Ans: (a) दिये गये विकल्प में वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द ‘ईर्ष्या’ विकल्प (a) सही है। शेष सभी विकल्प गलत हैं।
55. ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए-
(a) निशाकर
(b) निशाचर
(c) तरणि
(d) कृशानु
Ans: (a) ‘निशाकर’ ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द है, चन्द्रमा के अन्य पर्यायवाची हैं- चाँद, चन्द्र, हिमांशु, सुधाकर, राकेश, शशि, निशापति आदि जबकि तरणि सूर्य का, निशाचर राक्षस का तथा कृशानु अग्नि का पर्यायवाची शब्द है।
56. ‘महादेव’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए-
(a) गरुड़ध्वज
(b) नारायण
(c) चन्द्रशेखर
(d) विश्वम्भर
Ans: (c) महादेव का पर्यायवाची शब्द चन्द्रशेखर है महादेव के अन्य पर्याय है- शिव, शंकर, शम्भु, चन्द्रमौलि आदि जबकि गरुणध्वज, नारायण, विश्वम्भर, ‘विष्णु’ के पर्यायवाची शब्द है।
57. ‘यथाशीघ्र’ शब्द का समास बताइए –
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्र
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष
Ans: (a) ‘यथाशीघ्र’ में अव्ययी भाव समास होगा ‘यथाशीघ्र’ का समास विग्रह है- ‘जितना शीघ्र हो’ जिसमे पूर्व पद प्रधान होता है और उत्तर पद गौण वह अव्ययी भाव समास होता है।
58. महात्मा गाँधी में अमूल्य गुण थे। इस वाक्य में ‘अमूल्य’ शब्द है –
(a) विशेषण
(b) संज्ञा
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया
Ans: (a) महात्मा गाँधी में अमूल्य गुण थे। इस वाक्य ‘अमूल्य’ शब्द विशेषण हैं। ‘जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए, उसे ‘विशेषण’ कहते हैं। जिसकी विशेषता बताई जाए, वह ‘विशेष्य’ कहलाता है। उपर्युक्त वाक्य में संज्ञा गुण है और उसकी विशेषता अमूल्य है अतः यहां अमूल्य में विशेषण है।
59. निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
(a) मैं कल नहीं जाऊँगा
(b) यह फूल सुन्दर है
(c) हवा धीरे-धीरे बह रही है
(d) आज हम स्कूल जाएँगे
Ans: (c) उपर्युक्त वाक्यों में ‘हवा धीरे-धीरे बह रही है’ क्रिया विशेषण युक्त वाक्य है। नोट- क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया विशेषण कहलाते हैं। ये क्रिया की विशेषता, उसकी निश्चितता उसकी अनिश्चितता तथा क्रिया के घटित होने की स्थिति तथा क्रिया के निषेध व स्वीकृत को दर्शाता है।
क्रिया विशेषण के चार भेद होते हैं-
1. स्थान वाचक
2. काल वाचक
3. परिणाम वाचक
4. रीति वाचक
60. निम्नलिखित में योगरूढ़ शब्द चुनिए-
(a) पील
(b) चक्रपाणि
(c) दूधवाला