संज्ञा शब्द
Table of Contents
Toggle1. इनमें से कौनसा शब्द अविकारी है-
(A) क्योंकि
(B) आँख
(C) डाकू
(D) विद्रोह
उत्तर – (A)
2. देश में आज भी जयचंदों की कमी नहीं है। रेखांकित पद है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाव वाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (B)
3. निम्न में से जातिवाचक संज्ञा नहीं है-
(A) पीतल
(B) चोरी
(C) सोना
(D) परिवार
उत्तर – (B)
4. निम्न में से भाववाचक संज्ञा नहीं है-
(A) राष्ट्रीयता
(B) मनुष्य
(C) संस्कार
(D) दासता
उत्तर – (B)
5. निम्न में से व्यक्तिवाचक संज्ञा है-
(A) जवान
(B) ईश्वर
(C) इंसान
(D) चोर
उत्तर – (B)
6. भाववाचक संज्ञा नहीं है-
(A) नारीत्व
(B) देवत्व
(C) पुरुषत्व
(D) दानव
उत्तर – (D)
7. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द उभयलिंगी है-
(A) डॉक्टर
(B) विद्वान
(C) अभिनेत्री
(D) गायक
उत्तर – (A)
8. निम्न में से कौनसी संज्ञा निरर्थक होती है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (A)
9. द्रव्यवाचक संज्ञा तथा समूहवाचक संज्ञा हिन्दी में किस संज्ञा में शामिल की जाती है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (B)
10. सच्ची दोस्ती वही है जो संकट के समय काम आये ? रेखांकित पद है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (C)
11. ‘मिठास’ शब्द है-
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर – (D)
12. ‘माहात्म्य’ शब्द है-
(A) क्रिया
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर – (D)
13. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है –
(A) ममता, बैल, राधेश्याम
(B) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय
(C) आम, साधना, ऊँचाई
(D) गाय, मूर्खता, चालाकी
उत्तर – (B)
14. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाव-वाचक संज्ञायें हैं?
(A) धैर्य, चतुराई, प्रेम
(B) अकेलापन, वृक्ष, दृढ़ता
(C) खुलापन, जड़ता, सूर्य
(D) उदासी, शेर, चालाकी
उत्तर – (A)
(A) अवस्था सूचक विशेष
(B) संज्ञा
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर – (B)
16. निम्न में से किस शब्द में भाववाचक संज्ञा है?
(A) मनुष्य
(B) मानवता
(C) महाकवि
(D) क्रिया
उत्तर – (B)
17. जो तनिक हवा से बाग हिली, लेकर सवार उड़ जाता था। यहाँ तनिक शब्द है-
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) परिमाणबोधक विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया विशेषण
उत्तर – (B)
18. शब्द ‘ईश्वर’ है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
व्याख्या – व्यक्तिवाचक संज्ञा प्रायः निरर्थक होती हैं लेकिन ईश्वर और ब्रह्माण्ड दो ऐसे संज्ञा शब्द हैं जो व्यक्तिवाचक संज्ञा होते हुये भी सार्थक हैं।
19. “जो जेल चोर-डकैतों, दुष्ट-हत्यारों के लिए है जब उसमें सज्जन, साधु, शिक्षित, स्वदेश के शुभचिन्तकों के कारण चरण स्पर्श हों तो समझना चाहिये कि उस स्थान के दिन फिरे।” रेखांकित पर ‘तो’ है-
(A) सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) क्रिया विशेषण
(D) निपात
उत्तर – (D)
20. वहाँ बहुत भीड़ थी। रेखांकित पद है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (B)
21. गरबीली गरीबी यह, ये गंभीर अनुभव सब यह विचा-वैभव सब । यहाँ रेखांकित पद गरीबी है-
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर – (A)
22. निम्न में से भाव वाचक संज्ञा है-
(A) बुढ़ापा
(B) देश
(C) नदी
(D) विश्व
उत्तर – (A)
व्याख्या बुढ़ा जातिवाचक संज्ञा है। जिसमें ‘आपा’ प्रत्यय के मेल से ‘बुढ़ापा’ शब्द बना जो भाववाचक संज्ञा है। इसी प्रकार ता, त्व, पन, अ, इ, ई आदि प्रत्यय लगाकर भी जातिवाचक संज्ञा को भाववाचक संज्ञा बनाया जाता है।
23. ‘बूढ़ा’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप-
(A) बुढ़ापा
(B) बूढ़ी
(C) बूढ़ापन
(D) बुढ़ापन
उत्तर – (A)
24. ‘रुकावट’ शब्द में किस प्रकार की संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (C)
25. इनमें से कौनसी जातिवाचक संज्ञा है-
(A) लड़का
(B) राधा
(C) हिमालय
(D) गंगा
उत्तर – (A)
26. ‘उदार’ से भाववाचक संज्ञा बनाइए-
(A) उदारता
(B) उधार
(C) उदर
(D) औदार्यता
उत्तर – (A)
27. निम्नलिखित विकल्पों में से सही जातिवाचक संज्ञा शब्द का चयन कीजिये-
(A) शैशव
(B) शिशु
(C) शिशुता
(D) शिशुपन
उत्तर – (B)
28. बुढ़ापा शब्द है-
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) विशेषण
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा
उत्तर – (D)
29. ‘रामनारायण ने जलेबी खाई’ में ‘जलेबी’ है-
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) द्रव्यवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर – (B)
30. ‘प्रिय’ विशेषण के साथ प्रयुक्त होने वाली संज्ञा नहीं है-
(A) विषय
(B) कवि
(C) मित्र
(D) बैरी
उत्तर – (D)
31. ‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-
(A) मिठाई
(B) मिठास
(C) मीठी
(D) मधुर
उत्तर – (B)
32. इनमें से कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) मानवीय
(B) नाटकीय
(C) स्वकीय
(D) वित्तीय
उत्तर – (C)
33. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A) सुखी
(B) प्रसन्न
(C) कटु
(D) सुन्दर
उत्तर – (A)
34. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) फेनिल
(B) धूमिल
(C) लौकिक
(D) प्राथमिक
उत्तर – (D)
35. कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) भयंकर
(B) शुभंकर
(C) रुचिकर
(D) लाभकर
उत्तर – (C)
General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
Psychology
- Intelligence / बुद्धि – 02
- Intelligence / बुद्धि
- Cognitive Development
- Introduction of psychology in Hindi
- child Development
- Educational Psychology : Meaning and Definition / शिक्षा – मनोविज्ञान : अर्थ व परिभाषा
- अधिगम अंतरण के सिद्धांत
- Factors that Affect Learning
- maslow hierarchy of needs theory in Hindi
- Psychology Learning theories
- Psychology Learning Theory (Reinforcement Theory)
- कोहलर का सिद्धांत
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत
- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत
- Learning Part – 01
- Differences Between Growth and Development
- Development in child
- Emotion
- mool-pravartiyan
- Moral-development-theory-of Kohlberg-in-hindi
- Growth and Development