Hindi Test – 01 (शब्द)

 

1. इन शब्दों में विदेशी शब्द है-

(A) स्त्री
(B) नारी
(C) महिला
(D) औरत
 
उत्तर – (D)
 

2. ‘पंकज’ शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) रूढ़ शब्द
(B) यौगिक
(C) योग रूढ़ शब्द
(D) इनमें से कोई नहीं।
 
उत्तर – (C)
 

3. ‘कैंची’ किस भाषा का शब्द है-

(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) पुर्तगाली
(D) तुर्की
 
उत्तर – (D)
 

4. ‘दीदार’ शब्द किस भाषा का है?

(A) अरबी
(B) फारसी
(C) हिन्दी
(D) तुर्की
 
उत्तर – (B)
 

5. निम्नलिखित में से देशज शब्द नहीं है-

(A) खिड़की
(B) बूट
(C) पाग
(D) रींगड़ा
उत्तर – (B) 
 
 

7. ‘रिपोर्ताज’ किस भाषा का शब्द है?

(A) फ्रांसीसी
(B) अंग्रेजी
(C) पुर्तगाली
(D) जापानी
 
उत्तर – (A)
 

8. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-

(A) गरम
(B) नरक
(C) नरम
(D) तीर्थ
उत्तर – (D)
 

9. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-

(A) मेघ
(B) ठेस
(C) भौंरा
(D) जेठ
उत्तर – (A)
 

10. ‘कन्धा’ का तत्सम है-

(A) इस्कन्ध
(B) स्कन्ध
(C) कक्षु
(D) कन्धु
उत्तर – (B)
 

11. निम्न में से तत्सम शब्द नहीं हैं-

(A) सभ्यता
(B) अवलोकन
(C) हासिल
(D) आवश्यकता
उत्तर – (C)
 

12. काम का तद्भव है-

(A) कर्म
(B) कारज
(C) कार्य
(D) कर्म
उत्तर – (B)
 
 

13. ‘आग’ का तत्सम है-

(A) आग
(B) आगि
(C) अग्नि
(D) अग
 
उत्तर – (C)
 

14. ‘तय’ शब्द है-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
उत्तर – (D)
 

15. कौनसा शब्द विदेशी है-

(A) शब्द
(B) धर्म
(C) अंदाज
(D) प्रकृति
 
उत्तर – (C)
 

16. ‘पंगा’ शब्द है-

(A) देशज
(B) विदेश
(C) तत्सम
(D) तद्भव
 
उत्तर – (A)
 
 

17. ‘पुलिस’ किस वर्ग का शब्द है ? 

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
उत्तर – (D)
 
 

18. ‘व्युत्पत्ति के अनुसार शब्दों का वर्गीकरण है-

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
 
उत्तर – (B)
 

19. ‘चोर’ शब्द का तत्सम रूप है-

(A) चर्वण
(B) चौर
(C) चर
(D) चकमक
 
उत्तर – (B)
 
व्याख्या निपात शब्द अव्यय होते हैं।
 
 

20. निम्न में से तत्सम शब्द है-

(A) अमावस्या
(B) माता
(C) झिलमिल
(D) चौका
उत्तर – (A)
 

21. निम्न में से तत्सम शब्द नहीं है-

(A) कृतित्व
(B) यशस्वी
(C) आम्र
(D) भँवरा
 
उत्तर –  (D) भँवरा का तत्सम होता है-भ्रमर।
 

22. निम्न में से तत्सम् शब्द है-

(A) लछमी
(B) साँप
(C) पतोहू
(D) पानीय
 
उत्तर – (D)
 

23. निम्न में से तत्सम शब्द नहीं है-

(A) संकीर्ण
(B) नींद
(C) उदयाचल
(D) दुःख
 
उत्तर – (B)
 
व्याख्या नींद तद्भव शब्द है। इसका तत्सम रूप होगा- निद्रा ।
 

24. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम् शब्द हैं-

(A) पक्षी, दृष्टि, आंसू, कोयल
(B) पक्षी, दृष्टि, अश्रु, कोयल
(C) पक्षी, दृष्टि, अश्रु, कोकिल
(D) पक्षी, दीठि, अश्रु, कोकिल
उत्तर – (C)
व्याख्या पक्षी का तद्भव पंछी, दृष्टि का तद्भव दीठि, अश्रु का तद्भव आंसू एवं कोकिल का तद्भव कोयल होता है।
 

25. निम्न में से तद्भव शब्द है-

(A) सत्य
(B) मृत्यु
(C) अंधकार
(D) गाँव
 
उत्तर – (D)
 
व्याख्या सत्य, मृत्यु व अंधकार तत्सम शब्द हैं जिनके तद्भव रूप क्रमशः साँच, मौत व अंधेरा है। गाँव का तत्सम रूप होगा-ग्राम।
 
 

26. निम्न में से विकारी शब्द नहीं है-

(A) भारत
(B) लखपति
(C) कम्पनियाँ
(D) यदि
 
उत्तर – (D) 
 

27. गाँधीजी ने कहा था कि भारत के गाँव मरते है तो भारत मरता है । रेखांकित शब्द है। …….. |

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
 
उत्तर –  (B) व्याख्या ‘गाँव’ शब्द का तत्सम रूप ग्राम होगा।
 
 

28. ‘मानुष’ शब्द का तत्सम रूप होगा-

(A) मनुष्य
(B) मानव
(C) मनुज
(D) आदमी
उत्तर – (A)
 

29. तत्सम व तद्भव शब्दों का असंगत युग्म है-

(A) उच्च-ऊँचा
(B) हस्त-हाथ
(C) नव्य-नया
(D) अक्ष-आँख
उत्तर – (D)
 
व्याख्या आँख का तम्सम शब्द है-अक्षि
 
 

30. निम्न में से अरबी-फारसी शब्द हैं-

(A) जरा
(B) भाषा
(C) लेकिन
(D) टेढ़ी
उत्तर – (A)
 

31. हिन्दी में अपनाये गये तत्सम शब्दों की स्रोत भाषा है-

(A) अरबी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) फारसी
उत्तर – (C)
 
 

32. बच्चा शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है-

(A) बचकानापन
(B) लड़कपन
(C) बालकपन
(D) बचपन
 
उत्तर – (D)
 

33. इनमें तद्भव शब्द है –

(A) कलंक
(B) बधिर
(C) धीरज
(D) तिमिर
 
उत्तर – (C)
 
 

34. इनमें विदेशज शब्द है – 

(A) प्रोफेसर
(B) वैद्य
(C) शिक्षक
(D) चालक
उत्तर – (A)
 

35. किस शब्द समूह में एक भी तद्भव शब्द नहीं है?

(A) दाँत, प्रांत, शांत
(B) कांत, बुद्ध, पीठ
(C) अखिल, मीठा, पीपल
(D) हस्त, श्रांत, शुद्ध
उत्तर – (D)
 

36 कारतूस शब्द है-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विदेशी
(D) देशज
उत्तर – (C)
व्याख्या कारतूस फ्रांसीसी भाषा का शब्द है।
 

37. निम्न में से तत्सम् शब्द है-

(A) लछमी
(B) साँप
(C) पतोहू
(D) पानीय
उत्तर – (D)
 

38. निम्न में तत्सम शब्द नहीं है-

(A) कृतित्व
(B) यशस्वी
(C) आम्र
(D) भँवरा
उत्तर – (D)
 

39. ‘तद्भव’ शब्द निर्दिष्ट कीजिए-

(A) आधा
(B) कूप
(C) विद्या
(D) व्योम
उत्तर – (A)
 

40. ‘चूरन’ का तत्सम शब्द है-

(A) चौर
(B) चूर्ण
(C) चर्म
(D) चक्षु
उत्तर – (B)
 

41. कौनसा तत्सम शब्द नहीं है?

(A) इन्दु
(B) दिनेश
(C) मनोज
(D) रात
उत्तर – (D)
 
 

42. ‘तिक्त’ शब्द का तद्भव है-

(A) तीता
(B) तीखा
(C) तिक्ता
(D) तिखन
उत्तर – (A)
 

43. ‘ससुर’ का तत्सम शब्द है-

(A) सरस्वर
(B) स्वसुर
(C) श्वसुर
(D) श्वश्रु
उत्तर – (C)
 

44. तद्भव शब्द है – 

(A) मानव
(B) मनई
(C) मनुष्य
(D) मानो
उत्तर – (B)
 

45. तत्सम शब्द है – 

(A) क्लिष्ठ
(B) कठोर
(C) कठिन
(D) मजबूत
उत्तर – (C)
 

46. ‘ढीठ’ शब्द का तत्सम है-

(A) दृष्ट
(B) पुष्ट
(C) दृश्य
(D) धृष्ट
उत्तर – (D)
 

47. ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-

(A) शेर
(B) बबर शेर
(C) व्याघ्र
(D) बाघ
 
उत्तर – (C)
 

48. ‘माँ’ शब्द का तत्सम है-

(A) माता
(B) मातृका
(C) मातृ
(D) अम्मा
 
उत्तर –  (C)
 

49. हिन्दी में यथावत प्रयुक्त संस्कृत शब्दों को कहते हैं-

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विदेशी
(D) देशज
उत्तर – (A)
 

50. तत्सम शब्द हरिद्रा का तद्भव है-

(A) हृदय
(B) हरिहर
(C) हरिद्वार
(D) हल्दी
 
उत्तर – (D)
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!