समूह कारक सिद्धान्त (Group Factor Theory)
थर्स्टन के अनुसार बुद्धि न तो मुख्य रूप से सामान्य कारक से निर्धारित होती है और न ही असंख्या विशिष्ट तत्वों से मिलकर बनी है वरन् कुछ प्राथमिक कारकों से मिलकर बनी होती है।
> इन्होने G-Factor को प्राथमिक योग्यताओं का समूह माना है।
> थर्स्टन के अनुसार G – Factor में 7 प्राथमिक योग्यताएं बतायी हैं।
> 1. अंक योग्यता (N) – अंक विषयक समस्याओं का ज्ञान (Numerical Ability)
> 2. शाब्दिक योग्यता – (V) Verbal Ability शब्द ज्ञान व उनका सदुपयोग।
> 3. स्थानगत योग्यता (Special Ability) – स्थानीय वस्तुओं में उत्तर देखना।
> 4. अप्रत्यक्षात्मक गति योग्यता – वस्तुओं के प्रति एवं वातावरण का प्रत्यक्ष ज्ञान।
> 5. स्मरण (स्मृति) योग्यता सीख व स्मरण को धारण करने की शक्ति।
> 6. आगमन एवं निगमन तर्क योग्यता – नियमानुसार एवं सारगर्भित सोच।
> 7. वाक् शक्ति (शब्द प्रवाह)- वाक् पटुता