निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009

 

1. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 29 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा किस संस्था को प्रारम्भिक शिक्षा के लिए पाठ्यचर्या तथा मूल्यांकन प्रविधि निर्धारित करने हेतु अधिकृत किया गया था?

(1) एन.सी.टी.ई.
(2) एन.सी.ई.आर.टी.
(3) एन.आई.ई.पी.ए.
(4) एन.आई.ओ.एस.
 
Ans – (2)
 

2. आर.टी.ई. अधिनियम 2009 का अध्याय 4 किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(1) समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता-पिता के कर्त्तव्य
(2) विद्यालयों और शिक्षकों के उत्तरदायित्व
(3) बालकों के अधिकार का संरक्षण
(4) प्रारम्भिक शिक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पूरा किया जाना।
 
Ans –  (2)
 

3. शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेवारियों का वर्णन है?

(1) अध्याय-I
(2) अध्याय-IV
(3) अध्याय-II
(4) अध्याय-III
 
Ans –  (2)
 
व्याख्या : कुल अध्याय-7, कुल धाराएं-39, सबसे बड़ा अध्याय-4 (धारा 12-28) 
 
क्र.सं. अध्याय का नाम धाराएँ
I.
प्रारम्भिक धारा 1 व धारा 2
II.
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार धारा 3 से 5 तक
III. समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी एवं माता-पिता के कर्त्तव्य धारा 6 से 11 तक
IV. विद्यालयों एवं शिक्षकों के उत्तरदायित्व धारा 12 से 28 तक
V. प्रारंभिक शिक्षा का पाठ्यक्रम एवं उसका पूरा किया जाना धारा 29 से धारा 30
VI.
बालकों के अधिकार को संरक्षण
धारा 31 से 34 तक
VII. प्रकीर्ण (अन्य मुख्य बातें) धारा 35 से 39 तक
 
 

4. कौनसा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संबंध में सही नहीं है?

(1) इसका खंड 26 विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से संबंद्ध है।
(2) इसका अध्याय III पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से संबंद्ध है।
(3) इसका अध्याय VI बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से संबंद्ध है।
(4) इसका खंड 28 शिक्षकों के द्वारा ‘निजी तंत्र’ को प्रतिबंधित करता है।
 
Ans –  (2)
 
व्याख्या : धारा 26. नियुक्ति प्राधिकारी, समुचित सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा स्थापित, उसके स्वामित्वाधीन, नियंत्रणाधीन या उसके द्वारा प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उपलब्ध करवाई गई निधियों द्वारा भागतः वित्तपोषित किसी विद्यालय के सबंध में यह सुनिश्चित करेगा कि उसके नियंत्रणाधीन किसी विद्यालय में शिक्षक के रिक्त पद कुल स्वीकृत पद संख्या के दस प्रतिशत से अधिक नहीं होंगे।
 
अध्याय III (धारा 6 से 11 तक) समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी एवं माता-पिता के कर्त्तव्य ।
 

5. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार अध्यापकों द्वारा निम्न में से कौनसा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाना है?

(1) विनिर्दिष्ट समय के भीतर संपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना।
(2) शैक्षिक कैलेण्डर ( पंचाग) का विनिश्चय करना।
(3) माता-पिता और अभिभावकों से नियमित बैठक रखना।
(4) प्रत्येक बालक की अधिगम (सीखने) की क्षमता का आकलन करना।
 
Ans – (2)
 
व्याख्या : धारा 24. (1) धारा 23 के अधीन नियुक्त शिक्षक निम्नलिखित कर्त्तव्यों का पालन करेगा, अर्थात्-
(क) विद्यालय में उपस्थित होने में नियमितता और समय पालन,
(ख) धारा 29 की उपधारा ( 2) के उपबंधों के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित करना और उसे पूरा करना।
(ग) विनिर्दिष्ट समय के भीतर सपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना।
(घ) प्रत्येक बालक की शिक्षा ग्रहण करने के सामर्थ्य का निर्धारण करना और तदनुसार यथा अपेक्षित अतिरिक्त शिक्षण, यदि कोई हो, जोड़ना।
(ङ) माता-पिता और सरंक्षकों के साथ नियमित बैठकें करना और बालकों के बारे में उपस्थिति में नियमितता, शिक्षा ग्रहण करने का सामर्थ्य, शिक्षण में की गई प्रगति और किसी अन्य सुसंगत जानकारी के बारे में उन्हें अवगत कराना।
(च) ऐसे अन्य कर्त्तव्यों का पालन करना, जो विहित किए जाए।
 
(2) शिक्षक की शिकायतों का, यदि कोई हो, ऐसी रीति में दूर किया जाएगा, जो विहित की जाए।
 

6. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा-

(1) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक
(2) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(3) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
(4) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात् भी
 
Ans – (4)
 
व्याख्या : धारा 4- जहां, छह वर्ष से अधिक आयु के किसी बालक को किसी विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया है या प्रवेश दिया गया है या उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी नहीं की है, तो उसे उसकी आयु के अनुसार समुचित कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। परन्तु जहां किसी बालक को, उसकी आयु के अनुसार किसी कक्षा में प्रत्यक्षतः प्रवेश दिया जाता है, वहां उसे अन्य बालकों के समान रहने के लिए ऐसी रीति में और ऐसा समय-सीमा के भीतर, जो विहित की जाए, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने का अधिकार होगा। परन्तु यह और कि प्रारम्भिक शिक्षा के लिए इस प्रकार प्रविष्ट किया गया कोई बालक, चौदह वर्ष की आयु के पश्चात् भी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तथा निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा।
 

7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में उल्लेख की गई ‘समावेशी शिक्षा’ की अवधारणा निम्नलिखित में से किस पर आधारित है-

(1) मुख्यतः व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करा करके अशक्त बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना।
(2) व्यवहारवादी सिद्धांत
(3) अशक्त बच्चों के प्रति एक सहानुभूतिक अभिवृत्ति ।
(4) अधिकार-आधारित मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
 
Ans – (4)
 

8. आर.टी.ई. अधिनियम 2009, की कौन सी धारा यह कहती है कि, “प्रत्येक माता-पिता या संरक्षक का यह कर्तव्य होगा कि वह आस-पास के विद्यालय में कोई प्रारंभिक शिक्षा के लिए अपने यथास्थिति बालक या प्रतिपाल्य का प्रवेश कराए या प्रवेश दिलाए “?

(1) 6
(2) 9
(3) 10
(4) 8
 
Ans – (3)
 

9. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के अधिकारों को सुनिश्चित करता है-

(1) 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
(2) 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के लिए
(3) 6 वर्ष से 22 वर्ष तक के लिए
(4) 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
 
Ans – (4)
 
व्याख्या : RTE-2009 में निःशुल्क शिक्षा सामान्य बच्चों के लिए 6 से 14 वर्ष तक के लिए है। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए यह आयु वर्ग 6 से 18 वर्ष तक है।
 

10. शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष-

(1) अप्रभावित है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता।
(2) जेंडर के अनुसार अधिक समजातीय है।
(3) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है।
(4) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है।
 
Ans – (1)
 
व्याख्या : निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक 2009 भारतीय संसद द्वारा सन् 2009 में पारित शिक्षा संबंधी विधेयक है। इस विधेयक द्वारा यह पारित किया गया कि 6-14 वर्ष तक के देश के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करायी जाए।
 

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए – 

(1) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशलों के लिए तैयार करेंगे।
(2) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं।
(3) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में
(4) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके
 
Ans – (4)
 
व्याख्या : शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार समावेशी शिक्षा व्यवस्था का तात्पर्य है कि प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं की पूर्ति करता हो।
 

12. शिक्षा का अधिकार, 2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा ?

(1) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा
(2) पाठ्यक्रम का संचालन कर पूरा करना होगा
(3) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा
(4) इनमें से सभी।
 
Ans – (4)
 

13. निः शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता ?

(1) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में
(2) आपदा राहत कार्य में
(3) चुनाव सम्बन्धी कार्य में
(4) पल्स पोलियो कार्यक्रम में
 
Ans – (4)
 

14. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं-

(1) चालीस घंटे
(2) पैंतालीस घंटे
(3) पचास घंटे
(4) पचपन घंटे
 
Ans – (2)
 
व्याख्या : RTE 2009 में शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह न्यूनतम कार्य के घंटे 45 निर्धारित किए गए हैं। प्राथमिक स्तर पर शैक्षिक घंटे = 800 उच्च प्राथमिक स्तर पर शैक्षिक घंटे 1000
 

15. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2009 देश में लागू हुआ –

(1) 1 अप्रैल, 2009
(2) 1 अप्रैल, 2010
(3) 1 नवम्बर, 2009
(4) 1 नवम्बर, 2010
 
Ans – (2)
 
व्याख्या: 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार का नाम RTE, 2009 है जो देश में जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया।
 

16. ‘शिक्षा के अधिकार अधिनियम’ के अंतर्गत निम्न में से क्या शिक्षक के कार्य नहीं माने गए हैं ?

(1) एक निश्चित समय में पाठ्यक्रम को पूरा करना। 
(2) शिक्षक को खुद को व्यक्तिगत ट्यूशन में व्यस्त रखना चाहिए।
(3) विद्यालय के लिए नियमितता बनाए रखना चाहिए तथा समय का पाबंद होना चाहिए।
(4) हर बालक के अधिगम क्षमता को समझकर उसकी जरूरत के अनुसार उन्हें अतिरिक्त अनुबोध प्रदान करना चाहिए।
 
Ans – (2)
 

17. एक पाठशाला में 151 छात्र हैं। शिक्षा-अधिकार कानून 2009 के अनुसार उस पाठशाला में अध्यापकों की संख्या इस प्रकार होना चाहिए-

(1) 5 प्राथमिक अध्यापक एक विज्ञान का अध्यापक
(2) 4 प्राथमिक अध्यापक एक भाषाध्यापक
(3) 4 प्राथमिक अध्यापक + एक प्रधानाध्यापक
(4) 5 प्राथमिक अध्यापक एक प्रधानाध्यापक
 
Ans – (4)
 

18. शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के अनुसार एलिमेंटरी शिक्षा में होने वाली कक्षायें-

(1) नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा ।
(2) पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा।
(3) पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा।
(4) नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा।
 
Ans – (2)
 
व्याख्या : शिक्षा का अधिकार कानून-2009 की धारा 2 (च) : ‘प्रारंभिक शिक्षा’ से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा अभिप्रेत है।
 

19. शिक्षा अधिकार कानून 2009 के अनुसार प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या 200 से ज्यादा होने पर प्रधानाध्यापक को छोड़कर अध्यापक और विद्यार्थियों का अनुपात इनसे न बढ़ना चाहिए-

(1) 1:30
(2) 1:35
(3) 1:50
(4) 1:40
 
 
Ans – (4)
 

20. बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2009 के निम्न में से किस भाग को बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2019 द्वारा संशोधित किया गया-

(1) भाग 16
(2) भाग 17
(3) भाग 15
(4) भाग 14
 
Ans –  (1)
 
व्याख्या : धारा 16 किसी विद्यालय में प्रविष्ट बालक को किसी कक्षा में नहीं रोका जाएगा या विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा के पूरा किए जाने तक निष्कासित नहीं किया जाएगा। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) अधिनियम-2019-
 
• देश में आठवीं तक के छात्रों को योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण करने और ‘नो डोनेशन नीति’ वापस लेने से संबंधित ‘निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक-2019’ पर 3 जनवरी 2019 को संसद की मुहर लग गयी। राज्यसभा ने भी मंजूरी दे दी। लोकसभा इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है। 10 जनवरी 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। नए प्रावधानों के तहत राज्यों को पहले की तुलना में अधिक अधिकार दिए गए हैं।
 
सेक्शन-16 में संशोधनः-
 
• इस सेक्शन में क्लॉज (1 व 2) एक जोड़कर कहा गया है कि प्रत्येक एकेडमिक वर्ष में 5वीं और 8वीं कक्षा में नियमित रूप से परीक्षा ली जाएगी।
 
अतिरिक्त कक्षा : यदि कोई बालक उपनियम (1) में निर्दिष्ट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे अतिरिक्त शिक्षण दिया जाएगा और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से दो माह की कालावधि के भीतर उसे पुनर्परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
 
• किसी बालक के उपनियम (3) में निर्दिष्ट पुनर्परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की दशा में, उसे कक्षा पांचवीं या कक्षा आठवीं जो भी लागू हो, वो वापस रखा जाएगा।
 
• उपनियम (4) में स्कूल में प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण होने तक किसी बालक को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा।
 
सेक्शन-38 में संशोधनः-
 
• सेक्शन 38 (एफ ए) में जिस तरीके एवं शर्तों के अधीन एक बच्चे को धारा 16 (3) के तहत रोका जाएगा, का उल्लेख है।
 

21. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम 2009 के तहत निजी एवं विशिष्ट श्रेणी शालाओं में निम्नांकित प्रतिशत बच्चे पहली कक्षा में प्रविष्ट होने चाहिए-

(1) 20%
(2) 25%
(3) 30%
(4) 40%
 
Ans – (2)
 
22. आरटीई एक्ट 2009 की कौनसी धारा यह दर्शाती है कि प्रत्येक माता-पिता या संरक्षक का यह कर्त्तव्य होगा कि वहं आसपास के विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा के लिए अपनी संतान या प्रतिपाल्य को प्रवेश दिलाए – 
(1) धारा 3
(2) धारा 7
(3) धारा 10
(4) धारा 15
Ans –  (3)
व्याख्या : आरटीई एक्ट 2009 के अध्याय 3 में समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता-पिता के कर्त्तव्यों का उल्लेख है। धारा 10 में कहा गया है कि प्रत्येक माता-पिता या संरक्षक का यह कर्त्तव्य होगा कि वह आसपास के विद्यालय में कोई प्रारंभिक शिक्षा में अपने बालक या प्रतिपाल्य का प्रवेश करे या कराएं।
 
23. आर.टी.ई. अधिनियम, 2009 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा का अर्थ है-
(1) पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा
(2) प्रथम श्रेणी से पहले की शिक्षा
(3) आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा
(4) माध्यमिक शिक्षा
 
Ans – (1)
 

24. आर.टी.ई. अधिनियम, 2009 के अनुसार, निम्नलिखित किस प्रमाण-पत्र के बिना कोई विद्यालय स्थापित नहीं किया जायेगा ?

(1) प्रशंसा
(2) मान्यता (Recognition)
(3) नियम एवं शर्तें
(4) प्राधिकार (Authorization)
 
Ans – (2)
 

25. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लिये कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(1) छ: से चौदह वर्ष के प्रत्येक बालक के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा
(2) विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रावधान
(3) प्राथमिक शिक्षा के लिये राष्ट्रीय आयोग का गठन
(4) अध्यापक के लिये प्रति सप्ताह न्यूनतम 60 घण्टों का कार्य
 
Ans – (4)
 

26. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में.. …. अध्याय रखे गए हैं।

(1) दस
(2) पाँच
(3) छ:
(4) सात
 
Ans – (4)
 

27. आर.टी.ई. एक्ट 2009 की किस धारा में विद्यालय विकास योजना का वर्णन किया गया है?

(1) धारा 22
(2) धारा 21
(3) धारा 20
(4) धारा 19
 
Ans – (1)
 

28. आर.टी.ई. एक्ट के सम्बन्ध में निम्न में से क्या निःशुल्क शिक्षा के अन्तर्गत आता है ?

(1) ट्यूशन फीस में छूट
(2) निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, कॉपी तथा लेखन सामग्री
(3) पुस्तकालय शुल्क नहीं लिया जाना
(4) उपरोक्त सभी
 
Ans – (4)
 

29. आर.टी.ई. के अन्तर्गत निम्न में से कौन निःशुल्क शिक्षा देने और अनिवार्य प्रवेश, उपस्थिति एवं प्राथमिक शिक्षा को पूर्ण कराने के लिए बाध्य है ?

(1) विद्यालय
(2) बालक के माता-पिता या अभिभावक
(3) राज्य
(4) उपरोक्त सभी
 
Ans – (3)
 

30. प्रारंभिक शिक्षा में कक्षा सम्मिलित हैं-

(1) 1 से 5
(2) 3 से 5
(3) 1 से 8
(4) 3 से 8
 
Ans – (3)
 

31. निम्नलिखित में से असत्य कथन है-

(1) किसी बालक को शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न नहीं दिया जायेगा।
(2) किसी बालक को आयु के सबूत न होने पर किसी विद्यालय में प्रवेश से इंकार नहीं किया जायेगा।
(3) 60 बच्चों तक न्यूनतम 2 शिक्षक होंगे।
(4) 200 बालकों पर 7 अध्यापक होंगे।
 
Ans – (4)
 

32. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की कौनसी धारा राज्य सरकार को नियम बनाने की शक्ति देती है?

(1) धारा 35
(2) धारा 37
(3) धारा 38
(4) 39
 
Ans – (3)
 

33. विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यसमिति की बैठकों के लिए गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों की होगी-

(1) 1/10
(2) 1/2
(3) 3/4
(4) 1/3
 
Ans – (4)
 

34. कक्षा 1 से 5 तक के बालकों के सम्बन्ध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किया जायेगा-

(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
 
Ans – (1)
 

35. कक्षा से 6 से 8 तक के बालकों के सम्बन्ध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किया जायेगा-

(1)1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
 
Ans – (2)
 

36. आरटीई का सम्बन्ध किस आयु वर्ग के बच्चों से हैं-

(1) 0-5 वर्ष
(2) 0-6 वर्ष
(3) 6-11 वर्ष
(4) 6-14 वर्ष
 
Ans – (4)
 

37. आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चों हेतु निजी स्कूलों में कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है-

(1) 10
(2) 20
(3) 25
(4) 50
 
Ans – (3)
 

38. आरटीई के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक छात्र शिक्षक अनुपात होना चाहिए-

(1) 35:1
(3) 40:1
(2) 30:1
(4) 50:1
 
Ans –  (1)
 

39. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लागू होने की तिथि है-

(1) 1 अप्रैल, 2010
(2) 1 अप्रैल, 2011
(3) 1 अप्रैल, 2012
(4) 1 अप्रैल, 2013
 
Ans – (1)
 

40. संविधान की किस धारा के अन्तर्गत 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है-

(1) 40
(2) 42
(3) 45
(4) 51
 
Ans – (3)
 

41. एक शैक्षणिक वर्ष में पहली से पाँचवी कक्षा के लिए न्यूनतम कार्य दिवस हैं-

(1) 100
(2) 120
(3) 180
(4) 200
 
Ans – (4)
 

42. एक शैक्षणिक वर्ष में छठी से आठवीं कक्षा के लिए न्यूनतम कार्यदिवस हैं-

(1) 200
(2) 180
(3) 210
(4) 220
 
Ans – (4)
 

43. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार किस अधिनियम के अन्तर्गत आता है?

(1) 2009
(2) 2012
(3) 2005
(4) 2010
 
Ans – (1)
 

44. विद्यालय प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन कितने वर्ष पश्चात् होगा-

(1) 1
(2) 2
(3) 5
(4) 10
 
Ans – (2)
 

45. विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारी समिति में न्यूनतम महिलाएं होगी-

(1) 40 प्रतिशत
(2) 25 प्रतिशत
(3) 33 प्रतिशत
(4) 50. प्रतिशत
 
Ans – (4)
 

46. प्राथमिक विद्यालय में 60 से 90 छात्रों पर अध्यापक होंगे-

(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 6
 
Ans – (2)
 

47. शिक्षा के अधिकार की प्रकृति है-

(1) संवैधानिक
(2) संविधानेतर
(3) स्वैच्छिक
(4) गैर संवैधानिक
 
Ans – (1)
 

48. निःशुल्क एवं अनिर्वाय बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2017 लोक सभा में कब पारित किया गया-

(1) 1 अगस्त, 2017
(2) 5 अगस्त, 2017
(3) 21 जुलाई, 2017
(4) 25 जुलाई, 2017
 
(3)
 

49. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (संशोधन 2019) के तहत, प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति पर किन कक्षाओं की नियमित परीक्षा ली जायेगी ?

(1) पांचवीं एवं आठवीं
(2) दूसरी एवं सातवीं
(3) सातवीं एवं आठवीं
(4) पहली एवं छठी
 
Ans – (1)
 

50. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (संशोधन 2017) के अनुसार, एक अध्यापक जो 31 मार्च, 2015 को नियुक्त या कार्यरत है, न्यूनतम योग्यता नहीं रखता है, तो ऐसी योग्यता……….. के समय में अर्जित करेगा।

(1) 5 वर्ष
(2) 2 वर्ष
(3) 4 वर्ष
(4) 3 वर्ष
 
Ans – (1)
 

51. एस.डी.एम.सी. का पूरा नाम है-

(1) विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति
(2) विद्यालय विकास एवं शिक्षा समिति
(3) विद्यालय प्रबन्धन एवं अभिभावक संघ
(4) विद्यालय विकास एवं अभिभावक संघ
 
Ans – (1)
 

52. एस.एम.सी. का पूरा नाम है-

(1) विद्यालय प्रबन्धन समिति
(2) विद्यालय शिक्षा समिति
(3) विद्यालय प्रबन्धन एवं विकास समिति
(4) विद्यालय विकास एवं अभिभावक संघ
 
Ans – (1)
 

53. राज्य में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू करने की दृष्टि से जिन नियमों का प्रथमतः निर्माण किया गया उनका शीर्षक रखा गया-

(1) निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार-2009
(2) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम-2010
(3) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा नियम-2012
(4) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम-2009
 
Ans – (2)
 

54. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, शिक्षक के लिये एक सप्ताह में न्यूनतम कार्य/अध्यापन के घण्टे शिक्षण तैयारी के घण्टों सहित क्या है?

(1) 45
(2) 40
(3) 42
(4) 30
 
Ans – (1)
 

55. प्रारंभिक शिक्षा में कक्षा ….. से कक्षा तक की शिक्षा सम्मिलित है।

(1) पूर्व प्राथमिक
(2) कक्षा 1 से 5
(3) कक्षा 6 से 8
(4) कक्षा 1 से 8
 
Ans – (4)
 

56. एक 10 वर्ष की आयु का बालक जो पूर्व में कभी स्कूल नहीं गया हो किस कक्षा में प्रविष्टि के योग्य है?

(1) एक
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
 
Ans – (4)
 

57. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम 2009 के तहत निजी एवं विशिष्ट श्रेणी शालाओं में निम्नांकित प्रतिशत बच्चे पहली कक्षा में प्रविष्ट होने चाहिए-

(1) 20%
(2) 25%
(3) 30%
(4) 40%
 
Ans – (2)
 

58. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था-

(1) क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।
(2) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु
(3) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिये।
(4) क्योंकि राज्य के लिये नीति निर्देशक तत्व निर्देश थे उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।
 
Ans – (2)
 

59. निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, अधिनियमित किया गया-

(1) लोक सभा द्वारा
(2) राज्य सभा द्वारा
(3) भारत की संसद द्वारा
(4) इनमें से कोई नहीं
 
Ans – (3)
 

60. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 29(i) के तहत राज्य की घोषित शैक्षिक प्राधिकारी संस्था है-

(1) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(2) एसआईइआरटी
(3) सर्व शिक्षा अभियान
(4) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
 
Ans – (2)
 

61. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा नियमों के प्रावधानानुसार विद्यालय विकास योजना निर्माण हेतु निम्न सूचनाओं का एकत्रीकरण आवश्यक है : इनमें से एक ऐसी सूचना है जो अनावश्यक है, इसकी पहचान करें।

(1) कक्षावार नामांकन के अनुमान
(2) अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकतानुसार संख्या
(3) वर्षवार अतिरिक्त वित्तीय आवश्यकता
(4) बैंक खातों के अभिलेख
 
Ans – (4)
 

62. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, प्रथम कक्षा से पांचवीं कक्षा तक 60 बच्चों तक के प्रवेश पर अध्यापकों की संख्या क्या रहनी चाहिए?

(1) दो
(2) चार
(3) पांच
(4) तीन
 
Ans – (1)
 

63. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, कुल स्वीकृत संख्या के कितने प्रतिशत से अधिक अध्यापकों की रिक्तियाँ नहीं रहनी चाहिए?

(1) 8%
(2) 10%
(3) 5%
(4) 15%
 
 
Ans – (2)
 

64. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के लिये एक शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम शिक्षण घण्टे क्या हैं?

(1) आठ सौ बीस
(2) एक हजार
(3) सात सौ पचास
(4) आठ सौ
 
Ans – (2)
 

65. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तब उसके लिए क्या दंड दिये जाने का प्रावधान है ?

(1) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड
(2) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दंड
(3) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दंड
(4) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड एवं एक साल का कारावास
 
Ans – (1)
 
व्याख्या : धारा 13. (1) कोई विद्यालय या व्यक्ति किसी बालक को प्रवेश देते समय कोई प्रति व्यक्ति फीस संगृहीत नहीं करेगा और बालक या उसके माता-पिता अथवा संरक्षक को किसी अनुवीक्षण प्रक्रिया के अधीन नहीं रहेगा।
(2) कोई विद्यालय या व्यक्ति, यदि उपधारा (1) के उपबंधों के उल्लंघन में-
(क) प्रति व्यक्ति फीस प्राप्त करता है तो वह जुर्माने से जो प्रभारित प्रति व्यक्ति फीस के दस गुना तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा।
(ख) किसी बालक को अनुवीक्षण प्रक्रिया के अधीन रखता है तो वह जुर्माने से जो पहले उल्लंघन के लिए पच्चीस हजार रूपये तक और प्रत्येक पश्चात्वर्ती उल्लंघन के लिए जो पचास हजार रूपये तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा।
 

66. निम्न में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है?

(1) इसका भाग-17 बच्चों की दंड से रक्षा करता है।
(2) इसका भाग-14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।
(3) इसके भाग 21 में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रावधान है।
(4) इसका भाग 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन एवं निषिद्ध करता है।
 
Ans – (2)
 
व्याख्या : धारा 14. (1) प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश के प्रयोजन के लिए किसी बालक को आयु का, जन्म मृत्यु और विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1886 के उपबंधों के अनुसार जारी किए गए जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर ऐसे दस्तावेज के आधार पर, जो विहित किया जाए, अवधारित नहीं किया जाएगा।
 
(2) किसी बालक की, आयु के सबूत के न होने पर किसी विद्यालय में प्रवेश से इंकार नहीं किया जायेगा।
 
धारा 17. (1) किसी बालक को शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न नहीं दिया जाएगा।
 
(2) जो कोई उपधारा (1) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा ऐसे व्यक्ति को लागू सेवा नियमों के अधीन अनुशासनिक कारवाई का दायी होगा।
 
धारा 21. (1) धारा 2 के खंड ( ढ) के उपखंड (iv) में विनिर्दिष्ट किसी विद्यालय से भिन्न विद्यालय स्थानीय प्राधिकारी, ऐसे विद्यालय में प्रविष्ट बालकों के माता-पिता या संरक्षक और शिक्षकों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलकर बनने वाली एक विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन करेगा।
 
परन्तु यह कि ऐसी समिति के कम से कम तीन चौथाई सदस्य माता-पिता या संरक्षक होंगे।
 
परन्तु यह और कि असुविधाग्रस्त समूह और दुर्बल वर्ग के बालकों के माता-पिता या संरक्षकों को समानुपाती प्रतिनिधित्व दिया जाएगाः
 
परन्तु यह भी कि ऐसी समिति के पचास प्रतिशत सदस्य महिलाएं होगी।
 
धारा 28. कोई शिक्षक/शिक्षिका प्राइवेट ट्यूशन या प्राइवेट शिक्षण क्रियाकलाप में स्वयं को नहीं लगाएगा।
 

67. कौनसी दिनांक एवं वर्ष को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू किया गया-

(1) 19 फरवरी 2010
(2) 16 फरवरी 2010
(3) 1 मार्च 2010
(4) 1 अप्रैल 2010
 
Ans – (4)
 

68. आर.टी.ई. अधिनियम 2009 की धारा 25 संबंधित है-

(1) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का गठन
(2) कठिनाइयों को दूर करने की केन्द्रीय सरकार की शक्ति
(3) छात्र-शिक्षक अनुपात
(4) विद्यालय विकास योजना
 
Ans – (3)
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!