Indian Gk Test - 08
Quest. -01 सर्वोदय का आशय है –
(a) सम्पूर्ण क्रांति
(b) असहयोग
(c) सबका उत्थान
(d) अहिंसा
उत्तर – c
Quest. 02 – गाँधीजी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था –
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) पं. जवाहरलाल नेहरु
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर – b
Quest. 03 – किसके शासनकाल के दौरान अजंता की गुफाएँ निर्मित की गई ?
(a) गुप्त
(b) कुषाण
(c) मौर्य
(d) चालुक्य
उत्तर – a
Quest – 04 – सूफी परम्परा में पीर से क्या आशय है ?
(a) सर्वोच्च ईश्वर
(b) सूफियों का गुरु
(c) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
(d) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला
परम्परावादी शिक्षक
उत्तर – b
Quest. 05 पेशवाओं का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था –
(a) परशुराम
(b) रामचन्द्र पंत
(c) बालाजी बाजीराव
(d) बालाजी विश्वनाथ
उत्तर – d
Quest. 06 नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था ?
(a) रामचन्द्र पांडुरंग
(b) धोंदू पंत
(c) तात्या टोपे
(d) कुँवर सिंह
उत्तर – b
Quest 07 अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी –
(a) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(b) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(c) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुँचाने के लिए
(d) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सके
उत्तर – b
Quest. 08 भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है –
(a) लाला लाजपत राय
(b) अरविंद घोष
(c) विपिन चंद्र पाल
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर – d
Quest 09 बाल, पाल तथा पाल अत्यंत प्रमुख नेता थे –
(a) स्वराज पार्टी के
(b) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
(c) गदर पार्टी के
(d) कांग्रेस पार्टी के
उत्तर – d
Quest 10 निम्न में से कौनसा उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना था ?
(a) परीक्षा गुरु
(b) आनंदमठ
(c) रंगभूमि
(d) पद्मराग
उत्तर – b
Quest 11 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेंट टू द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे –
(a) मि. लॉकेट
(b) जॉर्ज थॉमस
(c) जॉर्ज पेट्रिक लारेंस
(d) कर्नल जेम्स टॉड
उत्तर – c
Quest. 12 ‘ दूधवा खारा किसान आंदोलन ’ किसके नेतृत्व में किया गया था –
(a) मघाराम वैध
(b) चौधरी हनुमानसिंह
(c) लक्ष्मणदास स्वामी
(d) चौधरी हरदयाल
उत्तर – b
Quest. 13 गुर्जर – प्रतिहार वंश के किस शासक ने ‘पेल्ला पेल्लि’ नामक उपाधि धारण की –
(a) हरिश्चन्द्र
(b) रज्जिल
(c) नरभट्ट
(d) नागभट्ट
उत्तर – c
Quest. 14 अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति मुहम्मद शाह को शरण प्रदान करने वाला राजस्थान का शासक था –
(a) कान्हड़ दे
(b) सहासमल
(c) हम्मीर
(d) रतनसिंह
उत्तर – c
Quest. 15 महाराणा प्रताप का बचपन का नाम क्या था –
(a) मन्नू
(b) कीका
(c) नन्हा
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – b
Quest 16 यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते है तथा अनूप अपने पिता का इकलौता पुत्र है, तो रानी
से अनूप का क्या संबंध है ?
(a) दादा
(b) चाचा
(c) मामा
(d) परदादा
उत्तर – a
Quest. 17 नीचे दिए गए विकल्पों में से असमान संख्या ज्ञात कीजिए –
(a) 40 – 25
(b) 45 – 30
(c) 28 – 14
(d) 32 – 17
उत्तर – c
अन्य विकल्प में 15 का अंतर है |
Quest. 18 नीचे दिए गए विकल्पों में से असमान शब्द ज्ञात कीजिए –
(a) ध्वज : ध्वज पोत
(b) लुभाना : प्रणय – निवेदन
(c) युद्ध : पूजा
(d) मित्र : मित्रता
उत्तर – d