REET L1 Model Test paper - 06

Q.1) भूमिका संभ्रांति किस अवस्था में उत्पन्न होती है –


[A] किशोरावस्था में
[B]  बाल्यावस्था में
[C] आरंभिक वयस्कावस्था में
[D] इनमें से कोई भी नहीं

Ans (A)

Q.2) जैव पारिस्थितिकी मॉडल का प्रतिपादन किसने किया था –


[A] व्रौनफैनव्रेन्नर
[B] कोहल बर्ग
[C] पियाजे
[D] वाइगोत्सकी

Ans (A)

Q.3)  अधिगम से तात्पर्य है –


[A]  व्यवहार में परिवर्तन
[B]  संवेग में परिवर्तन
[C]  सूझबूझ में परिवर्तन
[D]  इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

Q.4) रोर्शा स्याही धब्बा निम्न में से किस श्रेणी में रखा जाता है-


[A] व्यवहारात्मक विश्लेषण
[B] प्रक्षेपी तकनीक 
[C] स्व प्रतिवेदन मापक
[D] स्थिति परक परीक्षण

Ans (B)

Q.5) किस प्रक्रम में व्यक्ति जैविक प्राणी से सामाजिक प्राणी में विकसित हो जाता है-

[A] अनुरूपता
[B]  सामाजिकरण
[C] आदर्श नियम
[D] कोई भी नहीं

Ans (B)

Q.6) बच्चे जैसा व्यवहार करना एक उदाहरण है –


[A] युक्तिकरण
[B] प्रतिगमन
[C] प्रक्षेपण
[D] विस्थापन

Ans (B)

Q.7) निम्नलिखित में से कौनसा अर्जित है-

[A] आदत
[B] प्रतिवर्ती क्रिया
[C] मूल प्रवृत्ति
[D] प्राथमिक  अभिप्रेरक

Ans (A)

Q.8) सीखने की खेल विधि उपयोगी है-

[A]  बाल्यावस्था के लिए
[B]  पूर्व बाल्यावस्था के लिए
[C]  युवावस्था के लिए
[D] परिपक्व अवस्था के लिए

Ans (B)

Q.9) बाल अध्ययन का पिता कहा जाता है-

[A]  स्टैनले हॉल
[B] प्रियर
[C]  वर्क

[D] बिनेट

Ans (A)

Q.10) पियाजे की कौन सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है-

[A] संवेदी गात्मक अवस्था 
[B] पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
[C] अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
[D] मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans (C)

Q.11) आप अपने जूते  एक  अलमारी पर रखते हैं उस अलमारी को उस स्थान से हटा दिया है फिर भी आप अपने जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहां पर पहले अलमारी रखी जाती थी, यह है-

[A] पुनर्बलन
[B] अंतर्दृष्टि
[C] भूल
[D] अनुबंधन

Ans (D)

Q.12) प्रेरणा का स्रोत निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है-

[A] आदत
[B] चालक
[C] प्रेरक
[D] उद्दीपन

Ans (A)

Q.13) अंतर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषता है –

[A] इसका मुख अंदर की और धंसा होता है
[B] इनके मुख की बनावट अन्य से भिन्न होती है
[C] उनमें नेतृत्व के गुण पाए जाते हैं
[D]  इसमें सामाजिकता के गुण कम पाए जाते हैं

Ans (D)

Q.14) छात्रों को ठीक, शाबाश, बहुत अच्छा कहना है-

[A]  शाब्दिक पुनर्बलन
[B] अशाब्दिक पुनर्बलन
[C] सकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन
[D] नकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन

Ans (C)

Q.15) निम्न शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को क्रमवार जमाए
1. वर्तमान ज्ञान को पूर्व ज्ञान से जोड़ना           

2. मूल्यांकन
3. उद्देश्य निर्माण                      4. सामग्री का प्रस्तुतीकरण
[A] 1, 2, 3, 4
[B] 2, 1, 3, 4
[C] 4, 3, 1, 2
[D] 3, 1, 4, 2

Ans (d)

Q.16)  बालक को सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दी जा सकती है-

[A] पाठ्यक्रम द्वारा
[B] सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
[C]  अनुशासन प्रक्रिया द्वारा
[D]  कक्षा शिक्षण द्वारा

Ans (B)

Q.17) कक्षा – कक्ष शिक्षण होना चाहिए-

[A] तीव्र
[B]  संवाद मूलक
[C] सरल
[D] एक तरफ

Ans (B)

Q.18) प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है-

[A]  मैं अपने विषय पर चित्रकार जानता हूं

[B] वह अपने विद्यार्थियों से अधिकतम संभव अंतक्रियाएं करें
[C] उसे शिक्षण विधियों का पूरा ज्ञान हो
[D] उपर्युक्त सभी

Ans (D)

Q.19) एक अधिगम विकलांगता जिसमें  लिखावट में कठिनाई  शामिल है कहलाता है-

[A] डिस्लेक्सिया
[B] डिस्प्रेक्सिया
[C] डिस्ग्राफिया
[D] डिस्केलकुलिया
Ans (C)

Q.20) अनुवांशिकता की इकाई है-

[A] क्रोमोसोम
[B] निषेचित अंडा
[C] जीन
[D] युग्मनज

Ans (C)

Q.21)  इस अवस्था को  मिथ्या परिपक्वता  का समय भी कहा जाता है-

[A] शैशवावस्था
[B] बाल्यावस्था
[C] किशोरावस्था
[D] प्रौढ़ावस्था

Ans (B)

Q.22) कैटल द्वारा विश्लेषित किए गए व्यक्तित्व शील गुणों की संख्या कितनी है-

[A] 13
[B]  15
[C] 16
[D] 14

Ans (C)

Q.23) बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है-

[A] 90
[B] 110
[C] 135
[D] 120

Ans (D)

Q.24) पाठ योजना पर जिस शिक्षाविद ने सुझाव दिए वह है-

[A] हरबर्ट
[B] सिंपसन
[C] ब्लूम
[D] हर लॉक

Ans (A)

Q.25) बाल विकास की दृष्टि से निम्न में से कौन सी युक्ति महत्वपूर्ण है-

[A]  भोजन एवं पोषण
[B] वंशानुक्रम एवं वातावरण
[C]  प्रेम एवं देखभाल
[D]  वंशानुक्रम एवं शिक्षा

Ans (B)

Q.26) थार्नडाइक के अनुसार बुद्धि के प्रकार हैं-

[A] यांत्रिक बुद्धि
[B]  सामाजिक बुद्धि
[C]  अमूर्त बुद्धि
[D] उपर्युक्त सभी

Ans (D)

Q.27) आपकी कक्षा में एक बालक रोज आपको परेशान करने के लिए अप्रासंगिक प्रश्न पूछता है आप क्या करेंगे

[A] प्रधानाचार्य से शिकायत करेंगे
[B]  उसे डाँटेंगे
[C] उससे बातचीत करेंगे

[D] उसके माता-पिता से शिकायत करेंगे

Ans (C)

Q.28) मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत देने वाले हैं-

[A] मैक्डुगल
[B] थार्नडाइक
[C] साइमंड्स
[D] एडलर

Ans (A)

Q.29)  पुरस्कार एवं दंड है-

[A] सकारात्मक प्रेरक
[B] स्वाभाविक प्रेरक
[C] कृत्रिम प्रेरक
[D]  प्राकृतिक प्रेरक

Ans (C)

Q.30) पूर्व ज्ञान के आधार पर विषय का परिचय देने के लिए दी जाती है-

[A] स्पष्टीकरण
[B] प्रस्तुतीकरण
[C] आत्मानुभूति
[D] प्रस्तावना

Ans (D)

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!