Political Science 1st Grade mock test – 02
Table of Contents
Toggle
51. संविधान संशोधन अधिनियम भारतीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किया जा सकता है , यदि वह –
( a ) तीन स्तरीय संघात्मक व्यवस्था प्रस्तावित करता है
( b ) विधि के समक्ष समानता के अधिकार को संविधान के भाग III से अन्यत्र स्थानान्तरित करता है
( c ) सर्वोच्च न्यायालय के भार को कम करने के लिए एक संघीय अपीलीय न्यायालय स्थापित करता है
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (d)
52. संघ सरकार निम्नांकित में से किस विषय में राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है ?
( a ) संघीय विषयों के सन्दर्भ में
( b ) उभयनिष्ठ सूची के सन्दर्भ में
( c ) राज्य सूची के सन्दर्भ में
( d ) उपरोक्त में से कोई नह
उत्तर – (c)
53. संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद 45
( b ) अनुच्छेद 46
( c ) अनुच्छेद 50
( d ) अनुच्छेद 52
उत्तर – (c)
Political Science 1st Grade mock test – 02
54. निम्नलिखित में से कौन एक ही समान प्रक्रिया से अपदस्थ किए जा सकते हैं ?
1 . भारतीय सर्वो च्च न्यायालय के न्यायाधीश ।
2 . भारत का लेखा नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक ।
3. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ।
4. वित्त आयोग के अध्यक्ष ।
5. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ।
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
( a ) 1 और 2
( b ) 2 , 3 और 4
( c ) 3 , 4 और 5
( d ) 1.2 और 5 ,
उत्तर – (d)
55. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्ति प्रदान करने के लिए किसको नजीर माना गया है ?
( a ) ऑस्ट्रेलिया
( b ) संयुक्त राज्य अमेरिका
( c ) कनाडा
( d ) भारत सरकार , अधिनियम , 1935
उत्तर – (c)
Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02
Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02
Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02 Political Science 1st Grade mock test – 02
56. केन्द्र तथा राज्यों के मध्य विवादों का निर्णय भारत का सर्वोच्च न्यायालय करता है –
( a ) परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत
( b ) अपीलीय क्षेत्रा धिकार के अन्तर्गत
( c ) संवैधानिक क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत
( d ) प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत
उत्तर – (d)
57. पंचायती राज के सम्बन्ध में अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित में से कौन – सा प्रतिरूप सुझाया ?
( a ) त्रि – स्तरीय प्रतिरूप
( b ) द्वि – स्तरी य प्रतिरूप
( c ) मण्डल पंचायत प्रतिरूप
( d ) ग्राम पंचायत प्रतिरूप
उत्तर – (b)
58. भारत के निम्नलिखित प्रधानमन्त्रियों में से कौन एक कभी भी केन्द्रीय मन्त्री नहीं रहा था ?
( a ) मोरारजी देसाई
( b ) वी.पी. सिंह
( c ) पी.वी. नरसिम्हा राव
( d ) चन्द्रशेखर
उत्तर – (d)
59. किस राज्य के राज्यपाल को जिला परिषदों द्वारा प्रदत्त खानों के लाइसेन्स से प्राप्त राजस्व की राशि निर्धारित करने का अधिकार है ?
( a ) आन्ध्र प्रदेश
( b ) असम
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) बिहार
उत्तर – (b)
60. क्षेत्रीय परिषदों का विचार किसने दिया था ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( c ) डॉ . बी.आर. अम्बेडकर
( d ) गोविन्द वल्लभ पन्त
उत्तर – (a)
61. निम्नलिखित में से कौन – सा फासिज्म का एक लक्षण है ?
( a ) विधि के शासन में अनिच्छा से आस्था
( b ) राज्य की सर्वशक्तिमता में विश्वास
( c ) मानव की विवेकशील प्रकृति में आस्था
( d ) मुक्त संचार में विश्वास
उत्तर – (b)
62. निम्नांकित में से किस समिति ने भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को समाविष्ट करने की संस्तुति की थी ?
( a ) सीकरी समिति
( b ) बरूआ समिति
( c ) स्वर्णसिंह समिति
( d ) राजास्वामी समिति
उत्तर – (c)
63. न्याय पंचायत से अपेक्षा की जाती है कि वे
( a ) ग्रामों में अपराधों का निपटारा करेंगी
( b ) न्याय के क्षेत्र में ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाएँगी
( c ) समझाकर विवादों का निपटारा करेगी
( d ) छोटे दीवानी मुकदमे एवं अपराधों की सुनवाई करेगी
उत्तर – (d)
64. निम्नलिखित में से किसने उदारवादी लोकतन्त्र के विकास को चार प्रतिमानों संरक्षात्मक , विकासात्मक , सन्तुलनकारी और सहभागी , में श्रेणीबद्ध किया ?
( a ) हैरोल्ड लास्की
( b ) एल . टी . हॉबहाउस
( c ) सी . बी . मैक्फर्सन
( d ) जोसेफ शुम्पीटर
उत्तर – (c)
65. पंचायती राज व्यवस्था से सम्बन्धित 73 वें संशोधन के सम्बन्ध में कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( a ) पंचायत व्यवस्था के हर स्तर से विधा नसभा , विधानपरिषद् एवं संसद सदस्यों को अलग रखा गया है ?
( b ) हर राज्य के लिए एक वित्तीय आयोग की व्यवस्था की गई है
( c ) हर स्तर पर महिलाओं के लिए एक – तिहाई स्थानों के आरक्षण को व्यवस्था है
( d ) पंचा यत के लिए पाँच वर्ष की अवधि निश्चित कर दी गई है
उत्तर – (a)
66. निम्नलिखित में से किस एक विचा रक के द्वारा राज्य के संरक्षण का सिद्धान्त प्रस्तुत किया गया है बजाय राज्य के सिद्धान्त के ?
( a ) अरस्तू
( b ) एक्विनास
( c ) मैकियावली
( d ) जीन बोदाँ
उत्तर – (c)
67. राष्ट्र की जैविक संकल्पना की सम्भावनाओं का सामना करने पर उदारवादियों ने निम्नलिखित में से किस एक की वका लत की है ?
( a ) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
( b ) बहुसांस्कृतिक राष्ट्रवाद
( c ) नागरिक राष्ट्रवाद
( d ) कल्पित राष्ट्रवाद
उत्तर – (c)
68. ” बीसवीं शताब्दी में नकारा त्मक स्वतन्त्रता वैयक्तिकता के लिए ढाल नहीं है । यह गैर – व्यक्तिवादी निगमित शासन मुक्त उद्यमों के लिए आगे बढ़ने का साधन बन गई है । ” यह किसने कहा है ?
( a ) एफ.ए. हेयक
( b ) सी.बी. मैकफरसन
( c ) जॉन रॉल्स
( d ) महात्मा गाँधी
उत्तर – (a)
69. ‘ फेडरल गवर्नमेन्ट ‘ पुस्तक किसने लिखी है –
( a ) जी . ऑस्टिन
( b ) के.सी. व्हीयर
( c ) एफ.जी. विल्सन
( d ) सी.एफ. स्ट्राँग
उत्तर – (b)
70. “ समझौता सिद्धान्त का वास्तविक दोष यह नहीं है कि यह अनैतिहासिक है अपितु इसमें यह विचार भी निहित है कि अधिकारों तथा दायित्वों का अस्तित्व समाज से अलग हो सकता है । ” यह किसने कहा है ?
( a ) टी.एच. ग्रीन .
( b ) एच.जे. लास्की
( c ) ई . बर्क
( d ) ई . बार्कर
उत्तर – (c)
71. संसद में भारतीय राष्ट्रपति पर महाभियोग एक –
( a ) न्यायिक प्रक्रिया है
( b ) अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है
( c ) वैधानिक प्रक्रिया है
( d ) अर्द्ध वैधानिक प्रक्रिया है
उत्तर – (b)
72. लॉक के अनुसार प्राकृतिक अधिकार
( a ) सार्वभौम नहीं है
( b ) बुद्धि प्रसूत नहीं है
( c ) नैतिक नहीं है
( d ) विकासशील नहीं है
उत्तर – (a)
73. निम्नांकित में से किसने भारतीय राजनीति में ‘ तीन भाषा शैली ‘ की बात कही है ?
( a ) मॉरिस जोन्स
( b ) एम . वीनर
( c ) रजनी कोठारी
( d ) ई.ए. शिल्स
उत्तर – (a)
74. ‘ द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद ‘ शब्द का प्रयोग किसके द्वारा नहीं किया गया ?
( a ) मार्क्स
( b ) लेनिन
( c ) स्टालिन
( d ) प्लेखनाव
उत्तर – (d)
75. ‘ डेमोक्रेटिक थ्योरी ‘ नामक पुस्तक के लेखक थे
( a ) एच.ए. मेयो
( b ) बी . टूमैन
( c ) मैकफरसन
( d ) जी . सरटोरी
उत्तर – (c)
76. ” बिना संविधान के राज्य अविचारणीय है । ” यह कथन किसका है ?
( a ) शुल्ज
( b ) फाइनर
( c ) ब्राइस
( d ) मैरियट
उत्तर – (b)
77. ” मार्क्सवाद 19 वीं शताब्दी के उदारवा द की अवैध तथा विद्रोही सन्तान है । ” यह आलोचनात्मक कथन किसका है ?
( a ) कार्ल पॉपर
( b ) एच.जे. लास्की
( c ) ई . बार्कर
( d ) सी . हन्ट
उत्तर – (d)
78. मार्क्सवाद को ‘ युग का भ्रम ‘ किसने कहा है ?
( a ) एक्टन
( b ) ऐरन
( c ) पॉपर
( d ) लास्की
उत्तर – (c)
79. डिकन्सट्रक्शन का सिद्धान्त सम्बन्धित है –
( a ) देरिदा से
( b ) मैकाइवर से
( c ) मागेन्थाऊ से
( d ) कामू से
उत्तर – (a)
80. निम्न में से किसने आनुपातिक समानता का सिद्धान्त प्रस्तुत किया है ?
( a ) अरस्तू
( b ) बेन्थम
( d ) लास्की
( c ) मार्क्स
उत्तर – (a)
General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04