Q1. निम्नलिखित में से किस बायोम में शीतानुकूलित प्रकार की वनस्पति मुख्य रूप से पायी जाती है?
(a) भूमध्यसागरीय बायोम
(b) आर्कटिक – टुण्ड्रा बायोम
(c) भूमध्यरेखीय बायोम
(d) मरूस्थली बायोम
उत्तर – (b)
NVS PGT Geography Paper
Q2. निम्नलिखित में कौन विश्व का व्यस्ततम् महासागरीय व्यापार मार्ग है?
(a) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(b) केप मार्ग
(c) उत्तरी प्रशान्त मार्ग
(d) स्वेज नहर मार्ग
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q3. निम्नलिखित मे कौन ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है?
(a) बेंगुएला धारा
(b) अगुलहास धारा
(c) हम्बोल्ट धारा
(d) कनारी धारा
उत्तर – (b)
NVS PGT Geography Paper
Q4. ‘‘भूगोल एक क्षेत्र-विवरणी विज्ञान है।’’ निम्नलिखित में किसने इसकी व्याख्या की है?
(a) ए. हेटनर
(b) रिचार्ड हार्टशोर्न
(c) टालमी
(d) ए. वेगनर
उत्तर – (a)
DSSSB PGT Geography
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘‘पंजा डेल्टा’’ का उदाहरण है?
(a) वान झील
(b) नाइजर डेल्टा
(c) लाप-नोर झील
(d) गोहाना झील
उत्तर – (a)
NVS PGT Geography Paper
Q6. कोपन के जलवायु वर्गीकरण में BWh दर्शाता है-
(a) उष्ण – निम्न अक्षांशीय मरूस्थल
(b) शीत मध्य – अक्षांशीय मरूस्थल
(c) उष्ण – निम्न अक्षांशीय मरूस्थल
(d) शीत मध्य – अक्षांशीय स्टेपी
उत्तर – (a)
DSSSB PGT Geography
Q7. दो पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य के संक्रमण क्षेत्र को कहते हैं:
(a) इकोटोन
(b) बायोम
(c) बायोटोप
(d) उपर्युत्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च पारिस्थितिकीय उत्पादन का प्रदेश है?
(a) ऊष्ण एवं शीतोष्ण कटिबंधीय वन प्रदेश
(b) मरूस्थल
(c) घास के मैदान
(d) आर्कटिक के हिमण्डित क्षेत्र
उत्तर – (a)
NVS PGT Geography Paper
Q9. पवनों की उत्पत्ति का प्रत्यक्ष कारण क्या है?
(a) आर्द्रता में अन्तर
(b) पृथ्वी का आवर्तन
(c) तापमान में अन्तर
(d) वायुदाब में अन्तर
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रामीण अधिवासों का कार्य है?
(a) दुग्ध व्यवसाय
(b) वानिकी एवं खनन
(c) मछली पालन
(d) उपर्युत्त सभी
उत्तर – (d)
PGT Teacher Exam Geography
Q11. पृथ्वी का वह क्षेत्र जो कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित है, क्या कहलाता है?
(a) उत्तरी उष्ण कटिबंध
(b) शीत कटिबंध
(c) समशीतोष्ण कटिबंध
(d) उष्ण कटिबंध
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q12. आदिम जनजाति (Aboriginals) निम्न में से किस प्रदेश के मूल निवासियों को कहते हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) एशिया
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q13. वातावरण निश्चयवाद की पुष्टि में किसने लिखा है कि ‘मनुष्य पृथ्वीतल की उपज’ है?
(a) स्पेट
(b) कार्लसावर
(c) सेम्पुल
(d) टेलर
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q14. निम्नलिखित में से किस भू-भाग की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
(a) दक्षिणी-पश्चिमी आस्ट्रेलिया
(b) उत्तरी-पूर्वी अमेरिका
(c) उत्तरी-पश्चिमी यूरोप
(d) दक्षिणी-पूर्वी आस्ट्रेलिया
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q15. कैलीफोर्निया घाटी की जलवायु किस प्रकार की है?
(a) भूमध्यसागरीय
(b) स्टेपो तुल्य
(c) पश्चिमी यूरोप तुल्य
(d) चीन तुल्य
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q16. निम्नलिखित में से भारत विश्व में किसका सर्वाधिक उत्पादक देश है?
(a) गन्ना (Sugarcane)
(b) कहवा (Coffee)
(c) अभ्रक (Mica)
(d) जलविद्युत (Hydro-electric Power)
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति कार्स्ट स्थलाकृति से सम्बनिधत है?
(a) U-आकार की घाटी
(b) V-आकार की घाटी
(c) अन्धी घाटी
(d) लटकती घाटी
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q18. निम्नांकित में से कौन-सा क्षेत्र लौह अयस्क से सम्बन्धित नहीं है?
(a) अदीलाबाद
(b) राजमहल
(c) रत्नगिरि
(d) अनन्तगिरि
उत्तर – (d)
PGT Teacher Exam Geography
Q19. निम्नलिखित में से कौन शहर भारतीय रेल का मण्डल मुख्यालय नहीं है?
(a) जबलपुर
(b) हाजीपुर
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q21. ‘कॉसमॉस’ नामक पुस्तक किस विद्वान ने लिखी?
(a) रेटजल
(b) हम्बोल्ट
(c) रिटर
(d) हेटनर
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा भौगोलिक विचारधाराओं के विकास का सही अनुक्रम है?
(a) निश्चयवाद-सम्भववाद-मात्रात्मक व्रांति-व्यवहारवाद
(b) निश्चयवाद-मात्रात्मक व्रांति-सम्भववाद-व्यवहारवाद
(c) व्यवहारवाद-सम्भववाद-निश्चवाद-मात्रात्मक व्रांति
(d) सम्भववाद, निश्चयवाद-व्यवहार-मात्रात्मक क्रान्ति
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q23. केदारनाथ एवं बद्रीनाथ स्थित है –
(a) कुमायूँ हिमालय
(b) पंजाब हिमालय
(c) असम हिमालय
(d) नेपाल हिमालय
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q24. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ शब्द का प्रयोग किया?
(a) रौनकियर ने
(b) ओडम ने
(c) क्लीमेन्ट्स ने
(d) अर्नीज नेस ने
उत्तर – (d)
PGT Teacher Exam Geography
Q25. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कोसी
(d) बाराकर
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q26. निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता ने कहा कि ‘मानव पृथ्वी की उपज’ है।
(a) टेलर
(b) हंटिंगटन
(c) ईसा बोमेन
(d) सेम्पुल
उत्तर – (d)
PGT Teacher Exam Geography
Q27. भूकम्प कौन-सा संचरण है?
(a) विवर्तनिक संचरण
(b) तीव्र संचरण
(c) आकस्मिक संचरण
(d) अत्यधिक तीव्र संचरण।
उत्तर – (c)
PGT Teacher Exam Geography
Q28. भारत में सागरीय तट वाले राज्यों की संख्या (Only Sates) कितनी है?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 6
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q29. लघु हिमालय में स्थित दर्रे का नाम है–
(a) बारामूला
(b) बुर्जिल
(c) जोजिला
(d) शिपकीला
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q30. उत्तर प्रदेश के किस भाग में कृषि की निर्भरता मानसून पर अधिक है?
(a) पश्चिमी भाग
(b) पूर्व भाग
(c) दक्षिणी भाग
(d) मध्य भाग
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q31. महाद्वीपीय शेल्फ (continental shelf) की औसत गहराई कितनी होती है?
(a) 150 फैदम (900 फीट)
(b) 100 फैदम (600 फीट)
(c) 200 फैदम (1200 फीट)
(d) 250 फैदम (1500 फीट)
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q32. जाड़े के दिनों में भारत के उत्तरी पश्चिमी भाग में वर्षा होती है–
(a) उष्ण-कटिबंधीय झंझवात से
(b) तूफानी है
(c) लौटती मानसून से
(d) पश्चिमी विक्षोभ से
उत्तर – (d)
DSSSB PGT Geography
Q33. निम्नलिखित में से ‘पश्मीना’ प्रजाति से सम्बन्धित है –
(a) बकरी
(b) भेंड़
(c) खरगोश
(d) लोमड़ी
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q34. निम्नलिखित में से कौन टर्शियरी युग में निर्मित अल्पाइन पर्वत नहीं है?
(a) एशिया में अरावली
(b) यूरोप में आल्पस
(c) अफ्रीका में एटलस
(d) दक्षिण अमेरिका में एन्डीज
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q35. किस देश में भूमध्य रेखा और मकर रेखा दोनों गुजरती है?
(a) चिली
(b) पेरू
(c) इंडोनेशिया
(d) ब्राजील
उत्तर – (d)
DSSSB PGT Geography
Q36. बैलाडीला (छत्तीसगढ़) उत्पादन से सम्बन्धित है –
(a) ताँबा के
(b) बॉक्साइट के
(c) लौह अयस्क के
(d) जलविद्युत के
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q37. ब्लू नील नदी और व्हाइट नील नदी किस शहर में मिलती है?
(a) अस्वान
(b) खारतूम
(c) ओम्दुरसन
(d) अल-गिजा
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q38. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम भारत में कब पारित हुआ?
(a) 1992
(b) 1972
(c) 1974
(d) 1978
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q39. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक कोरिआलिस बल के विषय में सही नहीं है?
(a) यह वायु की दिशा को प्रभावित करती है।
(b) यह वायु की गति को प्रभावित करती है।
(c) इसका परिमाण वायु की गति द्वारा निर्धारित होता है।
(d) यह ध्रुवों पर अधिकतम होती है।
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q40. दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टाइना एवं युरूग्वे में विस्तृत घास के मैदानों को जाना जाता है।
(a) प्रेयरीज़ के नाम से
(b) पम्पाज़ के नाम से
(c) सवाना के नाम से
(d) वेल्ड के नाम से
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q41. ट्रिवार्था के अनुसार Cs प्रकार की जलवायु का अर्थ है
(a) टुण्ड्रा जलवायु
(b) भूमध्यसागरीय जलवायु
(c) उष्ण मानसूनी जलवायु
(d) पश्चिमी यूरोपीय जलवायु
उत्तर – (b)
PGT Teacher Exam Geography
Q42. कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(आदिवासी) (मूल निवास)
A. याकूत 1. सऊदी अरब
B. बद्दू 2. केन्या
C. मसाई 3. स्कैण्डीनेविया
D. लैप्स 4. साइबेरिया
कूटः
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 2 3 1 1
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q43. आर्द्र क्षेत्रों के आवास्य में विकसित होने वाली वनस्पतियों के अनुक्रम को कहा जाता है
(a) प्राथमिक अनुक्रम
(b) जलक्रमक
(c) स्थिरीकरण
(d) स्थलक्रमक
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q44. कोरल रीफ की उत्पत्ति का निमज्जन सिद्धांत प्रतिपादित किया था
(a) सी.ए.एम. किंग द्वारा
(b) एच.बी. स्वेड्रुप द्वारा
(c) डार्विन और डाना द्वारा
(d) डब्ल्यू.एम.डेविस द्वारा
उत्तर – (c)
PGT Teacher Exam Geography
Q45. हिस्पार हिमनद संबंधित है
(a) महा हिमालय से
(b) काराकोरम पर्वत से
(c) लघु हिमालय से
(d) उप हिमालय से
उत्तर – (b)
PGT Teacher Exam Geography
Q46. यह कथन, ‘‘जो विश्वद्वीप पर शासन करता है, वह विश्व पर नियंत्रण करता है’’ संबंधित है
(a) रिमलैण्ड सिद्धांत से
(b) हार्टलैण्ड सिद्धांत से
(c) स्टेजेस ऑफ इकानामिक ग्रोथ मॉडल से
(d) ग्रोथ पोल सिद्धांत से
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q47. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र आभासी मानसून का उदाहरण है?
(a) ऑस्ट्रेलिया का उत्तरा-मध्य भाग
(b) यू॰एस॰ए॰ का दक्षिण-पूर्वी भाग
(c) अफ्रीका का दक्षिण – पश्चिमी तटीय भाग
(d) दक्षिण एशिया
उत्तर – (c)
PGT Teacher Exam Geography
Q48. निम्नलिखित में से कौन जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में प्राथमिक उत्पादक है?
(a) मृतपोषी
(b) स्वपोषी
(c) रसायपोषी
(d) प्राणिसमभोजी
उत्तर – (b)
PGT Teacher Exam Geography
Q49. भारतवर्ष निम्नलिखत देशों में से किसका स्थान लेते हुये चावल का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) थाईलैण्ड
(d) इण्डोनेशिया
उत्तर – (c)
DSSSB PGT Geography
Q50. प्रति इकाई कृषि योग्य भूमि पर व्यत्तियों की संख्या को कहते हैं
(a) कृषि घनत्व
(b) आर्थिक घनत्व
(c) कायिक घनत्व
(d) पोषण घनत्व
उत्तर – (c)
PGT Teacher Exam Geography
Q51. कौन सी चट्टान उच्च दाब एवं उच्च तापमान के कारण बनती है?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) परतदार चट्टान
(c) कायांतरित चट्टान
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
NVS PGT Geography Paper
Q52. निम्नलिखित में से कौन एक नियोजन प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है?
(a) जनांकिकी विषमता
(b) भू-आकृतिक एकरूपता
(c) कार्यात्मक एकता
(d) समस्याओं की समानता
उत्तर – (c)
DSSSB PGT Geography
Q53. मौसम परिवर्तन की परिघटना वायुमण्डल की किस परत तक सीमित है?
(a) आयन मण्डल
(b) ओजोन मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) समताप मण्डल
उत्तर – (c)
NVS PGT Geography Paper
Q54. हिमानीकृत क्षेत्र में उल्टी नाव के समान की निक्षेपणात्मक स्थलाकृति का क्या नाम है?
(a) ड्रमलिन
(b) लटकती घाटी
(c) नुंनाटक
(d) शृंग एवं पुच्छ
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q55. पारिस्थितिक तंत्र क्रियाशील होता है-
(a) जीव समूहों और उनके पर्यावरण के साथ बढ़ते हुए अन्तर्सम्बंधों के माध्यम से
(b) ऊर्जा प्रवाह तथा पोषक तत्वों एवं खनिजों के परिसंचरण के माध्यम से
(c) पर्यावरण के जैविक एवं अजैविक घटकों के एकीकरण के माध्यम से
(d) भौतिक-रासायनिक पर्यावरण के माध्यम से
उत्तर – (b)
DSSSB PGT Geography
Q56. हम्बोल्ट धारा प्रवाहित होती है-
(a) दक्षिणी अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी तट के सहारे
(b) दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के सहारे
(c) ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के सहारे
(d) उत्तरी अमेरका के पश्चिमी तट के सहारे
उत्तर – (b)
PGT Teacher Exam Geography
Q57. महासागरों में ‘‘ताप-प्रवणता परत’’ (thermocline layer) का मुख्य अभिलक्षण क्या हैं?
(a) इस परत में गहराई बढ़ने के साथ तापमान बढ़ता है
(b) यह जल की सबसे ऊष्म परत होती है जिसमें तापमान सभी गहराइयों पर लगभग एक-समान होता है
(c) इस परत में तापमान कम होता है पर गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता नहीं
(d) इस परत में तापमान गहराई बढ़ने के साथ तेजी से गिरता है।
उत्तर – (d)
NVS PGT Geography Paper
Q58. पर्वतनिर्माणकारी घटनाओं का सही कालक्रम है-
(a) हर्सीनियन, चेर्नियन, अल्पाइन, कैलिडोनियन
(b) हर्सीनियन, कैलिडोनियन, चर्नियन, अल्पाइन
(c) चर्नियन, हार्सीनियन, कैलिडोनियन, अल्पाइन
(d) चर्नियन, कैलिडोनियन, हर्सीनियन, अल्पाइन
उत्तर – (d)
NVS PGT Geography Paper
Q59. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कोड की सहायता से कीजिये
सूची I सूची II
(महासागरीय धारायें) (महासागर का नाम)
A. अगुलहास धारा 1. दक्षिणी हिन्द महासागर
B. हम्बोल्ट धारा 2. दक्षिणी अन्ध महासागर
C. क्यूरोशिवो धारा 3. उत्तरी प्रशान्त महासागर
D. बैंगुला धारा 4. दक्षिणी प्रशान्त महासागर
कोडः
(a) A – 1, B – 4, C – 2, D – 3
(b) A – 1, B – 4, C – 3, D – 2
(c) A – 4, B – 3, C – 2, D – 1
(d) A – 4, B – 3, C – 1, D – 2
उत्तर – (b)
DSSSB PGT Geography
Q60. विश्व के कौन से क्षेत्रों में न्यूनतम वार्षिक तापान्तर होता है?
(a) शीतोष्ण क्षेत्रों में
(b) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में
(c) धु्रवीय क्षेत्रों में
(d) भूमध्यरेखीय क्षेत्रों में
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q61. कथन (a): उत्तरी अटलान्टिक मार्ग विश्व का सबसे व्यस्थ महासागरीय व्यापारिक मार्ग है। कारण (R) : यह मार्ग पश्चिमी यूरोप और पूर्वी उत्तरी अमेरिका को संयुत्त करता है, जो विश्व के दो सर्वाधिक विकसित प्रदेश हैं।
(a) A तथा R दोनों सही है, किन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
उत्तर – (b)
NVS PGT Geography Paper
Q62. किसने ‘‘भौतिक भूगोल’’ शब्द का प्रयोग ‘‘सामान्य भूगोल’’ के लिए किया?
(a) कार्ल रिटर
(b) हम्बोल्ट
(c) रेटजेल
(d) रिचथोफेन
उत्तर – (b)
NVS PGT Geography Paper
Q63. किस प्रकार के पौधों का जीवन केवल एक मौसम ही होता है?
(a) हेमीक्रिप्टोफाइटस
(b) फैनरोफाइटस
(c) क्रिस्टोफाइटस
(d) थेरोफाइटस
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q64. जेट स्ट्रीम की किस अवस्था में ‘‘रासबी तरंग’’ का निर्माण होता है?
(a) द्वितीय अवस्था
(b) प्रथम अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) चतुर्थ अवस्था
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q65. निम्नलिखित में से कौन अधिक ऊँचाई का मेघ है?
(a) मध्य-स्तरी मेघ
(b) स्तरी मेघ
(c) स्तरी-कपासी मेघ
(d) पक्षाभ-कपासी मेघ
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q66. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(घटक) (स्थलाकृति)
A. नदी जल 1. ज्यूगेन
B. हिमनद 2. ड्रमलिन
C. भूमिगत जल 3. गोखुर झील
D. पवन 4. लैपीज
कूटः
1 2 3 4
(a) C B D A
(b) B D A C
(c) C D A B
(d) B A D C
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q67. समुद्र का खारापन सर्वाधिक हैः
(a) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश में
(c) उप-धु्रवीय क्षेत्रों में
(d) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में
उत्तर – (a)
DSSSB PGT Geography
Q68. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में भूमध्यसागरीय जलवायु की विशेषताएँ नहीं मिलती हैं?
(a) दक्षिण-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण-पश्चिम संयुत्त राज्य अमेरिका
(c) उत्तर-पश्चिम यूरोप
(d) दक्षिण अफ्रीका का दक्षिणी भाग
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q69. निम्नलिखित में से कौन ‘‘भूगोल में अपवादवादः एक विधितन्त्रीय परीक्षण’’ पुस्तक के लेखक हैं–
(a) ई. सोजा
(b) जी. टैथम
(c) कार्ल ओ. सावर
(d) एफ. के. शेफर
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q70. विश्व में अग्रणी चाँदी उत्पादक देश हैः
(a) मेक्सिको
(b) दक्षिण अप्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
उत्तर – (a)
DSSSB PGT Geography
Q71. निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन सा एक अरीय अपवाह प्रतिरूप का उदाहरण नहीं है–
(a) पारसनाथ पठार
(b) हजारीबाग पठार
(c) पांचेत पहाड़ी
(d) पन्ना पठार
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q72. निम्नलिखित में से कौन एक अपरदनात्मक स्थलाकृति है–
(a) ड्रमलिन
(b) अन्तस्थ मोरेन
(c) केम
(d) सर्क
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q73. वायुमण्डल के निम्नलिखित मण्डलों में से किसे ‘मिश्रण प्रदेश’ के रूप में जाना जाता है–
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) बहिर्मण्डल
(d) आयनमण्डल
उत्तर – (a)
NVS PGT Geography Paper
Q74. निम्नलिखित खाइयों में से कौन प्रशान्त महासागर में अवस्थित नहीं है–
(a) टोंगा खाई
(b) एल्यूशियन खाई
(c) मेरियाना खाई
(d) जावा खाई
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q75. निम्नलिखित में से किसे आधुनिक भूगोल का संस्थापक कहा जाता है–
(a) अलेक्जैण्डर वॉन हम्बोल्ट
(b) हिकैटियस
(c) इरैटोस्थनीज़
(d) डब्ल्यू. एम. डेविस
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q76. तमिलनाडु राज्य का ‘शिवगंगई गाँव’ किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) सौर ऊर्जा परियोजना
(b) परमाणु ऊर्जा परियोजना
(c) जल विद्युत परियोजना
(d) भू-तापीय ऊर्जा
उत्तर – (a)
NVS PGT Geography Paper
Q77. प्रायः उष्णकटिबन्धीय चक्रवात चलते हैं–
(a) उत्तर से दक्षिण को
(b) पूर्व से पश्चिम को
(c) पश्चिम से पूर्व को
(d) दक्षिण से उत्तर को
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q78. वर्ष 2013 में विश्व में अधोलिखित देशों में से कौनसा देश यूरेनियम के उत्पादन में अग्रणी रहा–
(a) कनाडा
(b) आस्ट्रेलिया
(c) यू.एस.ए.
(d) कजाकिस्तान
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q79. वायुमण्डल के निम्नलिखित मण्डलों में से किसमें ओजोन गैस पाई जाती है–
(a) समतापमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) बहिर्मण्डल
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q80. ‘‘हेमिस राष्ट्रीय उद्यान’’ भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अवस्थित है–
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) केरल
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q81. निम्नलिखित देशों में से किसमें जलविद्युत शक्ति की संभाव्यता उच्चतम है–
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) स्वीडन
(d) चीन
उत्तर – (d)
PGT Teacher Exam Geography
Q82. निम्नलिखित में से ‘एन आउटलाइन ऑफ ज्याग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं–
(a) पी.ई. जेम्स
(b) विलियम वूलरिज
(c) आइसा बोमेन
(d) डब्ल्यू.एम. डेविस
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q83. 2011 में उत्तर प्रदेश में दस लाख से अधिक की जनसंख्या वाले नगरीय केन्द्रों की संख्या थी–
(a) छः
(b) आठ
(c) सात
(d) नौ
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q84. ‘ओल्ड फेथफुल’ है–
(a) एशिया में एक पर्वत
(b) हवाई में एक ज्वालामुखी
(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में एक उष्णोत्स
(d) फ्रांस में एक नगर
उत्तर – (c)
NVS PGT Geography Paper
Q85. ‘‘वीशर्ट-गुटेनबर्ग असम्बद्धता’’ पृथक करता है–
(a) मैण्टल को बाह्य व्रोड से
(b) भूपृष्ठ को मैण्टल से
(c) बाह्य व्रोड को आन्तरिक मैण्टल से
(d) ब्राह व्रोड को आन्तरिक व्रोड से
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q86. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए–
सूची–I सूची–II
(उद्योग) (केन्द्र)
A. चीनी 1. राउरकेला
B. कागज 2. महोली
C. सीमेण्ट 3. चन्द्रहाटी
D. लोहा एवं इस्पात 4. सवाई माधोपुर
कूट– A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 4 2 3 1
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q87. अवनमन कुण्ड और द्रोणिकाएँ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित आकृतियाँ हैं–
(a) सन्निघर्षण
(b) संक्षारण
(c) अपघर्षण
(d) अपवाहन
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q88. सहारा के दक्षिणी उपान्त में प्रायः रेत से युक्त उष्ण नम पवन जानी जाती है–
(a) खमसिन
(b) हरमट्टन
(c) हैज़बेलत्जा
(d) हबूब
उत्तर – (b)
KVS PGT Geography Paper
Q89. अधोलिखित देशों में से कौन-सा देश विश्व में वर्ष 2013 में चाय के उत्पादन में अग्रणी रहा–
(a) चीन
(b) केन्या
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q90. निम्नलिखित में से कौन एक रूपान्तरित चट्टान नहीं है–
(a) स्लेट
(b) संगमरमर
(c) क्वार्टजाइट
(d) बलुआ पत्थर
उत्तर – (d)
KVS PGT Geography Paper
Q91. निम्नलिखित में से कौन ‘‘भूविवर्तनिक आपदा’’ का एक उदाहरण है–
(a) बाढ़
(b) ज्वालामुखी उद्गार
(c) सुनामी
(d) बादल का फटना
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q92. दो सामान्य भ्रंशों के मध्य उत्थित खण्ड (ब्लॉक) कहा जाता है–
(a) हॉर्स्ट
(b) मेबेन
(c) एकनताक्ष (मोनोक्लाइन)
(d) अपनति
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q93. निम्नलिखित भूगोलवेत्ताओं में से किसने समुद्र-विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान दिया–
(a) जी. स्काट
(b) एफ. रटजेल
(c) ए. हेटनर
(d) वाइडेल-डि-ला-ब्लाश
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q94. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के अधोलिखित राज्यों में से किसने राष्ट्रीय औसत से कम जनसंख्या घनत्व अंकित किया–
(a) गोआ
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q95. वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों (स्तरों) में से किसमें कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं–
(a) आयनमण्डल
(b) बहिर्मण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
उत्तर – (a)
PGT Teacher Exam Geography
Q96. जनगणना 2011 के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें जनसंख्या का घनत्व उच्चतम है–
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q97. अधोलिखित विद्वानों में से किसने सम्भववाद की संकल्पना को प्रतिपादित किया–
(a) ई. हंटिंगटन
(b) कार्ल ओ. सावर
(c) वाइल्ड डि ला ब्लाश
(d) सी. डब्ल्यू क्रिस्टालर
उत्तर – (c)
PGT Teacher Exam Geography
Q98. निम्नलिखित में से किसने ‘आर्गनाइजेशन ऑफ स्पेस इन डेवलपिंग कण्ट्रीज’ की रचना की–
(a) ई.ए.जे. जानसन
(b) डेविड स्मिथ
(c) आर. डब्ल्यू ब्रेडनाक
(d) रोनाल्ड जोन्स
उत्तर – (a)
KVS PGT Geography Paper
Q99. निम्नलिखित निक्षेपों में से कौन महासागरों के सबसे गहरे भागों में पाया जाता है–
(a) चूना प्रधान ऊज़
(b) ग्लोबीजेराइना ऊज़
(c) लाल मृत्तिका
(d) टेरोपॉड ऊज़
उत्तर – (c)
KVS PGT Geography Paper
Q100. निम्नलिखित में से किसे आर्थिक भूगोल में ‘चतुर्थक क्रियाओं’ की संकल्पना का श्रेय दिया जाता है–
(a) जीन गॉटमैन
(b) सी.एफ. जोन्स
(c) एच.एम. मैकार्ती
(d) डब्ल्यू. एलेक्जेण्डर
उत्तर – (a)