Q1. निम्नलिखित में से कौन यूरोप के अल्पाइन पर्वत प्रणाली का विस्तार है–

(a) काराकोरम पर्वत

(b) यूराल पर्वत

(c) क्यूनलुन पर्वत

(d) काकेसस पर्वत

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q2. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम ‘पारिस्थतिक तन्त्र’ शब्द का प्रयोग किया–

(a) हिप्पोक्रेटस

(b) हेकले

(c) आर.एल. लिंडमेन

(d) ए.जी. टान्सले

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q3. ओ.एच.के. स्पेट द्वारा निम्नलिखित संकल्पनाओं में से किसे व्यक्त किया गया–

(a) वैज्ञानिक संभववाद

(b) वैज्ञानिक निश्चयवाद

(c) सम्भाव्यवाद

(d) व्यावहारिक सम्भववाद

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q4. ‘ओवेन दरार’ निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें पाई जाती है–

(a) बंगाल की खाड़ी

(b) अरब सागर

(c) लाल सागर

(d) कैस्पियन सागर

Ans (b)

KVS PGT Geography Paper


Q5. क्षोभमण्डल में ऊँचाई के साथ तापमान के कम होने की दर है–

(a) 6.0o से./किमी.

(b) 6.5o से./किमी.

(c) 5.6o से./किमी.

(d) 5.8o से./किमी. 

Ans (b)

KVS PGT Geography Paper


Q6. निम्नलिखित प्रक्रियाओं में से कौन-सी रासायनिक अपक्षय से सम्बन्धित नहीं है–

(a) एक्सफोलिएशन या अपपत्रण

(b) हाइड्रेशन या जलयोजन

(c) कार्बोनेशन या कार्बनीकरण

(d) ऑक्सिडेशन या उपचयन

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q7. निम्नलिखित में से किसने भूगोल में ‘रुको-औरजाओ- निश्चयवाद’ की वकालत की–

(a) ए.टी.ए. लियरमांथ

(b) जी. टेलर

(c) कार्ल रिट्टर

(d) ई.सी. सेम्पुल

Ans (b)

KVS PGT Geography Paper


Q8. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन अरुणाचल प्रदेश में नहीं पायी जाती है–

(a) आका

(b) आबोर

(c) आस्तिर

(d) आपातानी

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q9. भारत की लौह अयस्क संचित निधि निम्नलिखित में से किस चट्टान समूह से सम्बन्धित है–

(a) गोण्डवाना

(b) कडप्पा

(c) धारवाड़

(d) विन्ध्यन

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q10. निम्नलिखित मरुस्थलों में से किसमें अहागर एवं तिबेस्ती पर्वत अवस्थित है–

(a) सहारा

(b) अटाकामा

(c) कालाहारी

(d) पेटागोनिया

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q11. निम्नलिखित में से किसने एक राष्ट्र के विकास के लिए चक्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया–

(a) रिचथोंफेन

(b) एफ. रेटजल

(c) वाल्केनबर्ग

(d) ए.वी. हम्बोल्ट

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q12. निम्नलिखित में से किसे ह्व्टलेसी द्वारा संसार की कृषि प्रदेशों में विभाजित करने के लिए एक आधार के रूप में लिया गया–

(a) जोत का आकार

(b) काश्तकारी

(c) भूमि का स्वामित्व

(d) फसल एवं पशुधन साहचर्य

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q13. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(एल्युमिनियम संयंन्त्र) (राज्य)

(a) हिन्दुस्तान एल्युमिनियम – उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन

(b) भारत एल्युमिनियम – छत्तीसगढ़ कॉर्पोरेशन

(c) नेशनल एल्युमिनियम – मध्य प्रदेश कॉर्पोरेशन

(d) एल्युमिनियम कॉर्पोरेशन – पश्चिम बंगाल ऑफ इण्डिया

Ans (c)

DSSSB PGT Geography


Q14. निम्नलिखित में से कौन भारत में अपने स्थानिक प्रतिरूप में उच्चतम प्रादेशिक भिन्नताएँ दर्शाता है–

(a) जीवन प्रत्याशा

(b) लिंग संरचना

(c) अपरिष्कृत मर्त्यता दर

(d) प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q15. निम्नलिखित में से किसने वर्षण से सम्बन्धित ‘हिम क्रिस्टल सिद्धान्त’ को प्रतिपादित किया–

(a) म्यूर

(b) बोवन

(c) पीटरसन

(d) बर्गरॉन

Ans (d)

DSSSB PGT Geography


Q16. ‘‘इतिहास का अध्ययन भूगोल के परिप्रेक्ष्य में एवं भूगोल का अध्ययन इतिहास के सन्दर्भ में करना चाहिए’’ किसका कथन है–

(a) हम्बोल्ट

(b) अल्प्रेड हेटनर

(c) हंटिंग्टन

(d) हेरोडोट्‌स

Ans (d)

DSSSB PGT Geography


Q17. ‘‘समुद्र अधःस्थल के प्रसार का सिद्धान्त’’ प्रस्तावित किया गया

(a) वेगनर एवं होम्स द्वारा

(b) होम्स एवं डेविस द्वारा

(c) हेस एवं डाइट्‌स द्वारा

(d) एयरी एवं प्रैट द्वारा

Ans (c)

NVS PGT Geography Paper


Q18. अपरदन प्रक्रिया में विलयन द्वारा पदार्थ का अपनयन कहा जाता है–

(a) अपघर्षण

(b) संघर्षण

(c) संक्षारण

(d) अधःखनन

Ans (c)

DSSSB PGT Geography


Q19. कार्स्ट के अपरदन चक्र के अन्त में खड़ी अवशिष्ट पहाड़ियों को कहा जाता है–

(a) इन्सेलबर्ग

(b) बोर्न हाट्‌र्स

(c) मॉनेडनॉक

(d) हम्स

Ans (d)

NVS PGT Geography Paper


Q20. दो पारिस्थितिकी तन्त्रों के मध्य के संक्रमण मण्डल को कहा जाता है–

(a) बायोटोप

(b) बायोम

(c) ईकोटोन

(d) सियर

Ans (c)

NVS PGT Geography Paper


Q21. मकर रेखा निम्नलिखित देशों के किस समूह से गुजरती है? नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए–

1. आस्ट्रेलिया 2. नामीबिया

3. ब्राजील 4. चिली 

कूट–

(a) 2, 3 और 4

(b) मात्र 1

(c) 1, 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q22. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(खाइयाँ) (महासागर)

(a) डायमाण्टिना – हिन्द महासागर

(b) मेरियाना – प्रशान्त

(c) प्यूर्टो रिको – अटलांटिक

(d) टोंगा – आर्कटिक

Ans (d)

NVS PGT Geography Paper


Q23. मानव विकास प्रतिवेदन, 2014 के अनुसार संसार की कुल जनसंख्या में ग्राम्य जनसंख्या का प्रतिशताँश है–

(a) 60

(b) 70

(c) 47

(d) 45

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q24. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II

(सागर बन्दरगाह) (देश)

A. बेरुत 1. नाइजीरिया

B. मांटीवीडियो 2. लेबनान

C. लागोस 3. उरुग्वे

D. बूसन 4. दक्षिण कोरिया 

कूट– A B C D

(a) 2 1 4 3

(b) 1 2 4 3

(c) 3 2 1 4

(d) 2 3 1 4

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q25. अधोलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(पर्वत दर्रा) (राज्य)

(a) सिपकी – हिमाचल प्रदेश

(b) बाम्डिला – अरुणाचल प्रदेश

(c) जोजिला – जम्मू एवं कश्मीर

(d) नाथुला – मेघालय

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q26. नीचे दिए हुए कूट से अधोलिखित देशों के उत्तर से दक्षिण के अवस्थिति क्रम का सही उत्तर चुनिए–

1. पराग्वे 2. तंजानिया

3. न्यूजीलैण्ड 4. जापान 

कूट–

(a) 4, 3, 2, 1

(b) 1, 2, 3, 4

(c) 4, 2, 1, 3

(d) 3, 1, 4, 2

Ans (a)

DSSSB PGT Geography


Q27. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में कुल जनसंख्या में ग्राम्य जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशताँश पाया जाता है–

(a) ओडिशा राज्य में

(b) बिहार राज्य में

(c) हिमाचल प्रदेश राज्य में

(d) त्रिपुरा राज्य में

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q28. सागरतालों (लैगूनों) के लिए विख्यात कौन-सा भारतीय नगर ‘पूर्व का वेनिस’ के रूप में जाना जाता है–

(a) जयपुर

(b) हैदराबाद

(c) चण्डीगढ़

(d) अल्लेप्पी

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q29. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या को अधिकतम वृद्धि अंकित की गई–

(a) दमण एवं दीव में

(b) सिक्किम में

(c) दादरा और नगर हवेली में

(d) केरल में

Ans (a)

DSSSB PGT Geography


Q30. अधोलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(औद्योगिक प्रदेश) (औद्योगिक केन्द्र)

(a) कोल्लम-थिरुवनन्थपुरम्‌ – एल्लूवा

(b) बंगलूरु-तमिलनाडु – शिवकाशी

(c) गुजरात – पिम्परी

(d) हुगली – बांसबेरिया

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper

Q31. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के अधोलिखित राज्यों में से किसमें उच्चतम लिंगानुपात है–

(a) मणिपुर

(b) तमिलनाडु

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) मेघालय

Ans (b)

PGT Teacher Exam Geography


Q32. निम्नलिखित में से कौन-सी रिफ्ट घाटी की तली, सागर तल से नीचे है–

(a) नर्मदा घाटी

(b) जार्डन घाटी

(c) तापी घाटी

(d) मृत घाटी (दक्षिणी कैलीफोर्निया)

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q33. निम्नलिखित में से कौन जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं–

(a) जेम्स बोग

(b) डब्ल्यू. टी. वाटसन एवं चार्ल्स एडवर्ड

(c) डब्ल्यू. एस. थाम्पसन एवं एफ. डब्ल्यू. नाटेस्टीन

(d) जे. आई. क्लार्क

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q34. निम्नलिखित में से कौन विश्व संस्कृति के प्रादेशीकरण से सम्बन्धित है–

(a) जे.ई. स्पेन्सर एवं डब्ल्यू.एल. थॉमस

(b) एफ. रेटजेल

(c) डडले स्टाम्प

(d) बैकर

Ans (a)

NVS PGT Geography Paper


Q35. प्रायद्वीपीय भारत में काली मिट्टी निम्नलिखित फसलों में से किसकी खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है–

(a) कपास

(b) मक्का

(c) गेहूँ

(d) गन्ना

Ans (a)

NVS PGT Geography Paper


Q36. निम्नलिखित में से कौन भारत का ‘खनिज भण्डार’ के नाम से जाना जाता है–

(a) मैसूर का पठार

(b) शिलांग का पठार

(c) दक्कन का पठार

(d) छोट नागपुर का पठार

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q37. वायुमण्डल की सापेक्षिक आर्द्रता को किस इकाई में व्यक्त किया जाता है–

(a) ग्राम प्रति किलोग्राम

(b) ग्राम प्रति घन मीटर

(c) प्रतिशताँश

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q38. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित जलवायु प्रकारों में से कौन-सी भारत में पाई जाती है–

(a) Am

(b) Af

(c) Ds

(d) Cf

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q39. भारत में निम्नलिखित में से कौन कोयला उत्पादन से सम्बन्धित नहीं है–

(a) बोकारो

(b) गिरडीह

(c) बैलाडिला

(d) कर्णपुरा

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q40. संसार के सर्वाधिक व्यस्त समुद्री मार्ग पाए जाते हैं–

(a) लाल सागर में

(b) भूमध्य सागर में

(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर में

(d) उत्तरी प्रशान्त महासागर में

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q41. वृष्टि पोषित और वृष्टि छाया क्षेत्र विशेषता हैं–

(a) संवाहनिक वर्षा की

(b) चक्रवाती वर्षा की

(c) पर्वतीय वर्षा की

(d) तापीय वर्षा की

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q42. सर्वप्रथम ‘मानवतावदी भूगोल’ शब्द का प्रयोग किया गया–

(a) आर. पीत द्वारा

(b) डी.एम. स्मिथ द्वारा

(c) सैम्यूलसन द्वारा

(d) यी-फ्यू-तूआन द्वारा

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q43. निम्नलिखित नदियों में से कौन डेल्टा का निर्माण नहीं करती है–

(a) ताप्ती

(b) गंगा

(c) गोदावरी

(d) महानदी

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q44. निम्नलिखित में से कौन हिमजलीय निक्षेपण भूरूप नहीं है–

(a) ड्रमलिन

(b) एस्कर (हिमनद, मृद कटक)

(c) केम

(d) हार्न

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q45. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन तीन ओर से अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है–

(a) पश्चिम बंगाल

(b) असम

(c) नागालैण्ड

(d) सिक्किम

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q46. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें ‘साइलेण्ट वैली प्रोजेक्ट’ स्थापित किया जा रहा है–

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q47. कारागण्डा कोयला क्षेत्र अवस्थित है–

(a) कजाकिस्तान में

(b) प्रांस में

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(d) चीन में

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q48. ‘राटडर्म’ निम्नलिखित उद्योगों में से किसके लिए जाना जाता है–

(a) पोत निर्माण उद्योग

(b) वस्त्र उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) दुग्ध विषयक उद्योग

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q49. उत्तराखण्ड राज्य में देवप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है–

(a) भागीरथी और अलकनन्दा नदियों के संगम पर

(b) मन्दाकिनी और अलकनन्दा नदियों के संगम पर स्थित है–

(c) अलकनन्दा और पिण्डार नदियों के संगम पर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q50. निम्नलिखित नदियों में से कौन महान हिमालय के उत्तर में उत्पन्न होती है–

(a) झेलम

(b) रावी

(c) चिनाब

(d) सतलज

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q51. निम्नलिखित सूती वस्त्र केन्द्रों के समूहों में से कौन भारत के एक ही राज्य के अन्तर्गत अवस्थित है–

(a) कोल्हापुर, बेल्लारी और हुबली

(b) मदुरै, कोयम्बटूर और गुण्टूर

(c) बुरहानपुर, अहमदाबाद और राजकोट

(d) सांगली, वर्धा और औरंगाबाद

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q52. निम्नलिखित बहुउद्‌देशीय नदी घाटी परियोजनाओं में से कौन केवल एक ही राज्य में सीमित है–

(a) मचकुंद परियोजना

(b) तुंगभद्रा परियोजना

(c) गंडक परियोजना

(d) पेरियार परियोजना

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q53. बासफोरस जल-सन्धि अवस्थित है–

(a) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के बीच

(b) स्वीडन और फिनलैण्ड के बीच

(c) यूरोप और एशिया के बीच

(d) इटली और सिसल्ली के बीच

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q54. निम्नलिखित केन्द्रों में से कौन भारत में अखबारी कागज उत्पन्न करता है–

(a) बिलासपुर

(b) नेल्लोर

(c) रायगढ़

(d) नेपानगर

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q55. ब्राजील के बाद, निम्नलिखित देशों में से कौन 2014 में संसार में गन्ने का द्वितीय सर्वाधिक उत्पादक देश था–

(a) मैक्सिको

(b) चीन

(c) भारत

(d) थाईलैण्ड

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q56. संसार में उच्चतम औसत लवणता पाई जाती है–

(a) काला सागर में

(b) लाल सागर में

(c) मृत सागर में

(d) भूमध्य सागर में

Ans (c)

KVS PGT Geography Paper


Q57. जनंसख्या की दृष्टि से निम्नलिखित देशों में से, 2014 में कौन अप्रीका का सबसे बड़ा देश था-

(a) इथोपिया

(b) दक्षिणी अप्रीका

(c) नाइजीरिया

(d) केन्या

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q58. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(राजधानी) (देश)

(a) यंगून (रंगून) – म्यांमार

(b) डबलिन – आयरलैण्ड

(c) ओटावा – कनाडा

(d) खारतूम – इथोपिया

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q59. निम्नलिखित में से कौन प्रमुख सांस्कृतिक परिमण्डल नहीं है–

(a) इस्लामिक परिमण्डल

(b) पाश्चात्य परिमण्डल

(c) भारतीय परिमण्डल

(d) दक्षिण-पूर्व एशियाई परिमण्डल

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q60. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है–

(ज्वालामुखी) (देश)

(a) मेरापी – इण्डोनेशिया

(b) कोलिना – मैक्सिको

(c) माउण्ट एटना – इटली

(d) सबनकाया – जापान

Ans (d)

DSSSB PGT Geography


Q61. भारत के निम्नलिखित जनगणना वर्षों में से किसमें जनसंख्या का प्रतिशताँश परिवर्तन उच्चतम था–

(a) 1991

(b) 1981

(c) 2001

(d) 2005

Ans (b)

KVS PGT Geography Paper


Q62. ‘स्टेटिस्टिकल रिव्यू ऑफ वर्ल्ड इनर्जी, 2013’ के अनुसार निम्नलिखित देशों में से किसने कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किया–

(a) भारत

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) चीन

(d) यूरोपीय संघ

Ans (c)

PGT Teacher Exam Geography


Q63. दक्षिणी अमेरिका के निम्नलिखित राष्ट्रों में से कौन पेट्रोल उत्पादन के लिए नहीं जाना जाता है–

(a) इक्वाडोर

(b) वेनेजुएला

(c) चिली

(d) कोलम्बिया

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q64. निम्नलिखित में से कौन गर्म महासागर धारा है–

(a) केनारी धारा

(b) लेब्रोडोर धारा

(c) पश्चिमी आस्ट्रेलियन धारा

(d) उत्तरी अटलांटिक धारा

Ans (d)

DSSSB PGT Geography


Q65. निम्नलिखित समुद्री बन्दरगाहों में से कौन भारत के पश्चिमी तट पर अवस्थित नहीं है–

(a) विशाखापत्तनम

(b) कांडला

(c) मुम्बई

(d) मारमागाँव

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q66. बांग्लादेश में गंगा नदी को जाना जाता है–

(a) पद्‌मा के नाम से

(b) मेघना के नाम से

(c) तिस्ता के नाम से

(d) भागीरथी के नाम से

Ans (a)

KVS PGT Geography Paper


Q67. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें परम्बीकुलम जलविद्युत परियोजना अवस्थित है–

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) केरल

Ans (d)

NVS PGT Geography Paper


Q68. जनगणना-2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें नगरीय जनसंख्या का प्रतिशताँश उच्चतम है–

(a) तमिलनाडु

(b) गोआ

(c) महाराष्ट्र

(d) मिजोरम

Ans (b)

KVS PGT Geography Paper


Q69. निम्नलिखित में से कौन चापाकार डेल्टा का उदाहरण है–

(a) मैकेंजी डेल्टा

(b) नाइजर डेल्टा

(c) ओब डेल्टा

(d) मिसीसिपी डेल्टा

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q70. भारत को नियोजन प्रदेशों में सर्वप्रथम विभाजित किया गया था–

(a) जे. एस. जोशी द्वारा

(b) ए. एम. खुसरो द्वारा

(c) एम. एस. रन्धावा द्वारा

(d) वी. नाथ द्वारा

Ans (d)

NVS PGT Geography Paper


Q71. निम्नलिखित में से किसने ‘औद्योगिक अवस्थिति सिद्धान्त’ को प्रतिपादित किया–

(a) वान थ्यूनन

(b) डब्ल्यू. क्रिस्टालर

(c) ए. वेबर

(d) बर्गेस

Ans (c)

DSSSB PGT Geography


Q72. निम्नलिखित में से कौन, प्रसिद्ध पुस्तक ‘द पल्स ऑफ एशिया’ (एशिया का स्पन्दन) के लेखक हैं–

(a) जी.बी. क्रेसी

(b) ओ.एच.के. स्पैट

(c) हरबर्टसन

(d) एल्सवर्थ हंटिंगटन

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q73. निम्नलिखित झीलों में से कौन ज्वालामुखियों से सम्बन्धित है–

(a) क्रेटर झील

(b) प्लाया झील

(c) गोखुर झील

(d) पैटरनास्टर झील

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q74. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II

(घास के मैदान) (महाद्वीप)

A. लानोज 1. उत्तरी अमेरिका

B. स्टेपी 2. अफ्रीका

C. प्रेयरीज 3. यूरोप

D. वेल्ड 4. दक्षिणी अमेरिका 

कूट– A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 4 3 1 2

(c) 4 3 2 1

(d) 4 1 3 2

Ans (ब)

PGT Teacher Exam Geography


Q75. निम्नलिखित में से किसने जैव और अजैव संघटकों के संदर्भ में ‘अनेकता में एकता’ की संकल्पना दी–

(a) कार्ल रिट्टर ने

(b) एफ. वी. रिचथॉफेन

(c) अलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट ने

(d) ऑस्कर पिशेल ने

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q76. निम्नलिखित में से किसने परिभाषित किया ‘आर्थिक भूगोल, कौन, क्या, कहाँ और कैसे प्राप्त करता है, का अध्ययन’ है-

(a) डी.एम. स्मिथ

(b) कार्ल ओ सावर

(c) आर.ई. मर्फी

(d) सी.एफ. जोन्स

Ans (a)

PGT Teacher Exam Geography


Q77. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II

(खनिज) (खनन क्षेत्र)

A. अभ्रक 1. पालामऊ

B. ताँबा 2. हजारीबाग

C. बाक्साइट 3. खेतड़ी

D. मैंगनीज 4. केउंझर 

कूट– A B C D

(a) 1 2 4 3

(b) 2 3 1 4

(c) 4 1 3 2

(d) 3 4 2 1

Ans (b)

PGT Teacher Exam Geography


Q78. निम्नलिखित में से कौन भारत का लिग्नाइट उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है–

(a) माकुम

(b) सिंगरौली

(c) कर्णपुरा

(d) नैवेली

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q79. निम्नलिखित में से कौन भूगोल के जनक के रूप में जाना जाता है–

(a) इरैटोस्थनीज

(b) सी. टोलेमी

(c) इरोडोटस

(d) हिकेटियस

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q80. ‘प्राकृतिक तटबन्ध’ निक्षेपणात्मक कार्य के परिणाम हैं–

(a) हिमानी के

(b) पवन के

(c) भूमिगत जल के

(d) नदियों के

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q81. निम्नलिखित में से किसने विद्वानों के वर्गीकरण में भूगोल के स्थान का निर्धारण किया–

(a) कार्ल रिट्टर

(b) इमेनुअल काण्ट

(c) वैरेनियस

(d) ए.वी. हम्बोल्ट

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q82. पारिस्थितिकीय व्यवस्था में जीव के विशिष्ट स्थान को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है–

(a) स्वपोषी

(b) गर्तस्थ (निशे)

(c) पोषणज स्तर

(d) खाद्य पिरामिड

Ans (b)

PGT Teacher Exam Geography


Q83. भारत के निम्नलिखित लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल के समीप नहीं है–

(a) टाटा लोहा एवं इस्पात कारखाना

(b) बोकारो लोहा एवं इस्पात कारखाना

(c) सालेम लोहा एवं इस्पात कारखाना

(d) दुर्गापुर लोहा एवं इस्पात कारखाना

Ans (c)

DSSSB PGT Geography


Q84. निम्नलिखित ज्वालामुखी उद्‌गार प्रकारों में से कौन प्रायः विस्फोटक नहीं होता है–

(a) हवाइयन

(b) पीलियन

(c) स्ट्रम्बोलियन

(d) वल्केनियन

Ans (a)

DSSSB PGT Geography


Q85. जाड़े की वर्षा विशेषता है–

(a) मानसून प्रदेश की

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश की

(c) मरुस्थली प्रदेश की

(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश की

Ans (d)

KVS PGT Geography Paper


Q86. मार्च 21 और सितम्बर 23 को उच्चतम सूर्यताप प्राप्त होता है–

(a) भूमध्य रेखा पर

(b) कर्क रेखा पर

(c) मकर रेखा पर

(d) उपर्युक्त सभी पर

Ans (a)

DSSSB PGT Geography


Q87. जनगणना 2011 के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें साक्षरता दर सर्वाधिक है–

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) झारखण्ड

(c) राजस्थान

(d) जम्मू एवं कश्मीर

Ans (d)

PGT Teacher Exam Geography


Q88. निम्नलिखित में से कौन आग्नेय चट्टान का उदाहरण नहीं है–

(a) गैब्रो

(b) बेसाल्ट

(c) डॉलराइट

(d) ग्रेनाइट

Ans (c)

NVS PGT Geography Paper


Q89. निम्नलिखित में से कौन कार्स्ट स्थलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध है–

(a) चिल्का झील

(b) एड्रियाटिक बेसिन

(c) बैकाल झील

(d) मोजा़वे मरुस्थल

Ans (b)

DSSSB PGT Geography

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!