Geography Old Paper
PGT KVS, NVS, DSSSB etc
Q1. जलोढ़ मैदानों में निम्नलिखित में से अधिवासों का कौन सा प्रतिरूप मिलता?
(a) वृत्ताकार प्रतिरूप
(b) रेखीय प्रतिरूप
(c) आयाताकार प्रतिरूप
(d) नेबुला प्रतिरूप
उत्तर – (C)
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रामीण अधिवासों का कार्य है?
(a) दुग्ध व्यवसाय
(b) वानिकी एवं खनन
(c) मछली पालन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D)
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) मेगालोपोलिस – मार्क जेफरसन
(b) सन्नगर – पेट्रीक गैडिस
(c) कोटि-आकार नियम – जी.के. जिफ
(d) उपर्युत में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
Q4. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(नगर) (कार्य का प्रकार)
1. नई दिल्ली A. औद्योगिक शहर
2. रोम B. स्वास्थ्य शहर (रिसोर्ट शहर)
3. दुर्गापुर C. सांस्कृतिक
4. मसूरी D. प्रशासनिक
कूटः
1 2 3 4
(a) D C A B
(b) D A B C
(c) D B A C
(d) C D B A
उत्तर – (A)
Q5. कोटि-आकार नियम के अनुसार, यदि पाँचवीं कोटि के शहर की जनसंख्या 1500000 हो, तो सबसे बड़े शहर की जनसंख्या क्या होगी?
(a) 2000000
(b) 300000
(c) 7500000
(d) 5000000
उत्तर – (C)
Q6. निम्नलिखित विद्युतचुम्बकीय तरंगों में किसकी तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक लम्बी है?
(a) एक्स-किरणें
(b) गामा किरणें
(c) रेडियों तरंगे
(d) पराबैंगनी किरणें
उत्तर – (C)
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित युग्म सही हैं?
नीचे दिए कूट से उत्तर को चुनिएः
(1) गुरूत्व मॉडल – जे.क्यू.स्टेवार्ट
(2) न्यूनतम प्रयास सिद्धांत – जी.के. जिफ
(3) अन्तरालयी अवसर मॉडल – एस.ए. स्टोफर कूटः
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी 1, 2 और 3
उत्तर – (D)
Q8. निम्नलिखित में से जनसांख्यिकीय संक्रमण की कौन सी अवस्था अल्पविकास की अवस्था को दर्शाती है?
(a) प्रारम्भिक बढ़ती हुई अवस्था
(b) उच्च स्थिर अवस्था
(c) देर से बढ़ती हुई अवस्था
(d) निम्न स्थिर अवस्था
उत्तर – (B)
Q9. दूर-संवेदन के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है?
(a) सूर्य-सिंव्रोनस उपग्रह का पथ उत्तर-दक्षिण है।
(b) भूस्थिर उपग्रह लगभग 36000किमी. की ऊँचाई पर पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगाते हैं।
(c) X – किरणे प्रमुखतया दूर-सेवेदन में प्रयुत्त होती हैं।
(d) इसरो ने सर्वप्रथम रूस से ‘आर्यभट्ट’ का अंतरिक्ष में शुभारंभ किया।
उत्तर – (C)
Q10. जनसंख्या की उम्र बढ़ाना परिणाम हैः
(a) घटती जन्म दर का
(b) घटती मृत्यु दर का
(c) दोनों (a) और (a)
(d) उपर्युत्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C)
Q11. निम्नलिखित में से फसलों के किस समूह को उन क्षेत्रों में उगाया जा सकता है, जहाँ तापमान 20° – 27°से. एवं वार्षिक वर्षा 150 सेमी. से अधिक हो?
(a) जौ, जूट, चाय
(b) रबड़, चावल, जूट
(c) चावल, गेहूँ, मक्का
(d) चाय, कॉफी, मक्का
उत्तर – (B)
Q12. कृषि का वह प्रकार जिसे बड़े आकार वाले खेतों में यांत्रिक विधियों से किया जाता है, कहलाती हैः
(a) विस्तृत कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) उद्यान कृषि
(d) गहन कृषि
उत्तर – (A)
Q13. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है। नीचे दिए कूटों को सही उत्तर चुनिएः
अभिकथन (A): संरक्षण का अर्थ प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा एवं अनुपयोग है। कारण (R) : संरक्षण, संसाधनी की मनुष्य के लिए सर्वाधिक सम्भव लम्बी समय अवधि के लिए निरन्तर आपूर्ति को सुनिश्चित करता है।
(a) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(b) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(c) (A) और (R) दोनों सही है , परंतु की (R), (A) सही व्याख्या नहीं है।
(d) (A) और (R) दोनों सही है, और की (R), (A) सही व्याख्या है
उत्तर – (A)
Q14. निम्नलिखित में कौन सा स्थानान्तरित कृषि का एक प्रकार नहीं है?
(a) फजेण्डा
(b) चेना
(c) मिल्पा
(d) उपर्युत्त सभी
उत्तर – (A)
Q15. अग्रणी पेट्रोलियम उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम हैः
(a) सऊदी अरब, यू.एस.ए. ईरान, रूस
(b) सऊदी अरब, रूस, ईरान, यू.एस.ए.
(c) यू.एस.ए. सऊदी अरब, रूस, ईरान
(d) सऊदी अरब, यू.एस.ए. रूस ईरान
उत्तर – (C)
Q16. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(लेखक) (सिद्धांत)
1. वेबर A. न्यूनतम उत्पादन लागत
2. स्मिथ B. अधिकतम लाभ
3. होटलिंग C. न्यूनतम परिवहन लागत
4. हूवर D. बाजार प्रतिस्पर्धा
कूटः
1 2 3 4
(a) A B C D
(b) C B D A
(c) C D A B
(d) A B D C
उत्तर – (B)
Q17. निम्नलिखित परिवहन के प्रकारों में किसकी टर्मिनल लागत न्यूनतम है?
(a) रेल परिवहन
(b) सड़क परिवहन
(c) जल परिवहन
(d) वायु परिवहन
उत्तर – (C)
Q18. विश्व में अग्रणी चाँदी उत्पादक देश हैः
(a) मेक्सिको
(b) दक्षिण अप्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
उत्तर – (A)
Q19. निम्नलिखित में से किसमें मैकिण्डर ने हृदय-स्थल का सिंद्धात प्रतिपादित किया?
(a) द ज्यॉग्राफिकल पायवॉट ऑफ हिस्ट्री
(b) ब्रिटेन एण्ड द ब्रिटिश सीज
(c) नेशंस एण्ड द मॉडर्न वर्ल्ड
(d) डेमोक्रेटिव आइडियल्स एण्ड रियलिटीज
उत्तर – (A)
Q20. निम्नलिखित में से ओपेक सदस्यों का कौन सा समूह सही है?
(a) यू.ए.ई., अल्जीरिया, लीबिया, इराक
(b) ईरान, कुवैत, यू.एस.ए., लीबिया
(c) कतर, इण्डोनेशिया, रूस, ऑस्ट्रेलिया
(d) ईरान, इराक, कतर, मिदाा
उत्तर – (A)
Q21. निम्नलिखित में से कौन सी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?
(a) अरबी
(b) स्पेनिश
(c) टोपीनार्ड
(d) मैन्डरिन
उत्तर – (D)
Q22. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक-कल्याण का सूचक नहीं माना जाता है?
(a) अपराध
(b) महिला साक्षरता
(c) घरेलू परिसम्पत्तियाँ
(d) शिशु मृत्यु दर
उत्तर – (A)
Q23. ‘‘किसे मिलता है, क्या, कहाँ एवं कैसे’ यह आधारभूत बिन्दु हैः
(a) कल्याणकारी भूगोल
(b) मानवतावादी भूगोल का
(c) प्रादेशिक भूगोल का
(d) क्रमबद्ध भूगोल का
उत्तर – (A)
Q24. निम्नलिखित में किसने प्रजातियों के वर्गीकरण में ‘त्वचा के रंग’ को एक मानक माना है?
(a) हैडन
(b) कूविअर
(c) टोपीनार्ड
(d) उपर्युत्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B)
Q25. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति पशुचारण से सम्बन्धित है?
(a) एस्किमो जनजाति
(b) मसाई जनजाति
(c) बुशमैन जनजाति
(d) पिग्मी जनजाति
उत्तर – (B)
Q26. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(जनजाति) (क्षेत्र)
1. एस्कीमो A. कनाडा
2. लैम्प B. पूर्वी अप्रीका
3. मसाई C. स्केन्डीनेविया
4. पिग्मी D. कांगो बेसिन
कूटः
1 2 3 4
(a) C A B D
(b) A C B D
(c) A C D B
(d) C B A D
उत्तर – (B)
Q27. क्षेत्रीय विस्तार की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) सांस्कृतिक प्रदेश
(b) सांस्कृतिक परिमण्डल
(c) सांस्कृतिक विश्व
(d) सांस्कृतिक हार्थ
उत्तर – (D)
Q28. निम्नलिखित में से कौन सी एक अपकिरण की सापेक्ष माप है?
(a) चतुर्थक विचलन
(b) माध्य विचलन
(c) विचरण गुणांक
(d) मानक विचलन
उत्तर – (C)
Q29. निम्नलिखित तटों में से कौन-सा जुलाई तथा अगस्त महीनों में साधारणतः शुष्क रहता है?
(a) कोंकण तट
(b) कोरोमण्डल तट
(c) मालाबार तट
(d) उत्तरी सरकार
उत्तर – (B)
Q30. निम्नलिखित में से किस प्रजाति ने कांस्य संस्कृति का सूत्रपात किया एवं सिंधु घाटी सभ्यता को विकसित किया?
(a) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड
(b) निग्रीटो
(c) भूमध्यसागरीय
(d) नॉर्डिक
उत्तर – (C)
Q31. निम्न पहाड़ियों वाला वेलिकोंडा समूह किसका संरचनात्मक हिस्सा है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(c) पूर्वी घाट
(d) कार्डमॅम पहाड़ियाँ
उत्तर – (C)
Q32. भारत के निम्नलिखित तटों में से किस पर औसत समुद्रतल मापा जाता है?
(a) चेन्नई
(b) मुम्बई
(c) कोचीन (कोच्चि)
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर – (A)
Q33. भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात (Water Fall) जोग प्रपात किस नदी पर है?
(a) कावेरी
(b) शरावती
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
उत्तर – (B)
Q34. ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है –
(a) जम्मू व कश्मीर में
(b) केरल
(c) उत्तरांचल में
(d) हिमाचल प्रदेश में
उत्तर – (C)
Q35. निम्नांकित राज्यों में से किस में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उड़ीसा
उत्तर – (A)
Q36. निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
(a) डोडीताल झील
(b) जोर पोखरी झील
(c) रूपकुण्ड झील
(d) रेड हिल्स झील
उत्तर – (C)
Q37. हिमालयी दर्रा शिपकीला, निम्नलिखित में से किस एक में अवस्थित है?
(a) हुंजा घाटी
(b) चन्द्र घाटी
(c) नुब्रा घाटी
(d) सतलज घाटी
उत्तर – (D)
Q38. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(पर्वतीय दर्रा) (राज्य)
A. माना 1. सिक्किम
B. नाथुला 2. जम्मू एवं कश्मीर
C. जोजिला 3. हिमाचल प्रदेश
D. शिपकी ला 4. उत्तराखण्ड
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 1 4
(c) 4 1 2 3
(d) 4 1 3 2
उत्तर – (C)
Q39. कथन (a) : भारत एक मानसूनी देश है कारण (R) : उच्च हिमालय इसे जलवायु सम्बन्धी विशिष्टता प्रदान करता है कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A, की सही व्याख्या नही करता है
(b) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
उत्तर – (B)
Q40. मानसून का निवर्तन इंगित होता है –
1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से
निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें –
(a) 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1 एवं 3
उत्तर – (C)
Q41. निम्नलिखित में से भारतवर्ष के सर्वाधिक विस्तृत क्षेत्र में किस एक प्रकार के वन आच्छादित हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय नम
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(c) उष्णकटिबंधीय सदाहरित
(d) उष्णकटिबंधीय नम शीतोष्ण
उत्तर – (B)
Q42. ‘हरियाली योजना’ संबंधित है :
(a) मृदा प्रबंधन से
(b) फसल प्रबन्धन से
(c) जल प्रबंधन से
(d) वन प्रबंधन से
उत्तर – (C)
Q43. निम्नलिखित देशों में से किसमें कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है?
(a) नेपाल
(b) मालदीव
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर – (C)
Q44. ‘शोला वन’ का सम्बन्ध है
(a) पश्चिमी हिमालय से
(b) दक्षिण प्रायद्वीपीय पहाड़ियों से
(c) पूर्वी हिमालय से
(d) ज्वारीय वन से
उत्तर – (B)
Q45. भारत को कितने भूकम्पीय जोखिम अंचलों में विभाजित किया गया है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 7
उत्तर – (C)
Q46. मरुद्भिद वनस्पति निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट अभिलक्षण है?
(a) खासी पहाड़ियों का
(b) छोटानागपुर पठार का
(c) पूर्वी घाट का
(d) कच्छ का
उत्तर – (D)
Q47. भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं?
(a) कुडापा तंत्र
(b) गोण्डवाना तंत्र
(c) धारवाड तंत्र
(d) विन्ध्यन तंत्र
उत्तर – (C)
Q48. भारत के निम्नलिखित शैल-समूहों में से कौन सा जीवाश्मों में सर्वाधिक सम्पन्न है?
(a) शिवालिक
(b) विन्ध्यन
(c) गोंडवाना
(d) कुडप्पा
उत्तर – (C)
Q49. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है–
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) कछारी मिट्टी
उत्तर – (D)
Q50. देश की निम्नलिखित मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?
(a) लैटराइट मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) कपास की काली मिट्टी
(d) मरुस्थलीय मिट्टी
उत्तर – (C)
Q51. भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है, वह है─
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) मैंगनीज
(d) जस्ता
उत्तर – (D)
Q52. भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है –
(a) हरियाणा राज्य में
(b) गुजरात राज्य में
(c) पंजाब राज्य में
(d) उत्तर प्रदेश राज्य में
उत्तर – (D)
Q53. दुलहस्ती बिजली स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) चिनाब
(d) कावेरी
उत्तर – (C)
Q54. भारत में सर्वाधिक सिंचाई विस्तार (प्रतिशत) वाला राज्य हैः
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (B)
Q55. ‘खेतड़ी’ किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) मैंगनीज
(d) ताँबा
उत्तर – (D)
Q56. तुलबुल परियोजना का सम्बन्ध है–
(a) रावी नदी में
(b) व्यास नदी से
(c) झेलम नदी से
(d) सतलज नदी से
उत्तर – (C)
Q57. निम्नांकित नदियों में से कौन सी एक उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरती है?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) रामगंगा
(d) झेलम
उत्तर – (D)
Q58. ‘जिप्सम’ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
(a) गुजरात में
(b) बिहार में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) राजस्थान में
उत्तर – (B)
Q59. दक्कन के पठार में नदियों का प्रवाह होता है–
(a) उत्तर से पूर्व
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) उत्तर से पश्चिम
उत्तर – (B)
Q60. मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहां किया जा रहा है?
(a) महानदी व ताप्ती नदी में
(b) नर्मदा व ताप्ती नदी में
(c) वेनगंगा व पेंच नदी में
(d) चम्बल व सोन नदी में
उत्तर – (D)
Q61. भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली तीन पर्वत श्रेणियाँ हैं–
(a) अकाई पर्वत श्रृंखला
(b) खासी, पटकाई और अराकान-योमा
(c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(d) उक्त कोई नहीं
उत्तर – (D)
Q62. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है –
(a) छत्तीसगढ़ से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से
उत्तर – (C)
Q63. भारत में अरावली पर्वत का निर्माण हुआ था–
(a) मेसोजोइक युग में
(b) कैलिडोनियन युग में
(c) टर्शियरी युग में
(d) हर्सीनियन युग में
उत्तर – (B)
Q64. हिमालय की ऊँची चोटी ‘कंचनजंगा’ कहां स्थित है?
(a) नेपाल
(b) कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (C)
Q65. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?
(a) अवशिष्ट पर्वत
(b) ज्वालामुखी शंकु
(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात
उत्तर – (B)
Q66. कार्डमम पहाड़ियाँ जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं, वे हैं –
(a) कर्नाटक एवं केरल
(b) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (C)
Q67. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है –
(a) बांगर
(b) भाबर
(c) खादर
(d) खोण्डोलाइट
उत्तर – (A)
Q68. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है?
(a) आल्प्स्
(b) रॉकी
(c) हिमालय
(d) एण्डीज
उत्तर – (D)
Q69. निम्नलिखित में से किसके कारण उष्णकटिबन्धीय चक्रवात भूमध्यरेखा के निकट नहीं आते हैं?
(a) हल्की तथा परिवर्ती पवनें
(b) क्षीण कोरियालिस बल
(c) अत्यधिक आर्द्रता
(d) संवहनी क्रिया
उत्तर – (B)
Q70. अन्तर-उष्णीय मिलन कटिबन्ध (आई.टी.सी.जेड.) स्थित है –
(a) विषुवत्रेखीय क्षेत्र (Equatorial area)
(b) ध्रुवीय क्षेत्र (Polar area)
(c) शीतोष्ण क्षेत्र (Temperate area)
(d) उपोष्ण क्षेत्र (Sub-tropical area)
उत्तर – (A)
Q71. निम्नलिखित में से कौन अन्य से भिन्न है?
(a) सेल्वा
(b) प्रेयरी
(c) सुन्दरवन
(d) पम्पास
उत्तर – (C)
Q72. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है─
(a) शिकागो
(b) हैलिफैक्स
(c) सियाचीन
(d) बर्खोयांस्क
उत्तर – (D)
Q73. धारणीय कृषि का अर्थ है–
(a) विश्व व्यापार संगठन के मानकों के अंतर्गत कृषि निर्यात तथा आयात कर सकना
(b) आत्मनिर्भरता
(c) भूमि का इस प्रकार प्रयोग करना ताकि उसकी गुणवत्ता अक्षुण्ण बनी रहे
(d) कृषि प्रयोग हेतु अप्रयुक्त भूमि को प्रयोग में लाना
उत्तर – (C)
Q74. शंकुधारी वनों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(a) पॉडसॉल
(b) चेस्टनट
(c) चर्नोजेम
(d) रेंगर
उत्तर – (A)
Q75. ‘कार्बन फुटप्रिंट’ शब्द का क्या अभिप्राय है?
(a) किसी देश द्वारा CO2 के उत्सर्जन में की गई कमी की मात्रा
(b) एक क्षेत्र, जो कोयले की खानों से भरपूर है
(c) विनिर्माण उद्योगों में कार्बन का प्रयोग
(d) हमारे रोजमर्रा के क्रियाकलापों से उत्पन्न ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा
उत्तर – (D)
Q76. दक्षिणी अमेरिका में ‘खनिजों का भण्डार’ जो क्षेत्र है, वह है :
(a) बोलीविया का पठार
(b) ब्राजील का पठार
(c) पैटोगोनिया का पठार
(d) ओरीनोको बेसिन
उत्तर – (B)
Q77. निम्न में से किसको विश्व का ‘काफी बन्दरगाह’ कहा जाता है?
(a) सेन्टोज
(b) कोस्टा–रिका
(c) रियोन्डी–जैनीरो
(d) ब्यूनस एयरस
उत्तर – (A)
Q78. ‘क्राल’ किसका मकान है?
(a) ब्ददू
(b) बुशमैन
(c) मसाई
(d) सेमांग
उत्तर – (C)
Q79. निम्नलिखित देशों में से किसे ‘हजार झीलों का देश (Land of Thousand Lakes) कहा जाता है?
(a) कनाडा
(b) स्वीडन
(c) पोलैण्ड
(d) फिनलैण्ड
उत्तर – (D)
Q80. विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है –
(a) फिलीपीन्स में
(b) चीन में
(c) जापान में
(d) भारत में
उत्तर – (A)
Q81. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाये जाते हैं?
(a) ग्रेनाइट
(b) कांन्लोमेरेट
(c) शेल
(d) बलुआ पत्थर
उत्तर – (A)
Q82. भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में से कौन-सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकॉन
(c) कार्बन
(d) कैल्शियम
उत्तर – (A)
Q83. आल्प्स पर्वत किन देशों में फैले हुए हैं?
(a) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, ऑस्ट्रिया
(b) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, रोमानिया
(c) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली स्पेन
(d) फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड, इटली, बेल्जियम
उत्तर – (a )
Q84. माउंट टिटलिस स्थित है-
(a) फ्रांस में
(b) जर्मनी में
(c) स्विट्जरलैंड में
(d) संयुत्त राज्य अमेरिका में
उत्तर – (C)
Q85. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये ─
सूची-I सूची-II
(नगर) (नदी)
A. सेंट पाल-मिनियापोलिस 1. डेन्यूब
B. खारतूम 2. मीकांग
C. बुडापेस्ट 3. मिसीसिपी
D. नामपेन्ह 4. नील
कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 3 2 1 4
(c) 4 2 3 1
(d) 3 4 1 2
उत्तर – (D)
Q86. अन्धी घाटी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
(a) नदी
(b) हिमानी
(c) समुद्री लहरें
d) भूमिगत जल
उत्तर – (A)
Q87. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?
(a) भूमध्य सागर
(b) बाल्टिक सागर
(c) काला सागर
(d) उत्तरी सागर
उत्तर – (A)
Q88. निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
(a) ब्रिटिश कोलम्बिया
(b) जापान
(c) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया
उत्तर – (A)
Q89. भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है–
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर – (C)
Q90. जिस महासागर से ‘सारगैसो’ सम्बन्धित है, वह है─
(a) उत्तरी अटलाण्टिक
(b) उत्तरी प्रशान्त
(c) दक्षिणी प्रशान्त
(d) दक्षिणी अटलाण्टिक
उत्तर – (A)
Q91. निम्नलिखित में कौन से कथन नाथू-ला दर्रा के बारे में सही हैं?
1. यह सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है
2. यह प्राचीन रेशम मार्ग का मुख्य मार्ग है
3. यह वर्ष 2006 में फिर से खोला गया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
उत्तर – (B)
Q92. निम्नांकित में से कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील हैं?
(a) कोल्लेरु
(b) चिल्का
(c) लोनार
(d) पुलिकट
उत्तर – (D)
Q93. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं–
1. उष्ण और आर्द्र जलवायु
2. 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
3. 1100 मीटर तक की ऊँचाई के पहाड़ी ढाल
4. 15oC से 30oC तक वार्षिक ताप परिसर
निम्नलिखित उपजों में से कौन सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पायेंगे?
(a) कपास
(b) सरसों
(c) काली मिर्च
(d) वर्जिनिया तम्बाकू
उत्तर – (C)
Q94. रोहतांग दर्रा अवस्थित है
(a) जम्मू एवं कश्मीर में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तराखण्ड में
उत्तर – (B)
Q95. पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है :
(a) कम
(b) अधिक
(c) वैसा ही
(d) असंबंधित परिवर्ती
उत्तर – (A)
Q96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन (a) : प्रवाल भित्तियों को ‘महासागरों का वर्षा-वन’ कहा जाता है। कारण (R) : ये जैव विविधता से अति सम्पन्न हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (a) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं है
(b) (b) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (b) की सही व्याख्या है
(c) (a) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, परन्तु (R) सही है
उत्तर – (B)
Q97. कोपेन के जलवायु के वर्गीकरण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा एक, उत्तर बंगाल समेत उत्तर-पूर्व भारत का उपयुक्त वर्णन है?
(a) उपोष्ण मानसून वर्षावन (Am)
(b) उष्णकटिबंधीय मानसून वर्षावन (Amw)
(c) शुष्क शीतकाल युक्त आर्द्र उपोष्ण (Cwg)
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु (मानसून सवाना, AW)
उत्तर – (C)
Q98. अम्लीय वर्षा का मुख्यतः कारण है –
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का संकेन्द्रण
(b) मिथेन और नाइट्रोजन ऑक्साइड का संकेन्द्रण
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड का संकेन्द्रण
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड का संकेन्द्रण
उत्तर – (C)
Q99. भारत में ‘मैंग्रोव वनस्पति’ अधिक विस्तृत रूप में पाई जाती है-
(a) सुन्दवन में
(b) मालाबार तट में
(c) कच्छ के रन में
(d) तटीय उड़ीसा में
उत्तर – (A)
Q100. निम्नलिखित में से तत्त्वतः कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है?
(a) महोगनी
(b) जूनियर
(c) सिल्वर फर
(d) स्प्रूस
उत्तर – (A)
Post Views: 28