स्कूल व्याख्याता – भूगोल
Q1. ‘गहन निर्वाहक कृषि’ प्रचलित है :
(a) कनाडा में
(b) चीन में
(c) ब्राजील में
(d) रूस में
उत्तर – (b)
Q2. सूची–I को सूची–II से सुमेलित कीजिए तथा प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची–I सूची–II
(पक्षी विहार/वन्यजंतु) (प्रदेश)
A. केवलादेव घाना पक्षी विहार (i)हरियाणा
B. सुल्तानपुर पक्षी विहार (ii)कर्नाटक
C. नन्दा देवी अभ्यारण्य (iii)राजस्थान
D. बाँदीपुर अभ्यारण्य (iv)उत्तरांचल
कूट :
A B C D
(a) (iii) (i) (iv) (ii)
(b) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (ii) (iii) (iv) (i)
(d) (i) (iv) (iii) (ii)
उत्तर – (a)
Q3. गंगा के मैदानी भाग में पुरातन जलोढ़ मिट्टी को कहते हैं :
(a) बाँगर
(b) भाबर
(c) खादर
(d) तराई
उत्तर – (a)
Q4. दिए गए भारतीय राज्यों के गठन का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है?
(a) गुजरात–हरियाणा–हिमाचल प्रदेश–सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश–सिक्किम–गुजरात–हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश–हरियाणा–गुजरात–सिक्किम
(d) गुजरात–सिक्किम–हरियाणा–हिमाचल प्रदेश
उत्तर – (a)
Q5. अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह है :
(a) ज्वालामुखी द्वीप
(b) प्रवाल द्वीप
(c) निमज्जित श्रेणियों के अवशेष
(d) निक्षेप-जनित द्वीप
उत्तर – (c)
Q6. कौन से राज्य में अभ्रक का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (c)
Q7. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति विषयक ‘अवतलन सिद्धान्त’ के प्रतिपादक थेः
(a) मरे
(b) डार्विन
(c) डेविस
(d) अगासीज
उत्तर – (b)
Q9. ‘नया संसार’ नामक पुस्तक किस भूगोलवेत्ता ने लिखी थी?
(a) हंटिंगटन
(b) ईसा बोमैन
(c) हम्बोल्ट
(d) रिट्टन
उत्तर – (b)
Q10. निम्नलिखित में से किस प्रदेश की जलवायु भूमध्यसागरीय प्रकार की है?
(a) उत्तरी- पश्चिमी यूरोप
(b) दक्षिणी अफ्रीका का केपटाउन प्रदेश
(c) उत्तरी-अमेरिका का वृहद् मैदान
(d) उत्तरी-पूर्वी आस्ट्रेलिया
उत्तर – (b)
Q11. निम्नलिखित में से कौन अपरदानात्मक आकृति नहीं है?
(a) प्रपात कुण्ड
(b) प्राकृतिक तटबन्ध
(c) गिरि श्रृंग
(d) अरैत
उत्तर – (b)
Q13. गोखुर झील को जाना जाता है?
(a) मोर्ट झील
(b) बिल्लाबोंग
(c) बायू
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
Q14. कार्स्ट स्थलाकृति का सर्वोत्तम उदाहरण कहाँ मिलता है?
(a) फ्रांस
(b) यूगोस्लाविया
(c) मैक्सिको
(d) चीन
उत्तर – (b)
Q15. निम्नलिखित में से किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी सबसे कम है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) तामिलनाडु
(d) बिहार
उत्तर – (b)
Q16. हीरा एक कायान्तरित चट्टान है। इसका मूलरूप क्या है?
(a) नीस
(b) बलुआ पत्थर
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
Q17. निम्नलिखित में से प्राथमिक शैल है :
(a) अवसादी
(b) आग्नेय
(c) कायान्तरित
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
Q18. भारत की निम्नलिखित झीलों में से कौन असम में स्थित है –
(a) हमीरसर झील
(b) चपनाला झील
(c) केलेरू झील
(d) साला झील
उत्तर – (b)
Q20. स्प्रूस, फर एवं चीड़ मुख्य रूप से पाये जाते हैं –
(a) भूमध्यसागरीय वन
(b) विषुवतरेखीय वन
(c) टैगा वन
(d) मानसूनी वन
उत्तर – (c)
Q21. ऊसर मृदा किसे कहते हैं?
(a) मरूस्थलीय
(b) क्षारीय
(c) लैटराइट
(d) पीटमय।
उत्तर – (b)
Q22. दैनिक तथा वार्षिक तापान्तर अधिकतम किस प्रदेश में होता है?
(a) ठण्डे मरूस्थलीय
(b) गर्म मरूस्थलीय
(c) मरूस्थलीय प्रदेश
(d) टैगा प्रदेश
उत्तर – (b)
Q23. दक्षिणी-पूर्वी एशिया में नारियल तेल का सबसे बड़ा उत्पादक निम्न में से कौन है?
(a) मलेशिया
(b) कम्बोडिया
(c) फिलीपीन्स
(d) लाओस।
उत्तर – (c)
Q24. संसाधनों के संरक्षण के सन्दर्भ में विशेषज्ञों का प्रथम विश्व सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) दिल्ली
(b) मास्को
(c) न्यूयार्क
(d) पेरिस
उत्तर – (d)
Q25. भूकम्प का सर्वाधिक प्रभाव………….पर होता है –
(a) उद्गम केन्द्र (focus)
(b) अधिकेन्द्र (epicentre)
(c) केन्द्र (Centre)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (b)
Q26. भूमध्य सागरीय जलवायु का विस्तार, भूमध्य रेखा के दोनों ओर, महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में कितने अक्षांशों के बीच पाया जाता है–
(a) 30o से 38o
(b) 28o से 30o
(c) 30o से 40o
(d) 35o से 50o
उत्तर – (c)
Q27. वायुदाब का एकाएक कम हो जाना किस प्रकार के मौसम का सूचक होता है?
(a) अत्यधिक ठंडा मौसम
(b) स्वच्छ मौसम
(c) तूफानी मौसम
(d) तीव्र वर्षा
उत्तर – (c)
Q28. डोलड्रम्स की स्थिति निम्न में से किस वायु दाब पेटी में है, जिसकी उत्पत्ति तापीय कारणों से होती है?
(a) उपध्रुवीय निम्न दाब पेटी
(b) ध्रुवीय उच्च दाब पेटी
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय उच्च दाब पेटी
(d) भूमध्य रेखीय निम्न दाब पेटी
उत्तर – (d)
Q29. भारत का कौन-सा प्रदेश ‘मसालों का बगीचा’ के नाम से विख्यात है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर – (c)
Q30. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सर्वाधिक कहाँ पाये जाते हैं?
(a) शिवालिक की पहाड़ियों में
(b) असम की पहाड़ियों में
(c) नीलगिरि की पहाड़ियों में
(d) सतपुड़ा की पहाड़ियों में
उत्तर – (c)
Q31. पृथ्वी की विषुवतरेखीय परिधि है –
(a) 40,150 किमी.
(b) 40,050 किमी.
(c) 40,076 किमी.
(d) 40,250 किमी.
उत्तर – (c)
Q32. भारत की तट-रेखा की कुल लम्बाई, लगभग है–
(a) 7,516 किमी
(b) 3,500 किमी
(c) 6,000 किमी
(d) 7,040 किमी
उत्तर – (a)
Q33. शीतोष्ण कटिबंधीय कोणधारी वन पाये जाते हैं –
(a) भूमध्य सागरीय प्रदेश में
(b) टुण्ड्रा प्रदेश में
(c) टैगा प्रदेश में
(d) मानसूनी प्रदेश में
उत्तर – (c)
Q34. निम्नलिखित में से कौन ग्रहीय पवन नहीं है?
(a) भूमध्य सागरीय जलवायु : ट्यूनीशिया
(b) उष्णार्द्र जलवायु : जैरे
(c) मानसूनी जलवायु : थाईलैण्ड
(d) शीतोष्ण अनुसमुद्री जलवायु : स्वीडन
उत्तर – (d)
Q35. अंडोरा यूरोप का एक छोटा देश किस पर्वत पर स्थित है?
(a) तावा पर्वज
(b) पिरैनीज
(c) सिएरा नेवादा पर्वत
(d) ज्युरा पर्वत
उत्तर – (b)
Q36. इटली में ‘खून वर्षा’ (ब्लड रेन) का कारण है?
(a) ग्लोबल वार्मिग
(b) वायु प्रदूषण
(c) फोह्न
(d) सिरोको
उत्तर – (d)
Q37. लखीमपुर खीरी में स्थिर दुधवा नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध है
(a) शेर
(b) हिरन
(c) बाघ
(d) नील गाय
उत्तर – (c)
Q38. निम्नलिखित में से किस देश से प्राइम मेरीडियन रेखा गुजरती है?
(a) लाइबेरिया
(b) बेनिन
(c) घाना
(d) टोगो
उत्तर – (c)
Q39. निम्न जलवायु में से किसमें ग्रीष्मकाल सूखा तथा शीतकाल तर होता है?
(a) भूमध्यसागरीय जलवायु
(b) सवाना जलवायु
(c) मानसूनी जलवायु
(d) चीन तुल्य जलवायु
उत्तर – (a)
Q40. पाराद्वीप बंदरगाह किस खनिज के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) जिंक
(c) कॉपर
(d) पेट्रोलियम
उत्तर – (a)
Q41. निम्न में से किसने विश्व जलवायु का वायुराशि प्रभुत्व के आधार पर वर्गीकरण किया?
(a) जी. टी. ट्रिवार्था
(b) जे. जे. हिडोरे तथा जे. ई. ओलिवर
(c) सी. डब्ल्यू. थॉर्न्थवेट
(d) डब्ल्यू. कोपेन
उत्तर – (b)
Q42. भारत में ज्वारीय शक्ति उत्पादन की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं
(a) कोंकण तट में
(b) मालबार तट में
(c) गुजरात तट में
(d) कोरोमण्डल तट में
उत्तर – (c)
Q43. निम्न में से कौन एक सवाना जलवायु है?
(a) Aw जलवायु
(b) Am जलवायु
(c) Af जलवायु
(d) BWh जलवायु
उत्तर – (a)
Q44. भारत में चीनी उद्योग के उत्तर से दक्षिण की ओर खिसकने का मुख्य कारण है
(a) विस्तृत प्रादेशिक बाज़ार
(b) सस्ता श्रम
(c) सस्ती एवं अधिक शक्ति आपूर्ति
(d) गन्ने की प्रति एकड़ अधिक उपज एवं अधिक मिठास
उत्तर – (d)
Q45. ग्रेट बेरियर रीफ अवस्थित है
(a) निम्न घनत्व का जल
(b) दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट के समानान्तर
(c) ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के समानान्तर
(d) ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट के समानान्तर
उत्तर – (d)
Q46. निम्नलिखित में कौन 300 से 1000मीटर गहराई में जल के घनत्व में तीव्र परिवर्तन दर्शाता है?
(a) पाइकोक्लाइन
(b) हैलोक्लाइन
(c) आसोक्लाइन
(d) इकोक्लाइन
उत्तर – (a)
Q47. ‘आइसोनोमलस’ शब्दावली का तात्पर्य है
(a) समान वायुदाब विषमता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(b) समान तापीय विषमता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(c) समान वार्षिक वर्षा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(d) समान सापेक्ष आर्द्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
उत्तर – (b)
Q48. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने ‘मानव पारिस्थितिकी की संकल्पना’ का प्रतिपादन किया था?
(a) ए॰जी॰ टान्सले
(b) ई॰ पी॰ ओडम
(c) ई॰ हंटिंगटन
(d) एच॰एच॰ बैरोज
उत्तर – (d)
Q49. शीर्ष दीवाल (Head Wall) निम्नलिखित स्थलाकृतियों में से किसका एक भाग है?
(a) `U’ आकार की घाटी
(b) सर्क
(c) `V’ आकार की घाटी
(d) अलटकती घाटी
उत्तर – (b)
Q50. निम्नलिखित में से कौन सी ठंडी समुद्री जलधारा है?
(a) मोजाम्बिक धारा
(b) फाकलैण्ड धारा
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) ब्राजील धारा
उत्तर – (b)
Q51. निकोबार द्वीप :
(a) 21 द्वीपों का समूह है
(b) 12 द्वीपों का समूह है
(c) 22 द्वीपों का समूह है
(d) 25 द्वीपों का समूह है
उत्तर – (a)
Q52. आर. ए. हैरिस ने ज्वार भाटा की उत्पत्ति से सम्बन्धित निम्नलिखित किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) संतुलन सिद्धान्त (Equilibrium Theory)
(b) स्थैतिक तरंग सिद्धान्त (Stationary wave Theory)
(c) गतिक सिद्धान्त (Dynamic Theory)
(d) प्रगामी तरंग सिद्धान्त (Progressive wave Theory)
उत्तर – (b)
Q53. मंगल (Mars) तथा वृहस्पति (Jupiter) ग्रहों के मध्य छोटे पिण्डों को कहते हैं :
(a) निम्न ग्रह (Inferior Planet)
(b) अवान्तर ग्रह (Asteroids)
(c) उच्च ग्रह (Superior Planet)
(d) पुच्छल तारे (Comets)
उत्तर – (b)
Q54. वर्षा वाले दिन में दोपहर के बाद इन्द्रधनुष किस दिशा में देखा जाता है?
(a) पश्चिम में
(b) पूर्व में
(c) उत्तर में
(d) दक्षिण में
उत्तर – (b)
Q55. ज्योग्राफिकल पिवट ऑफ हिस्ट्री (Geographical Pivot of History) संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?
(a) हार्टशोर्न
(b) मैकिण्डर
(c) मार्टोनी
(d) डिमांजियाँ
उत्तर – (b)
Q56. देश में वन्य-जीव-संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) सन् 1970 ई. में
(b) सन् 1965 ई. में
(c) सन् 1972 ई. में
d) सन् 1980 ई. में
उत्तर – (c)
Q57. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत है :
(a) मिजोरम में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) नगालैण्ड में
(d) मेघालय में
उत्तर – (a)
Q58. निम्नलिखित में से किसको पूर्व का द्वार (Gateway of the East) कहा जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) मनीला
(c) क्वालालमपुर
(d) जकार्ता
उत्तर – (a)
Q59. सूची–I को सूची–II से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिये :
सूची–I सूची–II
A. धान का देश (i)म्यनमार
B. पैगोडा का देश (ii)मलेशिया
C. रबर का देश (iii)थाईलैण्ड
D. पूर्व का प्रवेश द्वार (iv)सिंगापुर
कूट :
A B C D
(a) (ii) (iv) (iii) (i)
(b) (iii) (i) (ii) (iv)
(c) (i) (iii) (ii) (iv)
(d) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर – (b)
Q60. विश्व में कहवा के तीन अधिकतम उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है :
(a) ब्राजील, कोलम्बिया, आईवरी कोस्ट तथा इथोपिया
(b) ब्राजील, आईवरी कोस्ट, इथोपिया तथा कोलम्बिया
(c) कोलम्बिया, ब्राजील, इथोपिया तथा आईवरी कोस्ट
(d) ब्राजील, कोलम्बिया, इथोपिया तथा आईवरी कोस्ट
उत्तर – (d)
Q61. सूची-I को सूची-II को साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची-I सूची-II
(जनजाति) (राज्य)
(a) मुण्डा a. तमिलनाडु
(b) टोडा b. मध्य प्रदेश
(c) खासी c. झारखण्ड
(d) गोड d. मेघालय
कूटः
A B C D
(a) (iv) (iii) (ii) (i)
(b) (iii) (i) (ii) (iv)
(c) (ii) (iv) (i) (iii)
(d) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर – (d)
Q62. आम्र बौछार है :
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) मानसून-पूर्वी वर्षा
(d) आम के बाग में कृत्रिम वर्षा
उत्तर – (c)
Q63. टेरारोक्सा मिट्टी में पाई जाती है –
(a) दक्षिण अफ्रीका में
(b) ब्राजील में
(c) चीन में
(d) यूक्रेन में
उत्तर – (b)
Q64. वायुमंडल की निम्नांकित गैसों में से कौन-परा-बैंगनी किरणों को अवशोषित करती हैं?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) ओजोन
उत्तर – (d)
Q65. उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहाँ पाये जाते है?
(a) उड़ीसा
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उपर्युत्त सभी
उत्तर – (d)
Q66. मेघालय की गारो, खासी एवं जयन्तिया पहाड़ियाँ संरचनात्मक दृष्टि से सम्बन्धित है –
(a) अरावली श्रेणियों से
(b) हिमालय श्रेणियों से
(c) प्रायद्वीपीय पठार से
(d) अराकान श्रेणियों से
उत्तर – (c)
Q67. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है?
(a) शीतोष्ण
(b) उष्ण
(c) उष्ण-आर्द्र
(d) उष्ण-शुष्क
उत्तर – (a)
Q68. भारत में सबसे अधिक रबर उत्पादित करने वाला राज्य है –
(a) तामिलनाडु (b) कर्नाटक (c) अण्डमान निकोबार (d) केरल
उत्तर – (b)
Q69. किस ग्रह को जल ग्रह अथवा नीला ग्रह कहा जाता है?
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) शुक्र
(d) मंगल।
उत्तर – (b)
Q70. किसने कहा ‘वनस्पति जलवायु का सही मापदण्ड है’?
(a) कोपेन
(b) थार्नथ्वेट
(c) स्टाम्प
(d) ट्रिवार्था
उत्तर – (a)
Q71. ‘आइसोटिम’ का प्रयोग निम्न में से किस विद्वान ने किया है?
(a) वन थ्येनेन
(b) जार्ज रेनर
(c) वाल्टर इजार्ड
(d) अल्प्रेड वेबर
उत्तर – (d)
Q72. रबड़, रोजवुड, ताड़ एवं महोगनी वृक्ष निम्न में से किस एक से सम्बन्धित हैं?
(a) पतझड़ वनों से
(b) उष्ण कटिबन्धीय मानसून वनों से
(c) टैगा वनों से
(d) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनों से।
उत्तर – (d)
Q73. मानचित्र रचना में अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं का उपयोग सर्वप्रथम किस देश के विद्वानों द्वारा किया गया?
(a) भारतीय विद्वानों
(b) चीनी विद्वानों
(c) मिदा विद्वानों
(d) यूनानी विद्वानों
उत्तर – (d)
Q74. भारत में प्रधान वन उत्पाद है।
(a) रेजिन
(b) बेंत उत्पाद
(c) इमारत लकड़ी
(d) ईधन की लकड़ी
उत्तर – (c)
Q75. विषुवतरेखीय पेटी में दक्षिणी थाईलैंड और मलाया की पहाड़ियों में किस जाति के लोग रहते हैं?
(a) सकाई जाति
(b) सेमांग जाति
(c) सेमोयेट्ज जाति
(d) चकची जाति
उत्तर – (b)
Q76. गंगा का डेल्टा निम्न में से किस प्रकार के डेल्टा का उदाहरण है?
(a) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(b) पक्षी पंजा-डेल्टा
(c) चापाकार डेल्टा
(d) रुण्डित डेल्टा
उत्तर – (c)
Q77. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?
(a) न्यू मूर
(b) एलीफेण्टा
(c) रामेश्वरम्
(d) लक्षद्वीप
उत्तर – (c)
Q78. कोझीकोड बन्दरगाह भारत के किस प्रदेश में स्थित है?
(a) केरल में
(b) उड़ीसा में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) तमिलनाडु में
उत्तर – (a)
Q79. आटाकामा का मरुस्थल स्थित है –
(a) अफ्रीका में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) एशिया में
(d) दक्षिणी अमेरिका में
उत्तर – (d)
Q80. विश्व में थलक्षेत्र की औसत ऊँचाई है –
(a) 900 मीटर
(b) 840 मीटर
(c) 950 मीटर
(d) 925 मीटर
उत्तर – (b)
Q81. भारतवर्ष के किस प्रदेश में कोयला का सर्वाधिक सुरक्षित भण्डार है –
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु
उत्तर – (b)
Q82. विषुवत रेखा के निकट स्थान विशेष पर ज्वार-भाटा के समय में अंतर होता है –
(a) 24 घंटा
(b) 12 घंटा
(c) 12 घंटा 26 मिनट
(d) 24 घंटा 52 मिनट
उत्तर – (c)
Q83. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर – (c)
Q84. उच्चतम लवणता कहॉ पाई जाती है?
(a) 10° और 15° N के बीच
(b) 10° N और 10° S के बीच
(c) 15° और 20° N के बीच
(d) 20° और 25° N के बीच
उत्तर – (c)
Q85. एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात में हवा की अधिकतम गति कहाँ पर पाई जाती है?
(a) बाहरी संवहनी बैंड
(b) तूफान के केन्द्र में (Eye)
(c) केन्द्र की चारो ओर (Eye Wall)
(d) वर्षा बैंड्स
उत्तर – (c)
Q86. जब रेत की आपूर्ति कम हो और हवा की दिशा स्थिर हो, तब कौन से ड्यून्स (रेत के टीले) का विकास होता है?
(a) बरखान
(b) अनुदैर्ध्य रेत का टीला
(c) सेफ्स
(d) अनुवृत्त आकार के टीले
उत्तर – (b)
Q87. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से भारत के निकट है तथा जातीय दृष्टि से चीन से सम्बन्धित है?
(a) पोलिनेशिया
(b) मध्य एशिया
(c) मंगोलिया
(d) दक्षिणी-पूर्वी एशिया
उत्तर – (d)
Q88. निम्न में से कौन सा एक जैवजनित सागरीय अवसाद है?
(a) डायटम ऊज
(b) नीली पंक
(c) जिप्सम
(d) फॉस्फेट
उत्तर – (a)
Q89. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(लौह एवं इस्पात संयंत्र) (नदी तट पर अवस्थित)
A. राउरकेला 1. स्वर्णरेखा
B. टाटा 2. दामोदर
C. विश्वसरैया 3. ब्राह्मणी
D. बोकारो 4. भद्रावती
कूटः
A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 3 1
उत्तर – (b)
Q90. निम्नलिखित में से कौन एक जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
(a) इवैपोराइट्स
(b) ड्यूरीक्रस्ट
(c) वृक्ष-वलय
(d) प्रस्तर – वलय
उत्तर – (d)
Q91. निम्नलिखित में से कौन सा एलनिनो प्रभाव नहीं है?
(a) इण्डोनेशिया में सूखा
(b) भारत में सूखा
(c) पेरू तट पर भारी वर्षा
(d) इण्डोनेशिया में बाढ़
उत्तर – (d)
Q92. निम्न में से कौन सा एक पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है?
(a) यह एक बन्द तंत्र है।
(b) यह एक कार्यशील इकाई होता है।
(c) यह विभिन्न प्रकार की ऊर्जा द्वारा चालित होता है।
(d) इसकी अपनी उत्पादकता होती है।
उत्तर – (a)
Q93. निम्नलिखित सागरीय जीव- कटिबंधों में से किसे ‘प्रकाशित मंडल’ भी कहा जाता है?
(a) ईपीपेलैजिक जीवकटिबंध
(b) हेउल पेलैजिक जीवकटिबंध
(c) मेसोपैलेजिक जीव कटिबंध
(d) बेथोपलेजिक जीवकटिबंध
उत्तर – (a)
Q94. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति का अवतलन सिद्धांत किसने दिया है?
(a) डेली
(b) मरे
(c) डेविस
(d) डार्विन
उत्तर – (d)
Q95. निम्नलिखित में से किस देश में परंपरागत मानव अधिवास को ‘कम्पुंग’ कहा जाता है?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) म्याँमार
(d) थाईलैण्ड
उत्तर – (a)
Q96. जैविक विविधता ‘हाट स्पाट’ (Hot Spot) संबंधित नहीं है
(a) पश्चिमी घाट से
(b) हिमालय से
(c) उत्तर – पूर्व से
(d) विन्ध्यन से
उत्तर – (d)
Q97. आर्द्र मानसून की अरब सागरीय शाखा बँगाल की खाड़ी की शाखा से मिलती है
(a) सतपुड़ा पर्वत पर
(b) मालवा पठार पर
(c) शिलाँग पठार पर
(d) छोटा नागपुर पठार पर
उत्तर – (d)
Q98. निम्नलिखित में से भूगोल की किस पीठ ने मनुष्य को जैवमण्डल का घटक माना है?
(a) बर्कल पीठ
(b) शिकागो पीठ
(c) फ्रैंच पीठ
(d) जर्मन पीठ
उत्तर – (b)
Q99. जेट स्ट्रीम का अधिकतम औसत वेग पाया जाता है
(a) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च वायु-दाब पेटी के ऊपर
(b) ऊष्ण कटिबंधीय निम्न वायुदाब पेटी के ऊपर
(c) उपध्रुवीय निम्न दाब पेटी के ऊपर
(d) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी के ऊपर
उत्तर – (a)
Q100. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I सूची II
(परियोजना) (नदी)
A. पोचमपाद 1. कृष्णा
B. नागार्जुन 2. बराकर
C. नांगल बाँध 3. गोदावरी
D. मैथान बाँध 4. सतलज
कूटः
1 2 3 4
(a) D B C A
(b) C A D B
(c) B C A D
(d) A D B C
उत्तर – (b)