Home - Political Science - PGT Political Science Practice Mock Test – 06 स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 1. अम्बेडकर ने अपनी पुस्तक , ‘ द अनटचेबल ‘ में अछूत के उद्भव के लिए निम्नांकित में से कौन – सा सिद्धान्त प्रस्तुत किया ? ( a ) आमूल परिवर्तनकारी (बी) व्यावसायिक सिद्धांत (सी) अछूत की बौद्ध उत्पत्ति (डी) नृवंशविज्ञान सिद्धांत उत्तर – (c) 2. संप्रभुता का अद्वैत सिद्धांत का मुख्य दोष यह है कि वह – ( a ) अधिकांश जनता से आज्ञा पालन की अपेक्षा करता है ( b ) लोकतंत्र का विरोधी है ( c ) सम्प्रभुता की वैधानिक प्रकृति की व्याख्या करता है ( d ) सभी शक्तियां एक निश्चित मानव श्रेष्ठ में निहित कर देता है उत्तर – (d) 3. एस . ओ . आर . टी . ( SORT ) का विस्तृत रूप बताएँ – ( a ) स्ट्रैटेजिक ऑफेन्सिव रिडक्शन ट्रीटी ( b ) स्टेट ऑर्गेनाइजेशन रिप्लान ट्रीटी ( c ) स्ट्रैटेजिक ऑर्डर रिऑर्गेनाइजेशन ट्रीटी ( d ) सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन रिप्लान ट्रीटी उत्तर – (a) 4. किस देश के चिन्तकों में सम्प्रभुता को सरकार के एक अंग के रूप में निहित करने की सामान्य प्रवृत्ति है ? (a) इंग्लैंड ( b ) फ्रांस (c) जर्मनी ( d ) स्विट्जरलैण्ड उत्तर – (b) 5. निम्नांकित क्रान्तियों को उनके होने के समय अनुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए । नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कीजिए ( 1 ) फ्रांसीसी क्रान्ति ( 2 ) बोल्शेविक क्रान्ति ( 3 ) मैन्शविक क्रान्ति ( 4 ) अक्टूबर क्रान्ति ( a ) 1,4,3,2 ( b ) 3 , 2 , 1,4 ( c ) 3,1,4,2 ( d ) 1,3,2,4 उत्तर – (c) 6. निम्नलिखित में से कौन सम्प्रभुता के अद्वैतवादी सिद्धांत का प्रमुख प्रवक्ता था ? ( a ) लॉक ( b ) बेन्थम ( c ) बोदां ( d ) ऑस्टिन उत्तर – (d) 7. “ ए थ्यो री ऑफ जस्टिस ‘ नामक पुस्तक के लेखक हैं ( a ) जॉन लॉक ( b ) जॉन रॉल्स ( c ) जॉन ऑस्टिन ( d ) प्लेट उत्तर – (b) 8. “ स्वतंत्रता उस कार्य को करने अथवा उपभोग करने की सकारात्मक शक्ति या क्षमता है , जो करने अथवा उपभोग करने के योग्य है । ” यह किसने कहा है ? ( a ) सुकरात (b) प्लेटो ( c ) काण्ट (d) ग्रीन उत्तर – (d) 9. प्रजातंत्र का नव – उदारवादी सिद्धांत है ( a ) शास्त्रीय प्रजातांत्रिक सिद्धांत की अस्वीकृति ( b ) शास्त्रीय प्रजातांत्रिक सिद्धांत का रूपान्तरण ( c ) शास्त्रीय प्रजातांत्रिक सिद्धांत का विकृत रूप ( d ) उपरोक्त में से कोई नही उत्तर – (b) 10. निम्नलिखित में से कौन सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धांत का प्रमुख प्रवक्ता था – (a) बेंथम ( b ) बोदां ( c ) ऑस्टिन ( d ) लॉस्की उत्तर – (d) 11. समाजवादी राज्य बल देता है – ( a ) राजनीतिक स्वतंत्रता पर ( b ) आर्थिक सुरक्षा पर ( c ) व्यक्ति गत सम्पत्ति के अधिकार पर ( d ) न्यायपालिका की स्वतन्त्रता पर उत्तर – (b) 12. ‘ स्वतंत्रता पर चार निबंध ‘ ( फोर एसेज ऑन लिबर्टी ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ? ( a ) हर्बर्ट स्पेन्सर ( b ) जे.एस. मिल ( c ) अर्नेस्ट बार्कर ( d ) ईसा बर्लिन उत्तर – (d) 13. सामाजिक अनुबन्ध सिद्धांत का केन्द्र बिन्दु है कि राज्य ( a ) एक मानवकृत संस्था है ( b ) सम्प्रभु है ( c ) लोकतांत्रिक है ( d ) निरंकुश है उत्तर – (a) 14. जो विचारक ‘ राज्य को संघों का संघ ‘ मानते हैं उन्हें ( a ) समाजवादी कहा जाता है ( b ) संघवादी कहा जाता है ( c ) अराजकतावादी कहा जाता है ( d ) बहुलवादी कहा जाता है उत्तर – (d) 15. सामाजिक संविदावादी विचारक यह सिद्ध करना चाहते हैं कि ( a ) राज्य सर्वशक्तिमान है ( b ) राज्य सदा सही होता है ( c ) राज्य मानव – कृत है | ( d ) राज्य समाज से पहले का है उत्तर – (c) 16. राज्य की उत्पत्ति का सर्वाधिक स्वीकार्य सिद्धांत है ( a ) शक्ति सिद्धांत ( b ) सामाजिक संविदा सिद्धांत ( c ) विकासवादी सिद्धांत ( d ) दैवी उत्पत्ति – सिद्धांत उत्तर – (c) 17. सामाजिक संविदा – सिद्धांत की निकृष्ट इतिहास, निकृष्ट तर्क और निकृष्ट आचार शास्त्र के रूप में आलोचना की गई है …। ” ( a ) हेनरी मेन ( b ) एच.जे. लॉस्की ( c ) एफ . विल्सन ( d ) अर्नेस्ट बार्कर उत्तर – (d) 18. सूची- I को सूची- II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए सूची- I सूची- II ( A ) विकासवादी 1. कार्ल मार्क्स समाजवाद ( B ) वैज्ञानिक 2. सेन्ट साइमन समाजवाद ( C ) काल्पनिक 3. वर्गस्टीन समाजवाद ( D ) अराजकतावाद 4. क्रोपोटकिन कूट : ( A ) ( B ) ( C ) ( D ) ( a ) ( 3 ) ( 1 ) ( 2 ) ( 4 ) ( b ) ( 3 ) ( 1 ) ( 4 ) ( 2 ) ( c ) ( 1 ) ( 3 ) ( 4 ) ( 2 ) ( d ) ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) ( 4 ) उत्तर – (a) 19. किस सिद्धांत की यह मान्यता है कि , ” राज्य की उत्पत्ति युद्ध – स्थल में होती है ? ” ( a ) सामाजिक अनुबंध का सिद्धांत ( b ) शक्ति सिद्धांत ( c ) दैवी सिद्धांत ( d ) विकासवादी सिद्धांत उत्तर – (b) 20. लॉक के अनुसार , निम्न में से कौन – सा प्राकृतिक अधिकार नहीं है ? (a) जीवन ( b ) स्वतंत्रता ( c ) समानता ( d ) सम्पत्ति उत्तर – (c) 21. 1936 में किसने कहा- “ गांधीवाद जैसी कोई चीज नहीं है । ” ( a ) जवाहरलाल नेहरू ( b ) मौलाना आजाद (c) टैगोर (d) महात्मा गाँधी उत्तर – (d) 22. समाजवादी विचारक प्राकृतिक संसाधनों के राष्ट्रीयकरण का समर्थन करते हैं ताकि – ( a ) उत्पादन के लागत मूल्य को कम किया जा सके ( b ) उत्पादन बढ़ाया जा सके ( c ) शोषण को रोका जा सके ( d ) प्राकृतिक संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित किया जा सके उत्तर – (d) 23. निम्नलिखित में से किसका मार्क्सवाद से मेल नहीं है ? ( a ) राज्य उत्पीड़न का यंत्र है ( b ) राज्य समाप्त हो जाएगा ( c ) धर्म लोगों के लिए अफीम है ( d ) राज्य एक आवश्यक बुराई है उत्तर – (d) 24. राज्य – समाजवाद विश्वास करता है ( a ) राज्य विहीन समाज में ( b ) जनतंत्र में ( c ) क्रांति में ( d ) विधि विहीन राज्य में उत्तर – (a) 25. निम्नलिखित में से किसने मार्क्सवाद के व्यावहारिक प्रयोग में सर्वाधिक योगदान दिया है ? ( a ) ऐंजिल्स ( b ) लेनिन (c) स्टालिन ( d ) हैबरमास उत्तर – (b) 26. संसदात्मक शासन में वैधानिक सम्प्रभु कौन होता है ? ( a ) प्रधानमन्त्री ( b ) संसद ( c ) राष्ट्रपति ( d ) सर्वोच्च न्यायालय उत्तर – (c) 27. निम्नलिखित में से कौन – सा संसदीय शासन प्रणाली का अपरिहार्य तत्व ( गुण ) है ? ( a ) लचीला संविधान ( b ) कार्यपालिका तथा विधायिका का समन्वय ( c ) न्यायपालिका की सर्वोच्चता ( d ) संसदीय सम्प्रभुता उत्तर – (b) 28. निम्नलिखित में से कौन – सी सरकार ‘ सामूहिक उत्तरदायित्व ‘ के सिद्धांत पर कार्य करती है ? ( a ) संसदात्मक ( b ) अध्यक्षात्मक ( c ) एकात्मक ( d ) संघात्मक उत्तर – (a) 29. ‘ न्यायपालिका की स्वतंत्रता ‘ की अवधारणा में निहित है ( a ) न्यायपालिका की सर्वोच्चता ( b ) संसद की सर्वोच्चता ( c ) मंत्रिमंडलीय शासन ( d ) कार्यपालिका तथा विधायिका से न्यायपालिका की स्वतंत्रता उत्तर – (d) 30. संघीय व्यवस्था में किस संस्था को ‘ संविधान का संतुलन – चक्र ‘ माना जाता है ? ( a ) विधायिका ( b ) कार्यपालिका ( c ) न्यायपालिका ( d ) प्रेस उत्तर – (c) 31. संवैधानिक शासन का अर्थ है ( a ) संविधान के प्रावधानों के अनुसार शासन ( b ) विधि का शासन ( c ) नागरिक अधिकार ( d ) उपरोक्त सभी उत्तर – (d) 32. निम्न में से कौन – सा पद केवल संसदात्मक शासन प्रणाली में ही पाया जाता है ? ( a ) राष्ट्रपति ( b ) उप – राष्ट्रपति ( c ) प्रधानमंत्री ( d ) राजा उत्तर – (c) 33. ‘ वेस्टमिनिस्टर प्रतिमान ( मॉडल ) ‘ इंगित करता है एक विशेष प्रकार का – ( a ) राज्य ( b ) संविधान ( c ) शासन ( d ) प्रशासन उत्तर – (c) 34. भारत में पिछड़े वर्गों के बीच विशिष्ट समूह की पहचान हेतु भारतीय सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी समिति नियुक्त की गई थी ? ( a ) न्यायमूर्ति आर . एन . मिश्रा समिति ( b ) न्यायमूर्ति आर . एन . मधोलकर समिति ( c ) न्यायमूर्ति रामनन्दन समिति ( d ) न्यायमूर्ति राजेन्द्र सचर समिति उत्तर – (c) 35. किसने नौ करशाही की ‘ लाल फीताशाही ‘ पैदा करने के लिए आलोचना की है ? ( a ) ई.एन. ग्लैडन ( b ) डब्ल्यू.बी . मुनरो ( c ) रैम्जे म्योर ( d ) चार्ल्स ई . मेरियम उत्तर – (c) 36. निम्नलिखित में से कौन – सा दबाव – समूह का कार्य नहीं है ? ( a ) सरकार – निर्माण के लिए चुना व लड़ना ( b ) अपने पक्षधर अभ्यर्थियों को निर्वाचित कराने में सहायता करना ( c ) अपने हितों की पूर्ति हेतु विधायकों का समर्थन प्राप्त करने के प्रयोजन से उन्हें संरक्षण देना ( d ) जनमत का समर्थन प्राप्त करने के लिए उसे प्रभावित करना उत्तर – (a) 37. राजनीतिक दल की परिभाषा सर्वप्रथम दी गई ( a ) बर्क द्वारा ( b ) बेन्थम द्वारा ( c ) लॉस्की द्वारा ( d ) हीगल द्वारा उत्तर – (a) 38. किसने राजनीतिक दलों को ‘ विचारों का दलाल ‘ कहा है ? ( a ) ब्राइस ( b ) लॉवेल ( c ) मैकाइवर ( d ) मिशेल उत्तर – (b) 39. निम्न में से कौन – सी वह विशेषता है जो एक राजनीतिक दल को दबाव – समूह से भिन्न करती है ? ( a ) दल व्यक्तियों का एक समूह होता है ( b ) प्रत्येक दल का अपना संगठन होता है ( c ) प्रत्येक दल अनिवार्यतः किसी निश्चित राजनैतिक वैचारिकी पर आधारित होता है ( d ) दल का अपना कोष ( फण्ड ) होता है उत्तर – (c) 40. संसदीय शासन प्रणाली की सफलता के लिए आदर्श स्थिति है ( a ) एक प्रधान दल व्यवस्था का होना ( b ) द्विदलीय व्यवस्था का होना ( c ) एक दलीय व्यवस्था का होना ( d ) बहुदलीय व्यवस्था का होना उत्तर – (b) 41. अपने किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने यह नारा दिया , “ विभाजन करो और यहाँ से जाओ ? “ ( a ) लाहौर , 1940 ई . ( b ) कराची , 1933 ई . ( c ) लखनऊ 1931 ई . ( d ) कराची , 1943 ई . उत्तर – (d) 42. निम्नलिखित में से किस देश में एक दलीय व्यवस्था है ? ( a ) जर्मनी में ( b ) स्विट्जरलैण्ड में ( c ) पाकिस्तान में ( d ) चीन में उत्तर – (d) 43. प्रदत्त विधायन की व्यवस्था से निम्न में से किसकी शक्तियों में वृद्धि हुई है ? ( a ) विधायिका की ( b ) विधायिनी समितियों की ( c ) नौकरशाही की ( d ) मंत्रिपरिषद् की उत्तर – (c) 44. भारतीय संघवाद बल देता है . ( a ) शक्तियों के विभाजन पर ( b ) राज्यों की सुदृढ़ता पर ( c ) राष्ट्रीयताओं के साथ समझौते पर ( d ) राष्ट्र की एकता पर उत्तर – (d) 45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ऐतिहासिक लखनऊ अधिवेशन ( 1916 ई . ) की अध्यक्षता की थी – ( a ) श्रीमती एनी बेसेण्ट ने ( b ) एस.एन. बनर्जी ने ( c ) मदन मोहन मालवीय ने ( d ) ए.सी. मजूमदार ने उत्तर – (d) 46. ‘ जनता के ‘ लोकप्रिय मत द्वारा संविधान के संशोधन की पद्धति पाई जाती है – ( a ) ब्रिटेन में ( b ) स्विट्जरलैण्ड में ( c ) रूस में ( d ) भारत में उत्तर – (b) 47. अलिखित संविधान सामान्यतः निम्न में से किसको अपनाता है ? ( a ) रीति – रिवाज एवं प्रचलन ( b ) विभिन्न समयों पर निर्मित संविधि ( c ) न्यायिक निर्णय ( d ) उपरोक्त सभी उत्तर – (a) 48. निम्नलिखित में से कौन स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं था ? ( a ) सी.आर. दास ( b ) पी.आर. दास ( c ) मोतीलाल नेहरू ( d ) डॉ . बी.एस. मुंजे उत्तर – (b) 49. स्वराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य था ( a ) पूर्ण स्वराज प्राप्त करना ( b ) काउन्सिलों में प्रवेश करना (c ) असहयोग आंदोलन को आरम्भ करना ( d ) भारत के लिए नए संविधान की मांग करना उत्तर – (b)