91. पार्श्व जड़ों की उत्पत्ति होती है ?
( a ) अंतश्चर्म से
( b ) अधिचर्म से
( c ) परिरंभ से
( d ) मज्जा किरण से
उत्तर – (c)
92. निम्नलिखित में से कौन – सा माइटोकॉण्ड्रिया में घटित नहीं होता है ?
( a ) क्रेब्स चक्र
( b ) ग्लाइकोलिसिस
( c ) ए.टी.पी. संश्लेषण
( d ) इलेक्ट्रॉन अभिगमन श्रृंखला
उत्तर – (b)
93. प्रत्येक गुणसूत्र में डी.एन.ए. के अणुओं की संख्या होती है
( a ) एक
( b ) दस तक
( c ) सौ से अधिक
( d ) अनगिनत
उत्तर – (a)
94. जीन के वैकल्पिक प्रकार कहलाते हैं –
( a ) टौटोमर
( b ) आइसोमर ( समावयव )
( c ) एलील ( युग्म विकल्पी )
( d ) पॉलिप्लॉइड ( बहुगुणित )
उत्तर – (c)
95. निम्नलिखित में से कौन से अर्द्धसूत्री विभाजन में होते हैं , किन्तु समसूत्री विभाजन में नहीं ? नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए
A. स्वतन्त्र अपव्यूहन
B. समजात गुणसूत्रों का पृथक्करण
C. जीन विनिमय
D. समजातों का सिनैप्सिस
कूटः
( a ) A , B , C एवं D
( b ) A , B एवं D
( c ) B , C एवं D
( d ) B एवं C
उत्तर – (a)
96. लैमार्क के अनुसार विकास के कारण हैं –
( a ) उपार्जित लक्षणों की वंशा गति एवं प्राकृतिक वरण
( b ) जीवों की बृहत्तर जटिलताओं की ओर विकसित होने की सहज प्रवृत्ति एवं उपार्जित लक्षणों की वंशागति
( c ) अंगों के उपयोग एवं अनुपयोग के बाद प्राकृतिक वरण
( d ) विविधता का उत्पादन एवं प्राकृतिक वरण
उत्तर – (b)
97. प्रवर्धन की किसी भी अलैंगिक विधि जिसमें सामान्य निषेचन से भ्रूण उत्पादन निहित नहीं होता है , के लिए प्रयुक्त पद है –
( a ) अपबीजाणुता
( b ) अपयुग्मन
( c ) असंगजनन
( d ) अनिषेकजनन
उत्तर – (c)
98. निम्नलिखित को सुमेलित कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कॉलम- I कॉलम- II
A. गाइनोस्टीजियम i . सरसों
B. गाइनोबेसिक स्टाइल ii . हिबिसकस
C. पैपिलियोनेशियस दलपुंज iii . पायसम
D. मोनोएडल्फस अवस्था iv . कैलोट्रोपिस
E. चतुर्दी // अवस्था v . ऑसिमम
कोड : A B C D E
( a ) V iv i iii ii
( b ) iv iii i
( c ) ii i iv iii
( d ) iv iii ii i
उत्तर – (d)
99. स्वप्रतिकृतीयन में सक्षम , छोटे वृत्ताकार डी.एन.ए. अणु कहलाते हैं ।
( a ) इन्ट्रॉन्स
( b ) एक्सॉन
( c ) प्लाज्मिड
( d ) पारांतरणीय तत्व
उत्तर – (c)
100. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन गलत है ?
( a ) जीन के लिए दूसरा नाम सिस्ट्रॉन है ।
( b ) बिन्दु उत्परिवर्तन अनर्थक उत्परिवर्तन में परिणत हो सकता है ।
( c ) एक गुणसूत्र में , तप्त – स्थल वे स्थल हैं जहाँ उत्परिवर्तन बहुत उच्च दर से हो सकते हैं ।
( d ) फ्रेम – शिफ्ट उत्परिवर्तन बेस प्रतिस्थापन के कारण होते हैं ।
उत्तर – (d)
101. डेपिनया में अण्डजनन के दौरान प्रथम अर्धसूत्री विभाजन अवरुद्ध हो जाता है तथा प्राथमिक ऊसाइट में , द्वितीय परिपक्वन विभाजन हो जाता है । इस प्रकार के अनिषेकजनन को कहते हैं
( a ) एपोमियोटिक
( b ) सूत्री
( c ) अर्द्धसूत्री
( d ) एरहैनटोकी
उत्तर – (a)
102. गर्मी , स्पर्श , ठंड तथा दाब से सम्बन्धित केन्द्र होते हैं –
( a ) ललाट पालि में
( b ) अनुकपाल पालि में
( c ) भित्तीय पालि में
( d ) ललाट तथा अनुकपाल पालि दोनों में
उत्तर – (c)
103. निम्न में से कौन – सा अमीनो अम्ल पूर्ववर्ती से संश्लेषित नहीं होता ?
( a ) कोलेस्ट्रॉल
( b ) क्लोरोफिल
( c ) साइटोक्रोम
उत्तर – (a)
104. प्रतिरक्षी का प्रतिजन बाध्यकारी स्थल दर्शाता है –
( a ) विशिष्टप्ररूपी ( आइडियोटाइप )
( b ) समप्ररूपी ( आइसोटाइप )
( c ) अपरप्ररूपी ( एलोटाइप )
( d ) प्रति – विशिष्टप्ररूपी ( एन्टीआइडियोटाइप )
उत्तर – (d)
105. निम्नलिखित में से कौन – सा रेखित पेशियों के ‘ I ‘ पट्ट में पाया में जाता है ?
( a ) एक्टिनो – मायोसिन
( b ) सोडियम आयन
( c ) मायोसिन
( d ) एक्टिन
उत्तर – (c)
106. मोलस्का के रुधिर में होता है –
( a ) पोटैशियम
( b ) आयरन ( लौहतत्त्व )
( c ) कॉपर ( ताँबा )
( d ) सिल्वर ( चाँदी )
उत्तर – (c)
107. ” न्यूट्रो फिल की मृत्यु ” का तात्पर्य है –
( a ) एण्डोसाइटोसिस ( अन्तः कोशिकता )
( b ) पिनोसाइटोसिस ( कोशिकापायन )
( c ) नैक्रोसिस ( ऊतक क्षय )
( d ) एप्टोसिस
उत्तर – (c)
108. हृदय पेशी जनक नहीं होता है –
( a ) एनेलिडा में
( b ) मोलस्का में
( c ) मछलियों ( पीसीज ) में
( d ) उभयचरों में
उत्तर – (a)
109. कोशिकाएँ जो एक्सॉन रहित होती हैं
( a ) अतंत्रिकाक्षी कोशिकाएँ
( b ) कूफर की कोशिकाएँ
( c ) भित्तीय ( पैराइटल ) कोशिकाएँ
( d ) घ्राण कोशिकाएँ
उत्तर – (a)
110. डैन्टा इन का उद्भव है
( a ) मीसोडर्मल ( मध्य चर्मी )
( b ) एण्डोडर्मल ( अन्त : चर्मी )
( c ) एक्टोडर्मल ( अधिचर्मी )
( d ) एण्डोडर्मल तथा एक्टोडर्मल दोनों ( अन्तःचर्मी एवं अधिचर्मी दोनों )
उत्तर – (a)
111. जल – विलेय सभी विटामिन एक को – एन्जाइम के रूप में किण्वक अभिक्रियाओं में कार्य करते हैं , केवल अपवाद है –
( a ) विटामिन B1
( b ) विटामिन B5
( c ) विटामिन B9
( d ) विटामिन C
उत्तर – (d)
112. केंचुए का उत्सर्जी उत्पाद है –
( a ) केवल अमोनिया एवं यूरिक एसिड
( b ) केवल यूरिया एवं अमीनो एसिड
( c ) केवल अमीनो एसिड
( d ) अमोनिया , यूरिया एवं क्रिएटिनीन की सूक्ष्म मात्रा
उत्तर – (d)