Respiratory System Quiz 01
#1. मनुष्य में उच्छवास के समय बाहर निकलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा होती है –
#2. श्वसन केन्द्र कहाँ पर स्थित होता है ?
#3. कुछ जन्तुओं का रूधिर नीला होता है क्योंकि उसमें होता है ?
#4. जैविक ऑक्सीकरण में ऊर्जा किस रूप में निकलती है –
#5. ग्लाइकोलाइसिस कहाँ होता है ?
#6. ग्लूकोज का कार्बन डाई ऑक्साइड व जल में विखण्डन अन्त में कहाँ पर होता है ?
#7. साइट्रिक अम्ल चक्र में ऑक्जेलोऐसीटिक अम्ल बनने से पूर्व पायरूविक अम्ल का परिवर्तन किस पदार्थ में होता है ?
#8. ग्लूकोज के एक अणु से यदि 2 अणु पायरूविक अम्ल बने तो कुल कितने अणु ATP का शुद्ध लाभ होगा ?
#9. 1 मोल ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु ATP के बनते है ?
#10. फेफड़ो का बाहरी आवरण बना होता है ?
                Previous            
                
            Finish        
     
															श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य Quiz
Other Posts
Free and Best ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और नोट्स के लिए हमारी एप्लीकेशन को जरूर इनस्टॉल करें |
Testnote
 
                    

