Computer Test For Delhi Police 2023
Q.1) निम्न में कौन इनपुट उपकरण का उदाहरण है ?
[A] Trackball, TouchPad , Microphone
[B] Keyboard , Mouse , Joystick
[C] Scanner , Webcam, Sensor
[D] All of the above
Answer – [d]
Q.2) निम्न में कौन आउटपुट उपकरण का उदाहरण नहीं है ।
[A] Monitor, Printer , Plotter
[B] Motherboard , CPU
[C] Headphone , Speaker
[D] Touchscreen , Projector
Answer – [b]
Q.3) प्रिन्टेड , हस्तलिखित टेक्स्ट को इनपुट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
[A] MICR
[B] OMR
[C] OCR
[D] BCR
Answer – [c]
Q.4) निम्न में से कौनसी मेमोरी अस्थिर ( Volatile) प्रवृति की है ?
[A] RAM
[B] Rom
[C] PROM
[D] EPROM
Answer – [a]
Q.5) एक फाईल या फाॅल्डर को…………. में सेव या मुव कर सकते हैं ?
[A] Floppy disk , Hard Disk
[B] Zip disk , Pen disa
[C] CD / DVD
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [d]
Q.6) डेस्कटॉप स्क्रीन के निचले भाग पर एक पट्टी बनी होती है । जिस पर स्टार्ट मैन्यू और अन्य प्रोग्राम के आइकन बने होते हैं उसे कहते ………..हैं ।
[A] टास्कबार
[B] मैन्युबार
[C] स्क्रोलबार
[D] स्टेटस बार
Answer – [a]
Q.7) टास्कबार का एक छोटा सा भाग जहां बैकग्राउंड में चलने वाले एप्लीकेशन के आइकन होते हैं और दिनांक व समय प्रदर्शित होता है, कहलाता है
[A] स्टार्ट बटन
[B] क्विक लॉन्च
[C] सिस्टम ट्रै
[D] टास्कबार
Answer – [c]
Q.8) विंडोज 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर के स्थान पर रिप्लेस किया गया है ।
[A] गूगल क्रोम
[B] फायर फॉक्स
[C] माइक्रोसॉफ्ट एज
[D] ऑपेरा
Answer – [c]
Q.9) इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाएं हैं ।
[A] इंटरनेट एक्सेस , इंटरनेट टा्जिट
[B] वेब होस्टिंग , यूज नेट
[C] डोमेन नेम सिस्टम , कोलोकेशन
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [d]
Q.10) किसी संगठन या कंपनी में व्यक्तिगत नेटवर्क को बाह्रय खतरों से सुरक्षित करने , अनाधिकृत एक्सेस को रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
[A] फायरवाल
[B] इंट्रानेट
[C] अ और ब दोनों
[D] इंटरनेट
Answer – [c]
Q.11) वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थित एक विशिष्ट पेज को किस नाम से जाना जाता है ?
[A] पेज
[B] वेब पेज
[C] डॉक्यूमेंट
[D] यूआरएल
Answer – [b]
Q.12) वेबसाइट को जिस कंप्यूटर पर होस्ट किया जाता है उसे कहते हैं ?
[A] वेब सर्वर
[B] एचटीटीपी सर्वर
[C] होस्ट सर्वर
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [d]
Q.13) निम्न में कौन एक वेब ब्राउज़र है
[A] इंटरनेट एक्सप्लोरर , गुगल क्रोम
[B] फायर फॉक्स , एप्पल सफारी
[C] माइक्रोसॉफ्ट एज , ओपेरा
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [d]
Q.14) प्रोटोकॉल का क्या अर्थ है ।
[A] नियमों और निर्देशों का समूह
[B] कंप्यूटरों का समूह
[C] सॉफ्टवेयर का समूह
[D] कोई नहीं
Answer – [a]
Q.15) ……. में हब व स्विच का प्रयोग केंद्रीय उपकरण के रूप में किया जाता है ?
[A] स्टार
[B] बस
[C] मेस
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [a]
Q.16) मोबाइल / स्मार्टफोन पर उपयोग की जाने वाली वित्तीय सेवाएं है
[A] मोबाइल मनी
[B] मोबाइल वॉलेट
[C] डिजिटल वॉलेट
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [d]
Q.17) एंड्राइड मोबाइल में डिजिटल वॉलेट लोड करने के लिए किसका प्रयोग करेंगे
[A] गूगल प्ले स्टोर
[B] एप स्टोर
[C] विंडो स्टोर
[D] उपरोक्त सभी
Answer – [a]
Q.18) निम्न में कौन ऑनलाइन बैंकिंग का एक फायदा नहीं है ?
[A] समय बचत
[B] लागत बचत
[C] इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
[D] खाते की सुरक्षा
Answer – [c]
Q.19) निम्न में भामाशाह योजना के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
[A] महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है
[B] सरकार द्वारा सभी नगद / गैर नगद के लिए उपयोग किया जाता है
[C] आधार कार्ड अनिवार्य है
[D] शून्य बैलेंस
Answer – [c]