ध्वनि / Sound Question Answers
1. ध्वनि तरंगे किस प्रकार की होती है ?
(A) चुम्बकीय
(B) यांत्रिक
(C) विद्युत
(D) X – Rays
Answer (B) यांत्रिक
2. ध्वनि तरंगे निम्न में से किस प्रकृति की होती है ?
(A) अनुदैधर्य
(B) अनुप्रस्त
(C) परवलय
(D) इनमे से कोई नही
3. वे तरंगे जिनके संचरण के लिए माध्यम आवश्यक होता है, कहलाती है ?
(A) कॉस्मिक किरणें
(B) विद्युत चुम्बकीय
(C) अवरक्त
(D) यांत्रिक तरंगे
4. ध्वनि की आवृत्ति का मात्रक क्या होता है ?
(A) डेसिबल
(B) ओम
(C) एन्गस्ट्राम
(D) हर्टज
5. ध्वनि की तीव्रता का मात्रक क्या है ?
(A) हर्टज
(B) डेसिबल
(C) नेनोमीटर
(D) कैंडेला
6. ” अवश्रव्य तरंगों ” की आवृति कितनी होती है ?
(A) 20 से 20,000 Hz
(B) 0 से 20,000 Hz
(C) 0 से 20 Hz
(D) 20,000 Hz से अधिक
7. वे तरंगें जो मनुष्यों द्वारा सुनी जा सकती है, कि आवृत्ति कितनी होती है (Hz में )
(A) 0 से 20,000
(B) 20 से 20,000
(C) 20,000 से 1 लाख
(D) 0 से 20 तक
8. ‘ भूकम्प ‘ का पूर्वानुमान जानवरों को किस प्रकार की ध्वनि तरंगों के कारण हो जाता है ?
(A) पराश्रव्य तरंगें
(B) श्रव्य तरंगे
(C) अवश्रव्य तरंगें
(D) पैराबैंगनी तरंगें
9. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है ?
(A) 20,000 Hz से अधिक
(B) 20,000 Hz से कम
(C) 20 Hz तक
(D) 0 Hz से अनन्त तक
10. चमगादड़ किस प्रकार की तरंगों की सहायता से अँधेरे में आसानी से उड़ पाता है ?
(A) इन्फ्रासोनिक
(B) AUDIBLE
(C) अल्ट्रासोनिक
(D) सुपरसोनिक
11. दूध को जीवाणु रहित बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) श्रव्य तरंगों का
(B) सुपरसोनिक
(C) अल्ट्रासोनिक
(D) पराश्रव्य
12. चमगादड़ में किस अंग से पराश्रव्य तरंगे उत्पन्न होती है ?
(A) पंखों से
(B) मुख से
(C) पैरों से
(D) अँगुलियों से
13. SONAR पद्धति में किस प्रकार की तरंगों का उपयोग किया जाता है ?
(A) पराश्रव्य
(B) अवश्रव्य
(C) श्रव्य
(D) सभी का
14. निम्न में से ‘पराश्रव्य तरंगों ‘ पर आधारित नहीं है ?
(A) वायु में उपस्थित धुल व मिट्टी के कणों का स्कंदन
(B) सोनोग्राफी
(C) समुद्र की गहराई ज्ञात करने में
(D) थप्पड़ लगाने पर कान का पर्दा फटना
15. ध्वनि का संचरण किसमें सर्वाधिक वेग से होता है ?
(A) निर्वात में
(B) पत्थर में
(C) ग्लिसरीन में
(D) हाइड्रोजन में
16. ध्वनि का संचरण किसमें नही होता है ?
(A) निर्वात में
(B) वायु में
(C) पानी में
(D) ठोस में
17. अन्तरिक्ष में होने वाली घटना की आवाज पृथ्वी पर क्यों सुनाई नहीं देती है ?
(A) अधिक दूरी के कारण
(B) वायुमंडल से टकराकर वापस लौटने के कारण
(C) ध्वनि का संचरण नहीं होने के कारण
(D) ध्वनि अन्तरिक्ष में बिखरने के कारण
18. ठोस माध्यम में ध्वनि का अधिक वेग किस गुण के कारण होता है ?
(A) घनत्व
(B) भंगुरता
(C) प्रत्यास्थता
(D) श्यानता
19. निम्न में से किस ठोस में ध्वनि का सर्वाधिक वेग होता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) इस्पात
(C) तांबा
(D) टंगस्टन
20. निम्न में से किस द्रव में ध्वनि का वेग अधिक होता है ?
(A) पेयजल
(B) एल्कोहल
(C) आसुत जल
(D) समुद्री जल
21. द्रव माध्यम में द्रव का धनत्व बढ़ने पर ध्वनि का वेग :-
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) यथावत रहता है
(D) शून्य हो जाता है
22. ध्वनि का न्यूनतम वेग किस माध्यम में होता है ?
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) प्लाज्मा
23. ध्वनि का वेग वायु में (0 डिग्री ताप पर) कितना होता है ?
(A) 32 m/s
(B) 332 m/s
(C) 347 m/s
(D) 1450 m/s
24. वायु के घनत्व परिवर्तन पर ध्वनि के वेग में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) घनत्व कम होने पर वेग अधिक होता है
(B) घनत्व कम होने पर वेग घटता है
(C) घनत्व परिवर्तन से वेग परिवर्तन नहीं होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नही
25. गैसों के भार पर ध्वनि के वेग में परिवर्तन में निम्न में से क्या होता है ?
(A) भार अधिक तो ध्वनि का वेग अधिक
(B) हल्की गैस में वेग कम होता है
(C) हल्की गैस में वेग अधिक होता है
(D) भार परिवर्तन से गैस में ध्वनि के वेग के परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
26. निम्न में से किस गैस में ध्वनि का वेग अधिक पाया जाता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) CO2
27. रेल के इंजन के हॉर्न की आवाज रात्रि अधिक सुनाई देती है ध्वनि की किस घटना के कारण :-
(A) परावर्तन
(B) अनुवाद
(C) अपवर्तन
(D) विवर्तन
28. कमरे में आवाज गूंजती सुनाई देती है किस घटना के कारण :-
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) ध्रुवण
29. कुएँ से आवाज पुनः सुनाई किस परिघटना के कारण देती है :-
(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) अनुवाद
30. ध्वनि की किस परिघटना के कारण समुद्र में ‘ नीरव क्षेत्र ‘ बनते है ?
(A) व्यतिकरण
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन
Answer (A) व्यतिकरण
31. रेडियो पर संगीत कभी तेज व कभी धीमा सुनाई देने का मुख्य कारण है :-
(A) अनुवाद
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) व्यतिकरण
Answer (D) व्यतिकरण
32. ध्वनि की किस परिघटना के कारण स्त्रोत को बिना देखे ही बंद कमरे में बैठा व्यक्ति बाहर की आवाज को ही बन्द कमरे में बैठा व्यक्ति बाहर की आवाज को आसानी से सुन लेना है :-
(A) ध्रुवण
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन
33. ध्वनि तरंगों में निम्न में से कौनसी घटना नहीं घटित होती है ?
(A) अपवर्तन
(B) ध्रुवण
(C) अनुनाद
(D) व्यतिकरण
34. ध्वनि की वह घटना जिसमें ध्वनि स्त्रोत से ध्वनि बंद करने के पश्चत भी कुछ समय तक सुनाई देती है ?
(A) अनुनाद
(B) परावर्तन
(C) अनुरणन
(D) व्यतिकरण
Answer (C) अनुरणन
35. ‘अनुरणन क्रिया ‘ ध्वनि की किस परिघटना के कारण होती है ?
(A) बहुल परावर्तन
(B) बहुल अपवर्तन
(C) बहुल अनुनाद
(D) बहुल विवर्तन
36. बादलों में गर्जना ध्वनि की किस घटना के कारण होती है :
(A) अपवर्तन
(B) अनुरणन
(C) अनुनाद
(D) विवर्तन
37. कोई भी आवाज प्रतिध्वनि के रूप में कम से कम कितने समय पश्चात् सुनाई देती है :-
(A) 0.6 सेकंड
(B) 0.5 सेकंड
(C) 0.3 सेकंड
(D) 0.1 सेकंड
Answer (D) 0.1 सेकंड
38. प्रति ध्वनि सुनने के लिए स्रोता एवं अवरोधक के मध्य कम से कम कितनी दूरी होनी चाहिए :-
(A) 30 मीटर
(B) 34 मीटर
(C) 17 मीटर
(D) 7 मीटर
39. SONAR का उपयोग सामान्यत: किसमे किया जाता है ?
(A) वायुयान में
(B) नौ संचालन में
(C) रेल संचालन में
(D) मिसाइल में
40. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
(A) ध्वनि से
(B) जनसंख्या से
(C) मनोविज्ञान से
(D) मुद्रा से