किसी पृष्ठ के एकांक क्षेत्रफल से गुजरने वाली लम्बवत चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की संख्या चुम्बकीय फ्लेक्स कहलाती हैं।
किसी चुम्बकीय क्षेत्र मे स्थित किसी क्षेत्रफल अल्पांश से गुजरने वाला निर्गत फ्लेक्स चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता तथा क्षेत्रफल के अल्पांश के अदिश गुणनफल के बराबर होता है।
dՓB = B. dS
या
ՓB = B. ∆S
गाउस का नियम
किसी भी बंद सतह से गुजरने वाला कुल चुम्बकीय फ्लक्स हमेशा शुन्य होता है।