गतिक विद्युत वाहक बल 

( Motional Electromotive Force )

दिए गए चित्र में एक आयताकार चालक PQRS दर्शाया गया है जिसमें चालक PQ स्वतंत्र रूप से गति कर सकता है। छड़ PQ को स्थिर वेग से बाईं ओर चित्र में दिखाए अनुसार चलाया जाता है। यहाँ पर यह माना गया है कि घर्षण के कारण किसी प्रकार का बल ऊर्जा का क्षय नहीं हो रहा है। PQRS एक बन्द परिपथ बनाता है जिससे घिरा क्षेत्रफल PQ की गति के कारण परिवर्तित होता है।
इसे एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B में इस प्रकार रखा जाता है कि इसका तल चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् हो। चित्र में RQ = x तथा  तो लूप PQRS से घिरा चुम्बकीय फ्लक्स ΦB होगा।
 
ΦB = BAcosθ  (∴ cosθ = 00 )
 
 
चूँकि  x समय के साथ बदल रहा है। फ्लक्स के परिवर्तन की दर के कारण एक प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न होगा। 
 
 

यहाँ     लिया गया है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!