REET Level – 01 DV date Notification
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल-प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक)
सीधी भर्ती 2022
बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती 2022 हेतु विज्ञप्ति दिनांक 16.12.2022 को जारी कर कुल 21000 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन पदों का संशोधित वर्गीकरण दिनांक 19.05.2023 को जारी किया गया। बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 25.02.2023 परीक्षा आयोजित करवाई गई। बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल-प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 25.05.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 14.06.2023 को जारी कर 02 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन DV हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
>सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच, आवेदन पत्र में भरे गये गृह जिले अथवा नजदीकी जिले में दिनांक 05.072023 से 17.07.2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान एवं तिथि पर करवाये जायेगें।
दस्तावेज सत्यापन(Dv) हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन (DV) / पात्रता जांच हेतु https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बन्धित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाऐं प्रेषित की जायेंगी, अतः समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिये जाते है कि वे इन्हें निरन्तर चैक करें एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करें।
अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बन्द होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा। सूचीबद्ध किये गये सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आई.डी. से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन (DV) की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे। इस हेतु अभ्यर्थी को शाला दर्पण मॉड्यूल https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में FAQ यूजर मेनूएल एवं आवश्यक निर्देश उक्त पोर्टल पर लिखित रूप में उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सूचना / मार्गदर्शन के आवश्यकता हो तो, दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित अवधि के कार्य दिवसों में प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा के द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूप के दूरभाष नम्बर शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि वह समय-समय पर विस्तृत जानकारी के लिये बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in एवं https://rajshaladarpan.nic.in का अवलोकन करें।
Official Notification | Click Here |
Latest Update | Click Here |
What’s App Group | Click Here |
Official site | Click Here |