RPSC School Lecturer Chemistry Result 2023

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर  /RPSC – AJMER

माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक – स्कूल शिक्षा (Lecturer School Education) RPSC – AJMER प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत Chemistry विषय के पदों हेतु आयोग द्वारा ग्रुप – C के प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा द्वितीय प्रश्न पत्र Chemistry की लिखित परीक्षा (Objective Type ) क्रमशः दिनांक 17.10.2022 एवं दिनांक 18.10.2022 को आयोजित की गई थी  | (RPSC 1st Grade Chemistry Result 2023)

उक्त परीक्षा के फलस्वरूप निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच हेतु विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking ) में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया जाता है

यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किये जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह चयन सूची / वरीयता सूची नहीं है , अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जायेगी | 

दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा | अत: अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के साथ उपस्थित होंवें | काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यम से यथा समय पृथक से सूचित कर दिया जाएगा | 

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच विज्ञापन की शर्तों / नियमों के अनुसार की जायेगी | पात्रता की समस्त शर्ते नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रदद् कर दी जायेगी | तथा पात्र पाए गये अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची एवं आरक्षित सूची जारी की जायेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!