Geography Test
Q1. निम्नलिखित में कौन विश्व का व्यस्ततम् महासागरीय व्यापार मार्ग है?
(a) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(b) केप मार्ग
(c) उत्तरी प्रशान्त मार्ग
(d) स्वेज नहर मार्ग
Q2. निम्नलिखित में किसने अपने कृषि प्रदेशों की सूची में उष्णकटिबंधीय ‘जीवन प्रदेश’ तथा ध्रुवीय’ मृत्यु प्रदेश’ का उल्लेख किया है?
(a) जोनासन
(b) ह्वीटलसी
(c) हंटिंगटन
(d) हेलबर्न
Q3. केपयार्क प्रायद्वीप (आस्ट्रेलिया) निम्नलिखित खनिजों में किसके लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(a) सोना
(b) बाक्साइट
(c) लौह अयस्क
(d) टिन
Q4. ब्राजील में विस्तृत कहवा बागानों को कहा जाता है –
(a) एस्टेन्सियाजि
(b) फैजेण्डा
(c) ट्रांसिल
(d) कोराल्स
Q5. निम्नलिखित युग्मों (खनिज-प्रमुख उत्पादक) में कौन सही सुमेलित नहीं है?
खनिज – प्रमुख उत्पादक
(a) टिन – मलेशिया
(b) ताँबा – चिली
(c) यूरेनियम – टकीं
(d) राकफॉ स्फेट – मोरक्को
Q6. निम्नलिखित युग्मों (कृषि उत्पाद-प्रमुख उत्पादक) में कौन सही सुमेलित नहीं है?
कृषि उत्पाद – प्रमुख उत्पादक
(a) जैतून – ट्यूनीशिया
(b) चाय – श्रीलंका
(c) केला – कोस्टारिका
(d) रबर – इथोपिया
Q7. निम्नलिखित युग्मों (कृषि प्रकार-देश) में कौन सही सुमेलित नहीं है?
कृषि प्रकार – देश
(a) व्यापारिक दुग्ध पशुपालन – नीदरलैण्ड्स
(b) पशुचारण – अर्जेन्टीना
(c) व्यापारिक बागानी कृषि – मलेशिया
(d) भूमध्यसागरीय कृषि – सूडान
Q8. निम्नलिखित में से कौन उद्योगों के संकेन्द्रण की मात्रा के पहचान की विधि नहीं है ?
(a) स्थानीयकरण माध्यिका
(b) स्थानीयकरण लब्धि
(c) स्थानीकरण गुणांक
(d) स्थानीकरण वक्र
Q9. संयुक्त राज्य अमेरिका का बड़ा लौह अयस्क उत्पादक क्षेत्र है –
(a) अल्बामा प्रदेश
(b) उत्तरी पूर्वी अप्लेशियन प्रदेश
(c) पश्चिमी प्रदेश
(d) सुपीरियर झील प्रदेश
Q10. निम्नलिखित संगठनों में किसे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) ने प्रतिस्थपित किया ?
(a) ओ.ई.सी.डी
(b) अंकटाड
(c) ओपेक
(d) गैट
Q11. निम्नलिखित देशों में किसमें बिजली का प्रधान धोंत जलशक्ति है?
(a) कनाडा
(b) जापान
(c) नावें
(d) फ्रांस
Q12. निम्नलिखित विद्वानों में कौन उद्योगों के स्थानीयकरण में अधिकतम लाभ के सिद्धान्त का समर्थक था ?
(a) ग्रीनहट
(b) अल्फ्रेड वेबर
(c) ई.एम. हूवर
(d) टी. पैलेण्डर
Q13. प्रति इकाई कृषि योग्य भूमि पर व्यक्तियों की संख्या को कहते है ?
(a) कृषि घनत्व
(b) आर्थिक घनत्व
(c) कायिक घनत्व
(d) पोषण घनत्व
Q14. न्यू इंग्लैण्ड औद्योगिक प्रदेश देशों में से किसमें स्थित है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) कनाडा
Q15. निम्नलिखित विद्वानों में किसने 1973 में, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के लिये ‘शीर्ण मेखला’ शब्द का प्रयोग किया था?
(a) मार्क जैफरसन
(b) गुन्नार मिडल
(c) डी. डब्ल्यू. मीनिंग
(d) एस. बी. कोहेन
Q16. निम्नलिखित जनजातियों में कौन पशुचारी घुमक्कड़ हैं ?
(a) पिग्मीज
(b) कजाकस
(c) मसाई
(d) लैप्स
17. हार्म जे. डब्लईि में विश्व की कितने प्रमुख सांस्कृतिक परिमण्डलों में विभाजित किया है?
(a) 13
(b) 12
(C) 14
(d) 15
Q18. मानव प्रजाति के विकास क्रम के ‘जोन एवं संस्तर’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया
(a) जी. टेलर द्वारा
(b) डी. एप. मजूमदार द्वारा
(c) हरबर्ट रिज्ले द्वारा
(d) ए. एल. क्रोबर द्वारा
Q19. यू.एन.डी.पी. द्वारा मानव सचकांक के परिकलन में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) आय प्रति व्यक्ति
(b) जीवन प्रत्याशा
(c) शिशु मर्त्यता
(d) वयस्क साक्षरता
Q20. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची I (जनजातियाँ) सूची II (राज्य)
A. बुशमैन 1. मलेशिया
B. लैप्स 2. कालाहारी मरूस्थल
C. सेमांग 3. कांगो बेसिन
D. पिग्मीज 4. नावें
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(C) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
Q21. दक्षिण पश्चिम एशिया में मुख्य रूप से_____ निवास करते हैं।
(a) काकेशियन
(b) मंगोलायड
(c) नीग्रो
(d) रेड इण्डियन
Q22. कौन सा सांस्कृतिक परिमण्डल नगरीकरण की सर्वोच्च दशा की विशेषता रखता है?
(a) दक्षिणी अमेरिकी परिमण्डल
(b) उत्तरी अमेरिकी परिमण्डल
(c) यूरोपियन परिमण्डल
(d) एशियन परिमण्डल
Q23. ‘अमलैण्ड’ शब्द का क्या तात्पर्य है?
(a) सैटेलाइट नगर
(b) सी.बी.डी. नगर
(c) नगर के चतुर्दिक स्थित क्षेत्र
(d) नगर का आवासीय क्षेत्र
Q24. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने नगरीय संरचना एवं संरचनात्मक विकास के संकेन्द्रीय मेखला सिद्धान्त को प्रस्तुत किया?
(a) हैरिस एवं उलमैन
(b) होमर हायट
(c) जे. एच. जॉनसन
(d) ई. डब्ल्यू. बगेंस
Q25. धौलाधार एवं पीर पंजाल श्रृंखलाएँ स्थित है –
(a) लघु हिमालय में
(b) ट्रान्स हिमालय में
(c) महान हिमालय में
(d) शिवालिक में
Q26. निम्नलिखित में कौन नदी प्रणाली प्रायद्वीपीय भारत में सबसे बड़ी है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Q27. भारत और म्यांमार के मध्य जलविभाजक का निर्माण होता है –
(a) खासी पहाड़ी द्वारा
(b) गारो पहाड़ी द्वारा
(c) नागा पहाड़ी द्वारा
(d) जयन्तिया पहाड़ी द्वारा
Q28. निम्नलिखित दरों में अरूणाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ?
(a) चांगला
(b) बनिहाल
(c) अगहिल
(d) बोमडिला
29. निम्नलिखित जलविद्युत परियोजनाओं में से कौन एक सही सुमेलित है?
जलविद्युत परियोजनाओं – राज्य
(a) पायकारा – कर्नाटक
(b) ऊकाई – तमिलनाडु
(c) शरवती – महाराष्ट्र
(d) पल्लीवासल – केरल
Q30. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गये कूट से कीजिए:
सूची I (नदियाँ) सूची II (जलप्रपात)
A. शरवती 1. हुण्डरू
B. सुवर्णरेखा 2. धुंवाधार
C. कावेरी 3. जोग
D. नर्मदा 4. शिवसमुद्रम
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 3 2 4 1
(c) 3 1 4 2
(d) 2 4 1 3
Q31. भारत के निम्नलिखित लौह-इस्पात संयंत्रों में कौन कोयला क्षेत्रों के समीप स्थित नहीं है ?
(a) कुल्टी बर्नपुर
(b) दुर्गापुर
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
Q32. भारतवर्ष निम्नलिखित देशों में से किसका स्थान लेते हुये चावल का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है ?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) थाईलैण्ड
(d) इण्डोनेशिया
Q33. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I (नदियाँ) सूची II (परियोजना)
A. कृष्णा 1. उकाई
B. भागीरथी 2. पोचमपाद
C. गोदावरी 3. नागार्जुनसागर
D. तापी 4. टिहरी
कूट:
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 3 4 2 1
(C) 1 2 4 3
(d) 4 3 1 2
Q34. संसाधन होते नहीं,हीं बनते हैं।’ कथन संबंधित है –
(a) सी.एफ. जोन्स से
(b) इ.डब्ल्यू जिमरमैन से
(c) इ.ए. अकरमैन से
(d) जे. डब्ल्यू. अलेक्जेण्डर
Q35. गोण्ड जनजाति अत्यधिक केन्द्रित हैं –
(a) बस्तर प्रदेश में
(b) छोटानागपुर प्रदेश में
(C) कोरापुट प्रदेश में
(d) अरावली प्रदेश में
Q36. कोरबा में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना में निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
(a) सस्ती ऊर्जा की पर्याप्त उपलब्धता
(b) कच्चे माल की निकटता
(c) सक्षम परिवहन तंत्र
(d) बाजार से निकटता
Q37. निम्नलिखित नदी समूहों में किस समूह का धोंत वृहद हिमालय में मानसरोवर झील के पास ?
(a) सिंधु-ब्रह्मपुत्र-सतलज
(b) सतलज-झेलम-सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र-यमुना-सतलज
(d) झेलम-सतलज-यमुना
38. निम्नलिखित राज्यों में कौनसा राज्य भारत में सिल्क (रेशम) का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(a) तमिलनाडु
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) कनटिक
(d) आन्ध्र प्रदेश
Q39. निम्नलिखित में से किस बायोम में शीतानुकूलित प्रकार की वनस्पति मुख्य रूप से पायी जाती है ?
(a) भूमध्यसागरीय बायोम
(b) आर्कटिक – टुण्ड्रा बायोम
(C) भूमध्यरेखीय बायोम
(d) मरूस्थली बायोम
Q40. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कौन सा राज्य सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
Q41. भारतीय नेशनल एटलस एवं थिमैटिक मैपिंग सगठन का संस्थापक निदेशक निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) पी. दयाल
(b) जॉर्ज कुरियन
(C) एस.पी. चटर्जी
(d) एस.एम. अली
Q42. कंदरा सम्बन्धित है :-
(a) वायु अपरदन चक्र से
(b) समुद्री अपरदन चक्र से
(c) कार्स्ट अपरदन चक्र से
(d) हिमानी अपरदन चक्र से
Q43. ‘चैतुरा’, विश्व का सबसे बड़ा मैंगनीज उत्पादक क्षेत्र स्थित है :-
(a) जार्जिया में
(b) आस्ट्रेलिया में
(C) ब्राजील में
(d) चीन में
Q44. वायुमण्डल के निम्नलिखित में से किस स्तर में ओजोन गैस पायी जाती है?
(a) समताप मण्डल में
(b) क्षोभ मण्डल में
(c) आयन मण्डल में
(d) एक्सोमण्डल में
Q45. निम्नलिखित में से कौन जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त का प्रतिपादक था ?
(a) जेम्स बोग
(b) डब्ल्यु.टी. वाटसन तथा चार्ल्स एडवर्ड
(c) डब्ल्यू. एस. थाम्पसन एवं एफ.डब्ल्यू. नोटेस्टीन
(d) क्लार्क
Q46. दो पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य संक्रमण को कहते है :-
(a) बायोटोप
(b) बायोम
(c) इकोटीन
(d) सियर (सेरे)
Q47. निम्नलिखित में से कौन शीतल पवन है ?
(a) पैम्पेरो
(b) जोण्डा
(c) सान्ता आना
(d) यामी
Q48. अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 1975
(b) 1972
(C) 1986
(d) 1995
Q49. ब्लफ्स निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) बाढ़ का मैदान
(b) वेदिकाएँ
(c) डेल्टा
(d) विसर्पी मोड
Q50. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियाँ नहीं है ?
(a) पश्चिमी बंगाल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Q51. प्राकृतिक तटबन्ध निक्षेपण कार्य के परिणाम हैं :
(a) हिमानी के
(b) वायु के
(c) नदियों के
(d) भूमिगत जल के
Q52. निम्नलिखित में कौन नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?
(a) ताप्ती नदी
(b) गंगा नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) महानदी
Q53. निम्नलिखित में से किसने पारिस्थितिक – तंत्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था ?
(a) हिप्पोक्रेट्स
(b) हैकल
(c) आर.एल. लिंडमैन
(d) ए.जी.तांसले
Q54. कौन देश विश्व मे लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारतवर्ष
(c) ब्राजील
(d) चीन
Q55. बाँसफोरस जलडमरूमध्य अवस्थित हैं –
(a) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के बीच
(b) स्वीडन और फिनलैण्ड के बीच
(c) यूरोप एवं एशिया के बीच
(d) इटली और सिसली के बीच
Q56. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
राजधानी – देश
(a) यंगून (रंगून) – म्यांमार
(b) डबलिन – आयरलैण्ड
(c) ओटावा – कनाडा
(d) खारतूम – इथियोपिया
Q57. विश्व के निम्नलिखित देशों में से किसमें लौहस्पात उद्योग वस्तुतः बाजार आधारित है ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यू.एस.ए.
(d) जापान
Q58. निम्नलिखित में से कौन एक नियोजन प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?
(a) जनांकिकी विषमता
(b) भू-आकृतिक एकरूपता
(c) कार्यात्मक एकता
(d) समस्याओं की समानता
Q59. निम्नलिखित में कौन एक जैव मण्डलीय पारिस्थितिकी-तंत्र में प्राथमिक उत्पादक है ?
(a) मृतपोषी
(b) स्वपोषी
(C) रसायपोषी
(d) प्राणिसमभोजी
Q60. पृथ्वी एवं उसके पर्यावरण के संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे ‘प्लस 5 समिट’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन
(b) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन
(c) क्योटो प्रोटोकॉल
(d) मांट्रियाल प्रोटोकॉल
Q61. निम्नलिखित देशों में किसका कार्बन डाई ऑक्साइड का प्रति व्यक्ति उत्सर्जन सबसे कम है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) जापान
(d) भारत
Q62. निम्नलिखित में से कौन एक जलवायु परिवर्तन का जैविक संकेतक नहीं है?
(a) जीवाश्मित पराग
(b) ऑक्सीजन आइसोटोप
(C) डयूरीक्रस्ट
(d) वृक्ष वलय वृद
Q63. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राज्य अमेरिका का क्षेत्र परिवर्तन करने वाला उद्योग कहा जा सकता है?
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) लौह एवं इस्पात
(c) मोटरगाड़ी उद्योग
(d) रासायनिक उर्वरक उद्योग
Q64. निम्नलिखित में से कौन ओजोन क्षरण से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) सल्फेट परिकल्पना
(b) क्लोरीन परिकल्पना
(c) कार्बन-मोनोऑक्साइड परिकल्पना
(d) ध्रुवीय समताप मण्डलीय मेघ परिकल्पना
Q65. ‘‘भूगोल एक क्षेत्र-विवरणी विज्ञान है।’ निम्नलिखित में किसने इसकी व्याख्या की है?
(a) ए. हेटनर
(b) रिचार्ड हार्टशोर्न
(c) टालमी
(d) ए. वेगनर
Q66. भूगोल को ‘पृथ्वी तल के विभिन्नतापूर्ण स्वरूप का यथार्थ, क्रमबद्ध एवं तर्कसंगत वर्णन एवं व्याख्या के रूप में, किसने परिभाषित किया?
(a) ए. हेटनर
(b) आर.ई.डिकिंसन
(C) आर. हटशोर्न
(d) काल सावर
Q67. निम्नलिखित फ्रांसीसी भूगोलविदों में किसने मानव भूगोल में सम्भववादी विचारधारा को सर्वप्रथम स्वीकार किया था?
(a) बून्स
(b) ब्लाश
(c) सोरे
(d) डिमांजियाँ
Q68. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची I सूची II
A. जीन बुंश 1. नियतिवाद
B. ओ.एच.के. स्पेट 2. नवनियतिवाद
C. जी.टेलर 3. सम्भववाद
D. फ्रेडरिक रेटजेल 4. सम्पा दकीयवाद
कूट: abcd
(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 4 1 3
Q69. ‘मात्रावादी क्रान्ति’ को ‘सिविल वार’ कहा जाता है ?
(a) ब्रायन बेरी
(b) पीटर हैगेट
(c) डेविड हार्वे
(d) एल.डी.स्टैम्प
Q70. भूगोल है एक :-
(a) गणितीय विज्ञान
(b) प्राकृतिक विज्ञान
(c) क्रमबद्ध विज्ञान
(d) विशुद्ध विज्ञान
Q71. निम्नलिखित विद्वानों में किसने प्रदेश की संकल्पना को ‘स्थल-लाक (जन) एवं कार्य (रोजगार) के त्रिकूट के रूप में प्रचारित किया एवं लोकप्रिय बनाया?
(a) जी. चाडविक
(b) एच.एस. परलॉफ
(c) फैट्रिक गेडीज
(d) जे.जी.एम. हिलहास्ट
Q72. विकास को ‘आम जन की वास्तविक स्वतंत्रता में विस्तार’ के रूप में किसने परिभाषित किया है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) पाल क्रूगमैन
(c) हंस सिंगर
(d) फ्रांसिस फुकुयामा
Q73. बीसवीं शताब्दी के प्रथम चतुर्थाश में भूगोल का प्रमुख चिंतनफलक क्या था?
(a) पृथ्वी ग्रह का वर्णन
(b) भूवैन्यासिक संगठन
(c) मानव-वातावरण अन्तर्सम्बन्ध
(d) क्षेत्रीय विभेदन
Q74. निम्नलिखितयुग्मों में (पुस्तक-लेखक) कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) एन्थ्रोपोज्याग्राफी – रैटजेल
(b) कास्मास – हम्बोल्ट
(c) ज्योग्राफिका जेनलेसिस – हेरोडोटस
(d) एर्डकुण्डे – रिट्टर
Q75. भू-आकृतिक चक्र की संकल्पना किसने प्रस्तुत की?
(a) पेंक
(b) हवीटलसी
(c) डब्ल्यू. एम. डेविस
(d) कुर्क
Q76. कौन सी चट्टान उच्च दाब एवं उच्च तापमान के कारण बनती है?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) परतदार चट्टान
(c) कायांतरित चट्टान
(d) उपर्युक्त सभी
Q77. निम्नलिखित में कौन ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निमित बाह्य स्थलाकृति है?
(a) लैकोलिथ
(b) क्रेटर एवं काल्डेरा
(c) रिंग डाइक
(d) वैथोलिथ
Q78. भूकम्प के उत्पत्ति बिन्दु को कहा जाता है –
(a) विवर्तनिक बिन्दु
(b) भूकम्प फोकस
(C) कम्पन केन्द्र
(d) भूकम्प केन्द्र
Q79. भूकम्प जनित सागरीय लहरों को जाना जाता है :-
(a) L-लहरें
(b) S-लहरें
(c) P-लहरें
(d) सुनामी
Q80. निम्नलिखित में कौनभूमिगत जल का अपरदनात्मक कार्य नहीं है ?
(a) जलगतिक्रिया
(b) घोलीकरण
(c) अपघर्षण
(d) संघनन
Q81. निम्नलिखित में कौन स्थलाकृति भूमिगत जल द्वारा निर्मित नहीं है ?
(a) डोलाइन
(b) लैपीज
(c) ड्रमलिन
(d) युवाला
Q82. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित तथा दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :-
सूची I (स्थलीय स्वरूप) सूची II (एजेन्टे)
A. इन्सेलबर्ग 1. हिमानी
B. ड्रमलिन 2. समुद्री लहरें
C. स्पिट 3. भूमिगत जल
D. स्टैलैक्टाइट 4. वायु
कूट: A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 1 2 3 4
(C) 2 3 4 1
(d) 3 4 1 2
Q83. निम्नलिखित विद्वानों में किसने क्रस्ट के नीचे पृथ्वी के आंतरिक भाग में तीन परतों यथा सियाल, सीमा, निफे की पहचान की?
(a) डाली
(b) स्वेस
(c) जेफरीज
(d) होम्स
Q84. ‘स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा समय का प्रतिफल है’, कथन किससे संबंधित है ?
(a) डेविस
(b) पेंक
(c) हट्टन
(d) उपर्युक्त में किसी से नहीं
Q85. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में कौन भूमध्यसागर के ‘प्रकाश स्तंभ’ के रूप में जाना जाता है?
(a) विसूवियस
(b) एटना
(c) एलोगन
(d) स्ट्रम्बोली
86. निम्नलिखित में कौन चट्टान पारगम्य है?
(a) शेल
(b) स्लेट
(c) संगमरमर
(d) चूना पत्थर
Q87. नदी घाटी जो क्षेत्र के सामान्य ढाल के लम्बवत् विकसित होती है, को कहा जाता है
(a) अक्रमवतीं घाट
(b) प्रत्यानुवर्ती घाटी
(c) अनुवर्ती घाटी
(d) परवर्ती घाटी
Q88. निम्नलिखित चट्टानों में किसमें पेट्रोलियम पाया जाता है?
(a) कायान्तरित चट्टान
(b) आग्नेय चट्टान
(c) परतदार चट्टान
(d) उपरोक्त सभी में
Q89. निम्नलिखित मे कौन ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है ?
(a) बेंगुएला धारा
(b) अगुलहास धारा
(c) हम्बोल्ट धारा
(d) कनारी धारा
Q90. हिमानीकृत क्षेत्र में उल्टी नाव के समान की निक्षेपणात्मक स्थलाकृति का क्या नाम है ?
(a) ड्रमलिन
(b) लटकती घाटी
(c) मुंनाटक
(d) श्रृंग एवं पुच्छ
Q91. विलियम हवेवेल का प्रगामी तरंग का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति से सम्बन्धित है?
(a) महासागरीय धारायें
(b) महासागरीय ज्वार
(c) भूकम्प तरंगें
(d) सागरीय लहरें
Q92. निम्नलिखित में कौन हिन्द महासागर से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) क्लैरियन भ्रश क्षेत्र
(b) नब्बे पूर्वी कटक
(c) कार्ल्सबर्ग कटक
(d) एम्सटर्डम पठार
Q93. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
महासागरीय धारा – महासागर
(a) ओयाशिवो – आर्कटिक
(b) फॉकलैण्ड – दक्षिणी अटलांटिक
(C) पेरू – दक्षिणी प्रशान्त
(d) लैब्राडोर – उत्तरी अटलांटिक
Q94. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए:-
सूची I सूची II
A. अगुलहास 1. दक्षिणी अटलांटिक महासागर
B. बेंगुला 2. उत्तरी अटलांटिक महासागर
C. क्यूरोशियो 3. हिन्द महासागर
D. कनारी 4. उत्तरी प्रशान्त महासागर
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(C) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
Q95 मौसम परिवर्तन की परिघटना वायुमंडल की किस परत तक सीमित है ?
(a) आयनमंडल
(b) ओजोन क्षेत्र
(c) क्षोभमंडल
(d) समताप मंडल
96 . हरमट्टन पवन प्रवाहित होती है –
(a) ग्रीनलैण्ड में
(b) इटली में
(c) मध्य अफ्रीका में
(d) ब्राजील में
97. उतरी अफ्रीकी और अरब मैं चलने वाली गर्म, शुष्क एवं धूलभरी पवन को कहा जाता है :-
(a) सिमूम
(b) खामसिन
(c) गिवली
(d) ब्रिक फील्डर
98. निम्नलिखित स्थनीय पवनों में कौन अल्पाइन घाटी में प्रवाहित होती है?
(a) चिनूक
(b) फॉन
(c) सिरोक्को
(d) खामसिन
Q99. 2 मई, 2008 का चक्रवात, जिसने इरावदी डेल्टा को तहस-नहस कर दिया था, का नाम था :-
(a) हुदहुद
(b) इस्ला
(c) नरगिस
(d) नीलम
Q100. ध्रुवीय सीमाग्र सिद्धांत का था :-
(a) दो स्वीडिश मौसमविदों ने
(b) दो स्काटिश मौसमविदों ने
(c) दो नावेंजियन मौसमविदों ने
(d) उपर्युक्त में कोई नही