जोधपुरा सभ्यता (कोटपूतली)

  • जोधपुरा सभ्यता का विकास साबी नदी के तट पर हुआ जो ताम्रयुगीन सभ्यता थी, तो वहीं आर. सी. अगवाल व विजय कुमार द्वारा 1972 – 75 ई. में यहाँ उत्खनन किया गया |
  • जोधपुरा सभ्यता का कालखण्ड 2500 ई. पू. से 200 ई. के मध्य माना जाता है |
  • यहाँ से उत्खनन में लौहे के शास्त्र, होल के बने तीर, लोहे की कीलें, शंख निर्मित चूड़ियों के टुकड़े, कूबड़बैल की आकृतियाँ मिली है | 
  • जोधपुरा से कपिषवर्णी मृदपात्रों का डेढ़ मीटर जमाव प्राप्त हुआ |
  • वहीं मृदपात्रों के अलावा एक डिश ऑन स्टैण्ड भी मिला है | 
  • यहाँ से घोड़े का उपयोग रथ में करने के प्रमाण मिलते है | 
  • जोधपुरा से लौह अयस्क से लौह धातु का निष्कर्षण करने वाली भट्टियाँ मिली है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!