Questions of Fundamental Properties of Electric Charge

 

Questions :- 1 एक कप जल (250 g) में कितने धन तथा ऋण आवेश होते है ? 

Solution :- दिया गया है कप के जल का द्रव्यमान = 250 g

तथा जल का अणुभार M = 18 g

अत: एक कप जल में अणुओं की संख्या – 

$$N = \frac{m}{M}\times N_{A}$$ 

$$ = \frac{250}{18} \times 6.02 \times 10^{23} $$

जल के प्रत्येक अणु में दो हाइड्रोजन परमाणु तथा एक ऑक्सीजन परमाणु होता है | अर्थात् 10 इलेक्ट्रॉन तथा 10 प्रोटोन होते है | अत: कुल धन तथा कुल ऋण आवेश परिणाम में समान होते है अत: कप में धनावेश या ऋण आवेश की मात्रा – 

$$Q = 10 \times \frac{250}{18} \times 6.02 \times 10^{-19}$$ 

$$ = 1.34 \times 10^{7} C $$

 

प्रश्न – 2  किसी पदार्थ पर 16 μC आवेश है | इस पदार्थ में से कितने इलेक्ट्रॉन निकले हुए है ? 

हल :- यहाँ दिया है –

q = 16 μC = 16 x 10-6

= 1.6 x 10-5 C

चूँकि               q = ne 

अत:         1.6 x 10-5 C = n (1.6 x 10-19) होता है | 

अत: $$n = \frac{1.6 \times 10^{-5}}{1.6 \times 10^{-19}}$$ 

= 1014

अत: पदार्थ में से 1014 इलेक्ट्रॉन निकले हुए है |  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!